नायरा-कार्तिक के सामने आएगी लव-कुश की सच्चाई, ऐसे लगाएंगे फटकार

स्टार प्लस के पौपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में बहुत जल्द एक नया ट्विस्ट आने वाला है. अभी तक हमने आपको बताया कि शो के अंदर लव-कुश की एंट्री होने वाली है और लव की एक ऐसी हरकत की वजह से नायरा को काफी गुस्सा आ जाएगा और वे लव को खूब खरी-खोटी सुनाएगी. दरअसल, लव-कुश के बोर्डिंग स्कूल से आने के बाद शो में ये दिखाया जाएगा कि लव काफी बिगड़ गया है और वहीं दूसरी तरफ कुश काफी सुलझा हुआ और समझदार है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लव के आते ही चढ़ा नायरा का पारा, जानें वजह

नायरा के साथ कार्तिक भी लगाएगा लव की क्लास…

आने वाले एपिसोड्स में हम देखेंगे कि लव त्रिशा नाम की लड़की के साथ बद्तमीजी करता दिखाई देगा और यहां तक की उसका दुपट्टा भी खींचेगा पर कुश उसको ये सब करने से रोकेगा और उसे समझाएगा कि ये सब गलत है. लव को ये सब करते हुए नायरा देख लेगी और उसे खूब खरी खोटी सुनाएगी. खबरों के अनुसार नायरा के साथ मिलकर कार्तिक भी लव को डांट लगाएगा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: ऐन मौके पर होगी नायरा-कार्तिक की शादी में गड़बड़, आएगा ऐसा ट्विस्ट

लव-कुश बनाएंगे कार्तिक-नायरा से दूरी…

 

View this post on Instagram

 

What is these guys upto @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan #shivangijoshi #mohsinkhan #kaira #kairalove #kairavivaah

A post shared by shivi ❣️ (@kaira_creation13) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि लव-कुश शुरू से ही कार्तिक और नायरा को पसंद नहीं करते क्योंकि उन्हें ये लगता है कि कार्तिक-नायरा की वजह से ही उनके माता-पिता के बीच दूरियां आई हैं. इसी के चलते जब कार्तिक-नायरा लव को उसकी हरकतों की वजह से डाटेंगे तो वे उनसे और ज्यादा दूरी बनाने लगेंगे.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद यूं रोमांस करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसा होगा ‘कायरा’ का आखिरी मिलन

लव-कुश और त्रिशा का लव ट्राएंगल…

बहुत जल्द ही शो में कुछ ऐसा दर्शकों को देखने को मिलने वाला है जो कि उनके लिए काफी दिलचस्प रहेगा. खबरों की माने तो लव-कुश और त्रिशा के बीच लव ट्राएंगल बनता नजर आने वाला है. ऐसे में शो के मेकर्स दर्शकों का सारा ध्यान कार्तिक नायरा से हटाकर लव-कुश और त्रिशा पर लाने वाले हैं और शो की कहानी इन्हीं के इर्द गिर्द घूमती दिखाई देगी.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लव के आते ही चढ़ा नायरा का पारा, जानें वजह

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की बात करें तो दिन ब दिन इस सीरियल की टीआरपी (TRP) घटती जा रही है और शो के मेकर्स इस बात का काफी ध्यान रख रहे हैं और हर वे कोशिश कर रहे हैं जिससे कि शो की टीआरपी फिर से बढ़ जाए. अब बात करते हैं सीरियल की तो हम सब जानते हैं कि वेदिका की सच्चाई सबके सामने आते ही वे कार्तिक और नायरा की जिंदगी से बहुत दूर चली गई है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: ऐन मौके पर होगी नायरा-कार्तिक की शादी में गड़बड़, आएगा ऐसा ट्विस्ट

लव कुश की होने वाली है धमाकेदार एंट्री…

वेदिका के दूर जाते ही अब दर्शकों को इंतजार इस बात का है कि आखिर कब कार्तिक और नायरा शादी के बंधन में बंधेंगे और दूसरा इंतजार दर्शकों को इस बात का है कि शो में लव कुश की एंट्री कब देखने को मिलेगी. खबरों के अनुसार बहुत जल्द ही शो में लव कुश की धमाकेदार एंट्री होने वाली है और आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि लव कुश बोर्डिंग स्कूल से वापस अपने घर आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद यूं रोमांस करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसा होगा ‘कायरा’ का आखिरी मिलन

लड़की के साथ बद्तमीजी करता नजर आएगा लव…

ऐसा देखने में आ रहा है कि अब इस सीरियल की कहानी कार्तिक नायरा के साथ साथ लव कुश पर भी आ जाएगी क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार लव काफी बिगडैल नजर आएगा तो वहीं दूसरी तरफ कुश काफी सुलझा हुआ और समझदार दिखाई देने वाला है. आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि लव त्रिशा नाम की एक लड़की के साथ बद्तमीजी करता और उसके दुपट्टे को खींचता नजर आएगा तो वहीं दूसरी ओर कुश उसे ये सब करने से रोकेगा और समझाएगा कि ये सब करना नहीं है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद ही हो जाएगी ‘कार्तिक-नायरा’ की मौत, फैंस को लगेगा बड़ा झटका

क्या होगा नायरा का रिएक्शन…

सबसे खास बात इसमें ये रहेगी कि नायरा लव को ये सब करता देख लेगी और काफी गुस्से में आ जाएगी. ऐसे में देखना ये होगा कि आखिर नायरा लव की इस हरकत को देख कैसे रिएक्ट करेगी.

शादी के बाद यूं रोमांस करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसा होगा ‘कायरा’ का आखिरी मिलन

हाल ही में ये खबर सामने आई है कि पौपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में नायरा और कार्तिक की मौत हो जाएगी, जिससे फैंस काफी दुखी हैं. लेकिन इससे पहले नायरा (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर इनके फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ जाएंगी.

वायरल हुई रोमांटिक फोटोज…

जी हां, शादी के बाद कार्तिक-नायरा की सुहागरात की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. पूरा कमरा लाल फूलों से सजा हुआ है वहीं नायरा सफेद कलर के गाउन में किसी परी से कम नहीं लग रही.

ये भी पढ़ें- Video: हमेशा के लिए एक होंगे ‘कार्तिक-नायरा’

फर्स्ट नाइट में भी होगी नोंक-झोंक…

नायरा और कार्तिक की फर्स्ट नाइट की शुरुआत काफी क्यूट होने वाली है. हमेशा की तरह इस बार भी नायरा और कार्तिक टॉम एंड जेरी की तरह लड़ेंगे. हालांकि दोनों को कुछ हिचक भी होगी. जी हां, नायरा और कार्तिक एक दूसरे के करीब आने से पहले काफी हिचकेंगे. वैसे ये कुछ आखिरी ही पल है जोकि दोनों साथ में बिताने वाले है.

naira-kartik-honymoon

ये भी पढ़ें- शादी के बाद ही हो जाएगी ‘कार्तिक-नायरा’ की मौत, फैंस को लगेगा बड़ा झटका

नायरा से नजर नहीं हटा पाएंगे कार्तिक

यहां कार्तिक अपनी शेरनी नायरा से नजरें ही नहीं हटा पाएगा. दोनों एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाने वाले है. दोनों का ये रोमांस देखकर तो यहीं लगता है कि मरने से पहले ये अपने चाहने वालों को खूबसूरत यादें देकर जाने वाले हैं.

शादी के बाद ही हो जाएगी ‘कार्तिक-नायरा’ की मौत, फैंस को लगेगा बड़ा झटका

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में जल्द ही कायरा विवाह होने वाला है. सारी मुश्किलों को पार करने के बाद नायरा और कार्तिक हमेशा हमेशा के लिए एक होने वाले हैं, जिससे इनके फैंस काफी खुश हैं. लेकिन अब शो को लेकर जो खबर सामने आई है उससे सभी को झटका लगने वाला है. खबरों की माने तो अब आपके चहेते कार्तिक-नायरा यानी मोहसिन खान और शिवांगी जोशी इस शो में नजर नहीं आएंगे.

शो में होगी कार्तिक-नायरा की मौत…

दरअसल, शो में जल्द ही एक लंबा लीप होने वाला है और सीरीयल की कहानी नए स्टार्स पर फोकस हो जाएगी. इसलिए कार्तिक-नायरा के किरदार को खींचने के बजाय प्रोड्यूसर राजन शाही ने इसे खत्म करने का फैसला किया है, जिसका खुलासा उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ही कर दिया था. आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि शादी के बाद कार्तिक और नायरा की एक एक्सीडेंट में मौत हो जाएगी, जिसके बाद इनका प्यार हमेशा के लिए अमर हो जाएगा. इसी के साथ कार्तिक-नायरा की कहानी खत्म हो जाएगी और मेकर्स नई जनरेशन के साथ शो को आगे बढ़ाएंगे.

