शहनाज गिल इन दिनों मीडिया की लाइमलाइट में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर भी शहनाज गिल काफी एक्टिव रहती है वे समय-समय पर अपनी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड़ करती रहती है जिसपर फैंस भी रिएक्शन देने से पिछे नहीं हटते है. हालांकि एक्ट्रेस ने कभी शादी को लेकर कोई बात नहीं की है अब उन्होंने अपने शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' में शादी पर चुप्पी तोड़ी है.
आपको बता दें, कि बिग बॉस फेम शहनाज गिल के शो में भुवन बाम आए थे. इस दौरान दोनों ने खूब मौज मस्ती की. साथ ही शहनाज और भुवन दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. इस शो पर शहनाज गिल ने अपनी पहली बार अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ी है.
View this post on Instagram
शहनाज गिल का पहला अफेयर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ था, जिनसे वह शादी भी करना चाहती थी लेकिन शायद उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था कि अचानक साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई, कपल एक-दूसरे से अलग हो गए. वहीं अब शहनाज गिल को शादी करने में दिलचस्प नहीं है. उन्होंने अपने शो पर कहा, लाइफ में तुम्हें नहीं पता ना कि तुम्हारा फ्यूचर क्या है. तुम्हें हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए. अभी मेरे पास कुछ चीजें हैं करने के लिए तो मैं कर रही हूं. आगे जाके मैं काम करने की पूरी कोशिश करूंगी. कोशिश करूंगी कि काम मिलता रहे. लेकिन अगर मुझे काम नहीं मिला तो कम से कम मेरे पास इतनी सेविंग तो होनी चाहिए कि मैं भविष्य में पैसों के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाऊं.