ठगी का नया हथियार बना, टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’

औनलाइन ठग समयसमय पर ठगी के नएनए तरीके इस्तेमाल करते हैं. ऐसे धोखेबाज अब तक एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर के या एटीएम बूथ पर किसी शख्स का पिन नंबर धोखे से पूछ कर, बैंक का मुलाजिम बन कर फोन पर बैंक डिटेल पूछ कर आम जनता को चूना लगा चुके हैं. इस के अलावा मोबाइल फोन पर अलगअलग साइट खोलते समय फर्जी लिंक मोबाइल फोन की स्क्रीन पर खुलते हैं, जिन में तरहतरह के लालच दिए जाते हैं. अनजाने में लोग उस लिंक पर क्लिक कर देते हैं तो उन के मोबाइल फोन की डिटेल ठगों के पास पहुंच जाती है. मोबाइल नंबर अगर बैंक से अटैच हो तो उस की भी डिटेल भी मिल जाती है, जिस से ठग आसानी से चूना लगा देते हैं.

औनलाइन ठगों ने अब ठगी का नया हथियार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ यानी केबीसी को बनाया है. केबीसी में लकी ह्वाट्सएप नंबर के जरीए 25 लाख रुपए की लौटरी लगने की बात कह कर ये तथाकथित ठग ह्वाट्सएप मैसेज भेज रहे हैं. ऐसे मैसेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियों का फोटो इस्तेमाल किया जा रहा है. इस के साथ ही ह्वाट्सएप नंबर भेज कर उस पर काल करने का झांसा दिया जा रहा है.

भले ही हम विज्ञान और तकनीक के जमाने में जी रहे हैं, पर अभी भी हम बिना मेहनत के भाग्य भरोसे बैठ कर जल्द ही खूब पैसा कमाना चाहते हैं. लोगों की यही सोच उन्हें ठगों के जाल में फंसा देती है. लाटरी और इनाम के लालच में पड़ कर लोग अपने एटीम कार्ड का नंबर और ओटीपी अनजान लोगों को बता देते हैं और अपनी मेहनत से कमाई जमापूंजी गंवा देते हैं.

ये भी पढ़ें- औस्ट्रेलिया कभी नहीं भूलेगा भारतीय टीम का ‘चैंपियन जज्बा’

टैलीविजन चैनलों पर दिखाए जाने वाले शो को देख कर करोड़पति बनने का सपना संजोए बैठे लोग बिना जांचपड़ताल किए फोन काल करने वाले ठगों के झांसे में आ जाते हैं और अपना सबकुछ लुटा देते हैं.

मध्य प्रदेश के जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरीए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर ठगी करने का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. चरगवां थाना क्षेत्र के कुलोन गांव के एक आदमी से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 25 लाख रुपए जीतने का झांसा दे कर हजारों रुपए की ठगी की गई.

साल 2020 के दिसंबर महीने की बात है. कुलोन गांव के गुलाब पटेल के मोबाइल फोन पर ह्वाट्सएप पर एक काल आई. गुलाब पटेल ने जैसे ही काल रिसीव की तो दूसरी तरफ से आवाज आई, ‘मैं ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से मृत्युंजय बोल रहा है. आप का चयन केबीसी के लिए हुआ है…’

यह सुन कर गुलाब पटेल की खुशी का ठिकाना न रहा, क्योंकि वह टैलीविजन पर प्रसारित होने वाले केबीसी का दीवाना था.

इस के बाद काल करने वाले आदमी ने गुलाब पटेल से कहा, ‘आप से कुछ सवाल पूछने हैं. अगर आप ने सवालों के सही जवाब दिए तो आप 25 लाख की रकम जीत सकते हैं.’

गुलाब पटेल से छोटेछोटे आसान सवाल पूछे गए, जिन के जवाब उस ने आसानी से दे दिए. सवाल के सही जवाब देने पर काल करने वाले ने 25 लाख रुपए की रकम जीतने के बारे में बताया.