ये भी पढ़ें- Video: हमेशा के लिए एक होंगे ‘कार्तिक-नायरा’

लीप के बाद होगी लव-कुश और इस एक्ट्रेस की एंट्री

भले ही मेकर्स ये रिश्ता में मोहसिन और शिवांगी के ट्रैक को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन जल्द ही इस शो में तीन नई एंट्री होने वाली है. शो में ‘मैं भी अर्धांगिनी’ फेम दिक्षा धामी और जुड़वा भाई अपूर्वा और अमोल ज्योतिर की एंट्री होगी. जहां Diksha Dhami इस शो में त्रिशा का किरदार निभाती हुई नजर आने वाली है, वहीं अपूर्वा और अमोल इस शो में कार्तिक के जुड़वा कजिन लव-कुश की भूमिका में दिखेंगे. कार्तिक के कजिन लव और कुश अब बड़े हो चुके हैं. दोनों बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते है और बहुत जल्द गोयनका हाउस में आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ से हुई वेदिका की विदाई, कार्तिक-नायरा ने दी पार्टी

फिलहाल शो में चल रहे ट्रैक की बात की जाए तो इसमें कार्तिक-नायरा शादी करने जा रहे हैं. जिससे घर के सभी सदस्य खुश हैं और कायरव सांतवे आसमान पर है क्योंकि उसके मां-बाप आखिरकार एक होने जा रहे हैं. यही उसका सपना था, जो अब पूरा होता दिख रहा है.

Video: हमेशा के लिए एक होंगे ‘कार्तिक-नायरा’, कायरव कराएगा मम्मी-पापा की शादी

नया साल कार्तिक-नायरा (मोहसीन खान-शिवांगी जोशी) और उनके फैंस के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया है. जहां एक तरफ जल्द ही वेदिका की सच्चाई सबके सामने आने वाली है वहीं दूसरी तरफ सभी मुश्किलों को पार करते हुए कार्तिक-नायरा आखिरकार शादी के बंधन में बंध जाएंगे. जी हां, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स धूमधाम से कायरा विवाह करने वाले हैं, जिसका सबूत है शो का ये लेटेस्ट प्रोमो…

हो ही गया कायरा मिलन…

शो के लेटेस्ट प्रोमो में आप देखेंगे कि नायरा अपने कार्तिक के लिए दुल्हन के लाल जोड़े में तैयार हो रही है, वहीं कार्तिक बेसब्री से अपनी दुल्हनियां का इंतजार कर रहा है. दोनों का बेटा कायरव मम्मी-पापा की शादी के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. सारा गोयनका परिवार इनके मिलने से बेहद खुश है.

ये भी पढ़ें- वेदिका के जाते ही शादी के बंधन में बंधेंगे कार्तिक-नायरा

कायरव कराएगा मम्मी-पापा की शादी…

कायरव यहां खुद अपने मम्मी-पापा का गठबंधन करेगा. सात फेरे लेते हुए कार्तिक न सिर्फ नायरा का हाथ थामेगा बल्कि बेटे को भी गोद में उठा लेगा. ये एपिसोड देखने के लिए फैंस काफी बेकरार है और हो भी क्यों न. सारी मुश्किलों को पार करते हुए आखिरकार उनकी फेवरेट जोड़ी हमेशा हमेशा के लिए एक होने जा रही है.

शो को हुए 11 साल पूरे, ऐसे मनाया जश्न…

कायरा विवाह के साथ-साथ ही शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के 11 साल भी पूरे गए हैं. जिसका जश्न इस शादी के दौरान मनाया गया. कार्तिक-नायरा ने मिलकर अपने फैंस को शुक्रिया कहा.

 

View this post on Instagram

 

11yrs of yrkkh..❤️ #directorskutproduction #blessed🙏 #fanslove @rajan.shahi.543 @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan

A post shared by Directors Kut Production (@directorskutproduction) on

शो में आएगा लीप…

खबरों की माने तो कायरा मिलन के बाद शो में लीप आएगा और शो में लव-कुश की एंट्री होने वाली है. कुछ महीने पहले ही सुनने में आया था कि लव-कुश नायरा और कार्तिक से नफरत करेंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी मां सुरेखा और पापा के बीच उनकी वजह से ही दूरियां आई है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ से हुई वेदिका की विदाई, कार्तिक-नायरा ने दी पार्टी

‘ये रिश्ता’ से हुई वेदिका की विदाई, कार्तिक-नायरा ने ऐसे दी शानदार फेयरवेल पार्टी

स्टार प्लस का बेहद पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है और लोगों को काफी एंटरटेन भी करता है. खबरों के अनुसार इस शो का एक मेन करेक्टर शो छोड़ कर जा रहा है. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में वेदिका का रोल करने वाली एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी की. कुछ दिनों पहले ही पंखुरी ने अपने लास्ट एपिसोड की शूटिंग खत्म कर सभी एक्टर्स और क्रू मेंबर्स के साथ कुछ यादगार पल बिताए हैं.

ये भी पढ़ें- वेदिका के जाते ही शादी के बंधन में बंधेंगे कार्तिक-नायरा, वायरल हुईं Photos

वेदिका ने की सबके साथ जमकर मस्ती…

vedika

इस बीच पंखुरी अवस्थी ने सभी के साथ फोटोज क्लिक की और फोटोज के साथ साथ ढ़ेर सारी मस्ती भी करती नजर आईं. ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर कोई ऐसा व्यक्ति नहीं थी जिसके साथ पंखुरी ने फोटोज ना क्लिक करवाई हों. इस दौरान सभी लोगों ने पंखुरी को उनकी आने वाली जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दी और सबने साथ मिलकर खूब हसीन पल बिताए.

कार्तिक और नायरा का सरप्राइज केक…

इसी के चलते वेदिका उर्फ पंखुरी के लिए नायरा और कार्तिक मिलकर एक सरप्राईज केक भी लाए जिसे देख वेदिका काफी खुश हुईं. नायरा और वेदिका सीरियल के अंदर भले ही एक दूसरे के खिलाफ नजर आते हैं पर असल जिंदगी में दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और वेदिका के लास्ट शूट के बाद सबने मिलकर खूब सारी मस्ती की और यादगार पल बनाए जिसके बाद सबने वेदिका को विदा किया.

ये भी पढ़ें- फिर बच जाएगी वेदिका, नायरा खो देगी सारे सबूत

नायरा और वेदिका ने किया साथ में डांस…

सबके साथ मस्ती करने से पहले वेदिका और नायरा ने जमकर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताया जिसमें दोनों साथ में डांस कर रहे हैं. आइए दिखाते हैं आपको ये वीडिया-

 

View this post on Instagram

 

Shivi with @pankhuri313 @shivangijoshi18 @yashoda.joshi.33 #yrkkh #ShivangiJoshi #Naira

A post shared by Shivansh Joshi (@momo_sheenu_fc6) on

ये भी पढ़ें- वेदिका करेगी हनीमून की तैयारी, नायरा पर फूटेगा कार्तिक का गुस्सा

फिर बच जाएगी वेदिका, नायरा खो देगी सारे सबूत

स्टार प्लस का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से दर्शकों को फेवरेट बना हुआ है. इस शो के दर्शकों को काफी समय से इस बात का इंतजार है कि आखिर कब कार्तिक और नायरा शादी के बंधन में बंधेंगे. जब जब दर्शकों को लगता है कि कार्तिक और नायरा अब एक हो जाएंगे उसी वक्त कहानी में कुछ ऐसा ट्विस्ट आता है कि दोनों मिलते मिलते फिर रह जाते हैं.

ये भी पढ़ें- वेदिका करेगी हनीमून की तैयारी, नायरा पर फूटेगा कार्तिक का गुस्सा

नायरा दादी और नक्क्ष के साथ मिलकर वेदिका को करेगी एक्सपोज…

जैसा कि आप सबने पिछले एपिसोड में वेदिका को नायरा से ये कहते देखा कि वो कार्तिक के साथ अपने हनीमून की प्लैनिंग कर रही है. ये बात सुन कर ना सिर्फ नायरा को बड़ा झटका लगा बल्कि नायरा के साथ साथ कार्तिक भी हैरान हो गया था. इसी के साथ अब नायरा दादी और नक्क्ष के साथ मिलकर वेदिका की सच्चाई सबके सामने लाना चाहती है वो भी वेदिका और कार्तिक के हनीमून पर जाने से पहले.

ये भी पढ़ें- नायरा ने पकड़ा वेदिका का झूठ, कार्तिक के सामने ऐसे खोलेगी पोल

नायरा खो देगी सारे सबूत…

आने वाले एपिसोड के अनुसार, नायरा ने दादी को वेदिका की मेडिकल रिपोर्टस निकलवाले के लिए कहा था जो दादी ने निकलवा लिए थे और सारे रिपोर्टस नायरा के हाथ में थमा दिए. खबरो की मानें तो नायरा वेदिका को एक्सपोज करने से पहले एक औरत से टकराएगी जिससे वे सारी रिपोर्टस खो देगी.

ये भी पढ़ें- सबके सामने खुद को एक्सपोज करेगी वेदिका, जल्द होगी कार्तिक-नायरा की शादी

क्या नायरा रोक पाएगी कार्तिक और वेदिका का हनीमून…

अब देखने वाली बात ये होगी की क्या नायरा समय रहते वेदिका के खिलाफ सबूत ढूंढ़ पाएगी क्योंकि अगर नायरा वेदिका के खिलाफ सबूत खोजने में असफल हो गई तो वेदिका और नायरा दोनो हनीमून पर चले जाएंगे जो कि कोई भी नहीं चाहता. देखा जाए तो नायरा के पास समय बहुत कम बचा है दोबारा से सबूत इकठ्ठा करने के लिए अगर उसने कार्तिक और वेदिका को हनीमून पर जाने से रोकना है तो.

ये भी पढ़ें- क्रिसमस पार्टी में नायरा को मिलेगा वेदिका के खिलाफ सबूत, क्या कार्तिक जान पाएगा सच?

वेदिका करेगी हनीमून की तैयारी, नायरा पर फूटेगा कार्तिक का गुस्सा

स्टार प्लस का बेहद पौपुलर और दर्शकों का पसंदीदा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि कहानी दिन ब दिन काफी दिलचस्प होती दिखाई दे रही है. दर्शक ये उम्मीद लगा कर बैठे हैं कि आखिर कब नायरा और दादी मिलकर वेदिका की सच्चाई सबके सामने रखेंगे और कार्तिक और नायरा फिर से एक दूसरे के करीब आ जाएंगे. बीते एपिसोड्स में आपने देखा कि कैसे वेदिका ने एक झूठ का सहारा ले कर कार्तिक को नायरा से शादी करने से रोक लिया और अपने करीब ले आई.

ये भी पढ़ें- नायरा ने पकड़ा वेदिका का झूठ, कार्तिक के सामने ऐसे खोलेगी पोल

वेदिका ने चली थी ये चाल…

वेदिका का झूठ ये था कि उसके कार्तिक के सामने नायरा की जान बचाने के लिए ये शर्त रखी थी कि वे अपनी किडनी नायरा को इस शर्त पर देगी जब कार्तिक उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करेगा और नायरा से दूर हो जाएगा. इस दौरान नायरा की जान बचाने के लिए कार्तिक को वेदिका की शर्त माननी पड़ती है. नायरा को जब इस बात का पता चलता है तो उसे काफी बड़ा झटका लगता है.

ये भी पढ़ें- सबके सामने खुद को एक्सपोज करेगी वेदिका, जल्द होगी कार्तिक-नायरा की शादी

दादी और नायरा को पता चली वेदिका की सच्चाई…

नायरा को इस बात की भनक लग चुकी है कि वेदिका ने कार्तिक के करीब आने के लिए ये किडनी ट्रांसप्लांट की चाल चली थी. नायरा को किडनी वेदिका ने नहीं बल्कि किसी और ने दी थी और वेदिका की इस चाल में उसकी दोस्त पल्लवी ने मदद की थी. अब दादी और नायरा दोनो को पता है कि वेदिका ने ये सब नाटक किया का कार्तिक को हासिल करने के लिए.

ये भी पढ़ें- क्रिसमस पार्टी में नायरा को मिलेगा वेदिका के खिलाफ सबूत, क्या कार्तिक जान पाएगा सच?

कार्तिक और वेदिका का हनीमून…

इस दौरान वेदिका नायरा से ये कहती दिखाई देंगी की वे और कार्तिक दोनो हनीमून पर जा रहे हैं और वेदिका की ये बात सुनकर नायरा काफी परेशान हो जाएगी और दादी के पास आ कर खूब रोने लगेगी. इसके बाद दादी और नायरा मिलकर ये प्लैन बनाएंगे की कार्तिक और वेदिका के हनीमून पर जाने से पहले ही वे दोनो वेदिका की सच्चाई सबके सामने रख देंगी.

ये भी पढ़ें- नायरा को पता चलेगी वेदिका की सच्चाई, दादी के साथ मिलकर ऐसे करेगी पर्दाफाश

नायरा पर करेगा कार्तिक गुस्सा…

ऐसे में खबरें ये आ रही हैं कि जब कार्तिक को वेदिका की सारी सच्चाई पता लगेगी तो कार्तिक को काफी बड़ा झटका लगेगा और वे अंदर से टूट जाएगा. इसके बाद कार्तिक नायरा पर इस बात को लेकर चिल्लाएगा कि जब उसे वेदिका की सच्चाई पहले ही पता लग गई थी तो उसने कार्तिक को पहले आ कर सब क्यूं नहीं बताया. अब देखने वाली बात ये होगी की जब दादी और नायरा मिलकर सबके सामने वेदिका को एक्सपोज करेंगे तब वेदिका का क्या रिएक्शन होगा.

ये भी पढ़ें- वेदिका ने कार्तिक से किया नायरा की जिंदगी का सौदा, सबके सामने खरी-खोटी सुनाएंगी दादी

नायरा ने पकड़ा वेदिका का झूठ, कार्तिक के सामने ऐसे खोलेगी पोल

स्टार प्लस का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से दर्शकों को फेवरेट बना हुआ है. इस शो के दर्शकों को काफी समय से इस बात का इंतजार है कि आखिर कब कार्तिक और नायरा शादी के बंधन में बंधेंगे. जब जब दर्शकों को लगता है कि कार्तिक और नायरा अब एक हो जाएंगे उसी वक्त कहानी में कुछ ऐसा ट्विस्ट आता है और वेदिका अपनी कोई ऐसी चाल चलती है जिससे कि नायरा और कार्तिक मिलते मिलते रह जाते हैं. बीते एपिसोड में हमने देखा कि वेदिका ने अपनी किडनी नायरा को दी थी और इसके बदले उसने कार्तिक के आगे ये शर्त रखी थी कि वे नायरा से शादी ना करे.

सबके सामने खुद को एक्सपोज करेगी वेदिका, जल्द होगी कार्तिक-नायरा की शादी

वेदिका का किडनी ट्रांसप्लांट का झूठ आएगा सामने…

जब ये बात कार्तिक ने नायरा को बताई तो नायरा के साथ साथ बाकी सबके भी काफी बड़ा झटका लगा. लेकिन अब ऐसा दिखने में आ रहा है कि वेदिका का ये ड्रामा ज्यादा दिन तक नहीं टिकने वाला. आने वाले एपिसोड्स की बात की जाए तो वेदिका का ये किडनी ट्रांसप्लांट का झूठ सबके सामने आने वाला है जिसमे वेदिका की मदद उसकी दोस्त और नायरा की डौक्टर पल्लवी ने की थी.

ये भी पढ़ें- नायरा को पता चलेगी वेदिका की सच्चाई, दादी के साथ मिलकर ऐसे करेगी पर्दाफाश

उमेश से मिलती नजर आई वेदिका…

वेदिका का ये झूठ नायरा को पता चलेगा जिसे वे सबसे पहले जा कर दादी को बताएगी और अब दादी और नायरा को बस इंतजार है एक बड़े सबूत का जिसे पा कर वे सबके सामने वेदिका की सच्चाई रखने वाली है. इसी बीच हमें वेदिका उमेश से मिलती हुई नजर आएगी जो उससे पैसों की डिमांड कर रहा होगा. लंबे समय से वेदिका इसी झूठ के दम पर कार्तिक को ब्लैकमेल कर रही है और अपने पास रोकने की पूरी पूरी कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- वेदिका ने कार्तिक से किया नायरा की जिंदगी का सौदा, सबके सामने खरी-खोटी सुनाएंगी दादी

क्रिसमस पार्टी के दौरान जबरदस्त होगी लड़ाई…

अब वेदिका की ये चाल भी चल्द ही खत्म होने वाली है क्योंकि नायरा और दादी को वेदिका के खिलाफ सबूत ढूंढ कर ले आएगी और सबसे पहले वे सब कार्तिक को बताएगी. वेदिका की सच्चाई जानने के बाद कार्तिक का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाएगा और वे जा कर एक्स-रे वेदिका के मुंह पर फेंक देगा. इसके बाद कार्तिक, नायरा और वेदिका के बीच क्रिसमस पार्टी के दौरान जबरदस्त लड़ाई दर्शकों को देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- खतरे में पड़ी ‘नायरा’ की जान, ‘वेदिका’ की वजह से रुकी ‘नायरा-कार्तिक’ की शादी

