Bigg Boss 13: सलमान के मुंह से निकला शो के विनर का नाम, आप भी सुनकर रह जाएंगे दंग

कलर्स टीवी का सबसे ज्यादा पौपलर शो बिग बौस का सीजन 13 काफी सफल सीजन रहा. बाकी सीजन के मुकाबले 13वें सीजन ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और खूब सुर्खियां बटोरी. जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बौस के इस सीजन का फिनाले नजदीक आ चुका है और जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे दर्शकों के मन में बस एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन बनेगा बिग बौस सीजन 13 का विनर.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बिग बौस ने खोली इन 2 कंटेस्टेंटस की पोल, पारस-माहिरा का चढ़ा पारा

कौन बन सकता है बिग बौस 13 का विनर…

हालांकि सभी दर्शक अपने-अपने चहीते कंटेस्टेंट्स के लिए वोट कर रहे हैं और साथ ही उन्हें जितवाने के लिए सोशल मीडियो पर भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. सीजन के शुरूआत से ही कई फैंस द्वारा बनाए गए हैशटैग्स ट्रेंड हो रहे हैं जो कि काफी फेमस भी हुए हैं. सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई जैसे स्ट्रौंग कंटेस्टेंट्स के बीच दर्शकों को ये समझने में काफी दिक्कत हो रही हैं कि आखिर इन सदस्यों मे से कौन बन सकता है बिग बौस 13 का विनर.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Weekend Ke Vaar में फूटा सलमान का गुस्सा, सिद्धार्थ-असीम को दिखाया बाहर का रास्ता

सलमान ने खेला अपने स्टाइल में लग्जरी बजट टास्क…

बीते वीकेंड के वौर में शो के होस्ट और सबके चहिते सलमान खान ने शायद अपने मुंह से ही शो के विनर की घोषणा कर दी है. सलमान खान ने सबसे पहले तो सबके साथ उनके स्टाइल में लग्जरी बजट टास्क खेलने को कहा जिसमें उन्होनें शहनाज को अलग ले जा कर कुछ सवाल पूछे जिससे अगर उनके और घरवालों के जवाब सेम हुए तो सभी लोग वे लग्जरी आइटम जीत जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिर से हुई सिद्धार्थ-असीम की लड़ाई, गुस्से में कह डाली ऐसी बात

शहनाज से पूछा ये सवाल…

इन सवालों के चलते पहले तो सलमान ने शहनाज से नोर्मल सवाल पूछे पर सलमान के आखिरी सवाल ने दर्शकों को हिंट दे दिया कि कौन हो सकता है बिग बौस के इस सीजन का विनर. सलमान ने शहनाज से सवाल किया कि अगर वे बिग बौस की ट्रौफी जीत जाती हैं तो वे क्या करेंगी? सलमान ने इसके बाद उन्हें 3 औप्शंस भी दिए जो कि इस प्रकार थे- 1. क्या आप उसे असीम को देंगी, 2. उसे सिद्धार्थ के साथ शेयर करेंगी या फिर 3. आप अपना दुखड़ा रश्मि के सामने रोना चाहेंगी.?

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ के मुंह से हिमांशी का नाम सुन तिलमिलाई शहनाज, ऐसे मारा धक्का

क्या सही में ये कंटेस्टेंट बनेगा बिग बौस सीजन 13 का विनर…

शहनाज ने सलमान ने इस सवाल का जवाब हंसते हुए दिया कि वे अपनी ट्रौफी किसी को नही देंगी लेकिन अगर इनमें से एक औप्शन चुनना ही है ते वे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी ट्रौफी शेयर करना चाहेंगी. सलमान ने टास्क के दौरान ही शायद दर्शकों को बिग बौस सीजन 13 के वीनर के नाम का हिंट दे ही दिया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिना खान के सामने असीम ने की बद्तमीजी, सिद्धार्थ ने लिया ये बड़ा फैसला

Bigg Boss 13: बिग बौस ने खोली इन 2 कंटेस्टेंटस की पोल, पारस-माहिरा का चढ़ा पारा

बिग बौस का सीजन 13 अब फिनाले से ज्यादा दूर नहीं है और जो कि फिनाले नजदीक आ चुका है तो घर के हर सदस्य ने अपनी गेम स्ट्रौंग कर ली है और सभी कंटेस्टेंटस् बिग बौस की ट्रौफी जीतने के लिए सर से एड़ी तक का जोर लगा रहे हैं. बात करें आने वाले एपिसोड की तो घर में रह रहे 3 कंटेस्टेंट्स ने ऐसी गलती की है जिसे देख बिग बौस को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और तो और बिग बौस ने खुद इनकी सच्चाई सभी घरवालों के सामने रखी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Weekend Ke Vaar में फूटा सलमान का गुस्सा, सिद्धार्थ-असीम को दिखाया बाहर का रास्ता