ताक झांक: एक मनोवैज्ञानिक बीमारी की तथाकथा

25 लाख की रकम गुलाब पटेल के खाते में जमा करने की बात कह कर उस के आधारकार्ड और बैंक खाते का अकाउंट नंबर भी ले लिया गया.

इस के बाद गुलाब पटेल से कहा गया कि यह रकम आने के लिए आप को 50,000 रुपए देने हैं, पर जब उस ने अपने पास 50,000 रुपए की रकम न होने की बात कही तो उसे 25 लाख रुपए के एक चैक का फोटो ह्वाट्सएप पर भेज दिया गया.

25 लाख रुपए की रकम का चैक देख कर गुलाब पटेल को यकीन हो गया कि उसे केबीसी की तरफ से पूछे गए सवालों के सही जवाब देने के बदले यह इनाम मिला है, लिहाजा उस ने अपने एक दोस्त की मदद से मृत्युंजय नाम के एक आदमी के खाते में रकम टांसफर करा दी, पर कुछ दिनों तक इंतजार करने के बाद जब गुलाब पटेल के बैंक अकाउंट में 25 लाख की रकम नहीं आई तो उस ने उसी नंबर पर काल किया, पर वह नंबर बंद आ रहा था.

इस से गुलाब पटेल को यह समझ आ गया कि केबीसी के नाम पर उस के साथ ठगी की गई है. उस ने चरगवां पुलिस थाने में जा कर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट लिखाई.

यों होता है ठगी का खेल

मशहूर क्विज शो केबीसी यानी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के शुरू होते ही सोशल मीडिया पर ठगों का गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. वैसे तो यह शो मेनस्ट्रीम टैलीविजन पर आता है, लेकिन इस का औनलाइन सैगमैंट भी है. पुलिस के मुताबिक, ठगों के चंगुल में लोग इसलिए फंस जाते हैं, क्योंकि वे अपने भाग्य पर आंख मीच कर यकीन करते हैं.​ थोड़े पैसे खर्च कर, ज्यादा कमाई के लालच में वे ठगों की बातों में आ कर ठगी के शिकार हो जाते हैं.

असली धोखाधड़ी तब शुरू होती है जब धोखेबाजों द्वारा अपने शिकार को इस बात का यकीन दिला दिया जाता है कि उस ने केबीसी प्रतियोगिता जीत ली है. इस के बाद शिकार को 8,000 से 10,000 रुपए तक जमा करने के लिए कहा जाता है. यह पैसा टैक्स मनी या प्रोसैसिंग फीस के नाम पर वसूला जाता है. फोन करने वाले ठग बताते हैं कि इतने पैसे जमा करने के बाद ही 25 लाख रुपए दिए जाएंगे.

शिकार से प्रोसैसिंग फीस को बैंक ड्राफ्ट के रूप में जमा करने को कहा जाता है. ऐसे फोन 0092 से शुरू होने वाले फर्जी नंबरों से किए जाते हैं. कई बार ठग खुद को केबीसी टीम का सदस्य बताते हैं. वे अपने शिकार को अपने झांसे में ले कर आसान सवाल पूछते हैं, उस के बाद ठग लेते हैं.

ये भी पढ़ें- केवल मुठ्ठी भर लोगों को मौका दे रहा हुनर हाट

इस के अलावा कई बार वे अपने शिकार को फोन कर के बताते हैं कि आप का मोबाइल नंबर लकी ड्रा में सिलैक्ट हो गया है. फोन रिसीव करने के बाद लोग बताते हैं कि उन्होंने तो केबीसी में हिस्सा ही नहीं किया था. उस के बाद सामने से कहा जाता है कि हो सकता है कि आप के परिवार के किसी और सदस्य ने आप के नंबर से फोन कर के हिस्सा लिया हो. इस के बाद लोग उन के झांसे में आ जाते हैं.

केबीसी एक ऐसा शो है जिसे जितनी बड़ी तादाद में टैलीविजन पर देखा जाता है, उस से ज्यादा तादाद में लोग ‘सोनी लिव एप’ के जरीए औनलाइन गेम में हिस्सा लेते हैं.

लोग ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो को सोनी लिव मोबाइल ऐप फीचर पर गेम खेलते हैं तो उसी दौरान ठग भी सक्रिय रहते हैं. वे लोगों को इस बात का यकीन दिला कर अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं कि वे केबीसी औनलाइन में विजेता बने हैं.

विदेशों तक जुड़े हैं तार

उत्तराखंड के देहारादून में सेना में हवलदार को साइबर ठगों ने ह्वाट्सएप पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 25 लाख रुपए की लौटरी जीतने का संदेश भेजा. यह रकम हासिल करने के लिए रजिस्ट्रेशन, बैंक फीस और इनकम टैक्स वगैरह के नाम पर ठगों ने अलगअलग बैंक खातों में धोखाधड़ी कर तकरीबन 7 लाख रुपए जमा कराए.

इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जब उत्तराखंड की एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस टीम ने जांच की तो ठगों द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबरों और बैंक खातों को भी खंगाला गया. पता चला कि जिन मोबाइल नंबरों से ह्वाट्सएप काल की गई थी, वे कर्नाटक और बिहार सर्किल के थे और पाकिस्तान के आईपी एड्रैस का इस्तेमाल किया गया था. इसी तरह ठगों ने तमिलनाडु, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों के पंजाब नैशनल बैंक, बैंक औफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक के कुल 14 बैंक खातों का इस्तेमाल करते हुए धोखाधड़ी से 7 लाख रुपए जमा कराए थे.

इन बैंक खातों की स्टेटमैंट चैक करने पर पता चला कि तिरुवेनवेली, तमिलनाडु के पंजाब नैशनल बैंक के खाते में अप्रैल से अगस्त, 2020 के दौरान तकरीबन 4 लाख रुपए, मदुरै, तमिलनाडु के भारतीय स्टेट बैंक के खाते में 3 महीने में तकरीबन एक लाख रुपए, कानपुर, उत्तर प्रदेश के पंजाब नैशनल बैंक के खाते में 3 महीने में तकरीबन 10 लाख रुपए, इलाहाबाद के भारतीय स्टेट बैंक के खाते में जनवरी से मार्च तक 11.60 लाख रुपए से ज्यादा, जौनपुर, उत्तर प्रदेश के भारतीय स्टेट बैंक के खाते में 2 लाख रुपए, गोपालगंज, बिहार के भारतीय स्टेट बैंक के खाते में 12.30 लाख रुपए से ज्यादा और एक दूसरे खाते में 12 लाख रुपए से ज्यादा, सिलीगुड़ी, असम के भारतीय स्टेट बैंक के खाते में 3.40 लाख रुपए से ज्यादा का लेनदेन पाया गया. इस तरह इन बैंक खातों में 3 महीने में ही एक करोड़ से ज्यादा की रकम का लेनदेन होना पाया गया.

इंस्पैक्टर पंकज पोखरियाल की अगुआई में एक पुलिस टीम दिल्ली, कर्नाटक और तमिलनाडु भी भेजी गई, जिस ने वल्लिन्यागम और पी. जौनसन को तिरुवेनवेली से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन दोनों ने बताया कि वे एक जानीमानी कंपनी के डीलर हैं और उन का संपर्क श्रीलंका और दुबई में उस कंपनी के बड़े डीलरों से भी हैं. ये डीलर ही लौटरी जीतने का लालच दे कर धोखाधड़ी करते हैं और रकम जमा करने के लिए साइबर अपराधी व अपने देशभर में फैले दूसरे साइबर ठगों के बैंक अकाउंट डीलरों को मुहैया कराते हैं.

उन्होंने आगे बताया कि मुहैया कराए गए बैंक खातों में जब धोखाधड़ी की रकम आती है तो वे उस में से 3 फीसदी से 5 फीसदी तक कमीशन काट कर बाकी रकम श्रीलंका और दुबई के कंपनी डीलरों की आईडी पर रिचार्ज के जरीए भेज देते हैं. इस तरह ये लोग 5-6 साल से काम कर रहे थे और इस दौरान तकरीबन 10 करोड़ से 12 करोड़ रुपए की ठगी करने का अंदाजा है.

