कंगना रनौत के सपोर्ट में आए भोजपुरी स्टार्स, महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल काफी समय से एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद चल रहा था जिसकी वजह से बुधवार को बीएमसी (BMC) ने कंगना के ऑफिस पर अवैध निर्माण के आरोप लगाते हुए बुलडोजर चला दिया. मुंबई में बने इस कंगना के ऑफिस की तोड़फोड़ के चलते सोशल मीडिया भी 2 गुटों में बट गया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट सारा खान को हुआ कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

कई लोग कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का पूरा पूरा सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कई लोग बीएमसी को सही साबित कर रहे हैं. काफी लोगों का ये कहना है कि बीएमसी ने बदले की भावना रखने हुए कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चलवाया है. ऐसे में कई भोजपुरी सितारे सामने आए जिन्होनें कंगना रनौत का खूब समर्थन किया और सोशल मीडिया के जरिए महाराष्ट्र सरकार पर खूब सवाल उठाए.

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने अपने इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की वीडियो शेयर करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से सवाल करते हुए कैप्शन में लिखा कि,- “@narendramodi ye anyaai hain ek insaan ke sath jo sach Lana chahti thi #shushantsinghrajput ko justice dena chahti thi.. ab kya nyaai karenge aap PM sir @narendramodi ji India ki janta puri duniya jaan na chahti hain.”

ये भी पढ़ें- इस हॉट टीवी एक्ट्रेस ने किया बिग बॉस 14 में जाने से साफ इंकार, जानें क्या रही वजह

इसी के साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने भी कंगना की वीडियो शेयर करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “@kanganaranaut Today, the Maharashtra Govt illegally broke down #KanganaRanaut’s house while she was on a flight to Mumbai, with only 24 hour notice. Completely illegal considering the Govt has banned demolitions due to Covid till September 30. This is what Fascism looks like.”

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में आई चौंका देने वाली खबर, मर्डर के दौरान हुआ था लाइव टेलीकास्ट

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey) ने कंगना के टूटे हुए ऑफिस की फोटो शेयर करते हुए लिखा,- “#suchashame आज एक लड़की की मेहनत की कमायी से बनाए उसके कार्यालये को तोड़ा गया, उसके सपनो को तोड़ा गया, पर उसके HAUSLE को हाथ नहीं लगा पाओगे !! I strongly stand by @kanganaranaut this should not have happened ! #deathofdemocracy #shameonmahagovt #shameonbmc”

वहीं एक्ट्रेस कनक पांडे (Kanak Pandey) ने कंगना रनौत की वीडियो शेयर करते हए उनका सपोर्ट करते हुए में लिखा कि, “बुलडोजर कंगना के बंगले पे नहीं.,बल्कि इस देश की हर उस आवाज पे चलाया गया है..,जो सच्चाई और इंसाफ के लिए उठती है. जय हिंद #weallarewithyoukangana #supportkanganaranaut”

ये भी पढ़ें- सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की 2 अनदेखी वीडियो, ड्रग्स के नशे में दिखे चूर

रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे आयुष्मान तो भड़कीं कंगना रनौत, केआरके के साथ ऐसे लगाई क्लास

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या को करीब 2 महीने होने वाले हैं लेकिन अभी तक उनके सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस और परिवार वालों की एक मांग पूरी हो चुकी है और वो मांग ये थी कि सुशांत का केस सीबीआई (CBI) को ट्रांस्फर हो जाए और बीते दिनों ही सीबीआई (CBI) ने सुशांत का केस अपने हाथों में ले लिया है.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन 5’ में हिना खान के साथ नजर आने वाली हैं Bigg Boss 13 फेम देवोलीना भट्टाचार्जी, पढ़ें खबर

जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या की खबर सामने आई है तब से एक मुद्दा काफी गर्माया हुआ है और वो मुद्दा है नेपोटिज्म (Nepotism) का. काफी लोगों का ये मानना है कि आउटसाइडर होने की वजह से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को वो इज्जत नहीं मिल पाती थी जो कि बाकी स्टार किड्स (Star Kids) को आसानी से मिलती थी. ऐसे में कई लोग नेपोटिज्म के खिलाफ बाते करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अपनी खुद की दास्तान सामने रख रहे हैं.

पिछले दिनों इंडस्ट्री के टेलेंटिड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने एक इंटरव्यू में एक बात कही थी जिसकी वजह से वे काफी ट्रोल हो गए थे. आयुष्मान खुराना ने स्टार किड्स को सपोर्ट करते हुए कहा था कि “इंडस्ट्री में टैलेंटेड स्टार किड्स को ही काम करने का मौका मिलता है”. ऐसे में सभी को ये लगा रहा था कि आयुष्मान खुराना रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को भी सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में केआरके (KRK) और इडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) यह सब सुन कर हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें- जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं मिहीका बजाज, राणा दग्गूबाती के साथ शेयर की Photos

इसी के चलते केआरके (KRK) ने आयुष्मान की इस बात का जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि, “इन तीन कारणों की वजह से आयुष्मान खुराना आज रिया चक्रवर्ती और स्टारकिड्स को सपोर्ट कर रहे हैं. पहली वजह उनको बॉलीवुड में रहना है. दूसरी वजह वो यशराज फिल्म के लिए काम करते हैं. तीसरी वजह सुशांत सिंह राजपूत, आयुष्मान खुराना के कॉम्पिटीटर थे. चिंता मत करो. आने वाले समय में आपकी भी फिल्में आएंगी. सही समय आने पर जनता आपको जवाब जरुर देगी. मेरी तरफ से आपको ढ़ेर सारी शुभकामनाएं…”

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत के इस सीरियल का पहला सीन, कैप्शन में लिखी ये बात

केआरके के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना कनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा है कि, “बाहर से आने वाले चापलूस लोग बॉलीवुड माफिया का जमकर समर्थन करते हैं. इसकी केवल एक ही वजह है उनकी मध्यस्थता है. इन सितारों से किसी माफिया को कोई खतरा नहीं है. ये लोग केवल कंगना रनौत और केआरके जैसे लोगों से ही डरते हैं जो इनके बारे में खुलकर बात करते हैं.”

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestKanganaRanaut, एक्ट्रेस ने कही ये बात

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून रविवार को अपने अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा ली थी. कुछ लोगों के अनुसार वे काफी समय से डिप्रेशन के शिकार थे और डिप्रेशन की वजह से उन्होनें आत्महत्या कर ली वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को ये भी कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में हो रहे नेपोटिज्म (Nepotism) से तंग आकर खुद को मौत के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- क्या सच में ‘बिग बी’ हो रहे हैं अपने हेटर्स से परेशान? ट्वीट कर ऐसे दिया इशारा

ऐसे में कई बड़े सेलेब्रिटीज भी इस मुद्दे पर अपने बयान दे रहे हैं और इंडस्ट्री की सच्चाई लोगों तक पहुंचा रहे हैं और इसी बीच एक बड़ा नाम है कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का. जी हां, जैसा कि हम सब जानते हैं कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो कि बिना डरे किसी को भी कुछ भी बोल देती हैं.

