बिग बौस सीजन 13 का हर एपिसोड काफी हंगामों भरा रहा है और इसी कारण बिग बौस का ये सीजन बाकी सीजन के मुकाबले काफी सफल भी हुआ है. इस सीजन में हर कंटेस्टेंट ने अपना असली रूप दिखाया है. जहां एक तरफ दर्शकों को घर में हद पार करती लड़ाइयां नजर आई हैं तो वहीं दूसरी तरफ घरवालों के बीच प्यार भी दिखाई दिया है. पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला में हुए प्यार और टकरार ने लोगों के खूब एंटरटेन किया और ये सिलसिला अभी रुका नही है.
सिद्धार्थ की इस आदत ने किया शहनाज को तंग...
बिग बौस का पिछला एपिसोड काफी धमाके भरा रहा है. जहां हर एपिसोड में शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला से मजे लेती और चिढ़ाती दिखाई देती हैं तो वहीं कल के एपिसोड में सिद्धार्थ ने शहनाज से काफी मजे लिए हैं. दरअसल, शहनाज और सिद्धार्थ के बीच हर समय किसी ना किसी बात को लेकर खट्टी मीठी नोंक झोंक चलती रहती है लेकिन आजकल शहनाज सिद्धार्थ की एक आदत से काफी तंग आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-असीम को खरीखोटी सुनाएंगे सलमान, काजोल के मुंह से निकलेगी गाली