बिग बौस सीजन 13 के हर एपिसोड में कुछ ना कुछ नया दर्शकों को देखने को मिलता रहता है फिर चाहे वो कंटेस्टेंटस् के बीच का प्यार हो या टकरार. हर हफ्ते शो के होस्ट और सबके चहीते सलमान खान वीकेंड के वौर में सभी घरवालों की क्लास लगाते हैं और साथ ही कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती भी करते हैं. अगर बात करें बीते वीकेंड के वौर की तो सलमान खान ने पारस छाबड़ा की अच्छे से क्लास लगाई और पारस पर काफी भड़के भी. सलमान के भड़कने का कारण ये था कि वे माहिरा शर्मा को पारस की कुछ सच्चाई बता रहे थे जिस पर पारस सलमान से लगातार बहस करते नजर आए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: गौतम गुलाटी को देखते ही बेकाबू हो जाएगी शहनाज, सिद्धार्थ के सामने ही करेगी Kiss

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने मारी एंट्री…

पिछला हफ्ता शहनाज गिल के लिए काफी लक्की साबित हुआ क्योंकि बिग बौस के घर में दो ऐसे शख्स ने एंट्री मारी जिसे देख शहनाज काफी खुश हुईं. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं शहनाज गिल के फेवरेट गौतम गुलाटी और कार्तिक आर्यन की. बीते एपिसोड में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी अप्कमिंग फिल्म ‘लव आज कल 2’ के प्रोमोशन के लिए बिग बौस के घर में आए थे जिस दौरान उन दोनों नें सलमान खान और घर के लोगों के साथ खूब मस्ती भी की.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शहनाज की नौटंकी से तंग आए सलमान, घर में जाकर ऐसे लगाई क्लास

एक बार फिर भिड़े असीम और सिद्धार्थ…

बात करें आने वाले एपिसोड की तो सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच एक बार फिर हद पार करने वाली लड़ाई देखने को मिलने वाली है. दरअसल आने वाले एपिसोड में बिग बौस घरवालों को एक टास्क देंगे जिसका संचालन असीम रियाज करेंगे. इस टास्क के दौरान विशाल आदित्य सिंग घोड़े से अतर जाएंगे और जब सिद्धार्थ ये बात असीम को बताएंगे तो असीम साफ मना कर देंगे कि उन्होनें विशाल को उतरते हुए नहीं देखा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने दिखाया अपना असली रूप, सेलेब्स और फैंस ने किए ऐसे टवीट्स

कहां तक जाएगी इन दोनों की ये लड़ाई…

बिग बौस शो के मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है जिसे देख साफ पता चल रहा है कि असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच काफी ज्यादा लड़ाई होने वाली है जो कि हर बार की तरह धक्का-मुक्की तक पहुंच सकती है. अब देखने वाली बात ये होगी कि इन दोनों कंटेस्टेंट्स की लड़ाई रुकवाने के लिए बिग बौस और बाकी बचे घर के सदस्य क्या करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में मचा बवाल, शहनाज ने जड़ा सिद्धार्थ को थप्पड़ तो मधुरिमा ने मारी विशाल को चप्पल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...