फिल्म इंडस्ट्री की कोई एक्ट्रेस हो या फिर टीवी इंडस्ट्री की हर किसी की किस्मत में एक ना एक बार तो ट्रोलर्स के हाथों ट्रोल होना लिखा ही होता है. कोई एक्ट्रेस अपने स्टेटमेंट या एक्टिंग की वजह से तो कोई अपने पहनावे की वजह से सुर्खियों का कारण बन ही जाती हैं और ट्रोलर्स तो जैसे अपना पूरा ध्यान इसी पर टिकाए रहते हैं कि कब वे कौनसी एक्ट्रेस को ट्रोल कर सकें.

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते इन एक्ट्रेसेस ने डांस कर फैन्स को किया एंटरटेन, देखें Video

ऐसे में जब ट्रोलर्स किसी भी एक्ट्रेस को ट्रोल करते हैं तो एक्ट्रेसेस भी इन ट्रोलर्स के ट्रोल का करारा जवाब अच्छे से देना जातनी हैं. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में जो कि बिकिनी पहनने की वजह से ट्रोलर्स के निशाने का शिकार बनी हैं भले ही बात में इन सबने उन्हें मुंह तोड़ जवाब भी दिया है.

अनेरी वजानी

Aneri-Vajani

इस कड़ी में पहने नाम है एक्ट्रेस अनेरी वजानी (Aneri Vajani) का. अनेरी वजानी अब तक कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं जैसे की 'निशा और उसके कसन्स' (Nisha Aur Uske Cousins), 'बेहद' (Beyhadh), 'सिल्सिला बदलते रिश्तों का' (Silsila Badalte Rishton Ka), आदी. इस एक्ट्रेस को अपनी इस बिकिनी फोटो की वजह से ट्रोलर्स की खरी खोटी सुननी पड़ी थी जिसके बाद ट्रोलर्स को अनेरी से करारा जवाब भी सुनने को मिला था.

ये भी पढ़ें- ये American Pornstar रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म से बौलीवुड में कर रही है डेब्यू, देखें Photos

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...