स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाई बोलटेज ड्रामा चल रहा है. मेकर्स ने दोबारा टीआरी चार्ट में नंबर वन पर जगह बनाने के लिए शो में नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं. ‘वेदिका’ की ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’ की शादी को रोकने का प्लान पूरा होता नजर आ रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

 ‘वेदिका’ तलाक रोकने के लिए चलती है चाल

अब तक आपने देखा कि ‘वेदिका’ और ‘कार्तिक’ के साथ कोर्ट जाती है, लेकिन ‘वेदिका’ रास्ते में दरगाह जाने के लिए ‘कार्तिक’ कहती है ताकि उन्हें कोर्ट जाने में देरी हो जाए.

ये भी पढ़ें- नायरा-कार्तिक की शादी रोकने के लिए वेदिका करेगी ये काम, Shocked हो जाएंगे सभी

‘नायरा’ करेगी ‘वेदिका’ का प्लान फेल

‘वेदिका’ जानबूझ कर तलाक के पेपर्स को फेक देती है, जो कि ‘नायरा’ के हाथ लग जाते हैं. वहीं ‘नायरा’ भी ‘वेदिका’ और ‘कार्तिक’ को तलाक के पेपर्स देने के लिए दरगाह जाती है.

‘नायरा’ की पड़ी खतरे में जान

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘नायरा’ दरगाह पहुंचेगी और वह ‘कार्तिक’ से मिलेगी. दूसरी तरफ दरगाह में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा होगा, जिसके चलते जब ‘नायरा’ ‘कार्तिक’ को तलाक के पेपर्स देगी तो उनके ऊपर ईंटें और सरिये गिर जाएंगी.

क्या बच पाएगी ‘नायरा’

इसी बीच ‘नायरा’ के सरिया लगने से ब्लीडिंग होनी शुरू हो जाएगी और ‘कार्तिक’ अपना हेल्थ छोड़कर ‘नायरा’ को अस्पताल ले जाएगा. इसी के साथ वह बाकी घरवालों को फोन करके ‘नायरा’ के एक्सीडेंट की खबर भी देगा.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ के लिए ‘नायरा’ और ‘वेदिका’ का होगा आमना-सामना, नए प्रोमो में दिखा ट्विस्ट

बता दें, ‘वेदिका’ तलाक रोकने के लिए इससे पहले भी कईं चाले चल चुकी है, जिसको लेकर दादी को ‘वेदिका’ पर शक रहता है. अब देखना ये है कि क्या दादी एक बार फिर ‘नायरा’ के एक्सीडेंट को देखते हुए ‘वेदिका’ को बेनकाब कर पाएंगी या ‘वेदिका’ एक बार फिर ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’ की शादी को रोकने में कामयाब हो जाएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...