असीम, विशाल और रश्मि ने की ये गलती…

दरअसल, बिग बौस के नियमों के अनुसार घर के अंदर कोई भी सदस्य नोमिनेशन की बात नहीं कर सकता पर कंटेस्टेंट असीम रियाज, विशाल आदित्य सिंह और रश्मि देसाई एक साथ बैठ कर नोमिनेशन प्लैनिंग करते दिखाई दिए. इनका सच बिग बौस ने घर में लगी स्क्रीन पर इनकी वीडियो दिखाते हुए सभी को बताया. असीम रियाज और विशाल आदित्य सिंह ये प्लैनिंग करते नजर आए कि वे आने वाले नोमिनेशन प्रक्रिया में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को नोमिनेट करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिर से हुई सिद्धार्थ-असीम की लड़ाई, गुस्से में कह डाली ऐसी बात

पारस और असीम के बीच हुआ जमकर बहस…

बिग बौस द्वारा ये वीडियो क्लिप दिखाए जाने के बाद घर के अंदर खूब हंगामा देखने को मिला. इस बात की जानकारी बिग बौस के मेकर्स ने आज के एपिसोड का प्रोमो रिलीज करते हुए बताया. प्रोमो देख साफ पता चल रहा है कि पारस छाबड़ा और असीम रियाज के बीच आज जमकर बहस होने वाली है जिस बहस में पारस असीम को ये कहते दिखाई देंगे कि, ‘तू है कौन मुझे शो से बाहर निकालने वाला, तू लिख के लेले मुझसे कि मैं तूझे ये शो जीत के दिखाउंगा’.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ के मुंह से हिमांशी का नाम सुन तिलमिलाई शहनाज, ऐसे मारा धक्का

शेफाली जरीवाला हुईं घर से बेघर…

अब देखने वाली बात ये होगी कि असीम रियाज और पारस छाबड़ा की ये लड़ाई कहां तक पहुंच सकती है. बीते वीकेंड के वौर में कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला को घर से बेघर कर दिया गया जिसके बाद उन्होनें बाहर आकर असीम रियाज को खूब खरी-खोटी भी सुनाई और वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिना खान के सामने असीम ने की बद्तमीजी, सिद्धार्थ ने लिया ये बड़ा फैसला

Bigg Boss 13: Weekend Ke Vaar में फूटा सलमान का गुस्सा, सिद्धार्थ-असीम को दिखाया बाहर का रास्ता

बिग बौस सीजन 13 के हर एपिसोड में कुछ ना कुछ नया दर्शकों को देखने को मिलता रहता है फिर चाहे वो कंटेस्टेंटस् के बीच का प्यार हो या टकरार. लेकिन जैसे जैसे सीजन 13 का फिनाले नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे सभी कंटेस्टेंट ने अपनी गेम और ज्यादा स्ट्रोंग कर ली है और सभी ने खुद के लिए खेलना शुरू कर दिया है और यही वजह है कि बीते कुछ एपिसोड्स में दर्शकों को घर के सदस्यों के बीच सिर्फ और सिर्फ लड़ाई झगड़े होते ही दिखाई दिए हैं फिर चाहे वे सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज का झगड़ा हो या माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई का.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिर से हुई सिद्धार्थ-असीम की लड़ाई, गुस्से में कह डाली ऐसी बात

असीम-सिद्धार्थ की लड़ाई से तंग आए सलमान…

घर में लड़ाई झगड़े हमेशा से ही होते दिखाई दिए हैं लेकिन जिस तरह सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के झगड़े दर्शकों को इस सीजन में देखने को मिले हैं वो शायद बिग बौस के इतिहास में कभी नही हुए. इन दोनो कंटेस्टेंटस के झगड़े इतने बढ़ गए कि बिग बौस के नियमों को तोड़ते हुए दोनों एक दूसरे को धक्के मारते और एक दूसरे के घरवालों तक को गलत बोलते नजर आए. लगभग हर वीकेंड के वौर में शो के होस्ट सलमान खान खुद सिद्धार्थ और असीम की लड़ाइयों को देख उनकी क्लास भी लगाते हैं और दोनों को समझाते भी हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ के मुंह से हिमांशी का नाम सुन तिलमिलाई शहनाज, ऐसे मारा धक्का