ये सावधानियां बरतें 

औनलाइन ठगी से बचने के लिए जिन मामलों में कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती और बैंकिंग के लिए आईडी, पासवर्ड वगैरह की जरूरत होती है, उन मामलों में धोखाधड़ी करने वाले लोग कार्ड डिटेल वगैरह लुभावने प्रस्ताव दे कर फोन, ईमेल से जानकारी हासिल कर लेते हैं या उन्हें लिंक भेज कर अपनी मनचाही वैबसाइट पर लेनदेन के लिए ले जाते हैं. ग्राहकों को ऐसे मैसेज खोले बिना तत्काल डिलीट करना चाहिए.

अपनी सुरक्षा के लिए आप किसी भी हालत में अपना आईडी पासवर्ड को किसी को भी न दें, बैंक के किसी अफसर या मुलाजिम को भी नहीं.

आजकल पेमेंट को आसान बनाने के लिए कई कंपनियां काम कर रही हैं. पेमेंट सेवा देने वाली कई कंपनियां अपने एप में घुसने के लिए फिंगरप्रिंट के जरीए ग्राहक को पहचानने की सुविधा देती हैं.
यह एक सुरक्षित उपाय है. लेकिन यह पासवर्ड आप के औनलाइन खाते में डकैती डालने का एक आसान रास्ता है.

बैंक और पेमेंट सुविधा देने वाली कंपनियां ग्राहकों को मोबाइल नोटिफिकेशन, एसएमएस वगैरह से लगातार पासवर्ड बदलने को आगाह करती रहती हैं, लेकिन यह पाया गया है कि ज्यादातर ग्राहक महीनों अपने पासवर्ड नहीं बदलते हैं.

औनलाइन बैंकिंग में हो रही धोखाधड़ी को ले कर भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक ग्राहकों के हितों की सुरक्षा के लिए साल 2017 में 6 जुलाई को दिशानिर्देश जारी किया है. इसे कोई भी भारतीय रिजर्व बैंक की वैबसाइट पर जा कर पढ़ सकता है.

अपने औनलाइन बैंकिंग ट्रांजैक्शन को सुरक्षित बनाने के मकसद से ग्राहक को अपने खाते में हुए किसी भी लेनदेन या पासवर्ड हासिल करने के लिए एसएमएस या ईमेल पाने के लिए मोबाइल नंबर ईमेल पता खाते में अनिवार्य रूप से दर्ज करवाना चाहिए.

जिस मोबाइल फोन में आप के बैंक की डिटेल अटैच है, मुमकिन हो तो उस में पैसा कम ही रखें.

फोन पर कोई भी बैंक किसी खाते की डिटेल नहीं मांगता है. अगर कोई फोन कर के ऐसी डिटेल मांगे तो समझो आप के साथ ठगी होने वाली है.

किसी को भी अपने बैंक संबंधी ओटीपी, डिटेल, सीवीवी नंबर वगैरह की जानकारी न दें.

मोबाइल फोन पर अपने बैंक की प्रक्रिया करते समय जब पासवर्ड भरें तो उसे किसी के सामने न भरें.

मोबाइल पर कोई भी साइट खोलते समय अगर कोई लिंक ब्लिंकिंग करे तो उस पर कभी भी क्लिक न करें.

क्या कौन बनेगा करोड़पति में अब नहीं दिखेंगे अमिताभ बच्चन ?

छोटे पर्दे का मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट  अमिताभ बच्चन इस शो को अलविदा कहने वाले हैं ? दरअसल उनकी एक ब्लौग पोस्ट से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है.

अमिताभ बच्चन ने एक ब्लौग पोस्ट लिखा है. इस  पोस्ट में उन्होंने लिखा  कि मैं थक चुका हूं और रिटायर हो रहा हूं. मैं माफी चाहता हूं… केबीसी की शूटिंग का यह आखिरी दिन काफी लंबा था,  कल तक ठीक हो जाऊंगा. लेकिन यह याद रखें कि काम तो काम ही होता है. किसी एक व्यक्ति के हटने के बाद भी उसे पूरी गंभीरता के साथ किया जाना चाहिए.

amitabh-bachchan-blog-post

उन्होंने इस पोस्ट में आगे लिखा कि आप सबका स्नेह और प्यार ने शूटिंग के आखिरी दिन को एक विदाई जैसा बना देता है. वहां सभी लोग एक साथ इकट्ठा होते हैं. इच्छा तो कभी नहीं रुकने की नहीं होती है. मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही फिर से होगा. पूरी टीम बहुत ही प्यारी, केयरिंग और मेहनती थी. यह सब हमारे सेट से दूर जाने को मुश्किल कर देता है.

ये भी पढ़ें- विराट-अनुष्का ने पैपराजी से की रिक्वेस्ट, ‘बेटी से जुड़ा कोई कंटेंट शेयर ना करें’

उन्होंने पोस्ट के अंतिम लाइन में लिखा कि  पूरी टीम को इतने प्यार, केयर और अच्छे व्यवहार के लिए मेरी ओर बहुत-बहुत शुक्रिया. यह खत्म हो रहा है और सब भावुक भी हो रहे हैं लेकिन आगे एक और दिन आने वाला है.

बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ का शूटिंग के आखिरी दिन पर अमिताभ बच्चन ने एक ब्लौग पोस्ट लिखकर यह जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट ने किया अली गोनी को प्रपोज तो बोली जैस्मिन, ‘हम उनको मां की तरह ट्रीट करते हैं’

‘KBC-12’ और ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट पर क्रू मेंबर्स निकले कोरोना पॉजिटिव

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘महानायक’ कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने काम से लोगों के दिलों में अपनी ऐसी जगह बना ली है कि उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए पागल हुए रहते हैं. इस समय लोग बिग बी के रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के के 12वें सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) को देखते हुए सभी शोज की शूटिंग गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा समेत इन 7 एक्ट्रेसेस के पास हैं सबसे ज्यादा फेक फौलोवर्स, पढ़ें खबर

और तो और कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने खुद हाल ही में कोरोना वायरस से लड़ाई जीती थी और एक बार फिर बिल्कुल स्वस्थ होकर लौटे थे. ऐसे में कुछ ऐसी चिंताजनक खबरें सामने आ रही हैं जिसे सुन सभी हैरान हो गए हैं. खबरों की माने तो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शूटिंग के दौरान सेट पर 2 क्रू मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सोशस मीडिया अकाउंट पर सेट की कुछ फोटोज शेयर की थी जिसमें वे कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रख रहे थे मगर फिर भी इस सब के बावजूद सेट के क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ना सिर्फ कौन बनेगा करोड़पति बल्कि सोनी टीवी (Sony TV) का पौपुलर डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ (India’s Best Dancer) के क्रू मेंबर्स की भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई हैं.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल ने दिया ‘रसोड़े में कौन था?’ का ऐसा जवाब, वायरल हुआ वीडियो

जी हां खबरों की माने तो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ (India’s Best Dancer) की टीम में काम करने वाले 7-8 क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), गीता कपूर (Geeta Kapoor) और टेरेंस लूइस (Terence Lewis) बतौर जज की भुमिका में नजर आते हैं लेकिन ऐसे हालातों में काम करना सभी के लिए काफी मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें- असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने दिया फैंस को सरप्राइज, आज रिलीज होगा नया म्यूजिक वीडियो

कोरोना वायरस से लड़ाई जीत कर ‘बिग बी’ पहुंचे कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर, देखें Photos

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘महानायक’ कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने काम से लोगों के दिलों में अपनी ऐसी जगह बना ली है कि उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए पागल हुए रहते हैं. अपनी इस तरह की छवी बनाने के लिए बिग बी यानी कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कड़ी मेहनत की है और अपनी अपनी इतने सालों की मेहनत से ही उन्होनें ये मुकाम हासिल किया है.

ये भी पढ़ें- ट्रोलर्स के निशाने पर आईं हिना खान, इस ड्रेस में लग रही थीं ‘प्रेग्नेंट’

हाल ही में ऐसी खबरे आई थीं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अराध्या बच्चन (Aradhya Bachchan) कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं तो इसी के चलते उनके फैंस ने उनके पूरे परिवार की सुरक्षा के लिए काफी प्रार्थना की थी और फैंस की प्रार्थना और विश्वास के चलते ‘बिग बी’ (Big B) और उनके परिवार कोरोना वायरस (Corona Virus) की इस लड़ाई को जीत चुके हैं.

जैसा कि हम सब जानते हैं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 12’ (Kaun Banega Crorepati 12) जल्द ही ऑन एयर होने वाला है. ऐसे में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जो कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर की है जहां वे अपनी हर एक कदम संभल कर रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यूं पहुंची डॉक्टर्स की टीम Bigg Boss 14 के सेट पर ? पढ़ें खबर

जाहिर सी बात है कि ‘बिग बी’ (Big B) या कोई भी नहीं चाहेगा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी बिमारी उन्हें दुबारा उन्हें लड़ना पड़े तो ऐसे में सारी सावधानियों का ख्याल रखते हुए वे अपने रिएलिटी शो की शूटिंग कर रहे हैं. शेयर की गई इन फोटोज में ‘बिग बी’ ने ब्लैक कलर की हूडी पहना हुई है और साथ ही मुंह पर मास्क भी लगाया हुआ है. इन फोटोज के कैप्शन में उन्होनें लिखा है कि, “The work routine beginneth.. as does the prep for KBC 12.. safety , care and precautions all in place.. the World has become a different place..”

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक के प्रोड्यूसर ने एक्टर सचिन तिवारी पर किया धोखाधड़ी का केस, पढ़ें खबर

जल्द ऑन एयर होने जा रहा है इंडियन आइडल 12, क्या नेहा और आदित्य की फिर से होगी लव स्टोरी शुरू?

सोनी टीवी के सबसे बड़े सिंगिग रिएलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) दर्शकों के बीच काफी पौपुलर है और साथ ही दर्शकों का फेवरेट भी है. यही वजह है कि रिएलिटी शो इंडियन आइडल का एक सीजन जैसे ही खत्म होता है तभी से ही दर्शक इसके अगले सीजन के इंतजार में जुट जाते हैं. इंडियन आइडल के 11वां सीजन ने काफी लोकप्रीयता हासिल की थी और इस सीजन के विनर सन्नी हिंदुस्तानी (Sunny Hindustani) रहे थे. इस सीजन में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और उदित नायारण (Udit Narayan) के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) की लव स्टारी भी स्टार्ट हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

Its time to relive some fantastic performances from the #AuditionRound of #IndianIdol11 tonight at 8:30 PM.

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट की बहन शाहीन को मिली रेप और जान से मारने की धमकी तो लिया ये बड़ा फैसला

अब बात करें इंडियल आइडन (Indian Idol) के अगले सीजन यानी कि सीजन 12 की तो दर्शकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है कि इंडियन आइडल सीजन 12 जल्द ही ऑन एयर होने वाला है. खबरों की माने तो इंडियन आइडल सीजन 12 इस साल अक्टूबर तक टीवी पर ऑन एयर हो जाएगा. हालांकि इस शो को लेकर सोनी टीवी (Sony TV) या मेकर्स ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है.

आपको बता दें, कि खबरों के अनुसार इंडियन आइडल के अगले सीजन में भी हर बार की तरह नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ही बतौर जज दिखाई देंगे. कुछ समय पहले शो के मेकर्स ने दर्शकों के साथ इस शो का प्रोमो शेयर किया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और तो और इस प्रोमो में खुद आदित्य नायारण (Aditya Narayan) परफोर्म करते नजर आ रहे थे और साथ ही इस बात की जानकारी भी दे रहे थे कि इस बार इंडियन आइडल के ऑडिशंस ऑनलाइन ही हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अपने फार्म हाउस वाले खेत में काम करते दिखाई दिए भाईजान, फोटो हुई वायरल

खबरें तो कुछ ऐसी भी थी कि इंडियन आइडल के साथ साथ सबका पसंदीदा शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) भी ऑन एयर किया जाएगा लेकिन अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जो कि इस समय कोरोना के संकट से जूझ रहे हैं तो अब ये कहना थोड़ा मुश्किल होगा कि शो कौन बनेगा करोड़पति कब टीवी पर ऑन एयर होगा.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने शेयर किया अपना लेटेस्ट Bikini फोटोशूट, देख कर फैंस के उड़े होश

KBC 11: ‘रावण’ से जुडे़ इस सवाल ने यूपी के टीचर को हराया, हुआ लाखों का नुकसान

सोनी टी.वी का सबसे पसंदीदा रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 11 ने अब तक कई लोगों को मौका दिया है कि वे अपने सपने पूरे कर सकें. इस रिएलिटी शो के होस्ट और बौलीवुड इंडस्ट्री के महानायक यानी अमिताभ बच्चन का अंदाज इस कदर निराला है कि वे अपने सामने हौट सीट पर खेल रहे कंटेस्टेंट को बिल्कुल परेशान नहीं होने देते बल्कि समय समय पर उनका हौसला बढ़ाते ही रहते हैं.

अखिलेश कुमार अंबेश आए हौट सीट पर…

‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के बीते ऐपिसोड में दर्शकों को एक कहावत सच होती नजर आई और वो कहावत है कि,- जिसके नसीब में जितना है उसको उतना ही मिलेगा फिर चाहे वे लाख कोशिशें ही क्यों ना कर ले. दरअसल ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ का सही और सबसे जल्दी जवाब देकर हाथरस, उत्तर प्रदेश के अखिलेश कुमार अंबेश को बिग बी के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पती’ खेलने का मौका मिला.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: 4 हफ्तों बाद फिनाले में सलमान के साथ धूम मचाएंगे ये भोजपुरी सुपरस्टार

रावण के ऊपर 25 लाख का सवाल…

एक के बाद एक सही जवाब दे कर अखिलेश कुमार अंबेश 12 लाख 50 हजार रूपय जीत चुके थे पर उनकी कुण्डली में तो जैसे कल रावण खुद घुसा हुआ था. बिग बी ने अखिलेश कुमार से 25 लाख का सवाल ये पूछा कि,- “किस ऐतिहासिक या पौराणिक पात्र के नाम पर श्रीलंका ने अपने पहले उपग्रह का नाम रखा?” और इस सवाल के साथ 4 औप्शन थे, “कुबेर”, “बुद्ध”, “ विभीषण”, और आखिरी औप्शन था “रावण”.

12 लाख 50 हजार से सीधा 3 लाख 20 हजार…

ओवर कौंफिडेंस और सही जवाब मालूम ना होते हुए भी अखिलेश कुमार अंबेश ने तुक्का मारते हुए इस सवाल का जवाब दिया “बुद्ध” जबकी इसका सही जवाब था “रावण”. जब बिग बी ने अखिलेश से पूछा कि क्या सोचकर उन्होनें इस सवाल का जबाद “बुद्ध” दिया है तो फिर अखिलेश ने बताया कि,- श्रीलंका में बौद्ध धर्म की काफी मान्यता है इसलिए उन्हें इसका जवाब “बुद्ध” लगा. इस सवाल का गलत जवाद देते ही हाथरस, उत्तर प्रदेश के अखिलेश कुमार अंबेश 12 लाख 50 हजार से सीधा 3 लाख 20 हजार पर आ गए.

ये भी पढ़ें- रानू मंडल: रेलवे स्टेशन से बौलीवुड

बता दें, अखिलेश कुमार अंबेश पेशे से एक अध्यापक हैं और जब बिग बी ने उनसे बच्चों को पढ़ाने का तरीका पूछा तो उन्होनें बताया कि वे गाना गा कर बच्चों को गिन्ती याद करवाते हैं और उनकी इस बात ने बिग बी को काफी प्रभावित किया.

KBC 11 के पहले करोड़पति विनर बने बिहार के सनोज राज, दिया ये बयान

बिहार के प्रतियोगी सनोज राज केबीसी-सीजन 11 के पहले करोड़पति के रूप में तालियों के पात्र बने हैं. सरल और मृदुभाषी सनोज बेहद धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ हौट सीट पर अपने सामने आने वाले सवाल दर सवाल का सामना करते हुए आगे बढ़े. आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

आईएएस बनना चाहते हैं सनोज…

एक आईएएस बनने के इच्छुक, सनोज वर्तमान में दिल्ली में अपनी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. उनका मानना ​​है कि आईएएस के पद के साथ, बदलाव लाने के लिए शक्ति आती है. उनकी दिलचस्पी नीति निर्माण और उसके कार्यान्वयन में निहित हैं. वह स्वास्थ्य और पर्यावरण के संबंध में नीतियां बनाना चाहते हैं. उनके अनुसार, वर्षा जल संचयन, गांवों में जल निकासी की उचित व्यवस्था और अधिक वृक्षारोपण के बारे में मजबूत नीतियों की आवश्यकता है.

जब स्वास्थ्य की बात आती है, तो वह कुपोषण और जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम की लाइफ पर भोजपुरी फिल्म बनायेंगे सुपर स्टार रवि किशन

बच्चन भी हुए इंप्रैस…

सनोज सादा जीवन और उच्च विचार में विश्वास करते हैं. श्री बच्चन के साथ उन्हें हौट सीट पर देखना एक ट्रीट था, जहां वह हर कदम पर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे थे. सनोज के विचारों और विचारधाराओं ने श्री बच्चन को प्रभावित किया, जो इस तथ्य की सराहना कर रहे थे कि हमें अपने देश के भविष्य को सकारात्मक दिशा देने के लिए इस तरह के मजबूत दिमाग और जानकार युवाओं की जरूरत है.

एपिसोड का यादगार पल…

लेकिन इस एपिसोड का सबसे अच्छा हिस्सा वह पल था जब सनोज का सामना 1 करोड़ के सवाल से हुआ था. इस आश्वस्त युवक को जवाब पता था लेकिन उन्होंने सभी को हैरान करते हुए अपनी आखिरी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. एबी द्वारा पूछे जाने पर, कि जब उन्हें जवाब पता था तो उन्होंने लाइफलाइन क्यों चुनी.

सनोज ने दिया ये जवाब…

सनोज ने विनम्रतापूर्वक उल्लेख किया कि चूंकि वह 7 करोड़ के सवाल के लिए लाइफलाइन का उपयोग नहीं कर पाएंगे, इसलिए उन्हें लगा कि इसे बेकार जाने के बजाय इसका उपयोग किया जाए! दर्शकों और एबी को हंसाते हुए, कौन बनेगा करोड़पति पर 1 करोड़ जीतने वाले सनोज का यह पल इतिहास में दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- हौलीवुड की ‘वंडर वुमन’ के साथ काम करेगा ये बौलीवुड हीरो

विनर बनने के बाद कही ये बात…
सीज़न के पहले करोड़पति बनने पर, ख़ुशी से भरे सनोज ने कहा, “मैं इस जीत पर खुश हूं. यह मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण पल है और मैं केवल कई और उपलब्धियां हासिल करने के लिए यहां से और आगे बढ़ने का इरादा रखता हूं. मेरा मानना ​​है कि अपने लक्ष्यों के प्रति कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण उन्हें हासिल करने की प्रक्रिया को बहुत अधिक सुखद बना देगा. वर्तमान में मेरी खुशी अल्पकालिक है क्योंकि मैं अपनी यूपीएससी परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं जो अगले सप्ताह से शुरू हो रही हैं.”

एडिट बाय- निशा राय

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें