बिहार के प्रतियोगी सनोज राज केबीसी-सीजन 11 के पहले करोड़पति के रूप में तालियों के पात्र बने हैं. सरल और मृदुभाषी सनोज बेहद धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ हौट सीट पर अपने सामने आने वाले सवाल दर सवाल का सामना करते हुए आगे बढ़े. आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.
आईएएस बनना चाहते हैं सनोज...
एक आईएएस बनने के इच्छुक, सनोज वर्तमान में दिल्ली में अपनी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. उनका मानना है कि आईएएस के पद के साथ, बदलाव लाने के लिए शक्ति आती है. उनकी दिलचस्पी नीति निर्माण और उसके कार्यान्वयन में निहित हैं. वह स्वास्थ्य और पर्यावरण के संबंध में नीतियां बनाना चाहते हैं. उनके अनुसार, वर्षा जल संचयन, गांवों में जल निकासी की उचित व्यवस्था और अधिक वृक्षारोपण के बारे में मजबूत नीतियों की आवश्यकता है.
जब स्वास्थ्य की बात आती है, तो वह कुपोषण और जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- पीएम की लाइफ पर भोजपुरी फिल्म बनायेंगे सुपर स्टार रवि किशन
बच्चन भी हुए इंप्रैस...
सनोज सादा जीवन और उच्च विचार में विश्वास करते हैं. श्री बच्चन के साथ उन्हें हौट सीट पर देखना एक ट्रीट था, जहां वह हर कदम पर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे थे. सनोज के विचारों और विचारधाराओं ने श्री बच्चन को प्रभावित किया, जो इस तथ्य की सराहना कर रहे थे कि हमें अपने देश के भविष्य को सकारात्मक दिशा देने के लिए इस तरह के मजबूत दिमाग और जानकार युवाओं की जरूरत है.
एपिसोड का यादगार पल...