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद बहुत से लोगों ने इंडस्ट्री की सच्चाई एक्सपोज करने की कोशिश की लेकिन जिस प्रकार कंगना ने सबके सामने मूवी माफिया गैंग (Movie Mafia Gang) का सच सबसे सामने रखा तो एक तरफ कई लोगों को तो वे काफी सही लगा लेकिन वहीं दूसरी तरफ कई लोगों को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया.

ये भी पढ़ें- प्रतिज्ञा के ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ हुए अस्पताल में भर्ती, सोनू सूद से मांगी पैसों की मदद

आपको बता दें कि बीते दिन से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ ट्विटर पर एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है जो कि है #ArrestKanganaRanaut. इस हैशटैग को कंगना रनौत ने मूवी माफिया के साथ जोड़ा है और उनकी टीम ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, “आखिरकार मूवी माफिया के पीआर ने पैसे खर्च करके #arrestkanganaranaut ट्रेंड करा ही दिया. आइए और उसे अरेस्ट करिए, इससे उसको ही आसानी होगी और वो मूवी माफियाओं की सच्चाई सबके सामने रख पाएगी.”

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की इस एक्ट्रेस ने उड़ाए फैंस के होश, शेयर की हॉट फोटोज

वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की टीम ने एक और ट्वीट करते हए लिखा है कि, “जब कंगना को क्रिमिनल केसेज, डेथ थ्रेट्स और कैरेक्टर पर उठे सवाल नहीं रोक पाए तो ArrestKanganaRanaut जैसा हैशटैग से उन्हें और शक्ति ही मिलेगी. अगर आप उसे सुशांत की तरह मार डालोगे तब भी वो मूवी माफिया गैंग का असली चेहरा उजागर करके ही मानेगी.”

तापसी और कंगना में छिड़ी जंग, तापसी ने ऐसे लगाई ट्रोल करने वालों की क्लास

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जो किसी को भी कुछ भी बोलने से नहीं डरती और सभी मुद्दों पर खुल कर बात करना पसंद करती हैं. इसी के चलते इंडस्ट्री की 2 बोल्ड एक्ट्रेसेस में जंग छिड़ गई है जो कि कंगना रनौत और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के बीच है. पिछले दिनों दिए अपने एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने तापसी पन्नू पर बी ग्रेड एक्ट्रेस बता कर निशाना साधा था.

 

View this post on Instagram

 

#KanganaRanaut visited her Kul Devi Maa Ambika temple in her native village of Mandi in Himanchal Pardesh today 🙏🙏

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ने रचा इतिहास, ‘दिल बेचारा’ को मिली 9.8 रेटिंग्स

इसके बाद से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के सभी फैंस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को बुरी तरह ट्रोल करने लगे और उन्हें खूब भला बुरा सुनाने लगे. इसके बाद से सभी लोग एक्ट्रेस तापसी पन्नू के जवाब का इंतजार करने लगे कि आखिर इन सब ट्रोल्स का जवाब एक्ट्रेस किस रूप में देंगी तो अब उन लोगों को अब और इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है.

हाल ही में इसके जवाब में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने ट्रोलर्स से सवाल पूछा कि,- “लोग लगातार मेरे लिए भला बुरा कह रहे हैं, अगर मैं अपने साथ कुछ कर लेती हूं तो ये क्या करेंगे? क्या ये तब चुप होंगे? हमें किसी भी इंसान की कीमत उसके जाने के बाद ही क्यों समझ में आती है? सुशांत के जाने के बाद उन मुद्दों पर बातें हो रही हैं, जिन पर होनी चाहिए थीं लेकिन हमें यह भी समझना होगा कि हमारी सीमाएं कहां तक हैं?”

ये भी पढ़ें- हॉटनेस के मामले में किसी से कम नही हैं ‘मस्तराम’ एक्ट्रेस तारा अलीशा बेरी, देखें Photos

तापसी पन्नू ने एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी सवाल पूछा कि जब उन्हें फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ से निकाला गया था तब वे कहां थी? तापसी का कहना है कि, “जब मुझे पति पत्नी और वो से बाहर निकाला गया तब मैंने आवाज उठाई थी, उस समय कंगना कहां थीं? वो कह रही हैं कि वो हमारी लड़ाई लड़ रही हैं तो उस समय वो मेरे सपोर्ट में क्यों नही आईं? मैंने अपनी लड़ाई खुद लड़ी थी.”

ये भी पढ़ें- अनूप जलोटा के बाद इस शख्स को डेट कर रही हैं हॉट एक्ट्रेस जसलीन मथारू, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

Being Naina Sethi. This picture I clicked while we were shooting for the interval sequence of Badla. First day of shooting with the fierce Amrita Singh. I don’t know if it’s the Sardarni in me or the no holds barred way of life that connected us n it’s so cool to see her so excited n nervous to approach her scenes like a debutant wanting to do her best n listening to the director with the intention to do her best. One of the rare actors who has a very nonchalant depth in her performance. I would’ve loved to click a picture with her that day but she was too busy rehearsing her ‘bhaari’ lines while I didn’t have much to say in the scene and I didn’t want to disturb her💁🏻‍♀️ #Throwback #Archive #QuarantinePost

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

कंगना के बाद पायल रोहतगी ने बताया सुशांत के सुसाइड को ‘मर्डर’, इन लोगों पर जताया शक!

बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर जिन्होनें अपनी फिल्मों से हमें खूब मोटिवेट किया, आज वही एक्टर हमारे बीच नहीं रहे. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिन्होनें ‘काय पो छे’ (Kai Po Che!), ‘छिछोरे’ (Chhichhore), ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) जैसी फिल्मों में अपनी कमाल की भूमिका निभाई है लेकिन ये भी सच है कि उनकी किसी भी फिल्म को कोई अवार्ड नहीं मिला जिससे ये बात साफ होती है कि बौलीवुड इंडस्ट्री ने उन्हें अपनाने से इंकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें- कुछ इस अंदाज में मनाया पारस ने माहिरा की मां का जन्मदिन, देखें Photos

खबरों की माने तो सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन में थे जिसके बाद आखिर में अपनी जिंदगी से हार मान कर उन्होनें आत्महत्या कर ली. ऐसे में कई बौलीवुड स्टार्स, भोजपुरी एक्टर्स और यहां तक की क्रीकेट जगत के लोगों ने भी सुशांत के लिए अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी कुछ अच्छा कहा है. हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वे सुशांत की अत्महत्या तो ‘प्लैन्ड मर्डर’ (Planned Murder) बता रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on

