रविवार यानी कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मृत्यू ने सबको हिला कर रख दिया है. सुशांत के अत्महत्या करने की पीछे क्या कारण हैं ये तो अभी साफ नहीं हुआ है लेकुन सुशांत के फैंस का मानना है कि उन्हें बौलीवुड इंडस्ट्री ने अपनाने से मना कर दिया था जिस वजह से वे पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का शिकार थे. यहां तक की सुशांत सिंह राजपूत ने कुथ समय पहले अपने फैंस से ये अपील भी की थी वे प्लीज मेरी फिल्में देखिए नहीं तो मुझे फिल्में मिलना बंद हो जाएंगी.

ऐसे में इन दिनों बौलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों के असली चेहरे भी सामने आ रहे हैं जिनकी वजह से कुछ सेल्फ मेड एक्टर्स डिप्रेशन का शिकार बन जाते हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से उनके फैंस ने इस मुद्दे को नेपोटिज्म (Nepotism) का मुद्दा करार कर दिया है जिसमें सबसे ज्यादा नाम जो सामने आ रहा है वो है करण जौहर (Karan Johan) और सलमान खान (Salman Khan) का.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की टी-शर्ट्स देख उड़ जाएंगे होश, ऐसे दिखाते थे अपना अकेलापन

लोगों का ये मानना है कि स्टार किड्स को बड़े ही आराम से फिल्में भी मिल जाती हैं और उन्हें इंडस्ट्री में किसी तरह की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता क्योंकि उनके पीछे उनके गोडफादर होते हैं तो ऐसे में आने वाले दिनों में इन स्टार किड्स की फिल्मों पर काफी गहरा असर देखने को मिल सकता है क्योंकि फैंस ने स्टार किड्स की फिल्मों को बौयकौट करने का फैसला किया है. आइए देखते हैं किस एक्टर की कौनसी अप्कमिंग फिल्म हो सकती है खतरे का शिकार.

 

View this post on Instagram

 

💗

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही ‘सड़क 2’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘ट्रिपर आर’ और ‘ब्रह्मामस्त्र’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं तो अब देखने वाली बात ये होगी कि आलिया की कौनसी फिल्म फैंस के निशानों का शिकार बनती है.

 

View this post on Instagram

 

throwback to my first photo shoot ever with my fave @avigowariker 📸❤️

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ से की थी और आने वाले दिनों में वे ‘फाइटर’ और ‘खाली पीली’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: करण और आलिया के सपोर्ट में आई स्वरा भास्कर, ट्रोलर्स ने ऐसे लगाई क्लास

 

View this post on Instagram

 

Here’s looking at you, kid

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कार्गिल गर्ल’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफोर्म नेटफिलिक्स पर रिलीज होने वाली है. इसके बाद वे ‘तख्त’, ‘रुही अफजाना’ और ‘दोस्ताना 2’ में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरेंगी.

 

View this post on Instagram

 

I want to break freeeeeee 📸 @rohanshrestha

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

बात की जाए अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की तो वे बहुत की जल्द ‘वीरे दी वेडिंग 2’ में नजर आएंगी. इस फिल्म के पहले पार्ट यानी कि ‘वीरे दी वेडिंग’ को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था तो अब देखने वाली बात ये होगी कि इस बार दर्शक इस फिल्म को कैसा रिस्पौंस देते हैं.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: कृति से लेकर श्रद्धा तक, ये एक्टर्स पहुंचे सुशांत के अंतिम संस्कार में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

अपनी बौडी से सबका दिल जीतने वाले एक्टर टाइगर श्रौफ (Tiger Shroff) ‘हीरोपंती 2’, ‘रैम्बो’ और ‘बागी 4’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

My sunshine 🤩🤩🤩

A post shared by Shanaya Kapoor 🌸 (@shanayakapoor19) on

करण जौहर (Karan Johar) जल्द ही संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) को अपनी नई फिल्म में लौन्च करने वाले हैं. शनाया जाह्नवी की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: एकता से लेकर दिव्यांका तक, टीवी सेलेब्स ने ऐसे दी सुशांत को आखिरी विदाई

 

View this post on Instagram

 

🌺

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor) on

खबरों की माने तो श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) भी जल्द ही लव रंजन की नई फिल्म में काम करने वाली हैं. अभी तक इस फिल्म के नाम की घोषणा नहीं हुई है.

सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी पहली फिल्म करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) आने वाले दिनों में ‘कुली नम्बर वन’ में वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ दिखाई देने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: सचिन से लेकर इरफान पठान तक, इन खिलाड़ियों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

 

View this post on Instagram

 

#RanbirKapoor #majorthrowback 🔥❤

A post shared by Ranbir kapoor – Fanpage🔵 (@ranbir_kapoooor) on

इस कड़ी में आज के जमाने के सुपरस्टार रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी पीछे नहीं हैं. वे ‘शमशेरा’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों में बहुत ही जल्द नजर आने वाले हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...