औनलाइन ठग समयसमय पर ठगी के नएनए तरीके इस्तेमाल करते हैं. ऐसे धोखेबाज अब तक एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर के या एटीएम बूथ पर किसी शख्स का पिन नंबर धोखे से पूछ कर, बैंक का मुलाजिम बन कर फोन पर बैंक डिटेल पूछ कर आम जनता को चूना लगा चुके हैं. इस के अलावा मोबाइल फोन पर अलगअलग साइट खोलते समय फर्जी लिंक मोबाइल फोन की स्क्रीन पर खुलते हैं, जिन में तरहतरह के लालच दिए जाते हैं. अनजाने में लोग उस लिंक पर क्लिक कर देते हैं तो उन के मोबाइल फोन की डिटेल ठगों के पास पहुंच जाती है. मोबाइल नंबर अगर बैंक से अटैच हो तो उस की भी डिटेल भी मिल जाती है, जिस से ठग आसानी से चूना लगा देते हैं.
औनलाइन ठगों ने अब ठगी का नया हथियार 'कौन बनेगा करोड़पति' यानी केबीसी को बनाया है. केबीसी में लकी ह्वाट्सएप नंबर के जरीए 25 लाख रुपए की लौटरी लगने की बात कह कर ये तथाकथित ठग ह्वाट्सएप मैसेज भेज रहे हैं. ऐसे मैसेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियों का फोटो इस्तेमाल किया जा रहा है. इस के साथ ही ह्वाट्सएप नंबर भेज कर उस पर काल करने का झांसा दिया जा रहा है.
भले ही हम विज्ञान और तकनीक के जमाने में जी रहे हैं, पर अभी भी हम बिना मेहनत के भाग्य भरोसे बैठ कर जल्द ही खूब पैसा कमाना चाहते हैं. लोगों की यही सोच उन्हें ठगों के जाल में फंसा देती है. लाटरी और इनाम के लालच में पड़ कर लोग अपने एटीम कार्ड का नंबर और ओटीपी अनजान लोगों को बता देते हैं और अपनी मेहनत से कमाई जमापूंजी गंवा देते हैं.