सलमान ने गुस्स में दिखाया दोनो को बाहर का रास्ता…

लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सलमान खान इन दोनो की लड़ाइयों से तंग आ चुके हैं. बिग बौस के मेकर्स ने आज के एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें सलमान खान सिद्धार्थ और असीम से ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि, “कितना जहर उगल रहे हो दोनो, 17 हफ्तो से तुम दोनो का ये चल रहा है कि बाहर मिल बाहर मिल… इस घर में तो एक दूसरे तो मारने की अनुमति है नहीं लेकिन घर के बाहर जा कर तुम ये सब कर सकते हो तो मैं अभी तुम को बाहर भेजता हूं जो लड़ाई करनी है करो और अगर वापस आने की हालत में हुए तो आ जाना.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिना खान के सामने असीम ने की बद्तमीजी, सिद्धार्थ ने लिया ये बड़ा फैसला

सलमान के सामने ही एक दूसरे से करने लगे बहस…

सलमान की ये बात सुन कर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे सचमुच सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई से तंग आ चुके हैं. सलमान का गुस्सा तब सांतवे आसमान पर पहुंचा जब वे इन दोनो से बात कर रहे थे और बात के बीच में ही दोनो ने एक दूसरे से बहस करनी शुरू कर दी और सलमान की एक ना सुनी. जैसा कि हम सब इस प्रोमो में देख सकते हैं कि सलमान खान की ये बात सुनकर सिद्धार्थ झट से खड़े हो जाते हैं और असीम को भी बाहर चलने के लिए कहते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस पर बरसा सलमान का गुस्सा तो एक बार फिर भिड़े सिद्धार्थ-असीम

प्रोमो से तो ऐसा लग रहा है कि आज का एपिसोड कुछ ज्यादा ही हंगामो भरा रहने वाला है. अब देखने वाली बात ये होगी कि सिद्धार्थ और असीम घर से बाहर जाएंगे या नहीं और अगर नहीं जाएंगे तो सलमान किस तरह इन दोनों की लड़ाई खत्म कराने की कोशिश करेंगे.

Bigg Boss 13: फिर से हुई सिद्धार्थ-असीम की लड़ाई, गुस्से में कह डाली ऐसी बात

बिग बौस का सीजन 13 अब फिनाले से ज्यादा दूर नहीं है और जो कि फिनाले नजदीक आ चुका है तो घर के हर सदस्य ने अपनी गेम स्ट्रौंग कर ली है और सभी कंटेस्टेंट जीतने के लिए सर से एड़ी तक का जोर लगा रहे हैं. बीते एपिसोड के कैप्टेंसी टास्क में घर में खूब हंगामे देखने को मिले जो कि आज के एपिसोड में भी बरकरार रहने वाले हैं. पिछले एपिसोड में हमने देखा कि कैप्टेंसी टास्क में घर के 2 सदस्यो को बिग बौस ने हिस्सा लेने से मना कर दिया था जिसमें से असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला का नाम शामिल था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ के मुंह से हिमांशी का नाम सुन तिलमिलाई शहनाज, ऐसे मारा धक्का

विशाल आदित्य सिंह से नाराज बिग बौस…

बिग बौस को कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह का कंफ्यूज्ड फैसला लेना बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और इस बात को लेकर खुद बिग बौस ने उन्हें काफी कुछ कहा. दरअसल सबसे पहले विशाल ने ये फैसला लिया कि पहले राउंड की वीजेता शहनाज गिल हैं जिसे सभी कंटेस्टेंट ने मानने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद जब बिग बौस ने विशाल ने पूछा कि उनका आखिरी फैसला क्या है तो इसका जवाब देते हुए विशाल ने कहा कि इस टास्क में किसी ने भी ठीक से नहीं खेला है तो ये उनकी तरफ से रद्द माना जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिना खान के सामने असीम ने की बद्तमीजी, सिद्धार्थ ने लिया ये बड़ा फैसला

असीम ने दिखाया सिद्धार्थ को जूता…

विशाल आदित्य सिंह के ऐसे फैसले से बिग बौस भी नाराज होते दिखाई दिए. इस दौरान बिग बौस ने सभी कंटेस्टेंट से कोई 2 नाम लेने को कहा जिनकी वजह से टास्क हर बार रद्द किया जाता है. इसके चलते असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला एक दूसरे के साथ बहस करते दिखाई दिए जिसके बाद असीम ने अपना जूता निकाल कर सिद्धार्थ की ओर इशारा किया और कहा कि, ‘ले चाट ले इसको.’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस पर बरसा सलमान का गुस्सा तो एक बार फिर भिड़े सिद्धार्थ-असीम

असीम की बात सुन हंस पड़े सभी घरवाले…

असीम की ये बात सुन सिद्धार्थ गुस्से से आग बबूला हो जाते हैं और उनसे कहते हैं कि ‘मेरे जैसे बंदे से मुंह मत लगना.’ जिसे सुन असीम सिद्धार्थ को गटर बुलाते हैं. इस बहस के चलते असीम सिद्धार्थ से कहते हैं कि ‘तू जब तक मेरे साथ था तब तक ठीक था’ और असीम की ये बात सुन सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा, शेफाली जरीवाला और माहिरा शर्मा जोर जोर से हंसने लगते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: गौतम गुलाटी को देखते ही बेकाबू हो जाएगी शहनाज, सिद्धार्थ के सामने ही करेगी Kiss

अब देखने वाली बात ये होगी कि बिग बौस द्वारा बार बार चेतावनी देने के बाद भी असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला का झगड़ा कहा तक जा कर रुकेगा.

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ के मुंह से हिमांशी का नाम सुन तिलमिलाई शहनाज, ऐसे मारा धक्का

बिग बौस का सीजन 13 अब फिनाले से ज्यादा दूर नहीं है और जो कि फिनाले नजदीक आ चुका है तो घर के हर सदस्य ने अपनी गेम स्ट्रौंग कर ली है और सभी कंटेस्टेंट जीतने के लिए सर से एड़ी तक का जोर लगा रहे हैं. जहां एक तरफ पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जानी वाली कंटेस्टेंट शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला पर जान छिड़कती थीं वहीं अब दोनो एक दूसरे का मुंह तक देखना नहीं चाहते.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिना खान के सामने असीम ने की बद्तमीजी, सिद्धार्थ ने लिया ये बड़ा फैसला

सिद्धार्थ ने शहनाज को मारा ये ताना…

बीते कुछ एपिसोड्स में हमने देखा कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक दूसरे से बात नहीं कर रहे और जब शहनाज सिद्धार्थ से बात करने गईं तो सिद्धार्थ ने उन्हे ये कह के ताना मारा कि मैं ऐसे फेक लोगों से दूर ही रहता हूं. इसके बाद जब शहनाज से सिद्धार्थ से इसकी वजह पूछी तो सिद्धार्थ ने साफ कह दिया कि ‘जो लड़की अपने मां बाप की सगी नहीं हुई वो बाकियों की कैसे हो सकती है’.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस पर बरसा सलमान का गुस्सा तो एक बार फिर भिड़े सिद्धार्थ-असीम

शहनाज ने मारा सिद्धार्थ को धक्का…

सिद्धार्थ के मुंह से ये सुनकर शहनाज के होश उड़ गए और वे रोने चली गईं. बीते नोमिनेशन टास्क में भी जब सिद्धार्थ ने आरती को सेफ किया तब भी शहनाज को काफी बुरा लगा और वे बाथरूम में जाकर रोने लगीं. इसके बाद जब कैप्टेंसी टास्क की बारी आई तो शहनाज ने अपना गेम दिखाना शुरू कर दिया और इसी दौरान शहनाज ने सिद्धार्थ को पकड़ कर उन्हें धक्का भी दे मारा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: गौतम गुलाटी को देखते ही बेकाबू हो जाएगी शहनाज, सिद्धार्थ के सामने ही करेगी Kiss

‘मुझको हिमांशी खुराना मत समझना…’

जब शहानाज में सिद्धार्थ से उस ताने के उपर बात करनी चाही तो सिद्धार्थ ने उसे नजर अंदाज कर दिया पर शहनाज नहीं रुकी और सिद्धार्थ को कहा कि ‘तुझको जवाब देना होगा अब तो तुझको अपना मुंह खोलना ही पड़ेगा’. आगे इस बारे में सिद्धार्थ शहनाज से ये कहते दिखाई दिए कि ‘मुझको हिमांशी खुराना मत समझना. आगे से मैं इस तरह की बातें नहीं सुनने वाला.’

ये भी पढ़ें- VIDEO: ऐन मौके पर होगी नायरा-कार्तिक की शादी में गड़बड़, आएगा ऐसा ट्विस्ट

आखिर किस हद तक जाएंगे घर के सदस्य…

सिद्धार्थ के मुंह से हिमांशी खुराना का नाम सुन शहनाज के होश उड़ गए. अब देखने वाली बात ये होगी कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की ये लड़ाई कहां तक जा सकती है और बाकी घरवाले कौन कौन सी तरकीबें आजमा सकते हैं गेम में बने रहने के लिए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शहनाज की नौटंकी से तंग आए सलमान, घर में जाकर ऐसे लगाई

Bigg Boss 13: हिना खान के सामने असीम ने की बद्तमीजी, सिद्धार्थ ने लिया ये बड़ा फैसला

बिग बौस सीजन 13 में घर के अंदर आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर बवाल होना आम बात हो गई है और इसका कारण ये है कि इस सीजन की शुरूआत से ही कंटेस्टेंट हर दिन घर के अंदर भरपूर हंगामे करते दिखाई दिए हैं. बीते एपिसोड में बिग बौस ने घर के सदस्यों को एलीट मेंबरशिप पाने का एक टास्क दिया था जिसका संचालक बिग बौस ने असीम रियाज को बनाया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस पर बरसा सलमान का गुस्सा तो एक बार फिर भिड़े सिद्धार्थ-असीम

असीम ने की अपने टीम मेंबर को बचाने की कोशिश…

एलीट मेंबरशिप टास्क के दौरान विशाल आदित्य सिंह घोड़े से उतर कर फिर से बैठे थे जिसकी अनुमती बिग बौस ने नहीं दी थी. सिद्धार्थ ने जब असीम को बोला कि विशाल घोड़े से उतरा है तो असीम ने इस बात से साफ इंकार कर दिया और कहा कि उन्होनें विशाल को उतरते हुए नहीं देखा है. ऐसे में साफ दिखाई दे रहा था कि असीम झूठ बोल रहे हैं और अपनी टीम को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: गौतम गुलाटी को देखते ही बेकाबू हो जाएगी शहनाज, सिद्धार्थ के सामने ही करेगी Kiss

सिद्धार्थ-असीम की लड़ाई पहुंची धक्का मुक्की तक…

सिद्धार्थ असीम की इस हरकत को देख काफी गुस्से में आ गए और असीम और सिद्धार्थ की इस मुद्दे को लेकर जमकर बहस होने लगी. हर बार की तरह इस बार भी सिद्धार्थ और असीम का झगड़ा सिर्फ बहस तक ही सीमित ना रहा बल्कि दोनो कंटेस्टेंट मुंह के साथ साथ हाथ भी चलाने लगे. इस दौरान बाकी कंटेस्टेंट इस झगड़े को शांत करने की पूरी कोशिश कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शहनाज की नौटंकी से तंग आए सलमान, घर में जाकर ऐसे लगाई क्लास

हिना खान लेंगी बिग बौस के घर में एंट्री…

असीम और सिद्धार्थ की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि बिग बौस को ना चाहते हुए भी बीच में आने पड़ा और सिद्धार्थ और असीम को एक दूसरे से दूर रहने को कहा. बात करें आने वाले एपिसोड की तो शो के मेकर्स ने आज के एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है जिसमें हिना खान घर के अंदर एंट्री लेंगी और घर का एलीट मेंबर चुनेंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने दिखाया अपना असली रूप, सेलेब्स और फैंस ने किए ऐसे टवीट्स

सिद्धार्थ चाहते हैं शो से निकलना…

आज के एपिसोड में असीम रियाज हिना खान के सामने सिद्धार्थ शुक्ला से बद्तमीजी करते दिखाई देंगे जिसकी वजह से सिद्धार्थ एक बार फिर अपना आपा खो देंगे. इसके बाग बिग बौस दोनो कंटेस्टेंट को कन्फैशन रूम में बुलाएंगे और उनसे पूछेंगे कि वे क्या चाहते हैं. इस दौरान सिद्धार्थ बिग बौस से ये कहते दिखाई देंगे कि वे असीम की हरकतों से तंग आ चुके हैं और वे ये शो छोड़ना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में मचा बवाल, शहनाज ने जड़ा सिद्धार्थ को थप्पड़ तो मधुरिमा ने मारी विशाल को चप्पल

अब देखने वाली बात ये होगी कि सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की इन लड़ाइयों को देख बिग बौस क्या फैसला लेंगे.

Bigg Boss 13: पारस पर बरसा सलमान का गुस्सा तो एक बार फिर भिड़े सिद्धार्थ-असीम

बिग बौस सीजन 13 के हर एपिसोड में कुछ ना कुछ नया दर्शकों को देखने को मिलता रहता है फिर चाहे वो कंटेस्टेंटस् के बीच का प्यार हो या टकरार. हर हफ्ते शो के होस्ट और सबके चहीते सलमान खान वीकेंड के वौर में सभी घरवालों की क्लास लगाते हैं और साथ ही कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती भी करते हैं. अगर बात करें बीते वीकेंड के वौर की तो सलमान खान ने पारस छाबड़ा की अच्छे से क्लास लगाई और पारस पर काफी भड़के भी. सलमान के भड़कने का कारण ये था कि वे माहिरा शर्मा को पारस की कुछ सच्चाई बता रहे थे जिस पर पारस सलमान से लगातार बहस करते नजर आए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: गौतम गुलाटी को देखते ही बेकाबू हो जाएगी शहनाज, सिद्धार्थ के सामने ही करेगी Kiss

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने मारी एंट्री…

पिछला हफ्ता शहनाज गिल के लिए काफी लक्की साबित हुआ क्योंकि बिग बौस के घर में दो ऐसे शख्स ने एंट्री मारी जिसे देख शहनाज काफी खुश हुईं. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं शहनाज गिल के फेवरेट गौतम गुलाटी और कार्तिक आर्यन की. बीते एपिसोड में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी अप्कमिंग फिल्म ‘लव आज कल 2’ के प्रोमोशन के लिए बिग बौस के घर में आए थे जिस दौरान उन दोनों नें सलमान खान और घर के लोगों के साथ खूब मस्ती भी की.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शहनाज की नौटंकी से तंग आए सलमान, घर में जाकर ऐसे लगाई क्लास

एक बार फिर भिड़े असीम और सिद्धार्थ…

बात करें आने वाले एपिसोड की तो सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच एक बार फिर हद पार करने वाली लड़ाई देखने को मिलने वाली है. दरअसल आने वाले एपिसोड में बिग बौस घरवालों को एक टास्क देंगे जिसका संचालन असीम रियाज करेंगे. इस टास्क के दौरान विशाल आदित्य सिंग घोड़े से अतर जाएंगे और जब सिद्धार्थ ये बात असीम को बताएंगे तो असीम साफ मना कर देंगे कि उन्होनें विशाल को उतरते हुए नहीं देखा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने दिखाया अपना असली रूप, सेलेब्स और फैंस ने किए ऐसे टवीट्स

कहां तक जाएगी इन दोनों की ये लड़ाई…

बिग बौस शो के मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है जिसे देख साफ पता चल रहा है कि असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच काफी ज्यादा लड़ाई होने वाली है जो कि हर बार की तरह धक्का-मुक्की तक पहुंच सकती है. अब देखने वाली बात ये होगी कि इन दोनों कंटेस्टेंट्स की लड़ाई रुकवाने के लिए बिग बौस और बाकी बचे घर के सदस्य क्या करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में मचा बवाल, शहनाज ने जड़ा सिद्धार्थ को थप्पड़ तो मधुरिमा ने मारी विशाल को चप्पल

Bigg Boss 13: शहनाज की नौटंकी से तंग आए सलमान, घर में जाकर ऐसे लगाई क्लास

बिग बौस सीजन 13 का हर एपिसोड काफी हंगामों भरा रहा है और इसी कारण बिग बौस का ये सीजन बाकी सीजन के मुकाबले काफी सफल भी हुआ है. बीते वीकेंड के वौर में दर्शकों को घर के अंदर काफी उथल पुथल होती दिखाई दी. शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को कितना पसंद करती हैं इस बात से तो कोई अंजान नहीं है पर जो बीते वीकेंड के वौर में हुआ वो शायद दर्शकों ने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने दिखाया अपना असली रूप, सेलेब्स और फैंस ने किए ऐसे टवीट्स

क्या शहनाज सही में जैलस नहीं होती…

दरअसल जिस बात से शहनाज गिल सबसे ज्यादा गुस्सा होती हैं वो बात शो के होस्ट सलमान खान ने भी कह दी. शहनाज को सबसे ज्यादा बुरा तब लगता है जब उन्हें कोई ये कहता है कि वे पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा से जैलस होती हैं और यहां तक की जब सिद्धार्थ शुक्ला पारस या माहिरा के साथ बैठते हैं तब भी शहनाज को अच्छा नहीं लगता. पर शहनाज हर एपिसोड में यही कहती दिखाई देती हैं कि वे किसी से जैलस नहीं होती.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में मचा बवाल, शहनाज ने जड़ा सिद्धार्थ को थप्पड़ तो मधुरिमा ने मारी विशाल को चप्पल

शहनाज ने दिलाया सलमान को गुस्सा…

वीकेंड के वौर में सलमान खान ने शहनाज को बोला कि, “अगर सब तुम्हें बोल रहे हैं कि जैलस हो तो हो तुम जैलस.” इस बात पर शहनाज काफी नाराज हुईं और सलमान खान को गलत जवाब दे बैठीं जिससे सलमान का गुस्सा सांतवे आस्मान पर पहुंच गया. सलमान ने शहनाज को उनके बर्ताव को लेकर खूब खरी खोटी सुनाई और यहां तक की उन्होनें सिद्धार्थ को भी इस बात का खयाल रखने के लिए कहा “शहनाज उनसे प्यार करने लगी हैं और ये प्यार कभी भी भयानक रूप ले सकता है.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-असीम को खरीखोटी सुनाएंगे सलमान, काजोल के मुंह से निकलेगी गाली

शहनाज ने किया अपने प्यार का इजहार…

सलमान की ये सोच शहनाज से सच कर दिखाई और एक ही दिन में शहनाज ने घर के अंदर काफी ड्रामा किया और सिद्धार्ख को कहा कि वे उससे बहुत प्यार करती हैं. बिग बौस के मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए एक प्रोमो में शहनाज सिद्धार्थ से कहती दिखाई दे रही हैं कि, “मैं तुझसे प्यार करती हूं. मैं इस शो को नहीं जीतना चाहती हूं. मुझे तो तुझको जीतना है. तेरे मेरे बीच में कोई नहीं आ सकता. जो भी हम दोनों के बीच आएगा मैं उसको नहीं छोडूंगी.” इसी के चलते शहनाज ने सिद्धार्थ को चांटा भी मार दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: माहिरा ने सबके सामने मारा चांटा तो पारस ने कह दी ऐसी बात, देखें Video

अब देखने वाली बात ये होगी कि शहनाज सिद्धार्थ को पाने के लिए किस हद कर जाती हैं और क्या सिद्धार्थ शहनाज का प्यार अपनाते हैं या नहीं.

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने दिखाया अपना असली रूप, सेलेब्स और फैंस ने किए ऐसे टवीट्स

बिग बौस सीजन 13 का हर एपिसोड काफी हंगामों भरा रहा है और इसी कारण बिग बौस का ये सीजन बाकी सीजन के मुकाबले काफी सफल भी हुआ है. इस सीजन में हर कंटेस्टेंट ने अपना असली रूप दिखाया है. जहां एक तरफ दर्शकों को घर में हद पार करती लड़ाइयां नजर आई हैं तो वहीं दूसरी तरफ घरवालों के बीच प्यार भी दिखाई दिया है. पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला में हुए प्यार और टकरार ने लोगों के खूब एंटरटेन किया और ये सिलसिला अभी रुका नही है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में मचा बवाल, शहनाज ने जड़ा सिद्धार्थ को थप्पड़ तो मधुरिमा ने मारी विशाल को चप्पल

सिद्धार्थ की इस आदत ने किया शहनाज को तंग…

बिग बौस का पिछला एपिसोड काफी धमाके भरा रहा है. जहां हर एपिसोड में शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला से मजे लेती और चिढ़ाती दिखाई देती हैं तो वहीं कल के एपिसोड में सिद्धार्थ ने शहनाज से काफी मजे लिए हैं. दरअसल, शहनाज और सिद्धार्थ के बीच हर समय किसी ना किसी बात को लेकर खट्टी मीठी नोंक झोंक चलती रहती है लेकिन आजकल शहनाज सिद्धार्थ की एक आदत से काफी तंग आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-असीम को खरीखोटी सुनाएंगे सलमान, काजोल के मुंह से निकलेगी गाली

सबको दिखाई दिया सिद्धार्थ का ये नया रूप…

जब भी सिद्धार्थ पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के साथ बैठते हैं तो वो बात शहनाज को बिल्कुल अच्छी नहीं लगती और सिद्धार्थ का माहिरा से बात करना तो जैसे शहनाज बरदाश्त ही नहीं कर पाती. इसी बात का फायदा उठा कर सिद्धार्थ ने कल के एपिसोड में शहनाज से खूब पंगे लिए और उन्हें चिढ़ाने की पूरी पूरी कोशिश की और सिद्धार्थ इसमें सफल भी हुए. जहां अभी तक हर किसी को लग रहा था कि सिद्धार्थ शुक्ला काफी गुस्सैल है और सिर्फ खुद से ही मतलब रखते है, वहीं बीती रात लोगों को उनका ये मजेदार रुप भी देखने को मिला जिसकी तारीफ फैंस से लेकर सेलेब्स सबने की.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: माहिरा ने सबके सामने मारा चांटा तो पारस ने कह दी ऐसी बात, देखें Video

सिद्धार्थ के इस मजेदार रूप की तारीफ फैंस और सेलेब्स ने ट्वीट करके की, तो चलिए आपको दिखाते हैं कुछ ट्वीट्स-

नोमिनेशन टास्क में सबने किया माहिरा को टारगेट…

जब से शहनाज सिद्धार्थ को पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा से बात करने को रोकती हैं तब से ही पारस और माहिरा शहनाज को इस बात से चिढ़ाते हैं कि वे जैलस होती हैं और ये बात सुन कर शहनाज काफी परेशान भी हो जाती हैं. अगर बात करें आने वाले नोमिनेशन टास्क की बिग बौस के मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए एक प्रोमो में साफ दिखाई दे रहा है कि हर कोई माहिरा शर्मा को टारगेट करता दिखाई दे रहा है जिसमें शहनाज गिल भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर से बाहर होते ही मुश्किल में फंसे अरहान, एक्स गर्लफ्रेंड ने दी पुलिस की धमकी

Bigg Boss के घर में मचा बवाल, शहनाज ने जड़ा सिद्धार्थ को थप्पड़ तो मधुरिमा ने मारी विशाल को चप्पल

बिग बौस के पिछले हफ्ते घर के अंदर माहिरा शर्मा ने अपने ब्रेकफास्ट बनाने की ड्यूटी को लेकर खूब फुटेज खाई और इस दौरान रश्मि देसाई से उनका काफी भगड़ा भी हुआ जिसे बीते वीकेंड के वौर में शो के होस्ट सलमान खान ने काफी सुलझाने की कोशिश की. रश्मि देसाई का कहना ये था कि माहिरा अपनी ड्यूटी ठीक तहर से नहीं करती और हर बार वे खाना बनाने को लेकर सबको जताती रहती हैं पर माहिरा ने ये कहा कि वे किसी को इस बात पर नहीं जताती की उन्होनें खाना बनाया है. इस बात को लेकर पिछले दिनों घर में खूब हंगामा होता दिखाई दिया. अगले एपिसोड का प्रोमो देख तो ऐसा लग रहा है जैसे बिग बौस के घर के अंदर लड़कियों का हंगामा बढ़ते ही जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-असीम को खरीखोटी सुनाएंगे सलमान, काजोल के मुंह से निकलेगी गाली

पारस ने रश्मि को कहा एहसान फरामोश…

वीकेंड के वौर में जहां एक तरफ सलमान खान ने सभी घरवालों की क्लास लगाई तो वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन और काजोल ने घरवालों के साथ खूब मस्ती भी की. इस दौरान कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा ने अजय और काजोल के सामने माहिरा का पक्ष लेते हुए रश्मि, विशाल और असीम को एहसान फरामोश और बेवकूफ कहा जो कि रश्मि को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. इस बात पर भी सलमान खान पारस से काफी नाराज होते नजर आए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: माहिरा ने सबके सामने मारा चांटा तो पारस ने कह दी ऐसी बात, देखें Video

शहनाज गिल मे मारा सिद्धार्थ को चांटा…

खैर, अगर हम आने वाले एपिसोज की बात करें तो घर के अंदर कुछ ऐसा होने वाला है जिसकी किसी को भी कोई उम्मीद नहीं होगी. इस सीजन घर के अंदर धक्का-मुक्की करना तो जैसे आम हो गया है लेकिन बात थप्पड़ मारने तक आ जाएगी ये किसी ने नहीं सोचा होगा. जी हां, आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा ही होता नजर आने वाला है जिसमें पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल ने अपने सबसे करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया है जिसके बाद शुक्ला काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई से भिड़ीं माहिरा शर्मा, रश्मि ने पकड़े पैर

मधुरिमा ने बरसाई विशाल पर चप्पलें…

इतना ही नहीं घर की एक और जोड़ी के बीच हाथापाई होती दिखाई दी जिसमें मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह शामिल हैं. सामने आए इस प्रोमो में मधुरिमा विशाल आदित्य सिंह को चिढ़ाते हुए कहती हैं कि वह उनके लिए चाय लेकर आएं पर विशाल उनकी बात सुनकर भड़क जाते है और उन्हें खरी खोटी सुना देते हैं. विशाल की बातें मधुरिमा के बरदाश्त के बाहर हो जाती हैं और वे सभी के सामने विशाल को अपनी चप्पल से मारना शुरू कर देती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर से बाहर होते ही मुश्किल में फंसे अरहान, एक्स गर्लफ्रेंड ने दी पुलिस की धमकी

कौन जाएगा घर के बाहर…

इस दौरान विशाल अपना आपा खो बैठते हैं और वेअपना माइक उतार कर फेंक देते हैं और कन्फेशन रूम में जाकर बिग बौस से ये कहते हैं कि या तो इस घर में वो रहेंगे या मधुरिमा. इस दौरान बिग बौस ये कहते सुनाई देते हैं कि आप दोनों में से जो इस घर में नहीं रहना चाहता वे बाहर निकल सकता है और घर का मेन गेट खोल देते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: गुस्से में सलमान ने खुद साफ किया बाथरूम-किचन तो यूं माफी मांगने लगे घरवाले, देखें Video

तो अब देखने वाली बात ये होगी की शहनाज के थप्पड़ का जवाब सिद्धार्थ कैसे देते हैं और विशाल और मधुरिमा में से कौन जाएगा घर के बाहर.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें