छोटे पर्दे का मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट अमिताभ बच्चन इस शो को अलविदा कहने वाले हैं ? दरअसल उनकी एक ब्लौग पोस्ट से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है.
अमिताभ बच्चन ने एक ब्लौग पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैं थक चुका हूं और रिटायर हो रहा हूं. मैं माफी चाहता हूं... केबीसी की शूटिंग का यह आखिरी दिन काफी लंबा था, कल तक ठीक हो जाऊंगा. लेकिन यह याद रखें कि काम तो काम ही होता है. किसी एक व्यक्ति के हटने के बाद भी उसे पूरी गंभीरता के साथ किया जाना चाहिए.
उन्होंने इस पोस्ट में आगे लिखा कि आप सबका स्नेह और प्यार ने शूटिंग के आखिरी दिन को एक विदाई जैसा बना देता है. वहां सभी लोग एक साथ इकट्ठा होते हैं. इच्छा तो कभी नहीं रुकने की नहीं होती है. मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही फिर से होगा. पूरी टीम बहुत ही प्यारी, केयरिंग और मेहनती थी. यह सब हमारे सेट से दूर जाने को मुश्किल कर देता है.
ये भी पढ़ें- विराट-अनुष्का ने पैपराजी से की रिक्वेस्ट, ‘बेटी से जुड़ा कोई कंटेंट शेयर ना करें’
उन्होंने पोस्ट के अंतिम लाइन में लिखा कि पूरी टीम को इतने प्यार, केयर और अच्छे व्यवहार के लिए मेरी ओर बहुत-बहुत शुक्रिया. यह खत्म हो रहा है और सब भावुक भी हो रहे हैं लेकिन आगे एक और दिन आने वाला है.
बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ का शूटिंग के आखिरी दिन पर अमिताभ बच्चन ने एक ब्लौग पोस्ट लिखकर यह जानकारी दी है.