बौलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के एक बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं. और जब से ये खबर आई है, फैंस उनको लगातार बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. और उनकी बेटी की फोटो का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि पैपराजी भी विराट-अनुष्का की बेटी की फोटो क्लिक करने के लिए उनके घर के बाहर खड़े रहते हैं. तो ऐसे में ये कपल ने पैपराजी से रिक्वेस्ट की है कि वो बेटी की फोटो क्लिक ना करें और उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखें.
उन्होंने इस मैसेज के साथ पैपराजी के लिए स्पेशल गिफ्ट भी भिजवाए हैं. दरअसल यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली है. फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने गिफ्ट और मैसेज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
View this post on Instagram
इस मैसेज में लिखा है कि हम अपनी बेटी की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं और इसके लिए हमें आपका सपोर्ट चाहिए. हम हमेशा ध्यान रखते हैं कि आपको आपका कंटेंट मिले, लेकिन प्लीज हम नहीं चाहते कि आप ऐसा कोई कंटेंट शेयर करें जो हमारी बेटी से जुड़ा हो.
ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के मैटरनिटी फोटोशूट में कैद हुआ ‘बेबी किक’, देखें Video
हाल ही में खबर आई थी कि विरूष्का अपने बच्चे को मीडिया से दूर रखना चाहते हैं. रिपोर्टस के अनुसार अनुष्का ने बताया था कि उन्होंने और विराट ने बच्चे को सोशल मीडिया से दूर रखने का फैसला लिया है. उन्होंने आगे कहा कि हम अपने बच्चे को सोशल मीडिया पर उलझाना नहीं चाहते हैं.