बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने और चहीते एक्टर्स में से एक रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. रणवीर सिंह ने अब तक कई सुपरहिट फिल्में की हैं और वे आज जिस मुकाम पर खड़े हैं अपनी मेहनत से खड़े हैं. 2010 में आई फिल्म 'बैंड बाजा बारात' (Band Baaja Baaraat) से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत कर रणवीर सिंह ने एक बाद एक सुपरहिट फिल्में दी हैं जैसे कि 'बाजीराव मस्तानी' (Bajirao Mastani), 'राम लीला' (Ram-Leela), 'गुंडे' (Gunday), 'पद्मावत' (Padmavat), 'बेफिक्रे' (Befikre), 'सिम्बा' (Simmba), 'गल्ली बौय' (Gully Boy), आदी,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में हनी सिंह ने दिखाया ऐसा बॉडी ट्रांस्फोर्मेशन, Photos देख सभी हुए हैरान

जैसा कि हम सब जानते हैं कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से भी ज्यादा पौपुलर उनका ड्रेसिंग सेंस है. यानी कि उनके कपड़े इतने यूनीक होते हैं कि कोई भी उन्हें देख उनका फैन बन जाए और शायद यही कारण है कि उन्हें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसी इतनी खूबसूतर पत्नी मिली. दीपिका पादुकोण को रणवीर सिंह का ड्रेसिंग सेंस इतना पसंद है कि कई बार तो दीपिका को रणवीर के कपड़े कॉपी करते हुए भी देखा गया है. चलिए दिखाते हैं आपके इन दोनों की कुछ ऐसी ही फोटोज.

Ranveer-Deepika

Ranveer-Deepika-1

Ranveer-Deepika-2

ये भी पढ़ें- सरकार द्वारा टिक-टॉक बैन होने पर बिग बौस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का आया बयान, कही ये बड़ी बात

Ranveer-Deepika-3

Ranveer-deepika-4

इन तस्वीरों को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों कितने स्वीट कपल्स हैं. रणवीर और दीपिका अपने इस ड्रेसिंग सेंस को लेकर कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी हुए हैं लेकिन शायद उन्हें इस सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हमेशा ही अपने यूनीक लुक्स में देखे गए हैं और उनके फैंस ने उनके हर लुक को काफी प्यार दिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...