7 से 11 जनवरी 2021 के बीच सिडनी में खेले गये इस टेस्ट मैच में सब कुछ था. रोमांच, हार-जीत की नजदीकियां, खिलाड़ियों का गुस्सा, दर्शकों की खीझ और इन सबमें सबसे ऊपर था, भारतीय खिलाड़ियों का लड़ने, मरने का जज्बा. भारत ने पहले औस्ट्रेलिया को 338 रनों में आउट कर दिया, इसके बाद 70 रनों की एक बेहतर ओपनिंग से शुरु हुई भारतीय पारी पहले ही विकेट के गिरने के साथ ही धीरे-धीरे बिखरती गई और 244 रनों पर आल आउट हो गई.
इस तरह औस्ट्रेलिया को 94 रनों की लीड मिली और उसने दूसरी पारी में 312 रन और बनाकर भारतीय टीम को 407 रनों का लक्ष्य दिया. चौथी पारी में 400 रन हाल के सालों में कोई भी टीम नहीं बना पायी, बनाना तो दूर कोई टीम इसे बनाने की कोशिश करते हुए भी नहीं दिखी.
यही से शुरु होती है भारतीय टीम के जज्बे की कहानी. पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी भारत की ओपनिंग जोड़ी ने ठीकठाक किया. अगर पहली पारी में ओपनिंग जोड़ी ने 70 रन बनाये थे, इस दूसरी पारी में भी पहला विकेट 71 रनों पर शुभमन गिल का गिरा. हालांकि शुभमन गिल दोनो पारियों में अच्छी लय के साथ शुरुआत की, लेकिन दोनों बार ही वे अपनी पारी को बढ़ा नहीं सके. पहली पारी में जरूर शुभमन ने 50 रन बनाए, मगर दूसरी पारी में 31 रन बनाकर ही वो आउट हो गये. लेकिन शुभमन भले आउट हो गये थे, लेकिन रोहित शर्मा लय में लग रहे थे.
ये भी पढ़ें- ताक झांक: एक मनोवैज्ञानिक बीमारी की तथाकथा