सरस सलिल विशेष
छोटे पर्दे का मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट अमिताभ बच्चन इस शो को अलविदा कहने वाले हैं ? दरअसल उनकी एक ब्लौग पोस्ट से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है.
अमिताभ बच्चन ने एक ब्लौग पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैं थक चुका हूं और रिटायर हो रहा हूं. मैं माफी चाहता हूं... केबीसी की शूटिंग का यह आखिरी दिन काफी लंबा था, कल तक ठीक हो जाऊंगा. लेकिन यह याद रखें कि काम तो काम ही होता है. किसी एक व्यक्ति के हटने के बाद भी उसे पूरी गंभीरता के साथ किया जाना चाहिए.
COMMENT