कुछ इस अंदाज में मनाया पारस ने माहिरा की मां का जन्मदिन, देखें Photos

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के (Bigg Boss 13) 13वें सीजन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और यहां तक की इस सीजन के सभी कंटेस्टेंटस को बहतरीन पौपुलैरिटी मिली थी जिसकी वजह से बिग बौस ने ये खुद ऐलान किया था कि बाकी सीजन के मुताबिक बिग बौस के सीजन 13 ने सबसे ज्यादा टी.आर.पी (TRP) गेन की है. इस सीजन की सबसे खास बात ये भी थी कि यहां सभी कंटेस्टेंट के काफी स्ट्रौंग कनेक्शन बने थे जो कि सभी दर्शकों को बेहद पसंद आए.

 

View this post on Instagram

 

#pahira #paraschhabra #mahirasharma #colors #biggboss13

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने किया सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का सपोर्ट, सुसाइड के बाद खुद भी हो रहे हैं ट्रोलिंग का शिकार

आज हम यहां बात करेंगे कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की. शो के दौरान पारस और माहिरा दोनो ही काफी स्ट्रौंग कंटेस्टेंट के रूप में नजर आए और शुरू से लेकर अंत तक दोनो ने एक दूसरे का खूब साथ दिया. शो के बाद भी दोनो को एक साथ कई बार देखा गया और पारस और माहिरा दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना भी लगा रहा.

सभी को ऐसा लग रहा था कि दोनो एक दूसरे को पसंद करते हैं और हो सकता है कि पारस और माहिरा एक दूसरे के साथ ही शादी भी कर लें, लेकिन दोनो को ही मीडिया में ये कहते सुना कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं. हाल ही में पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के घर उनकी मां का जन्मदिन मनाने भी पहुंचे थे और इस सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- सुशांत की सुसाइड के बाद इन स्टार किड्स की फिल्मों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

Bigg boss ne meri aankh khol di 👁 #biggboss #abrakadabraparaschhabra #paraschhabra

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

इन फोटोज में पारस छाबड़ा माहिरा शर्मा की मां के बर्थडे का केट कर करवा रहे हैं और साथ ही केक माहिरा के फेस पर भी लगा रहे हैं. इन दोनों के बीच की यहीं मस्ती लोग बिग बौस के घर में काफी पसंद करते थे. आपको बता दें कि पिछले दिनों ही पारस छाबड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड अकांशा के नाम का टैटू अपने हाथों से रिमूव करा लिया है और उस टैटू की जगह पारस ने बिग बौस की आंख वाला टैटू बनवा लिया है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की टी-शर्ट्स देख उड़ जाएंगे होश, ऐसे दिखाते थे अपना अकेलापन

शहनाज गिल के फैंस ने लगाया माहिरा शर्मा पर ऐसा इल्जाम, उठाना चाहती हैं सख्त कदम

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़ रिएलिटी शो बिग बौस का सीजन 13 (Bigg Boss 13) इतना सफल रहा कि उसने सभी सीजन के मुकाबले सबसे ज्यादा पौपुलैरिटी हासिल की. इस सीजन का हर कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बना रहा और तो और शो को खतम हुए काफी समय हो गया है लेकिन आज भी इस सीजन के कंटेस्टेंट किसी ना किसी वजह से चर्चाओं का कारण बन ही जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

“I collect smiles, and then I give them away.”❤️😍

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

ये भी पढ़ें- इस हॉट Model की वजह से हुआ था रश्मि देसाई का तलाक, देखें Photos

बिग बौस (Bigg Boss) सीजन 13 की एंटरटेनर और पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) इस समय अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही है. जी हां, शहनाज गिल ने अपने अनोखे अंदाज से अपनी इतनी अच्छी फैन फौलोविंग हासिल कर ली है कि अब उनके फैंस उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन पाते.

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

जैसा कि हमने बिग बौस सीजन 13 में देखा कि कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की ज्यादा बनी नहीं तो वहीं अब असल जिंदगी में भी ये दोनो कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल शहनाज गिल के फैंस ने माहिरा शर्मा पर ये आरोप लगाया है कि माहिरा ने शहनाज का फैन पेज (Fan Page) खरीदने की कोशिश की है.