इसी कड़ी में अब एक और एक्ट्रेस सामने आई है जिसने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मृत्यू को मर्डर का नाम दिया है. हाल ही में बिग बौस फेम पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होनें काफी कुछ कहा है. सुशांत के बारे में बात करते हुए पायल ने कहा कि, “सुशांत सिंह राजपूत जैसा कलाकार जो बेहद फिट था वो भला खुद को फांसी से लटकाकार कैसे मार सकता था. जो इंसान फिट होता है वो अपनी बॉडी को ऊपर की ओर खींचता है और बाहर निकलने की कोशिश करता है. ऐसे में वो आत्महत्या नहीं कर सकता.“

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने किया सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का सपोर्ट, सुसाइड के बाद खुद भी हो रहे हैं ट्रोलिंग का शिकार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on

इतना ही नहीं बल्कि पायल ने सुशांत सिंह राजपूत की डौक्टर पर भी शक जाहिर किया है क्योंकि वे उन्हें अच्छे से जानती हैं. पायल का कहना है कि वे हर व्यक्ति को बायपोलर डिसऑर्डर का ही शिकार बताते हैं. पायल रोहतगी ने अपने इस 10 मिनत लंबे वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कई तरह के मुद्दे उठाए हैं और साथ ही सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Riya Chakravarti), महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और सलमान खान (Salman Khan) पर भी निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- सुशांत की सुसाइड के बाद इन स्टार किड्स की फिल्मों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, देखें Photos

आखिर क्यों कंगना रनौत ने विराट कोहली को कह दिया ‘पंगा किंग’, पढ़ें खबर

कंगना रनौत इन दिनों अपनी अप्कमिंग फिल्म ‘पंगा’ के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में कंगना, भारत-न्यूजीलैंड का शो जिस चैनल में प्रसारित होता है वहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची. इस दौरान कंगना ने कई सारी बातें की. इतना ही नहीं कंगना ने विराट को ‘पंगा किंग’ भी बताया.

दरअसल, कंगना ने विराट की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह काफी निडर हैं और हर चैलेंज के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. पंगा और भारत-न्यूजीलैंड का मैच भी एक ही दिन है.’ कंगना ने कहा था, ‘मैं और विराट एक ही दिन पंगा लेंगे. मैं थिएटर में और वह मैदान में.’

kangana

वैसे कंगना की फिल्म की बात करें तो इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पौन्स मिला है. फिल्म में कंगना की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. वहीं ट्रेंड एनालिस्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन 5 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. इसके साथ ही फिल्म को वर्ड औफ माउथ का काफी फायदा मिलेगा. फिल्म में कंगना के साथ जस्सी गिल लीड रोल मे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Weekend Ke Vaar में फूटा सलमान का गुस्सा, सिद्धार्थ-असीम को दिखाया बाहर का रास्ता

निर्भया के हत्यारों की वकील इंदिरा जयसिंह से कंगना ने लिया पंगा…

kangana-ranaut

कंगना ने हाल ही में पंगा के प्रीमियर के दौरान मीडिया से बात करते हुए इंदिरा जयसिंह पर अपना निशाना साधा था. इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां आशा देवी से अपील की थी कि उन्हें दोषियों को माफ कर देना चाहिए. इस बयान पर जब कंगना से उनका रिएक्शन मांगा तो उन्होंने कहा, ‘इंदिरा जयसिंह जैसी औरतों के कोख से ही बलात्कारी पैदा होते हैं, ऐसी औरतों को बलात्कारियों के साथ 4 दिन जेल में रखना चाहिए.’

कंगना आगे कहती हैं कि उनको पता होना चाहिए कि रेप क्या होता है और इसकी सजा क्या होती है. इतने सालों से उनकी मां और उनके पिता जी कष्ट झेल रहे हैं पूरी फैमिली की क्या हालत होगी.

ये भी पढ़ें- ‘‘स्ट्रीट डांसर 3D: अति घटिया फिल्म’’

‘‘लोगों ने मुझे बताया कि मैं अभिनय कर सकता हूं’’ -जस्सी गिल

मशहूर गायक व अभिनेता जस्सी गिल की भी अपनी एक लंबी यात्रा है. इस यात्रा के अब तक के पड़ाव में उन्होने काफी तकलीफें उठाई हैं. पर अब उनकी गिनती पंजाबी संगीत व पंजाबी फिल्म जगत में सुपर स्टार के रूप में होती है. जस्सी गिल ने हिंदी फिल्म ‘‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’’ से बौलीवुड में कदम रखा था. मगर इस फिल्म को आपेक्षित सफलता नहीं मिली.

इन दिनों वह ‘‘फौक्स स्टार स्टूडियो’’ की अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित 24 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म ‘‘पंगा’’ को लेकर अति उत्साहित हैं. वह ‘‘पंगा’’ को भी अपनी पहली बौलीवुड फिल्म मानते हैं.

प्रस्तुत है उनसे हुई एक्सक्लूसिब बातचीत के अंश..

आपने कालेज की पढ़ाई संगीत और फिजिकल ट्रेनिंग मे ली. इसके पीछे आपकी क्या सोच थी?

– सच कहूं तो मैंने स्कूल में ठीक ठाक पढ़ाई की थी. पर मैं पढ़ने से दूर भागता था. पढ़ाई में रूचि कम थी. मुझे पता चला कि कौलेज में पढ़ना कम पड़ता है. कौलेज में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टीविटीज होती है. हर दिन कक्षा में बैठना आवश्यक नहीं होता. वहां शिक्षक से मार भी नहीं खानी पड़ती. फिर मैने पता किया कि ऐसे कौन से विषय हैं, जिनमें कम पढ़ना पड़ता है. तो मुझे पता चला के कौलेज में संगीत और फिजिकल ट्रेनिंग जैसे प्रैक्टिकल विषय में कम पढ़ना पड़ता है. मेरी रूचि संगीत और फिजिकल ट्रेनिंग में थी. मैं वौलीबाल का राष्ट्रीय खिलाडी हूं. इसके अलावा मुझे गाने का भी बचपन से शौंक रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस पर बरसा सलमान का गुस्सा तो एक बार फिर भिड़े सिद्धार्थ-असीम

स्कूल में जब मैं आठवीं कक्षा में पढ़ता था, तब सीनियर के साथ राष्ट्रीय स्तर पर वौलीबाल खेल चुका था. तो मेरे दिमाग में यह बात थी कि मेरी रूचि इन दोनो विषयों में है, तो इनकी पढ़ाई में मेरा मन लगा रहेगा.

आपने वौलीबाल खेलना क्यों बंद कर दिया?

– मेरे स्कूल में वौलीबाल खिलाते थे. पर कालेज में पहुंचने के बाद मुझे एहसास हुआ कि राष्ट्रीय स्तर पर वयस्क खिलाड़ी के रूप में मेरे अंदर दूसरे खिलाड़ियों जैसी क्षमता/ टैलेंट/प्रतिभा नही है. एक्स्ट्रा आर्डनरी टैलेंट नहीं था. दूसरी बात खिलाड़ी के तौर पर वौलीबाल में भविष्य क्या है, इसकी मुझे जानकारी नहीं थी. इस खेल में कैसे आगे बढ़ा जाए, वह राह नहीं पता थी. मुझे लगा कि वौलीबाल को कैरियर बनाना मेरे लिए रिस्क है. पर कालेज के दिनों में मेरे दिमाग में साफ नही था कि आगे क्या करना है. पर मुझे लगा कि मैं अपनी रूचि के विषय में कौलेज की पढ़ाई पूरी करके दुनिया को समझकर आगे के बारे में सोच सकता हूं.

संगीत की तरफ रूझान कैसे पैदा हुआ?

– मैने पहले ही कहा कि बचपन से ही मुझे गाने का शौंक रहा है. जब मैं स्कूल में पढ़ता था, उन दिनों मशहूर गायकों को सुनता था, उनके संगीत एलबम के कवर और उनकी तस्वीर के पोस्टर देखकर सोचता था कि एक दिन मेरा भी इसी तरह एलबम आए और इसी तरह पोस्टर में मेरी फोटो भी हो. फिर सीडी आने लगी, तो मैंने सीडी भी घर लाकर सुनना शुरू किया. इसके अलावा पंजाब में कौलेज में नियम था कि जिसके नाम के साथ ‘सिंह’ सरनेम है, उसे पगड़ी बांधनी पडे़गी, तो मैं पगड़ी भी बांधने लगा था. उसके बाद मैने उन गायकों के एलबम व सीडी खरीदने लगा, जो कि पगड़ी पहनकर गाते थे. ऐसे गायकों के प्रति मन में इज्जत थी,आकर्षण था.

मेरे मन में भी यह इच्छा थी कि एक दिन मैं भी गीत गाउंगा. मन में था कि एक दिन मेरा एलबम भी बाजर में आएगा, पर उस वक्त मुझे नहीं पता था कि यह कैसे होगा? पर दिल में जरुर था. जब मैंने संगीत व फिजिकल ट्रेनिंग के विषय लिए, तो कौलेज में संगीत की ट्रेनिंग मिली. कौलेज में पूछा गया कि कौन गा सकता है. उसके बाद मुझे कौलेज के हर फंक्शन में गाने का मौका दिया जाने लगा. तो पहली बार मैने कौलेज फंक्शन में ही मैने स्टेज पर गाया और जबरदस्त प्रशंसा मिली. उसके बाद लगातार चार साल अपने कौलेज की तरफ से यूथ फेस्टिवल में जाता रहा और हर बार सेकंड प्राइज मिला, पर इससे मेरा सपना ज्यादा बलवान हुआ कि मैं गा सकता हूं. फिर मैंने अपना एलबम निकालने और अपने गाने को रिकौर्ड करने के लिए लोगों से मिलना जुलना शुरू किया.

पहला अलबम लाने में काफी संघर्ष करना पड़ा?

– कौलेज में संगीत की बेसिक जानकारी हासिल की. यूथ फेस्टिवल में मौलिक गीत ही गाने पड़ते हैं, तो क्रिएशन करना आ गया था. फिर जब अपने एलबम के लिए लोगों से मिलना जुलना शुरू किया, तो लोगों ने पैसे मांगे, एलबम बनाने के लिए. मैंने काफी सोचकर समझकर एक बंदे को चुना, जो कि हमारे गांव का रिश्तेदार भी था, मगर उसने भी मुझे धौखा दिया. फिर मैं निराश हो गया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: गौतम गुलाटी को देखते ही बेकाबू हो जाएगी शहनाज, सिद्धार्थ के सामने ही करेगी Kiss

मेरी बड़ी बहन डाक्टर, बीच वाली बहन ने एमबीए किया है और मेरी तीसरी बहन इंजीनियर है. और मैं सबसे छोटा हूं. मेरे पिता जी के पास खेती है. उन्होने हम सभी को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए काफी मेहनत की. हमें सपोर्ट किया. मेरे पापा ने कभी कोई तकलीफ हम तक पहुंचने नही दिया.

खैर, मैने किसी तरह पापा से पैसे लेकर उसे दिए थे, उसने काम नहीं किया, तो दिल टूटा और मैंने निर्णय लिया कि अब मैं संगीत एलबम तभी निकालूंगा, जब मेरे पास अपने पैसे होंगे. फिर मैने सोचा कि स्पौन्सरशिप लेकर विदेष जाकर उच्च शिक्षा हासिल कर लेता हूं. मैंने यह बात सोची और औस्ट्रेलिया में रह रही मेरी बहन ने मेरा व मां का वीजा भेज दिया. हम चार पांच माह के लिए औस्ट्रेलिया गए. वहां पर खाली बैठने की बजाय जीजा के दोस्त के गैरज में ‘कार वौश’ का काम किया. जो पैसे मिले, उन्हे लेकर वापस भारत आकर संगीत एलबम के बारे सोचना शुरू किया. पहला एलबम बनाया, जिसे मैंने टीसीरीज को दिया.

पहले अलबम का रिस्पांस किस तरह का मिला था?

– एलबम बनाने के बाद उस एलबम को रिलीज करने के लिए लोग पैसे मांग रहे थे. इसी बीच मुझे एक बंदा मिला, जिसने कहा कि वह टीसीरीज से मेरा अलबम निकलवा देगा. मेरे लिए हैरानी की बात थी. मेरी नजर में टीसीरीज बहुत बड़ी कंपनी है. मुझे राह मिली, मेरा पहला गाना टीसीरीज तक पहुंचा, टीसीरीज ने एक माह का विज्ञापन भी किया, मगर यह गाना सफल नहीं हुआ.

फिर मैने एक दूसरे गाने “चूड़ियां” का वीडियो अपने दोस्तों के साथ बहुत कम पैसे खर्च करके बनाया. हमने यह गाना 31 दिसंबर को टीसीरीज को दिया. उसी वक्त पंजाब में एक नया चैनल लांच हुआ था, जिसे टीसीरीज ने मेरा वह गाना मुफ्त में चलाने के लिए दे दिया. चार पांच दिनो में ही यह चैनल और मेरा गाना दोनों बहुत लोकप्रिय हो गए. इस गाने के वीडियो से लोगो ने मेरी शक्ल पहचान ली. मेरी पहचान बन गयी. जबकि उस वक्त पंजाबी संगीत तेजी से उभर रहा था. पंजाबी संगीत बन भी अच्छा रहा था. हनी सिंह जैसे गायकों का जलवा था. हनी सिंह का रैप संगीत काफी लोकप्रिय था. पर मेरा ‘चूड़ियां’ गाना लोगों को काफी सिंपल और अलग सा लगा.

टीसीरीज को भी अच्छा रिस्पौंस मिला, उन्होेने मुझसे कहा कि वह मेरे नए सिंगल गाने को लेना चाहते हैं. उन्होने मुझसे कहा कि मैं गाने का आडियो उनको दूं, वह उसके दो वीडियो शूट करवाएंगे और उसे रिलीज कर विज्ञापन भी करेंगे. मैने गाना किया ‘लेंसर’. यह गाना इस कदर हिट हुआ कि कमाल हो गया. पंजाब ही नहीं विदेशों में भी जहां भी पंजाबी गीत संगीत सुना जाता है, सभी को पता चला कि जस्सी नामक एक नंया बंदा अच्छा लगता है. इस गाने के वीडियो में अभिनय करते हुए मैने एक गरीब लड़के का किरदार निभाया था, जो कि कालेज में पढ़ता है, जिसे देखकर मुझे पंजाबी फिल्म में अभिनय करने के औफर मिले.

ये भी पढ़ें- VIDEO: ऐन मौके पर होगी नायरा-कार्तिक की शादी में गड़बड़, आएगा ऐसा ट्विस्ट

मैने पंजाबी फिल्म में अभिनय किया और वह पंजाबी फिल्म भी हिट हो गयी. यह मेरी जिंदगी व कैरियर का टर्निंंग प्वाइंट था. उसके बाद मुझे पंजाबी फिल्मों में अभिनय करने के औफर मिलने लगे. फिर मेरा कैरियर तेजी से आगे बढ़ने लगा, जो कि अभी भी आगे बढ़ता जा रहा है, पर मैं अपनी तरफ से कुछ ज्यादा ही चूजी और मेहनत करने लगा हूं.

आपके कैरियर पर नजर दौड़ाने पर पता चलता है कि आप लगभग हर वर्ष छह सिंगल गाने लेकर आ रहे थे, पर पिछले दो वर्ष से यह संख्या कम हो गयी है?

– देखिए, पहले हम आठ गानों का एलबम बनाते थे. जिसमें से किसी को कोई भी गाना पसंद आ जाता था, जो गाना सबसे ज्यादा पसंद किया जाता था, उसका वीडियो बनता था. पर अब वह दौर खत्म हो गया. अब डिजिटली सिंगल गाना रिलीज होने लगा है. उसी सिंगल गाने का वीडियो बनाकर रिलीज किया जाता है. इससे हमारी जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गयी है. इसी के चलते अब सिंगल गाने में काफी वक्त लगता है. फिर मुझे चालू काम करना पसंद नही. मैं गाने के शब्द, संगीत से लेकर हर बात पर काफी ध्यान देता हूं. गाना रिकौर्ड होने के बाद उसका वीडियो अच्छे एंगल से फिल्माता हूं. तब योजना बनाकर रिलीज करता हूं, तो इसमें वक्त लगता है. इसलिए इन दिनों मेरे सिंगल गाने काफी कम आ रहे हैं. पर जो काम कर रहा हूं, उससे खुश हूं. किसी को पीछे छोड़कर आगे निकलना मेरे स्वभाव में नहीं है. मैं अलग तरह के गाने ही करता हूं.

आप खुद गीत लिखते हैं या नहीं?

– मैने कौलेज के दिनों में ही खुद गीत लिखने शुरू कर दिए थे, पर खुद को अच्छा गीतकार नहीं मानता. हमारे यहां काफी काबिल गीतकार व शायर हैं. मैं अच्छे गीतकारों से ही गाने ले रहा हूं. पर अभी मैने अपने दो पसंदीदा गायको को अपने गाने दिए हैं, जो कि बहुत जल्द रिकौर्ड होकर बाजार में आएंगे. पर पिछले एक साल से कोई नया गीत नहीं लिखा. मुझे गीत लिखने में अपने दिमाग पर काफी जोर लगाना पड़ता है.

अब आप हिंदी में गा रहे हैं या नहीं ?

-जी हां! मैने अपनी इसी फिल्म ‘‘पंगा’’ में एक गाना गाया है. शंकर एहसान लौय का संगीत है और जावेद अख्तर का लिखा हुआ गीत है.

संगीत में लोकप्रिय होते ही आपने अचानक अभिनय में भी कदम..?

– अचानक तो नहीं हुआ. देखिए, मैने 2011 में बतौर गायक पंजाबी इंडस्ट्री में कदम रखा था, उस वक्त दलजीत व गिप्पी ग्रेवाल जो मशहूर पंजाबी गायक हैं, फिल्मों में भी अभिनय कर रहे थे. तो हम सभी संगीत के क्षेत्र में काफी गंभीरता से काम करते हैं. हम हर सिंगल गाने के वीडियो का कौसेप्ट बनाकर ही फिल्माते हैं. तो कौंसेप्ट में रहकर क्या अभिनय करना है, यह जानकर मेरे अभिनय की शुरूआत तो गाने के वीडियो एलबम से ही हो गयी थी. लोगों ने मेरे वीडियो को देखकर कहना शुरू कर दिया था कि जस्सी तू तो अभिनेता भी है.

ये भी पढ़ें- फिर ट्रोलिंग की शिकार हुईं अनन्या पांडे, गन्ने के खेत में पहुंचीं तो ऐसे बना मजाक

फिर जब मेरा गाना ‘लेंसर’ आया, उसके वीडियो को देखने के बाद मुझे पंजाबी फिल्म में अभिनय करने का औफर मिला, फिल्म हिट हुई. तब से मैं गायन व अभिनय दोनो करता आ रहा हूं. अब तो पांच वर्ष हो गए. मैने गुरदास मान सहित पंजाबी के टौप लोगों के साथ अभिनय किया. हिंदी फिल्मों में पियूष मिश्रा, सोनाक्षी सिन्हा, अली फजल, मुदस्सर अजीज, कंगना रानौट, अश्विनी अय्यर तिवारी, नीना गुप्ता आदि के साथ काम करते हुए काफी कुछ सीखा. इनके साथ काम करके मेरे अंदर कौन्फीडेंस/ आत्म विष्वास पैदा हुआ. मैने हर दिन सीखा. मैं यह सोचकर नहीं आया था कि मुझे अभिनेता बनना है, बल्कि लोगों ने मुझे बताया कि मैं अभिनय कर सकता हूं.

आपकी बौलीवुड की पहली फिल्म ‘‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’’ को आपेक्षित सफलता नहीं मिली थी. क्या वजहें थी?

– देखिए, मैने इस सिक्वअल की पहली फिल्म देखी हुई थी, इसलिए मैं यह नही कहूंगा कि मेरे या किसी अन्य कलाकार की वजह से फिल्म असफल हुई. मै बार बार कहता हूं कि हर फिल्म निर्देशक की होती है. फिल्म निर्देशक ने अपनी आंखों में देख रखी थी. हम तो सिर्फ उनके वीजन के अनुसार काम करने वाले लोग थे. मैं आपसे एकदम खुलकर बात कर रहा हूं. मैं यह कभी नहीं कहूंगा कि यह फिल्म मेरी वजह से असफल हुई. यदि फिल्म हिट हो जाती, तब भी मैं यह नहीं कहता कि मेरी वजह से हिट हुई. सच यही है कि किसी को नहीं पता है कि दर्शक को फिल्म में क्या पसंद आएगा. निर्देशक ने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ देने का काम किया, हम कलाकारों ने भी सर्वश्रेष्ठ देने का काम किया. मैं बौक्स आफिस की बात नहीं करता. मैं बौलीवुड में अच्छा काम करने के लिए आया हूं. यदि मैं अच्छा काम करुंगा, तभी मुझे काम मिलेगा. इसलिए मैं अपनी तरफ से सौ प्रतिशत बेहतर देने का प्रयास करता हूं. यही मैने हैप्पी फिर भाग जाएगी’ में किया था और उससे अधिक ‘पंगा’ में किया है. यही फंडा आगे भी रहेगा. मैं पूरे दिल के साथ काम करना पसंद करता हूं. बाकी दर्शकों पर निर्भर करता है.

फिल्म ‘‘पंगा’’ से कैसे जुड़े?

-मुझे इस फिल्म का औफर ‘‘हैप्पी भाग जाएगी’’ के प्रदर्शन से पहले मेरे एक संगीत वीडियों के चलते मिला. ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ 24 अगस्त 2018 को रिलीज हुई थी और मैंने फिल्म ‘‘पंगा’’ 22 अगस्त 2018 को साइन कर ली थी. इसीलिए मैं ‘पंगा’ को भी अपनी पहली बौलीवुड फिल्म मानता हूं और बेहतर काम करने का प्रयास किया है.

फिल्म ‘‘पंगा’’ करने के लिए किस बात ने उकसाया?

– फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते हुए मुझे लगा कि यह तो मेरी मम्मी की कहानी है, मैने कभी उनके बारे में सोचा ही नहीं. वह तो हर दिन सुबह उठते ही अपने काम में लग जाती थीं. उनका रूटीन देखता आया हूं, फिर मुझे मेरे पिता नजर आने लगे कि उन्होने हमारे लिए कितना सैक्रीफाईज किया है. इस फिल्म में भी पिता यानी कि मेरा किरदार प्रशांत अपनी पत्नी जया से कहता है कि, ‘तुम कबड्डी खेलने पर ध्यान दो, मैं बेटे का ख्याल रखूंगा. यह एकदम रीयल स्टोरी है, जो कि हर बंदे की, हर बंदे के आसपास की कहानी है.

आपको नहीं लगता कि अब वक्त बदला है और कई पुरूष अपनी पत्नी के काम में हाथ बंटाने लगे हैं, उन्हे सहयोग देने लगे हैं? इस बदलाव को आपने कितना महसूस किया?

– आप सही कह रहे हैं, पर अभी भी बहुत बदलाव की जरुरत है. जैसा कि मैने कुछ देर पहले आपको बताया कि मैने खुद कभी भी अपनी मम्मी को हर दिन काम करते देख कुछ नहीं सोचा और न कभी उनसे उनके सपनों के बारे में, उनकी पसंद नापसंद के बारे में कोई सवाल किया. यह फिल्म देखकर लोग भी सोचेंगे कि क्या आज की तारीख में लोग अपनी जिंदगी व कैरियर में इतनी तेज गति से भाग रहे हैं कि उनके दिमाग में यह विचार ही नहीं आता कि उनकी मां, बहन या पत्नी या बेटी के भी सपने हैं या नहीं. वह क्या करना चाहती हैं. हम अपनी मां या बहन आदि को लगातार घर पर काम करते देखकर नजरंदाज /इग्नोर कर देते हैं. मगर ‘‘पंगा’’ देखकर जब लोग सिनेमाघरों से बाहर निकलेंगे, तो उनके दिमाग में ऐसा ख्याल आएगा कि वह घर जाकर अपनी मां, बहन या पत्नी से एक बार जरुर पूछेगा कि उनका कोई सपना तो नहीं रह गया, जिसमें मैं तेरी कोई मदद कर सकूं. मेरी राय में फिल्म का मूल मकसद दर्शक का मनोरंजन करना है, मगर यदि उसी के साथ फिल्म दर्शक को कुछ संदेश दे या प्रभावित कर जाए, तो वह फिल्म सर्वश्रेष्ठ बन जाती है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद यूं रोमांस करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसा होगा ‘कायरा’ का आखिरी मिलन

सोशल मीडिया पर क्या लिखना पसंद करते हैं?

– मैं अपने बारे में बात करना पसंद करता हूं. मेरी राय में सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म है, जिस पर आप अपनी आवाज उठा सकते हो, पर आज की तारीख में आवाज उठाने के लिए भी आपको बहुत स्ट्रांग होना चाहिए. जिस मुद्दे पर आवाज उठा रहे हैं, उसकी गहराई के साथ जानकारी होनी चाहिए. बिना जानकारी के बात करना गलत है. आपको अपनी जिम्मेदार भी पता होनी चाहिए. हम कलाकारों के साथ काफी लोग जुडे़ होते हैं. इसलिए मेरी कोशिश रहती है कि जो लोग मेरे साथ जुड़े हुए हैं, उन्हे मैं अपने बारे में बताऊं कि मैं आगे क्या करने की सोच रहा हूं अथवा क्या कर रहा हूं.

पंगेबाज कंगना की बदजबानी

कंगना राणावत का जन्म 23 मार्च, 1987 को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुआ था. साल 2014 में आई पहली हिंदी फिल्म ‘गैंगस्टर’ में अपनी जबरदस्त ऐक्टिंग के चलते उन्हें दर्शकों ने रातोंरात स्टार बना दिया और देखते ही देखते वे बौलीवुड की ‘क्वीन’ कही जाने लगीं.

कंगना राणावत ने कम उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया था और दिल्ली में अस्मिता थिएटर ग्रुप के साथ उन्होंने अपने ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी. रंगमंच डायरैक्टर अरविंद गौड़ के साथ उन्होंने कई नाटकों में काम किया और अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया. वैसे, अरविंद गौड़ के साथ उन का पहला नाटक गिरीश कर्नाड का ‘रक्त कल्याण’ था.

बौलीवुड में कंगना राणावत ने थ्रिलर फिल्म ‘गैंगस्टर’ से कदम रखा था. उस के बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. ‘क्वीन’, ‘फैशन’, ‘कृष 3’, ‘तनु वैड्स मनु’, ‘रिवौल्वर रानी’, ‘मणिकर्णिका-द क्वीन औफ झांसी’, ‘जजमैंटल है क्या’ जैसी तमाम फिल्मों में काम करने के बाद वे आज की टौप हीरोइनों में गिनी जाती हैं.

ये भी पढ़ें- स्वीमिंग पूल किनारे इस एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड अवतार, देखें वीडियो

एक तरफ कंगना राणावत की फिल्में हिट हो रही थीं, तो वहीं उन का दिमाग बदगुमानी पर था. वे फिल्मों में नाम कमा ही रही थीं कि फिल्म ‘जजमैंटल है क्या’ के एक गीत ‘द वखरा…’ के प्रमोशन के दौरान उन का पीटीआई के एक पत्रकार जस्टिन राव से पंगा लेना भारी पड़ गया. वजह थी, फिल्म ‘मणिकर्णिका – द क्वीन औफ झांसी’ को ले कर घटिया बातें लिखने की.

कंगना राणावत के मुताबिक, पत्रकार जस्टिन राव ने घटिया बातें लिख कर उन की इमेज खराब की है. एक प्रैस कांफ्रैंस में कंगना राणावत पत्रकार का नाम सुनते ही भड़क उठीं, ‘‘जस्टिन, तुम तो हमारे दुश्मन बन गए हो यार. बड़ी घटिया बातें लिख रहे हो. कितनी ज्यादा गंदीगंदी बातें लिख रहे हो. इतना गंदा सोचते कैसे हो?’’

जब पत्रकार ने टोकते हुए कहा कि इस तरह का आरोप लगाना उचित नहीं है, तो कंगना ने कहा, ‘‘लेकिन, तुम्हारे लिए ऐसा करना उचित है?’’

कंगना ने आगे कहा, ‘‘मैं जिंगोस्टिक महिला हूं, जिस ने ‘मणिकर्णिका’ बनाई है. क्या राष्ट्रवाद पर फिल्म बना कर कोई गलती कर दी?’’

झगडे़ के तूल पकड़ने के बाद फिल्म ‘जजमैंटल है क्या’ बनाने वाली एकता कपूर ने कंगना राणावत से किनारा करना ही बेहतर समझा, वहीं पत्रकारों के संगठन ने अपनी त्योरियां चढ़ा लीं.

फिल्म ‘जजमैंटल है क्या’ के प्रमोशन इवैंट में एक पत्रकार जस्टिन राव के साथ फिल्म ‘मणिकर्णिका – द क्वीन औफ झांसी’ को ले कर तूतूमैंमैं होने के बाद से कंगना राणावत लोगों और मीडिया के निशाने पर हैं.

पहले तो कुछ मीडिया वालों ने कंगना राणावत की खबरों पर बैन लगाया, फिर देश की सब से बड़ी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भी उन का बहिष्कार कर दिया. बदले में कंगना राणावत ने जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रैस क्लब औफ इंडिया को लीगल नोटिस भेजे.

उस पत्रकार से कंगना राणावत ने पंगा ले लिया और अपनी बात पर वे डटी रहीं, जबकि फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने लिखित में माफी मांग ली.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘‘सांड की आंख’’ पर बढ़ता विवाद, एक्ट्रेसेस में

कंगना राणावत ने वरुण धवन, तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, आलिया भट्ट, करण जौहर के अलावा कई फिल्मी सितारों से भी समयसमय पर पंगा लिया है. इस पंगेबाजी में उन की बहन रंगोली चंदेल ने उन का भरपूर साथ दिया है.

वहीं दूसरी ओर, कंगना राणावत का प्रेमप्रसंग या कहें कि उन पर किए गए जुल्मोसितम जगजाहिर हैं. कंगना को अपने घर में तथाकथित रूप से कैद कर के रखने वाले आदित्य पंचोली आज बौलीवुड से कोसों दूर हैं. वे कंगना के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा चुके हैं.

आदित्य पंचोली का कंगना के बारे में कहना है कि वह उन्हें धमकी देती है. आदित्य ने यहां तक कह दिया कि वह सिरफिरी है.

शेखर सुमन का बेटा अध्ययन सुमन भी कंगना की दीवानगी का शिकार रह चुका है. अध्ययन सुमन ने भी कंगना के साथ बिताए वे बुरे पल ताजा किए जिन के बारे में सुन कर कंगना कुछ न बोलीं, वहीं दूसरी ओर रितिक रोशन का कंगना राणावत के साथ हुआ झगड़ा कोर्ट तक पहुंच गया. उधर, करण जौहर भी कंगना के गुस्से का शिकार बने और सैफ अली खान भी इस से अछूते नहीं रहे.

साल 2009 में कंगना राणावत और रितिक रोशन की लवस्टोरी भी किसी से छिपी नहीं रही जो लंबे समय तक सुर्खियों में बनी रही थी. जहां एक तरफ रितिक रोशन कंगना राणावत से इश्क फरमा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ वे अपनी पत्नी सुजैन से तलाक ले रहे थे, जिस के चलते इन दोनों के बीच भी झगड़ा शुरू हो गया.

इसी झगड़े के चलते कंगना भी आएदिन रितिक रोशन के खिलाफ नए बयान देती रहती थीं. बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि रितिक और उन के पिता राकेश रोशन ने कंगना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराना ही बेहतर समझा.

‘राज 2’ की शूटिंग के दौरान कंगना राणावत का अगला शिकार अध्ययन सुमन बना था. उस का कंगना के बारे में कहना है कि कंगना उसे गंदीगंदी गालियां दे कर जलील करती थी, मारती थी और काला जादू भी करती थी.

फिल्म ‘मणिकर्णिका-द क्वीन औफ झांसी’ को ले कर कंगना राणावत ने बयान दिया था कि करणी सेना ने अगर उन की इस फिल्म का विरोध किया तो वे भी राजपूत हैं, सेना के लोगों को बरबाद कर देंगी. इस पर करणी सेना ने विरोध न करने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद अब शादी करेंगी अक्षय कुमार की ये

एक इंटरव्यू में कंगना राणावत ने खुद माना है कि वे इस बात को मना तो नहीं करेंगी कि वे जरा सी सनकी तो हैं. सनक नहीं होती तो 15 साल की उम्र में वे घर से भाग कर यहां नहीं आतीं. उन्हें जो लोग समझ में आते हैं, उन के पैरों में बिछ जाती हैं. पर जो समझ नहीं आते, उन से वे हाथ तक नहीं मिला सकतीं. यह जिद्दीपन उन में बचपन से ही है.

हालांकि, अपनी इस पसंद और नापसंद को कंगना अपने ऊपर हावी नहीं होने देतीं. तभी तो वे यहां सर्वाइव कर रही हैं, वरना इंडस्ट्री में न तो वे किसी कैंप में हैं और न किसी गैंग में.

कंगना राणावत ने अपनी बातें लोगों के सामने रखीं और झुकी नहीं, भले ही उन के कहने का तरीका सही न हो. यही वजह है कि बौलीवुड उन से कन्नी काटता नजर आता है. लोग भी उन्हें जिद्दी, अडियल, झगड़ालू मानते हैं. लेकिन, सच यही है कि वे बचपन से ही अपने हक के लिए लड़ाई लड़ती दिखी हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘विजेता’ का टीजर लौंच, खिलाड़ी के रूप

झगड़े के बाद कंगना के खिलाफ हुआ मीडिया, कहा- माफी मांगे

बीते रोज फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के ‘वखरा’ के सौन्ग लौन्च इवेंट में बौलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक जर्नलिस्ट के साथ खूब कहासुनी की. कंगना ने पत्रकार पर अपने खिलाफ लिखने का और निगेटिव कैपेंन करने का आरोप लगाया. जबकि पत्रकार ने अपनी तरफ से सफाई देने की कोशिश की, लेकिन कंगना ने एक ना सुनी. बाद में प्रोड्यूसर एकता कपूर और फिल्म के हीरो राजकुमार यादव ने किसी तरह मामले को शांत किया. लेकिन अब बात काफी आगे बढ़ गई है.

मीडिया ने कहा माफी मांगे कंगना…

खबरों की माने तो पूरी मीडिया कंगना के इस बर्ताव से काफी आहत है और चाहती हैं कि कंगना इस मामले में लिखित माफी मांगे. साथ ही मीडिया के सीनियर पत्रकारों ने यह मांग रखी है कि यदि कंगना माफी नहीं मांगती है तो मीडिया फिल्म जजमेंटल है क्या के फिल्म प्रमोशन में शामिल नहीं होगी और पूरी तरह से इस फिल्म का बायकौट कर देगी.

 

View this post on Instagram

 

#KanganaRanaut in her #Queen avatar for the new #SwagSong by @badboyshah. #JudgementallHaiKya

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

ये भी पढ़ें- किराए के घर के लिए हर महीने इतने लाख खर्च करते हैं आयुष्मान

क्या था मामला…

दरअसल, इवेंट के दौरान एक रिपोर्टर ने जैसे ही सवाल पूछना शुरु किया, कंगना ने बीच में टोककर कहा कि आप तो मेरे खिलाफ आजकल बहुत गंदी गंदी बातें लिखते हो. कैसे तुम ऐसी बातें लिख सकते हो? आपने फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन औफ झांसी’ के खिलाफ दुर्भावना से ग्रस्त होकर काफी कुछ फिल्म के खिलाफ लिखा है. मैंने आपको अपना दोस्त समझा और आपने मेरे खिलाफ कैम्पेन चलाया. आपने मुझे मैसेज किये, मेरे साथ लंच किया और फिर आपने ऐसा किया. बाद में रिपोर्टर ने अपनी तरफ से सफाई देने की कोशिश की, लेकिन कंगना ने एक ना सुनी. (नीचे देखें झगड़े का पूरा वीडियो)

ट्विटर पर भड़के लोग…

सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कंगना के इस हरकत पर नाराजगी दिखाई है और लोग तो उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘सूर्यवंशी’ के लिए अक्षय ने किया ये खतरनाक स्टंट,

बता दें, फिल्म “जजमेंटल है क्या” में लीड किरदार कंगना रनौत और राजकुमार राव निभा रहे हैं इस फिल्म को 26 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा. इससे पहले फिल्म का पहले नाम ‘मेंटल है क्या’ था पर सेंसर बोर्ड के दबाव से चलते बदलकर ‘जजमेंटल है क्या’ कर दिया गया.

अब कंगना से डरा ये एक्टर, सता रहा है ‘रेप’ केस का डर

बौलीवुड के खेल बड़े निराले हैं. आज अर्श पर तो कल फर्श पर. कभी सुपरस्टार माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘सैलाब’ में हीरो बने हैंडसम आदित्य पंचोली आज एक ऐसे अनजाने डर में जी रहे हैं जिस ने उन की रातों के नींदें हराम कर दी हैं. कौन लाया है आदित्य पंचोली की शांत जिंदगी में यह सैलाब?

कंगना ने उड़ाई नींद…

उस इनसान का नाम है कंगना राणावत, जो फिलहाल सिल्वर स्क्रीन की क्वीन हैं और जब बड़े परदे पर तलवार उठाती हैं तो झांसी की रानी बन जाती हैं. निजी जिंदगी में भी कंगना दूसरों की साथ लोहा लेने में पीछे नहीं हटती हैं, फिर चाहे वह सैफ अली खान हों या करन जौहर. आलिया भट्ट हों या वरुण धवन.
कंगना राणावत जब बौलीवुड में अपना नाम कमाने आई थीं तब ऐसा माना गया था कि आदित्य पंचोली ने उन की मदद की थी. इस हद तक कि बाद में उन दोनों के अफेयर के रंगीन परचे तक छपने लगे थे. आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब ने तो यह भी डंके की चोट पर कहा है कि आदित्य पंचोली और कंगना राणावत के बीच साढ़े 4 साल तक डेटिंग का चक्कर चला था.

बौलीवुड गौसिप के मुताबिक इन दोनों का रिश्ता ठीक चल रहा था लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि इस में दरार आ गई. ब्रेकअप के बाद दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ. कंगना ने आदित्य पंचोली पर शारीरिक हिंसा और मारपीट करने का आरोप लगाया था. फिर खबर आई कि आदित्य पंचोली ने कुछ दिन पहले कंगना राणावत के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई. लेकिन अब आदित्य पंचोली को एक डर बारबार सताने लगा है कि कंगना राणावत उन को रेप के झूठे केस में फंसा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर की “रागिनी” का मालदीव वेकेशन, देखें फोटोज

आदित्य को ‘फेक’ रेप केस का डर…

खुद पर कोई आंच न आए इस लिहाज से आदित्य पंचोली ने गुरुवार, 30 मई को मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कंगना राणावत और उन के वकील रिजवान सिद्दीकी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई जिस में कहा गया है कि आदित्य पंचोली को डर है कि उन्हें ‘फेक’ रेप केस में फंसाया जा सकता है और इसलिए वे पुलिस के पास आए हैं.

मामला इतना ही नहीं है. इस से पहले आदित्य पंचोली ने आरोप लगाया था कि रिजवान सिद्दीकी ने उन्हें कंगना के खिलाफ मानहानि का मामला वापस लेने के लिए कहा था और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर रेप का केस कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गरमी में दिखा ‘Bigg Boss’ की एक्स कंटेस्टेंट का हौट अवतार

कंगना और रंगोली के खिलाफ एक्शन की मांग…

अपने पक्ष को और मजबूत करने के लिए आदित्य पंचोली ने पुलिस के सामने एक वीडियो भी पेश किया जिस में कथिततौर पर रिजवान सिद्दीकी उन्हें रेप केस की धमकी देते दिखाई दे रहे हैं और इसी वजह से आदित्य पंचोली ने पुलिस से रिजवान सिद्दीकी, कंगना राणावत और उनकी बहल रंगोली चंदेल के खिलाफ तुरंत और सख्त एक्शन लिए जाने की मांग की है.

अब कौन किस के खिलाफ साजिश रच रहा है या झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रहा है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, पर फिलहाल तो आदित्य और कंगना का मामला ऐसा ‘हौट केक’ बना हुआ है, जिस पर पहली छुरी किस की पड़ेगी, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं.

ये भी पढ़ें- ‘हेट स्टोरी’ गर्ल का हौट बिकनी अवतार, देखें फोटोज 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें