शहनाज गिल ने अपने शो पर किया शादी पर खुलासा, बोली ‘नहीं रहा अब भरोसा’

शहनाज गिल इन दिनों मीडिया की लाइमलाइट में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर भी शहनाज गिल काफी एक्टिव रहती है वे समय-समय पर अपनी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड़ करती रहती है जिसपर फैंस भी रिएक्शन देने से पिछे नहीं हटते है. हालांकि एक्ट्रेस ने कभी शादी को लेकर कोई बात नहीं की है अब उन्होंने अपने शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में शादी पर चुप्पी तोड़ी है.

आपको बता दें, कि बिग बॉस फेम शहनाज गिल के शो में भुवन बाम आए थे. इस दौरान दोनों ने खूब मौज मस्ती की. साथ ही शहनाज और भुवन दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. इस शो पर शहनाज गिल ने अपनी पहली बार अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज गिल का पहला अफेयर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ था, जिनसे वह शादी भी करना चाहती थी लेकिन शायद उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था कि अचानक साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई, कपल एक-दूसरे से अलग हो गए. वहीं अब शहनाज गिल को शादी करने में दिलचस्प नहीं है. उन्होंने अपने शो पर कहा, लाइफ में तुम्हें नहीं पता ना कि तुम्हारा फ्यूचर क्या है. तुम्हें हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए. अभी मेरे पास कुछ चीजें हैं करने के लिए तो मैं कर रही हूं. आगे जाके मैं काम करने की पूरी कोशिश करूंगी. कोशिश करूंगी कि काम मिलता रहे. लेकिन अगर मुझे काम नहीं मिला तो कम से कम मेरे पास इतनी सेविंग तो होनी चाहिए कि मैं भविष्य में पैसों के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाऊं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

मूवी में नजर आएंगी एक्ट्रेस

शहनाज गिल ने आगे कहा, उस चक्कर में मुझे शादी ना कर लेनी पड़े. मुझे शादी वगैरह में विश्वास नहीं अब.  मुझे अभी बबुत आगे जाना है लाइफ में. लेकिन मुझे है कि मैं अपनी सेविंग रखूं. मेरा ये नहीं कि मैं पैसे उड़ाऊं. मैं सेव करना चाहती हूं. बताते चलें कि शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाली हैं. इस मूवी से शहनाज गिल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.

शहनाज गिल और अर्जुन कानूनगो का रोमांटिक गाना हुआ रिलीज, सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया ऐसा रिएक्शन

टेलीविजव इंडस्ट्री के जाने माने रिएलिटी शो बिग बॉस के सबसे सुपरहिट सीजन यानी कि सीजन 13 (Bigg Boss 13) में पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaz Gill) लाखों लोगों का दिल जीत चुकी हैं. इतना ही नहीं बल्कि बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के दौरान खुद बिग बॉस ने इस बात की घोषणा की थी कि बिग बॉस 13 अगर जाना जाएगा तो वो शहनाज गिल के नाम से होगा.

ये भी पढ़ें- सनी लियोनी से लेकर राधिका आप्टे तक इन एक्ट्रेसेस ने परफोर्म किए ऑनस्क्रीन बोल्ड सीन्स, देखें Photos

आपको बता दें कि एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaz Gill) एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं. हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) का गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम है ‘वादा है’ (Waada Hai). इस गाने को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है और एक ही दिन में इन गाने पर करीब 4 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और तो और यू-ट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने पर फैंस से अब तक करीब साढ़े 3 लाख लाइक्स दिए हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में इन कंटेस्टेंट्स की सकती है री एंट्री, मेकर्स देंगे फैंस को सरप्राइज

इस गाने को खुद अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) ने गाया है और इस गाने के लीरिक्स मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने लिखे हैं. इस गाने की वीडियो में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) की कैमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस दौरान बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के विनर और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने भी इस गाने में शहनाज गिल की तारीफ की है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर से हुआ निशांत मल्कानी का सफर खत्म, फैंस ने साधा जान कुमार सानू पर निशाना

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने इस गाने को देखने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि, “Hey Shehnaz Gill looking good in ‘Waada hai’ nice song… way to go girl”. सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के इस ट्वीट को देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं. जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था.

शहनाज गिल ने दिया ‘रसोड़े में कौन था?’ का ऐसा जवाब, वायरल हुआ वीडियो

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़ रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 13 (Bigg Boss 13) इतना सफल रहा कि उसने सभी सीजन के मुकाबले सबसे ज्यादा पौपुलैरिटी हासिल की. इस सीजन का हर कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बना रहा और तो और शो को खत्म हुए काफी समय हो गया है लेकिन आज भी इस सीजन के कंटेस्टेंट किसी ना किसी वजह से चर्चाओं का कारण बन ही जाते हैं.

ये भी पढ़ें- असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने दिया फैंस को सरप्राइज, आज रिलीज होगा नया म्यूजिक वीडियो

बिग बौस (Bigg Boss) सीजन 13 की एंटरटेनर और पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) इस समय अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही है. जी हां बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से निकलने के बाद शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की फैन फौलोविंग में काफी उछाल देखने को मिला है और अब सभी फोटोग्राफर्स भी इस उम्मीद में रहते हैं कि कब वे शहनाज गिल की फोटो खींच सकें.

हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) का एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने किसी दोस्त के साथ होती हैं और तभी फोटोग्राफर वहां पहुंच कर उनकी तारीफ करने लगता है और फोटो खींचने लगता है. इतना ही नहीं बल्कि वे फोटोग्राफर शहनाज की तारीफ कर उनसे उनका मास्क भी हटाने को कहता है ताकी वे शहनाज की अच्छे से फोटो खींच सके.

ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई से लेकर प्रियांक शर्मा तक सभी ने किए Bigg Boss के जरिए अपने सपने सच, खरीदीं ऐसी महंगी कार

शहनाज गिल (Shehnaz Gill) अपना मास्क उतारते हुए उस फोटोग्राफर के साथ मस्ती करते हुए कहती हैं कि, “तेरे को लोग बोलोंगे कि इसका मास्क हटवा रहा है”. इसके बाद फोटोग्राफर शहनाज से पूछता है ‘रसोड़े में कौन था?’ (Rasode Me Kaun Tha) जिस पर शहनाज जवाब देती हैं, ‘कौन सा रसोड़ा, व्हाट इज रसोड़ा, आई डोन्ट नो ऐनी रसोड़ा.’ शहनाज का ये क्यूट जवाब सभी फैंस को बेहद पसंद आया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कदम रखने से पहले पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड का दिखा बोल्ड अंदाज, देखें Photos

आपको बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ सौंग ‘कुर्ता पजामा’ (Kurta Pajama) में दिखाई दी थीं जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. इस गाने को करीब 1 महीने में 85 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Body Shaming का शिकार हैं बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना, बीते दिन घटी ऐसी अजीब घटना

‘‘मिस लुधियाना’’ (Miss Ludhiana) और ‘‘मिस पीटीसी पंजाब’’ (Miss PTC Punjab) की उपाधि जीतने के बाद बीस वर्ष की उम्र में ‘‘माॅडलिंग’’ से करियर की शुरूआत करने वाली पंजाबी सिंगर, एक्ट्रेस और कलर्स टीवी चैनल के रियालिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) सदैव विवादों और सूर्खिेंयों मे ही रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए खास फोटोज और वीडियोज के अलावा अपनी जिंदगी से जुड़े अनुभव भी पोस्ट कर शेअर करती हैं.

ये भी पढ़ें- Happy Birthday Ranveer: दीपिका-रणवीर के कॉमन लुक्स देख उड़ जाएंगे होश

इन दिनों वह ‘‘बाॅडी शेमिंग’’ (Body Shaming) को लेकर दिए गए बयान के अलावा मॉडल आसिम रियाज (Asim Riaz) को लेकर दिए गए बयान की वजह से विवादों में  घिरी हुई हैं, तो वहीं कल रात पंजाब में उनकी कार पर हुए हमले के बाद वह काफी गुस्से में हैं और उन्होेने अपने सोशल मीडिया के अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि देर रात उनकी कार पर हमला हुआ. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने उनकी कार के टायर में पंचर तक कर दिया है. पर वह डरने वाली नही हैं, और वह अपना काम करती रहेंगी.

 

View this post on Instagram

 

Something coming really soon on @desimusicfactory 💃 @asimriaz77.official #himanshikhurana Suit by @hinabhullarofficial

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने पोस्ट में लिखा है- “पिछली रात चंडीगढ़ के पास एक गांव में शूटिंग के दौरान किसी ने मेरी कार के टायर में छेद कर दिए. आप लोगों को क्या लगता है, आप लोग इस तरह की छोटी चीजें करके मुझे काम करने से नहीं रोक सकते और ना ही मुझे डरा सकते हो. आपके लिए शुभकामनाएं.” उसके बाद हिमांशी खुराना के लाखों फैंस उनकी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जांच की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में हनी सिंह ने दिखाया ऐसा बॉडी ट्रांस्फोर्मेशन, Photos देख सभी हुए हैरान

इससे पहले हाल ही में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने मॉडल असीम रियाज (Asim Riaz) के संग अपने रिश्तों के संदर्भ में अपने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में थीं. हिमांशी ने अपने ट्वीट में लिखा था- “मुझे हमेशा आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड क्यों कहा जाता है? हिमांशी का बॉयफ्रेंड क्यों नहीं कहा जाता? मुझे पता है इसमें कोई गलत बात नहीं है लेकिन महिलाएं भी इस क्षेत्र में काम कर रही हैं. उनकी खुद की एक पहचान है. उनका भी संघर्ष है.तो हमेशा पुरुषों के बारे में ही क्यों कहा जाता है.” हिमांशी के इस ट्वीट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हंगामा मच गया था.

 

View this post on Instagram

 

Eid Mubarak 😇😇

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

ज्ञातब्य है कि कुछ दिन पहले हिमांशी खुराना उस वक्त सूर्खियों में आयी थीं, जब सोशल मीडिया पर उनका आसिम रियाज संग एक म्यूजिक वीडियो ‘‘ख्याल रखेया कर’’ (Khyaal Rakhya Kar) वायरल हुआ था. तो वहीं बाॅडी शेमिंग को लेकर भी हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने दर्द को एक अंग्रेजी अखबार के साथ बात करते हुए बयां किया है. उनका दावा है कि वह एक गंभीर समस्या से जूझ रही हैं, जिसके चलते उनकी पूरी टीम परेशान रहती है. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें किस तरह लोगों द्वारा बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- सरकार द्वारा टिक-टॉक बैन होने पर बिग बौस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का आया बयान, कही ये बड़ी बात

 

View this post on Instagram

 

Eid Mubarak Outfit @aliwarofficial Jewellery @urbanmutiyar

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

हिमांशी खुराना ने कहा है- “लोग बाॅडी शेमिंग को लेकर मेरा मजाक उड़ाते हैं. सोशल मीडिया पर मुझे बहुत ट्रोल किया जाता रहा है. ‘बिग बॉस’ से पहले भी ट्रोल हुआ करती थी और बाद में भी हो रही हूं. लोगों ने मेरी बॉडी का बहुत मजाक उड़ाया है. लेकिन लोगों को नहीं पता कि मैं पीसीओएस से जूझ रही हूं. जो लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं, उन्हें इंटरनेट पर इसके बारे में जानकारी लेनी चाहिए क्योंकि ‘पीसीओएस’ से वर्तमान समय में तमाम लड़कियां इससे जूझ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

🌚🌚

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

‘पीसीओएस के दौरान वजन घटता-बढ़ता रहता है. मेरा ब्लड प्रेशर भी काफी ऊपर-नीचे होता रहता है. कभी- कभी तो बीपी इतना कम हो जाता है कि मुझे तीन घंटे तक ऑक्सीजन लेनी पड़ती है. जब मैं किसी वजह से टीवी को रिस्पौन्ड नहीं कर पाती हूं, तो मेरी मैनेजर परेशान हो जाती है. इस कारण मेरी पूरी टीम मेरा खास ध्यान रखती है.”

ये भी पढ़ें- सुसाइड करने से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने इंटरनेट पर किया ये सर्च, जानने के लिए पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

Outfit @aliwarofficial ❤️❤️

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

ज्ञातब्य है कि 2010 में पंजाबी गीत ‘‘जोड़ी-बिग डे पार्टी’’ से संगीत जगत में कदम रखा था. तब से अब तक ‘इजहार’, ‘नैना दे बुहे’, ‘बैक टू भांगड़ा’, ‘सूरमा’, ‘भाभी’, ‘गबरू नी तारसेंगी’, ‘तमाशा’ और ‘बाजार’ सहित साठ गाने गा चुकी हैं. इतना ही नहीं ‘जीत जाएंगे जहांन’, ‘साडा हक’, लीथर लाइफ’ और ‘टू बो’’ पंजाबी फिल्मों में अभिनय भी कर चुकी हैं.

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड से उदास हुईं शहनाज गिल, लाइव चैट में कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड को भले ही काफी दिन हो गए हैं लेकिन आज भी लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे. इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था कि बौलीवुड के टैलेन्टिड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ 34 साल की उम्र में ये दुनिया छोड़ कर चले जाएंगे. जहां एक तरफ सुशांत की फिल्मों नें हम सबको हंसाने के साथ साथ काफी मोटिवेट भी किया तो वहीं दूसरी तरफ उनके जाने की खबर ने सबकी आंखों में आंसू भर दिए.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाया शेखर सुमन ने सवाल, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने ही अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या की तभी से लोग सुशांत के बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं, कोई उन्हें याद करके उदास है तो किसी को इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा कि वे इस दुनिया से जा चुके हैं. ऐसे में एक और शख्स का नाम सामने आया है जिन्होनें कलर्स टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस  के पौपुलर सीजन 13 (Bigg Boss 13) में हम सबको खूब एंटरटेन किया था.

 

View this post on Instagram

 

“Use your smile to change the world; don’t let the world change your 😊

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

जी हां, हम यहां पर बात कर रहे हैं पंजाब की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज कौर गिल (Shehnaz Kaur Gill) की. हाल ही में शहनाज गिल ने एक लाइव चैट में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने पर खूब नाराज़गी जाहिर की थी. शहनाज ने लाइव चैट में कहा कि, “मैं कभी भी सुशांत सिंह राजपूत से नहीं मिली हूं न ही मैंने उनको बहुत करीब से जाना है. मैंने उनकी सभी फिल्मों को भी नहीं देखा है. उसके बाद भी जब मुझे सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर मिली तो मैं हैरान थी. इस खबर ने मुझे बहुत निराश कर दिया था.”

ये भी पढ़ें- बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने पहली बार शादी को लेकर कहीं ऐसी बात, उड़ जाएंगे शहनाज के होश

 

View this post on Instagram

 

Naturally smart Dumb by choice 😉

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

इसी बारे में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने आगे बात करते हुए कहा कि, “सुशांत सिंह राजपूत को इस तरह से अपनी जिंदगी को खत्म नहीं करना चाहिए था. सुशांत सिंह राजपूत बहुत टैलेंटेड एक्टर थे. वह आगे चलकर देश का नाम रोशन कर सकते थे. वो अपनी जिंदगी में बहुत कुछ हासिल कर सकते थे. क्या पता आने वाले समय में वह बॉलीवुड के सुपरस्टार बन जाते.”

 

View this post on Instagram

 

Ur thoughts create words 🤔words create actions👨‍🎤n ur actions become ur destiny ✨so b positive ⭐️

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

ये भी पढ़ें- कंगना के बाद पायल रोहतगी ने बताया सुशांत के सुसाइड को ‘मर्डर’, इन लोगों पर जताया शक!

शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की इन बातों से साफ दिखाई दे रहा है कि भले ही वे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को करीब से नहीं जानती थी लेकिन फिर भी शहनाज को उनके जाने का बहुत दुख हुआ है और सिर्फ शहनाज को ही नहीं बल्कि उनके जाने का दुख हर किसी के मन में है फिर चाहे वे कोई बॉलीवुड स्टार हो या आम इंसान.

पारस ने चुनी पार्टनर लेकिन शहनाज को पसंद नहीं आया दुल्हा, कहीं सिद्धार्थ तो नहीं वजह

जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रभाव बढ़ते जा रहा है और यहां तक की भारत सरकार (Indian Government) ने इस खतरनाक बिमारी को देखते हुए स्कूल (School), कौलेज (College), शौपिंग मौल्स (Shopping Malls), मूवी थिएटर्स (Movie Theatres), नाइट क्लब्स (Night Clubs) आदि कुछ दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है. इन सब के साथ ही टीवी इंडस्ट्री (TV Industry), फिल्म शूटिंग (Film Shooting) और तो और फिल्म रिलीज तक पोस्टपोंड कर दी गईं है.