कार्तिक और वेदिका का हनीमून…

अप्कमिंग एपिसोड में वेदिका नायरा को ये कहती नजर आने वाली है कि अब कुछ दिन तुम्हे कायरव को अकेला ही देखना होगा क्योंकि वो और कार्तिक साथ में हनीमून पर जाने वाले हैं. तो अब नायरा अपनी पूरी कोशिश करेगी कि कार्तिक और वेदिका के हनीमून पर जाने से पहले ही वे सबके सामने वेदिका की सच्चाई रख दे.

ये भी पढ़ें- नायरा-कार्तिक की शादी रोकने के लिए वेदिका करेगी ये काम, Shocked हो जाएंगे सभी

सबके सामने खुद को एक्सपोज करेगी वेदिका, जल्द होगी कार्तिक-नायरा की शादी

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है देखने के लिए दिन ब दिन दर्शकों को उत्साह बढ़ता जा रहा है और इसकी एकमात्र वजह ये है कि की सभी को इंजतार है कि आखिर कब कार्तिक और नायरा की राहें एक होंगी और कब वे शादी के बंधन में बंधेंगे. जब भी दर्शकों को लगता है कि अब कार्तिक और नायरा मिलने वाले हैं और उनकी शादी हो जाएगी तभी शो में कुछ ऐसा ट्विस्ट आता है कि ये दोनों मिलते मिलते रह जाते हैं. कुछ समय पहले वेदिका ने सभी के सामने कार्तिक के हाथ में नायरा का हाथ थमाया था और कहा था कि उन दोनों के बीच में वो तो क्या कोई भी नहीं आ सकता है.

ये भी पढ़ें- क्रिसमस पार्टी में नायरा को मिलेगा वेदिका के खिलाफ सबूत, क्या कार्तिक जान पाएगा सच?

पल्लवी ने भड़काया वेदिका को…

इस दौरान दर्शकों को लगा था कि अब तो कार्तिक और नायरा की शादी हो ही जाएगी पर ऐसा नहीं हुआ बल्कि वेदिका की दोस्त पल्लवी ने वेदिका को अच्छे से भड़काया और उसके बाद वेदिका ने फैसला लिया कि वे कार्तिक की पत्नी के रुप में अपना दर्जा हासिल करके ही रहेगी. पिछले कुछ एपिसोड में आपने देखा कि वेदिका नायरा को बचाने के लिए कार्तिक से सौदा करती है कि वे नायरा से शादी नहीं करेगा. ऐसे में मजबूरन कार्तिक को सब कुछ मानना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- नायरा को पता चलेगी वेदिका की सच्चाई, दादी के साथ मिलकर ऐसे करेगी पर्दाफाश

क्या वेदिका खुद को करेगी एक्सपोज…

वेदिका और पल्लवी द्वारा रचाए सभी शषयत्रों की खबर नायरा को लग चुकी है जिसके बाद वे सब कुछ जाके दादी को बताएगी. आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे की नायरा वेदिका की सच्चाई सभी के सामने रखने वाली है और वेदिका को एक्सपोज करने में दादी नायरा का पूरा पूरा साथ देगी. ऐसे में एक खबर ये भी आ रही है कि आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा भी हो सकता है कि वेदिका को अपनी गलती का एहसास हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- वेदिका ने कार्तिक से किया नायरा की जिंदगी का सौदा, सबके सामने खरी-खोटी सुनाएंगी दादी

कैसे रिएक्ट करेगा गोयनका और सिंघानिया परिवार…

वेदिका को जैसे ही अपनी गलती का एहसास होगा तो वे खुद आपने आप को सबके सामने एक्सपोज कर देगी और सब सच्चाई बता देगी. अब देखने वाली बात ये होगी की वेदिका की सच्चाई जानने के बाद किस तरह से रिएक्ट करने वाला है गोयनका और सिंघानिया परिवार.

ये भी पढ़ें- खतरे में पड़ी ‘नायरा’ की जान, ‘वेदिका’ की वजह से रुकी ‘नायरा-कार्तिक’ की शादी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें