सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से उनके फैंस ने 2 चीज़ों की मांग बहुत जोरों से की थी. एक तो सुशांत के फैंस को ऐसा लगता है कि ये सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है तो इसलिए वे सब चाहते थे कि इस केस में सीबीआई जांच होनी चाहिए जो कि सरकार ने इस केस में सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है और दूसरा सुशांत के फैंस ये चाहते थे कि उनकी जिंदगी पर एक फिल्म बननी चाहिए क्योंकि जो भी कुछ उन्होनें इंडस्ट्री में बरदाश्त किया है वो दुनिया के सामने आ सके.
ऐसे में प्रोड्यूसर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनाने की घोषणा की जिसका नाम उन्होनें 'सुसाइड या मर्डर' (Suicide or Murder) रखा. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक में लीड रोल निभाने के लिए टिक-टॉक स्टार (TikTok Star) सचिन तिवारी (Sachin Tiwari) को फाइनल किया गया था. हाल ही में प्रोड्यूसर सनोज मिश्रा ने एक्टर सचिन तिवारी पर धोखाधड़ी का केस फाइल किया है.