ये भी पढ़ें- कार्तिक को मिला अपनी बेटी ‘कायरा’ से जुड़ा ये सबूत, जल्द आ सकता है ये ट्विस्ट

कोरोना वायरस के चलते खत्म कर दिया शो…

इसी को देखते हुए बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) फेम पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के शो ‘मुझसे शादी करोगे’ (Mujhse Shaadi Karoge) के मेकर्स ने इस शो को बंद करने का फैसला ले लिया है. इसी के साथ ही कलर्स टीवी (Colors TV) पर टेलिकास्ट शो मुझसे शादी करोगे का फिनाले शूट किया जा चुका है. हालांकि इस शो के मेकर्स ने इस शो का फिनाले 27 मार्च को तय किया था लेकिन कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रभाव के चलते मेकर्स ने फिनाले एपिसोड शूट करके सभी को उनके घर भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखे सिद्धार्थ शुक्ला, फोटो हुई Viral

सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार करती हैं शहनाज गिल…

खबरों की माने तो बिग बौस सीजन 13 की एंटरटेनर और दर्शकों की फेवरेट शहनाज गिल ने अपने लिए कोई भी दुल्हा नहीं चुना है. शहनाज के मुताबिक वे सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) से प्यार करती हैं और वे सिर्फ और सिर्फ सिद्धार्थ के साथ ही अपनी जिंदगी गुजारना चाहती हैं. बात करें पारस छाबड़ा कि तो उन्होनें अपना हमसफर इस शो में चुन लिया है.

ये भी पढ़ें- जल्द दुल्हन बनने वाली हैं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, जानें कौन है दुल्हा?

पारस छाबड़ा ने चुना इनको अपना लाइफ पार्टनर…

जी हां, पारस छाबड़ा ने अपनी लाइफ पार्टनर के तौर पर वाइल्ड कार्ड एंट्री आंचल खुराना (Aanchal Khurana) को चुना है जो कि शो में 2 हफ्ते पहले ही आईं थी. अब ये तो हुई पारस छाबड़ा और शहनाज गिल की बात लेकिन इस शो में एक और जोड़ी बनी है जो अक्सर एक दूसरे के साथ दिखाई दिया करते थे और ये जोड़ी है बलराज स्याल (Balraj Sayal) की और अंकिता श्रीवास्तव (Ankita Srivastava) की. बलराज और अंकिता अक्सर शो में एक दूसरे के साथ अपनी बोन्डिंग शेयर करते दिखाई देते थे और अब ऐसा देखने में आ रहा है कि ये दोनो कंटेस्टेंट एक दूसरे को ही अपना दिल दे बैठे हैं.

ये भी पढ़ें- Disha Patani की यह Photo हुई Viral, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

‘सिडनाज’ आने वाले हैं इस गाने में नजर…

दर्शकों की फेवरेट जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के रिलेशन का क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन यह जोड़ी बहुत ही जल्द एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं जिसका नाम है ‘भुला दूंगा’ (Bhula Dunga) और इस गाने को अपनी आवाज दी है दर्शन रावल (Darshan Raval) ने. शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी ने बिग बौस सीजन 13 के घर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं और तो और दर्शकों ने इस जोड़ी का नाम ‘सिडनाज’ (Sidnaaz) रख दिया था.

ये भी पढ़ें- एक साथ रोमांस करते दिखे असीम रियाज और हिमांशी खुराना, नए गाने का पोस्टर आउट

शहनाज गिल के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखे सिद्धार्थ शुक्ला, फोटो हुई Viral

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में खूब सुर्खियां बटोरी. दोनों की जोड़ी दर्शकों को इतनी पसंद आई कि उन्होंने जोड़ी का नाम सिडनाज (Sidnaaz) रख दिया. अब ये जोड़ी बिग बौस के बाद फिर साथ आई है. दरअसल जल्द ही सिद्धार्थ और शहनाज का गाना रिलीज होने वाला है. गाने का नाम है भुला दूंगा (Bhula Dunga). इसी गाने का पोस्टर सामने आया है जिसमें दोनों एक दूसरे के आंखों में खोए हुए दिख रहे हैं.

बता दें कि शहनाज कई बार सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं. हालांकि सिद्धार्थ ने हमेशा उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया है.

ये भी पढ़ें- एक साथ रोमांस करते दिखे असीम रियाज और हिमांशी खुराना, नए गाने का पोस्टर आउट

शहनाज से शादी के सवाल पर ये दिया था जवाब…

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ से पूछा गया था कि आप शहनाज के साथ दोस्ती से आगे क्यों नहीं बढ़ा रहे तो उन्होंने कहा था, ‘वो तो एक दूसरा शो कर रही हैं. उनकी बहुत जल्द शादी भी होने वाली है. आप कहां ये सवाल पूछ रहे हैं.’

सिद्धार्थ से फिर कहा गया कि हालांकि उनकी शादी अभी हुई नहीं है तो एक्टर में कहा, ‘हां, फिर सोचा जा सकता है.’

siddharth-shukla

बता दें कि कुछ दिनों पहले शहनाज ने कहा था, ‘मैं सिद्धार्थ से प्यार करती हूं और उनके साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ाना चाहती हूं, लेकिन ये सब उन पर निर्भर करता है.’

गौरतलब है कि शहनाज इन दिनों शो ‘मुझसे शादी करोगे’ (Mujhse Shaadi Karoge) कर रही हैं. इस शो में वह अपने लिए दूल्हा ढूंढ रही हैं. लेकिन इस शो में शहनाज का वो अंदाज नहीं दिखा जैसा बिग बौस (Bigg Boss) में देखने को मिला था. इतना ही नहीं, शहनाज की अभी तक शो में किसी भी लड़के साथ बौन्डिंग नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- क्या शहनाज के स्वयंवर वाले शो करने से नाराज हैं सिद्धार्थ, जानें एक्टर का जवाब

शहनाज इस शो में भी सिद्धार्थ को लेकर बात करती रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने कहा, ‘सिद्धार्थ से ज़्यादा मेरे लिए कोई नहीं है. मैं हमेशा उसका इंतजार करूंगी. शो में आए कंटेस्टेंट्स को भी कैंसिल कर दूंगी.’

Bigg Boss 13: हिमांशी से लड़ाई के चलते पंजाब की कैटरीना नें कर डाला कुछ ऐसा, पढ़ें खबर

बिग बौस के घर में हमेशा से ही रिश्ते बनते बिगड़ते देखने को मिलते रहते हैं और इसी के चलते बिग बौस के 13वें सीजन में एक ऐसा रिश्ता जुड़ता देखने को मिलने वाला है जो लंबे समय से टूटा हआ था. हाल ही में हुईं वाइल्डकार्ड एंट्रीज में एक नाम पंजाब इंडस्ट्री की मशहूर मौडल और एकट्रेस हिमांशी खुराना का था. हिमांशी के घर के अंदर आते ही पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल के तो जैसे होश ही उड़ गए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस वाइल्डकार्ड एंट्री नें उडाए पंजाब की कैटरीना के होश, खोल डाली पोल

हिमांशी खुराना की मां ने दी कसम…

दरअसल, हिमांशी खुराना और शहनाज गिल की काफी समय से बातचीत बंद है और जब बिग बौस के घर में हिमांशी के आते ही शहनाज नें उनसे बात करने की कोशिश की तो हिमांशी ने शहनाज से बात करने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि उनकी मां ने उन्हें कसम देकर भेजा है कि वे शहनाज से बात नहीं करेंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: एक्स गर्लफ्रेंड शेफाली को देख सिद्धार्थ ने दिया ऐसा रिएक्शन, कह डाली ये बात

शहनाज नें की हिमांशी की बौडी शेमिंग…

 

View this post on Instagram

 

Ab hoga asli Tedha game shuru, TUNE IN NOW! Anytime on @voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

शहनाज गिल इस दौरान बहुत रोईं और यहां तक की हिमांशी खुराना के आते ही उन्होनें घर छोड़ कर जाने की भी बात कही. सभी दर्शकों को और यहां तक की घर में रह रहे कंटेस्टेंटस् को ये बात जाननी थी कि आखिर इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ था जो इनकी लडाई इस हद तक बढ़ गई. हिमांशी खुराना ने इस बात पर से पर्दा उठाते हुए कंटेंस्टेंट्स को बताया कि शहनाज ने एक बार उनकी बौडी शेमिंग की थी तो वहीं दूसरी तरफ उन्होनें भी शहनाज को मुंह तोड़ जवाब दिया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई को झूठ बोलना पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

पारस के कहने पर मांगी माफी…

इसके बाद हिमांशी खुराना नें अपनी एक शर्त सबके सामने रखी थी कि अगर शहनाज गिल उनकी मां से नैशनल टी.वी. पर मांफी मांग लेती हैं तो वे उनसे बात करने की सोचेंगी. तो वहीं दूसरी तरफ शहनाज नें हिमांशी की ये शर्त मानते हुए बीते एपिसोड में हिमांशी की मां से माफी मांग ली है. हालांकि शहनाज नें ये माफी कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के कहने पर मांगी है. लेकिन अभी तक हिमांशी की तरफ से कोई रिस्पौंस नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बेघर होते ही सिद्धार्थ डे ने खोली इन सदस्यों की पोल, जानें कौन हैं ‘डबल ढोलकी’

अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या हिमांशी खुराना और शहनाज गिल इस शो के जरिए एक अच्छे दोस्त बन पाएंगे या नहीं

Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने बिकिनी पहनने से किया इंकार, कहा- परिवार में नहीं है इजाजत

बिग बौस शो के कंटेस्टेंट्स हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार तो शो को लेकर काफी विवाद भी हुआ है और इसी बीच शो की कंटेस्टेंट माहिरा का बिकिनी को लेकर एक बयान सामने आया है. दरअसल, माहिरा का बिग बौस शो में एंट्री लेने से पहले का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वो शो को लेकर बात कर रही हैं. माहिरा ने इंटरव्यू में कहा कि वो शो में बिकिनी नहीं पहनेंगी.

शो में कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी…

 

View this post on Instagram

 

Jalwe hai toh dikhenge he!! @colorstv #MahiraSharma #BigBoss13 #BB13

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on

इंटरव्यू में बात करते हुए माहिरा ने कहा था, मैं शो में कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी. मैंने औनस्क्रीन कभी बिकिनी नहीं पहनी. मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं हूं, इसके साथ ही मेरे परिवार में भी इसकी इजाजत नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ के घर में मचा घमासान, लेकिन ‘मालकिन’ अमीषा हैं जिम में बिजी

बिग बौस के घर में किसी को प्यार मिल सकता…

 

View this post on Instagram

 

And everybody’s watching her but she’s looking at u 🖤💫

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on

बिग बौस में एक दूसरे के साथ कनेक्शन पर माहिरा ने कहा, हम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करते हैं. यहां पर फ्लर्ट करना तो ठीक है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि बिग बौस के घर में किसी को प्यार मिल सकता है.

नो बौयफ्रेंड…

माहिरा ने आगे कहा, मैं कश्मीर से हूं तो वहां ये सब चीजों की परमिशन नहीं है तो इसलिए मेरा घर में सिर्फ एक रूल होगा और वो ये कि नो बौयफ्रेंड.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटो,

पारस को लेकर हुआ झगड़ा…

वैसे बिग बौस के घर में माहिरा को ज्यादातर पंजाबी सिंगर शहनाज गिल से झगड़ते हुए देखा दया है. दोनों के बीच पारस को लेकर झगड़े होते रहते हैं. पारस दोनों के साथ दोस्ती निभाते हैं जिससे शहनाज को माहिरा से दिक्कत होती है.

बता दें, माहिरा ने अपना करियर बतौर मौडल शुरू किया था. इसके बाद माहिरा ने शो ‘यारों का टशन’ से एक्टिंग शुरू किया. लेकिन 1 साल बाद माहिरा ने ये शो छोड़ दिया था. वैसे माहिरा टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘पार्टनर- ट्रबल हो गई डबल’ और ‘नागिन 3’ में भी नज़र आ चुकी हैं. टीवी सीरियल्स के साथ-साथ माहिरा शर्मा फेमस पंजाबी म्यूजिक एलबम ‘निक्स रिलेशन’, ‘लहंगा’, ‘लव यू ओए’ और ‘गल करके’ में भी नज़र आ चुकी हैं. माहिना को इन एलबम में खूब पसंद किया गया है.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देने के लिए तैयार हैं बिग

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें