कलर्स टीवी का सबसे ज्यादा पौपलर शो बिग बौस का सीजन 13 काफी सफल सीजन रहा. बाकी सीजन के मुकाबले 13वें सीजन ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और खूब सुर्खियां बटोरी. जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बौस के इस सीजन का फिनाले नजदीक आ चुका है और जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे दर्शकों के मन में बस एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन बनेगा बिग बौस सीजन 13 का विनर.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बिग बौस ने खोली इन 2 कंटेस्टेंटस की पोल, पारस-माहिरा का चढ़ा पारा
कौन बन सकता है बिग बौस 13 का विनर…
हालांकि सभी दर्शक अपने-अपने चहीते कंटेस्टेंट्स के लिए वोट कर रहे हैं और साथ ही उन्हें जितवाने के लिए सोशल मीडियो पर भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. सीजन के शुरूआत से ही कई फैंस द्वारा बनाए गए हैशटैग्स ट्रेंड हो रहे हैं जो कि काफी फेमस भी हुए हैं. सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई जैसे स्ट्रौंग कंटेस्टेंट्स के बीच दर्शकों को ये समझने में काफी दिक्कत हो रही हैं कि आखिर इन सदस्यों मे से कौन बन सकता है बिग बौस 13 का विनर.
सलमान ने खेला अपने स्टाइल में लग्जरी बजट टास्क…
बीते वीकेंड के वौर में शो के होस्ट और सबके चहिते सलमान खान ने शायद अपने मुंह से ही शो के विनर की घोषणा कर दी है. सलमान खान ने सबसे पहले तो सबके साथ उनके स्टाइल में लग्जरी बजट टास्क खेलने को कहा जिसमें उन्होनें शहनाज को अलग ले जा कर कुछ सवाल पूछे जिससे अगर उनके और घरवालों के जवाब सेम हुए तो सभी लोग वे लग्जरी आइटम जीत जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिर से हुई सिद्धार्थ-असीम की लड़ाई, गुस्से में कह डाली ऐसी बात
शहनाज से पूछा ये सवाल…
इन सवालों के चलते पहले तो सलमान ने शहनाज से नोर्मल सवाल पूछे पर सलमान के आखिरी सवाल ने दर्शकों को हिंट दे दिया कि कौन हो सकता है बिग बौस के इस सीजन का विनर. सलमान ने शहनाज से सवाल किया कि अगर वे बिग बौस की ट्रौफी जीत जाती हैं तो वे क्या करेंगी? सलमान ने इसके बाद उन्हें 3 औप्शंस भी दिए जो कि इस प्रकार थे- 1. क्या आप उसे असीम को देंगी, 2. उसे सिद्धार्थ के साथ शेयर करेंगी या फिर 3. आप अपना दुखड़ा रश्मि के सामने रोना चाहेंगी.?
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ के मुंह से हिमांशी का नाम सुन तिलमिलाई शहनाज, ऐसे मारा धक्का
क्या सही में ये कंटेस्टेंट बनेगा बिग बौस सीजन 13 का विनर…
शहनाज ने सलमान ने इस सवाल का जवाब हंसते हुए दिया कि वे अपनी ट्रौफी किसी को नही देंगी लेकिन अगर इनमें से एक औप्शन चुनना ही है ते वे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी ट्रौफी शेयर करना चाहेंगी. सलमान ने टास्क के दौरान ही शायद दर्शकों को बिग बौस सीजन 13 के वीनर के नाम का हिंट दे ही दिया है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिना खान के सामने असीम ने की बद्तमीजी, सिद्धार्थ ने लिया ये बड़ा फैसला