 

View this post on Instagram

 

Stay focused and extra sparkly 💫

A post shared by Mahira Sharma (mau) 💎 (@officialmahirasharma) on

ये भी पढ़ें- Bikini पहन बोल्ड अवतार दिखाने की वजह से ये TV एक्ट्रेसेस हुईं ट्रोल, देखें Photos

एक इंटरव्यू के दौरान माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि,- ‘ये सब कुछ दिनों पहले ही शुरु हुआ है और मुझे सोशल मीडिया के जरिए ही इस बात का पता चला है. कुछ छोटे यूट्यूबर्स के साथ कई लोगों ने रिपोर्ट बनाई है कि मैंने शहनाज गिल के फैन पेज को खरीदने की कोशिश की है. वो लोग मुझे ऐसी खबरों में टैग भी कर रहे हैं. शुरुआत में मैंने सोचा कि इसे नजरअंदाज करुं लेकिन अब पानी सिर से ऊपर जा रहा है. पहली बात तो उनके पास कोई सबूत नहीं है. भला मैं किसी के फैन पेज को क्यों खरीदूंगी? इस अफवाह के जरिए मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. वो मुझे लगातार ट्रोल कर रहे हैं और ये किसी खास वजह के चलते हो रहा है. मुझे नहीं पता है कि इन सबके पीछे कौन है?’

 

View this post on Instagram

 

If u want , we can watch the moon 💎

A post shared by Mahira Sharma (mau) 💎 (@officialmahirasharma) on

माहिरा शर्मा का ऐसा बयान सुनने के बाद ऐसा लग रहा है कि माहिरा शहनाज के फैंस के खिलाफ सख्त कदम भी उठा सकती हैं. आपको बता दें, माहिरा ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा कि, ‘अगर मुझे पैसे खर्च करने होंगे तो मैं अपनी टीम पर करुंगी जो मेरा सोशल मीडिया अकाउंट संभालते हैं. मैं नैगेटिव पब्लिसिटी नहीं चाहती हूं. मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव भी नहीं रहती हूं तो किसी के फैन पेज को खरीदने का सवाल ही नहीं पैदा नहीं होता है. मैं अपने फैंस से खुश हूं और मुझे उन पर गर्व है, वो ना तो किसी को गाली देते हैं और ना ही किसी को ट्रोल करते हैं.’

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते इन एक्ट्रेसेस ने डांस कर फैन्स को किया एंटरटेन, देखें Video

Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट की वजह से टूटी रश्मि देसाई की उंगली, क्या छोड़ेंगी शो?

बिग बौस के घर में आए दिन कुछ ना कुछ नए धमाके दर्शकों को देखने को मिलते रहते हैं. बीते एपिसोड में में घर में रह रहे सदस्यों में काफी तू-तू-मैं-मैं होती नजर आई. लड़ाई की शुरूआत तो पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल और हिंदुस्तानी भाऊ से हुई जब देर तक सोने के लिए शहनाज भाऊ पर भड़कीं तो इसी बात पर भाऊ ने शहनाज को कहा कि वो उन्हें नहीं बताएंगी की कब उठना है कब नहीं. इसी के चलते भाऊ का साथ देने लड़ाई में शेफाली जरीवाला शामिल हुईं और उसके बाद शहनाज शेफाली की नकल उतारती दिखाई दीं. शहनाज के साथ साथ माहिरा भी लड़ाई का हिस्सा बनीं जिसकी वजह से घर का माहौल और बिगड़ गया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: नहीं रुक रही सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई, पारस हुए घर से बेघर

फिर से उड़ाया माहिरा के होठों का मजाक…

इसके बाद माहिरा शर्मा और शहनाज गिल की लड़ाई रश्मि देसाई और शेफाली जरीवाला से काफी देर तक चली जिसकी वजह से रश्मि और शेफाली ने मिलकर एक सोफ्ट टौय बनाया और माहिरा को चिड़ाने के लिए इस सोफ्ट टौय का नाम माही रख दिया. दोनो ने माहिरा का मजाक उड़ाने के लिए उस सोफ्ट टौय के काफी बड़े हौंठ बनाए. इसी के चलते बिग बौस ने सभी घरवालों को लग्जरी बजट कार्य दिया जिसके विजेता को काफी अच्छा इनाम मिलने वाला था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि के साथ रिश्ते को लेकर भड़कीं अरहान की गर्लफ्रेंड, पुलिस में दर्ज की शिकायत

रश्मि की उंगली पर हुई फ्रेक्चर…

पर टास्क में हो रही लड़ाईयों के चलते बिग बौस ने टास्क रद्ध कर दिया गया. इसके बाद शहनाज ने रश्मि के हाथ से वो सोफ्ट टौय खींच कर पानी के डाल दिया जिसकी वजह से रश्मि की उंगली में चोट लग गई. जिसके बाद रश्मि ने माहिरा और शहनाज के बारे में खूब भला बुरा बोला और गेम छोड़ने की बात भी की. इसी दौरान अरहान खान और रश्मि ने अपने अपने माइक्स उतार दिए और घर से जाने की बात की.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि ने की अरहान के साथ शादी की प्लैनिंग, इस कंटेस्टेंट से की दिल की बात

कौन होगा घर से बेघर…

अब देखने वाली बात ये होगी की आज के वीकेंड के वौर में शो के होस्ट यानी सलमान खान किस तरह सबकी क्लास लगाते हैं और कौन होने वाला है इस हफ्ते घर से बेघर. आपको बता दें, इस हफ्ते असीम रियाज, हिमांशी खुराना, शेफाली जरीवाला और रश्मि देसाई घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटिड हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: खतरे में पड़ी सिद्धार्थ की कैप्टेंसी, असीम ने चली ये चाल

Bigg Boss 13: कैप्टन बनते ही सिद्धार्थ करने लगे रश्मि से flirting, देखें वीडियो

जैसे जैसे बिग बौस सीजन 13 के दिन बीतते जा रहे हैं वैसे वैसे ही दर्शकों को कुछ ना कुछ नया देखने को मिस रहा है. हर बार की तरह इस बार भी बिग बौस का ये सीजन काफी रोमांचक होता जा रहा है और दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. बीते दिनों कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर में खूब हंगामा होता नजर आया लेकिन आखिरकार कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला बन गए घर के नए कैप्टन. इसके तुरंत बाद सिद्धार्थ पारस छाबड़ा से कुछ डिस्कशन करते दिखाई दिए और उसके बाद उन्होनें घर के लोगों को काम बांटना शुरू किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सबके सामने सिद्धार्थ ने किया शहनाज को किस, रश्मि ने दिया ऐसा रिएक्शन

माहिरा शर्मा और पारस के बीच भी हुई कहासुनी…

इसी के चलते कई लोगो ने सिद्धार्थ को पारस के हाथों की कठपुतली तक कह दिया. बीते एपिसोड में राशनिंग टास्क में भी घरवालों के बीच काफी लड़ाई झगड़े हुए. इसी के चलते जहां एक तरफ असीम रियाज और पारस छाबड़ा के बीच काफी तू-तू-मैं-मैं हुई वहीं दूसरी तरफ माहिरा शर्मा और पारस के बीच कहासुनी होती दिखाई दी. लेकिन आज के एपिसोड में दर्शकों को कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जिसकी शायद उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नही होगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हौट इंग्लिश टीचर बनीं पंजाब की कैटरीना कैफ, उड़े सिद्धार्थ के होश

रश्मि देसाई संग फ्लर्ट करेंगे सिद्धार्थ शुक्ला…

बीते दिनों आपने देखा कि बिग बौस द्वारा दिए गए टास्क के चलते सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ने सबके सामने जमकर रोमांस किया. आज के एपिसोड में भी सिद्धार्थ और रश्मि के बीच का प्यार उभर कर आने वाला है. सिद्धार्थ आज रश्मि से फ्लर्ट करते दिखाई देने वाले हैं. देखा जाए तो रश्मि देसाई जबसे घर में आई है, तबसे उन्होंने सिद्धार्थ से लड़ाई के अलावा कुछ भी नहीं किया और ना ही रश्मि ने कभी किसी मुद्दे पर कोई स्टैंड लिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: असीम को हुआ हिमांशी से प्यार, सबके सामने ऐसे करेंगे इजहार

कहीं ये सब फुटेज पाने के लिए तो नहीं…

ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि रश्मि देसाई ये सब सिर्फ और सिर्फ फुटेज पाने के लिए कर रही हैं या ये भी हो सकता है कि सिद्धार्थ और रश्मि दोनो मिलकर अपने पुराने गिले शिकवे भुला कर एक नई शुरूआत करना चाहते हों. हालांकि शुरूआत के दिनों में जब रश्मि सिद्धार्थ को टारगेट करती थी तो खुद शो के होस्ट सलमान खान ने भी माना था कि वह फुटेज के लिए ऐसा कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर के अंदर सिद्धार्थ और रश्मि ने किया जमकर रोमांस, देखें वीडियो

Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट पर भड़के फैंस, सिद्धार्थ शुक्ला को दिखाया जूता

बिग बौस के घर में आए दिने कुछ ना कुछ अलग और नया दर्शकों को देखने को मिलता ही रहता है. हाल ही में कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को माहिरा शर्मा के साथ हाथापाई करने के लिए बिग बौस नें उन्हें 2 हफ्ते तक नोमिनेट रहनें की सजा सुनाई. अगर बात करें बिग बौस के लक्जरी बजट टास्क बीबी ट्रांसपोर्ट की तो टास्क के दौरान दर्शकों को कंटेस्टेंट के बीच काफी लड़ाई झगड़े देखने को मिले.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस दिन होगी घर के अंदर बहुओं की एंट्री, जानें किसकी लगेगी वाट

सिद्धार्थ नें उड़ाया माहिरा की हार का मजाक…

टास्क के पहले राउंड में सिद्धार्थ की टीम जीत जाती है जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का खूब मजाक उड़ाते हैं. टास्क के बीच सिद्धार्थ और उनकी टीम माहिरा के सामनें बैठ जाती है और माहिरा का जमकर मजाक बनाती है. इसी के चलते माहिरा को काफी गुस्सा आता है और वे एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला को अपना जूता दिखाती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिमांशी से लड़ाई के चलते पंजाब की कैटरीना नें कर डाला कुछ ऐसा, पढ़ें खबर

शहनाज गिल माहिरा को कहती हैं कि…

इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे अच्छी दोस्त और पंजाब की कैटरीना कैफ यानी कि शहनाज गिल माहिरा को कहती हैं कि, ‘जब दिखाना ही है तो ढंग से दिखा’. लेकिन इस बात का माहिरा पर कोई असर ना पड़ा और उन्होनें लगातार अपना जूता सिद्धार्थ की ओर ही रखा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस वाइल्डकार्ड एंट्री नें उडाए पंजाब की कैटरीना के होश, खोल डाली पोल

माहिरा पर भड़के बिग बौस के फौलोवर्स…

इतना ही नहीं बल्कि माहिरा सिद्धार्थ के सामने काफी बेढंगे तरीके से आवाजें निकालती हैं जिस तरह से लोग कुत्ते को बुलाते हैं जिसके जवाब में सिद्धार्थ बोलते हैं कि,- “उसको घर पे ऐसे बुलाते होंगे”. इस सब के चलते बिग बौस के फैंस माहिरा के इस बिहेवियर से काफी गुस्सा होते दिखाई दिए और सबसे माहिरा के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ लिखना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: एक्स गर्लफ्रेंड शेफाली को देख सिद्धार्थ ने दिया ऐसा रिएक्शन, कह डाली ये बात

चलिए देखते हैं फैंस के कुछ ट्वीट्स-

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें