इरोटिक फिल्म‘‘हेट स्टोरी 4’’में एक्टिंग कर अपनी एक अलग पहचान बना चुकी इहाना ढिल्लों हाल ही में माही द्वीप सेशेल्स में मौज मस्ती करते हुए नजर आयी. अपने टाइम को एंजौय करती इहाना की फोटोज सोशल मीडिया में काफी पसंद की जा रही हैं.इन फोटोज में इहाना बिकनी अवतार में जेट स्की की सवारी कर रही हैं. रेड और ब्लू टू पीस बिकनी पहने,आंखों में चश्मा लगाए इहाना ढिल्लों काफी हौट लग रही हैं.

पंजाबी फिल्म से बौलीवुड तक

इहाना ढिल्लों ने पंजाबी फिल्म ‘डैडी कूल मुंडे फूल’,‘टाइगर’ और ‘ठग लाइफ’जैसी तीन फिल्मों में काम करने के बाद 2018 में ‘टी-सीरीज निर्मित और विशाल पंड्या निर्देशित इरोटिक फिल्म‘‘हेट स्टोरी 4’’से बौलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में इहाना का  एक गाना बेहद पौपुलर हुआ था जिसमें उनके और विवान के बीच काफी बोल्ड सीन दिखाएं गये थे.

 

View this post on Instagram

 

Throw me into the wolves and I'll come back leading the pack 🖤

A post shared by Ihana Dhillon (@ihanadhillon) on

‘‘हेट स्टोरी 4’’ से मिली पहचान

इस फिल्म में इहाना ढिल्लों के साथ ही उर्वशी रौतेला,विवान भटीना और करण वाही भी लीड रोल में थे. इस इरोटिक फिल्म में इहाना ढिल्लो ने कारपोरेट लेडी रिशमा का किरदार निभाया था. जो कि बदला लेने के लिए अपने प्रेमी आर्यन (विवान भटीना)की हत्या करने जाती है,जहां आर्यन और उसकी दूसरी प्रेमिका ताशा  (उर्वषी रौतेला)मौजूद है. छीना छपटी में रिशमा खुद  ही गोली का शिकार हो जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...