‘‘मिस लुधियाना’’ (Miss Ludhiana) और ‘‘मिस पीटीसी पंजाब’’ (Miss PTC Punjab) की उपाधि जीतने के बाद बीस वर्ष की उम्र में ‘‘माॅडलिंग’’ से करियर की शुरूआत करने वाली पंजाबी सिंगर, एक्ट्रेस और कलर्स टीवी चैनल के रियालिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) सदैव विवादों और सूर्खिेंयों मे ही रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए खास फोटोज और वीडियोज के अलावा अपनी जिंदगी से जुड़े अनुभव भी पोस्ट कर शेअर करती हैं.
ये भी पढ़ें- Happy Birthday Ranveer: दीपिका-रणवीर के कॉमन लुक्स देख उड़ जाएंगे होश
इन दिनों वह ‘‘बाॅडी शेमिंग’’ (Body Shaming) को लेकर दिए गए बयान के अलावा मॉडल आसिम रियाज (Asim Riaz) को लेकर दिए गए बयान की वजह से विवादों में घिरी हुई हैं, तो वहीं कल रात पंजाब में उनकी कार पर हुए हमले के बाद वह काफी गुस्से में हैं और उन्होेने अपने सोशल मीडिया के अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि देर रात उनकी कार पर हमला हुआ. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने उनकी कार के टायर में पंचर तक कर दिया है. पर वह डरने वाली नही हैं, और वह अपना काम करती रहेंगी.
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने पोस्ट में लिखा है- "पिछली रात चंडीगढ़ के पास एक गांव में शूटिंग के दौरान किसी ने मेरी कार के टायर में छेद कर दिए. आप लोगों को क्या लगता है, आप लोग इस तरह की छोटी चीजें करके मुझे काम करने से नहीं रोक सकते और ना ही मुझे डरा सकते हो. आपके लिए शुभकामनाएं." उसके बाद हिमांशी खुराना के लाखों फैंस उनकी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जांच की मांग कर रहे हैं.