Bigg Boss 13: विशाल पर फूटेगा रश्मि देसाई का गुस्सा, भद्दे कमेंट से भड़की

बिग बॉस 13 में आए दिन कोई न कोई बड़ी फाइट या कोई नया ट्विस्ट देखने को मिल जाता है. आज के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है जहां विशाल आदित्य सिंह को जेल जाने से पहले रश्मि देसाई के गुस्से का सामना करना पड़ेगा.

पारस छाबड़ा ने लगाई आग…

ये सब पारस छाबड़ा की वजह से होगा जो इन दिनों घर में मौजूद हैं और फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला की कमी महसूस नहीं होने दे रहे हैं. बीते रोज ही पारस छाबड़ा ने घर में दोबारा एंट्री की थी और वापस आने के बाद से ही पारस छाबड़ा घरवालों की पोल खोलने में लगे हुए हैं. सबसे पहले तो उन्होंने पूरे घर के सामने रश्मि देसाई और अरहान खान की पोल पट्टी खोली और फिर इस बात का खुलासा किया कि, विशाल आदित्य सिंह ने रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के वीडियो को देखकर क्या कमेंट किया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर में हुई पारस की धमाकेदार एंट्री

विशाल ने कही थी ये बात…

दरअसल, विशाल ने सिद्धार्थ और रश्मि का रोमांटिक वीडियो देखकर कहा था कि ये वीडियो काफी घटिया था क्योंकि, पूरे वीडियो में दोनों एक-दूसरे में ही घुसे हुए थे.

ऐसे फूटा रश्मि का गुस्सा…

ये बात सामने आते ही रश्मि देसाई का गुस्सा विशाल पर फूट पड़ा और उन्होंने उसे जमकर खरी खोटी सुनाई. शो के नए प्रोमो में आप साफ देख सकते हैं कि रश्मि किस तरह विशाल पर भड़क रही हैं.

रश्मि ने विशाल को कहा बेवकूफ

इस वीडियो में रश्मि बोल रही हैं कि, तुम मेरे किरदार पर कैसे सवाल उठा सकते हो. मैंने कभी तुम्हारे और माहिरा के वीडियो के बारे में कुछ बोला है क्या? रश्मि की ये बात सुनकर विशाल ने कहा कि उन्होंने वीडियो के बारे में कुछ गलत नहीं कहा था और ये बस उनकी राय थी लेकिन रश्मि उनकी कोई बात नहीं सुनती और विशाल पर चिल्लाती हैं. यहां तक की उन्होंने विशाल को बेवकूफ भी कह दिया. वहीं घरवाले इन दोनों के झगड़े को देखकर हैरान नजर आ रहे हैं. (यहां देखें वीडियो)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: झगड़े के बाद बढ़ीं नजदीकियां, मधुरिमा ने किया विशाल को Kiss

Bigg Boss 13: घर में हुई पारस की धमाकेदार एंट्री, रश्मि के सामने फिर खुली अरहान की पोल

बिग बौस के घर में हर कोई अपने आप को कैप्टन के रूप में देखना चाहता है और इसीलिए सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने सर से एड़ी तक का जोर लगाया कि वे घर के अगले कैप्टन बन पाएं. कैप्टेंसी टास्क बीबी पोस्ट औफिस के चलते घर में खूब हंगामा देखने को मिला जिसके बाद बिग बौस ने 4 सदस्यों को एक और टास्क दिया जिसमें वे सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा के इशारों पर नाचते दिखाई दिए जो कि सीक्रेट रूम में बैठ कर घरवालों को आदेश दे रहे हैं. इस 4 सदस्यों के नाम हैं, असीम रियाज, रश्मि देसाई, शेफाली जरीवाला और विकास गुप्ता.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: कैप्टेंसी टास्क के चलते घर में हुआ हंगामा, असीम के खिलाफ हुए ये सेलेब्स

सिद्धार्थ और पारस ने नचाया घरवालों को अपने इशारों पर…

कठपुतली टास्क के दौरान जहां एक तरफ सिद्धार्थ और पारस ने असीम और शेफाली जरीवाला को आपस में भिड़वाया तो वहीं दूसरी तरफ रश्मि देसाई को जोकर का मेकअप कर असीम और शैफाली की मिमिकरी करने को कहा. इस टास्क के दौरान पारस ने रश्मि देसाई को उनकी दोस्त माहिरा शर्मा से मांफी मांगने का कहा और तभी असीम रियाज और रश्मि को शहनाज की भरपूर तारीफ करने का भी आदेश दिया. इसी के चलते शहनाज आपने आंसू रोक ना पाई और ये कहते हुए रो पड़ीं की वैसे तो हर कोई उनसे दूर रहता है पर टास्क के चलते हर कोई उनकी झूठी तारीफें कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: झगड़े के बाद बढ़ीं नजदीकियां, मधुरिमा ने किया विशाल को Kiss

पारस खोलेंगे सबकी पोल…

बिग बौस शो के मेकर्स ने आप के एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें पारस छाबड़ा घर के अंदर धमाकेदार एंट्री मारते दिखाई दे रहे हैं और साथ ही सभी कंटेस्टेंट की पोल खोलते नजर आ रहे हैं. बीते दिनों अरहान खान ने रश्मि देसाई को लेकर एक बात कही थी कि एक समय पर रश्मि बिल्कुल रोड़ पर आ गईं थी और उनका बैंक अकाउंट भी बिल्कुल खाली हो गया था तो अरहान खान ने उनकी काफी मदद की थी. पारस छाबड़ा ने सबसे पहले आते ही रश्मि के सामने इस बात की पोल खोली की अरहान ने उनके लिए ये सब बोला है तभी यो सब सुनते ही रश्मि को अरहान पर काफी गुस्सा भी आया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सलमान ने खोली अरहान की पोल, फूट फूट कर रोईं रश्मि देसाई

कौन होगा घर का अगला कैप्टन…

इसी के साथ पारस विशाल आदित्य सिंह पर भी गुस्सा होते दिखाई दिए की उनकी गैरमौजूदगी में वे माहिरा के साथ कुछ ज्यादा ही नजदीकियां बढ़ा रहे थे. अब देखने वाली बात ये होगी की पारस छाबड़ा के आने से घर में और कौन कौन से हंगामे दर्शकों को देखने को मिलने वाले हैं और कौन होगा घर का अगला कैप्टन.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट की वजह से टूटी रश्मि देसाई की उंगली, क्या छोड़ेंगी शो?

Bigg Boss 13: कैप्टेंसी टास्क के चलते घर में हुआ हंगामा, असीम के खिलाफ हुए ये सेलेब्स

बिग बौस का लास्ट एपिसोड हर रोज की तरह काफी हंगामों भरा रहा. बीते एपिसोड में बिग बौस ने सभी घरवालों को कैप्टेंसी टास्क दिया जिसका नाम था बीबी पोस्ट औफिस. इस टास्क में कुछ कंटेंस्टेंस के घर से चिट्ठियां आईं थी और चिट्ठी आई है गाना बजते ही सभी घरवालों को इस कंटेस्टेंट के पोस्ट बौक्स का पास जाकर वो चिट्ठी लेनी है पर उस चिट्ठी के साथ कुछ खाली कागज़ भी आए. उसके बाद जिस भी सदस्य के पास उस कंटेस्टेंट के घर से आई चिट्ठी होगी वो उसका फैसला होगा कि उस कंटेस्टेंट को वापस देनी है या फिर वहीं मौजूद एक मशीन के जरिए फाड़ देनी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: झगड़े के बाद बढ़ीं नजदीकियां, मधुरिमा ने किया विशाल को Kiss

विकास गुप्ता ने फाड़ी रश्मि की चिट्ठी…

इसी के चलते अगर वे कंटेस्टेंट इस सदस्य को चिट्ठी वापस कर देता है तो वो कैप्टन बनने का एक मौका छोड़ देगा पर अगर वे कंटेस्टेंट चिट्ठी फाड़ देता है तो वे कैप्टन बन सकता है. इसी दौरान रश्मि देसाई की चिट्ठी हिंदुस्तानी भाऊ को मिली और उन्होनें ये फैसला किया कि वे रश्मि को चिट्ठी देंगे पढ़ने के लिए पर जैसे ही भाऊ रश्मि को चिट्ठी दे रहे थे इतने में विकास गुप्ता ने उनके हाथ से चिट्ठी छीन कर फाड़ डाली जिस पर रश्मि को काफी बुरा लगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सलमान ने खोली अरहान की पोल, फूट फूट कर रोईं रश्मि देसाई

असीम ने तोड़ा माहिरा का दिल…

इस दौरान जब असीम  के घर की चिट्ठी माहिरा शर्मा को मिली तो उन्होनें भी असीम  को चिट्ठी पढ़ने के लिए दे दी पर जब माहिरा की चिट्ठी असीम को मिली को उन्होनें चिट्ठी को फाड़ दिया और कहा कि वे यहां इमोशनली खेलने नहीं आए हैं और वे कैप्टन भी बनना चाहते इसलिए वे माहिरा को चिट्ठी नहीं दे रहे. इस बात पर माहिरा काफी रोईं और उदास दिखाई दीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट की वजह से टूटी रश्मि देसाई की उंगली, क्या छोड़ेंगी शो?

असीम  के इस रवय्ये को देख कर फैंस को माहिरा शर्मा के लिए काफी बुरा लगा और बिग बौस के फैंस ने इसी मुद्दे पर ट्वीटर के जरिए ट्वीट्स भी किए. जिसमें से कुछ ट्वीट्स हैं-

असीम और शेफाली के बीच होने वाली है भयंकर लड़ाई…

अब देखने वाली बात ये होगी की इस कैप्टेंसी टास्क में और कितने कंटेस्टेंटस् के दिल टूटेंगे और सबसे बड़ी बात जो शो के मेकर्स ने आज के एपिसोड के प्रोमो के जरिए हमें बताई है कि आज के एपिसोड में असीम रियाज और शेफाली जरीवाला के बीच जमकर लड़ाई होने वाली है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: नहीं रुक रही सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई, पारस हुए घर से बेघर

Bigg Boss 13: झगड़े के बाद बढ़ीं नजदीकियां, मधुरिमा ने किया विशाल को Kiss

बिग बौस के घर में हर दिन दर्शकों को कोई ना कोई ड्रामा जरूर देखने को मिलता है. इस सीजन की सबसे खास बात ये है कि दर्शकों को ना सिर्फ टास्क देखने में बल्कि कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने का मौका भी मिल रहा है. बीते वीकेंड के वौर में सलमान ने अरहान खान से जुड़ी कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया था जिसे सुनकर सारे दंग रह गए थे. जी हां शो के होस्ट सलमान खान ने सभी को ये बता कर चौंका दिया था कि अरहान खान पहले से ही शादीशुदा हैं और इतना ही नहीं बल्कि उनका एक बच्चा भी है. ये सब सुनकर तो जैसे रश्मि के पैरों तले जमीन ही खिसक गई.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सलमान ने खोली अरहान की पोल, फूट फूट कर रोईं रश्मि देसाई

सिद्धार्थ और पारस पहुंचे सीक्रेट रूम…

बीते एपिसोड में हमने देखा बिग बौस ने सिद्धार्थ की तबीयत का ख्याल रखते हुए उन्हें अलग से एक सीक्रेट रूम में कुछ दिन आराम करने को कहा जहां थोड़ी देर बाद ही पारस छाबड़ा की एंट्री हुई. दरअसल, पारस छाबड़ा को चोट लगने की वजह से कुछ दिन बाहर जाने को कहा गया था उनकी सर्जरी के लिए पर अब वे लौट आए हैं और सिद्धार्थ के साथ सीक्रेट रूम में बैठ कर सभी कंटेस्टेंट्स को देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट की वजह से टूटी रश्मि देसाई की उंगली, क्या छोड़ेंगी शो?

मधुरिमा ने सुनाई विशाल को खरी-खोटी…

कल राल के एपिसोड में बिग बौस ने सभी सदस्यों को नोमिनेशन से बचने का एक टास्क दिया जिसमें उन्हें ज्यादा से ज्यादा फुटेज लेनी थी. इस टास्क के वीजेता कौन होंगे इसका फैसला सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा को अपसी सेहमती से लेना था. टास्क के दौरान मधुरिमा तुली और विशास आदित्य सिंह के बीच काफी बहस हुई और मधुरिमा ने विशाल को बहुत खरी खोटी भी सुनाई जिसका अंदाजा विशाल को बिल्कुल भी नहीं था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: नहीं रुक रही सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई, पारस हुए घर से बेघर

फिर से जाग उठा मधुरिमा और विशाल का प्यार…

इसी दौरान माहिरा शर्मा को सबी लोग इग्नोर कर रहे थो मगर फिर भी वे सबके पास जाकर बात कर रहीं थी तो इसलिए सिद्धार्थ और पारस ने इस टास्क का वीजेता माहिरा को चुना. मधुरिमा और विशाल की टकरार के बाद विशाल काफी इमोशनल दिखाई दिए. घर के नए कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने काफी कोशिश की दोनो के बीच सुलह करवाने की और कह सकते हैं की के कामयाब भी हुए. मधुरिमा खुद विशाल के पास आईं और उनसे माफी मांगी और कहा कि जो भी उन्होनें टास्क के दौरान कहा वे वो सब नहीं कहना चाहती थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि के साथ रिश्ते को लेकर भड़कीं अरहान की गर्लफ्रेंड, पुलिस में दर्ज की शिकायत

ये सदस्य हैं इस हफ्ते नोमिनेटिड…

इसके बाद दोनो एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताते नजर आए और इतना ही नहीं बल्कि मधुरिमा ने विशाल को किस भी किया. अब देखने वाली बात ये होगी की क्या इस दोनो के बीच फिर से सब कुछ ठीक हो पाएगा या नहीं. आपको बता दें. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जो सदस्य नोमिनेटिड हैं उनका नाम है सिद्धार्थ शुक्ला, विकास पाठक यानी हिंदुस्तानी भाऊ, शहनाज गिल और मधुरिमा तुली.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि ने की अरहान के साथ शादी की प्लैनिंग, इस कंटेस्टेंट से की दिल की बात

Bigg Boss 13: सलमान ने खोली अरहान की पोल, फूट फूट कर रोईं रश्मि देसाई

बिग बौस में आए दिन कोई ना कोई नया हंगामा दर्शकों को देखने को मिलता ही रहते है लेकिन जो बात इस वीकेंड के वौर में हुई वो शायद आज तक के बिग बौस के इतिहास में कभी देखने को नहीं मिली. इस वीकेंड के वौर में शो के होस्ट यानी सलमान खान का गुस्सा सांतवे आस्मान पर था. जहां एक तरफ सभी घरवालों की सलमान ने जमकर क्लास लगाई तो वहीं दूसरी तरफ सलमान ने अरहान खान की कुछ ऐसी असलीयत सामने रखी जिसे सुनकर सभी लोग दंग रह गए और यहां तक की रश्मि देसाई का दिल चूर चूर हो गया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट की वजह से टूटी रश्मि देसाई की उंगली, क्या छोड़ेंगी शो?

सलमान ने खोली अरहान की पोल…

सबसे पहले तो सलमान खान ने घर में हो रही धक्का मुक्की और हाथापाई को लेकर सबकी क्लास लगाई और कहा कि किसी को यहां कोई गेम खेलना नहीं आता और सभी लोग बस एक दूसरे को अपनी ताकत दिखाने में लगे हुए हैं. सलमान ने गुस्से में आकर ये तक बोला कि अगर मैं बिग बौस होता तो सभी को इस घर से बेघर कर देता. इसके बाद जो सलमान ने अहरान के बारे में जो बात बताई उसे सुनकर ना सिर्फ दर्शक हैरान हो गए बल्कि घर में रह रहे सदस्यों को भी काफी झटका लगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: नहीं रुक रही सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई, पारस हुए घर से बेघर

सलमान का गुस्सा सांतवे आस्मान पर…

सलमान ने अरहान से शुरूआत करते हुए पूछा कि उसकी फैमिली में कौन कौन हैं. ये सवाल सुनते ही अरहान ने होश उड़ गए और अरहान ने सलमान से कहा कि ये सब पर्सनल बातें इस शो में क्यों की जा रही हैं. पर सलमान ने अरहान की एक ना सुनी और फिर से वही सवाल पूछा जिसका जवाब देते हुए अरहान ने सिर्फ अपने माता पिता और भाई का नाम लिया. इस बात से सलमान और गुस्से में आ गए और रश्मि से पूछा कि क्या उन्हें पता है कि अरहान की शादी हो चुकी थी और उनका एक बच्चा भी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि के साथ रिश्ते को लेकर भड़कीं अरहान की गर्लफ्रेंड, पुलिस में दर्ज की शिकायत

रश्मि का दिल हुआ चखनाचूर…

इस बात पर सभी के होश उड़ गए और रश्मि को जैसे ये सुनकर दंग ही रह गईं. अरहान ने बताया कि उन्होनें रश्मि से इस बारे में बात की हुई है कि उनकी शादी हो चुकी थी पर बाद में वे दोनों अलग हो गए थे पर रश्मि ने सलमान को बताया कि अरहान ने उन्हें बच्चे के बारे में कुछ नहीं बताया था. इसके बाद सलमान ने बोला कि वे ये बात इस शो में नहीं करना चाहते थे पर जब अरहान खान ने इस शो में वापसी लौट कर रश्मि को सबके सामने नैशनल टेलिवीजन पर प्रोपोज किया तो सलमान को लगा कि रश्मि को इन सब बातों के बारे में पता होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि ने की अरहान के साथ शादी की प्लैनिंग, इस कंटेस्टेंट से की दिल की बात

सलमान आए घर के अंदर…

इसके बाद सलमान ने अरहान को कहा कि वे रश्मि से सारी बातें क्लीयर करें और जो भी रश्मि को पता होना चाहिए वे उन्हें बताएं. इसी दौरान जब रश्मि को इतना बड़ा झटका लगा इस बात पर तो खुद सलमान खान घर के अंदर आए और रश्मि और अरहान के साथ बैठ कर कुछ बातें क्लीयर की और कुछ उन दोनो को अकेले में करने के लिए कहा. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या अरहान खान और रश्मि देसाई का रिश्ता पहले जैसा सही हो पाएगा या नहीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: खतरे में पड़ी सिद्धार्थ की कैप्टेंसी, असीम ने चली ये चाल

Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट की वजह से टूटी रश्मि देसाई की उंगली, क्या छोड़ेंगी शो?

बिग बौस के घर में आए दिन कुछ ना कुछ नए धमाके दर्शकों को देखने को मिलते रहते हैं. बीते एपिसोड में में घर में रह रहे सदस्यों में काफी तू-तू-मैं-मैं होती नजर आई. लड़ाई की शुरूआत तो पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल और हिंदुस्तानी भाऊ से हुई जब देर तक सोने के लिए शहनाज भाऊ पर भड़कीं तो इसी बात पर भाऊ ने शहनाज को कहा कि वो उन्हें नहीं बताएंगी की कब उठना है कब नहीं. इसी के चलते भाऊ का साथ देने लड़ाई में शेफाली जरीवाला शामिल हुईं और उसके बाद शहनाज शेफाली की नकल उतारती दिखाई दीं. शहनाज के साथ साथ माहिरा भी लड़ाई का हिस्सा बनीं जिसकी वजह से घर का माहौल और बिगड़ गया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: नहीं रुक रही सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई, पारस हुए घर से बेघर

फिर से उड़ाया माहिरा के होठों का मजाक…

इसके बाद माहिरा शर्मा और शहनाज गिल की लड़ाई रश्मि देसाई और शेफाली जरीवाला से काफी देर तक चली जिसकी वजह से रश्मि और शेफाली ने मिलकर एक सोफ्ट टौय बनाया और माहिरा को चिड़ाने के लिए इस सोफ्ट टौय का नाम माही रख दिया. दोनो ने माहिरा का मजाक उड़ाने के लिए उस सोफ्ट टौय के काफी बड़े हौंठ बनाए. इसी के चलते बिग बौस ने सभी घरवालों को लग्जरी बजट कार्य दिया जिसके विजेता को काफी अच्छा इनाम मिलने वाला था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि के साथ रिश्ते को लेकर भड़कीं अरहान की गर्लफ्रेंड, पुलिस में दर्ज की शिकायत

रश्मि की उंगली पर हुई फ्रेक्चर…

पर टास्क में हो रही लड़ाईयों के चलते बिग बौस ने टास्क रद्ध कर दिया गया. इसके बाद शहनाज ने रश्मि के हाथ से वो सोफ्ट टौय खींच कर पानी के डाल दिया जिसकी वजह से रश्मि की उंगली में चोट लग गई. जिसके बाद रश्मि ने माहिरा और शहनाज के बारे में खूब भला बुरा बोला और गेम छोड़ने की बात भी की. इसी दौरान अरहान खान और रश्मि ने अपने अपने माइक्स उतार दिए और घर से जाने की बात की.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि ने की अरहान के साथ शादी की प्लैनिंग, इस कंटेस्टेंट से की दिल की बात

कौन होगा घर से बेघर…

अब देखने वाली बात ये होगी की आज के वीकेंड के वौर में शो के होस्ट यानी सलमान खान किस तरह सबकी क्लास लगाते हैं और कौन होने वाला है इस हफ्ते घर से बेघर. आपको बता दें, इस हफ्ते असीम रियाज, हिमांशी खुराना, शेफाली जरीवाला और रश्मि देसाई घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटिड हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: खतरे में पड़ी सिद्धार्थ की कैप्टेंसी, असीम ने चली ये चाल

Bigg Boss 13: नहीं रुक रही सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई, पारस हुए घर से बेघर

बिग बौस के घर में हर सदस्य अपने आप को कैप्टन के रूप में देखना चाहता है और अगर ऐसा नहीं हो पाता तो वे अपने किसी खास दोस्त को कैप्टन बनाने के पूरी कोशिश करता है. सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की दोस्ती एस समय पर जितनी गहरी थी उतनी ही गहरी अब दोनों की दुश्मनी होती दिखाई दे रही है. ऐसा कोई टास्क नहीं जाता जब ये दोनो कंटेस्टेंट्स आपस में ना भिड़ें. ऐसा ही कुछ हमें बीते ऐपिसोड के कैप्टेंसी टास्क में देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- “पानीपत”: एक खास सोच के साथ बनी फिल्म

सिद्धार्थ ने गुस्से में आ कर असीम को दिया धक्का…

दरअसल बिग बौस ने सभी घरवालों को कैप्टेंसी टास्क दिया जिसका नाम था बीबी जंक्शन. इस टास्क में सभी को अपने अपने बैग एक दूसरे से बचा कर रखने थे और बज़र बजते ही प्लेटफोर्म से ट्रेन की ओर दौड़ना था. इस टास्क के चलते घरवालों के बीच कई लड़ाई झगड़े होते नजर आए, और इसी दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज भी एक दूसरे के आमने-सामने आ गए. असीम और सिद्धार्थ के बीच इस कदर लड़ाई हुई कि सिद्धार्थ ने गुस्से में आ कर असीम को धक्का दे दिया.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर रवि किशन की खूबसूरत बेटी ने इस फिल्म में किया डेब्यू, ट्रेलर हुआ लौन्च

सिद्धार्थ को किया दो हफ्तों के लिए नोमिनेट…

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब इन दोनों के बीच हाथापाई हुई हो, इससे पहले भी दोनो एक दूसरे के साथ हाथापाई कर चुके हैं. इसी के चलते सिद्धार्थ को बल को प्रयोग करने के लिए बिग बौस ने 2 हफ्तो तक नोमिनेट रहने की सजा सुना दी. टास्क के चलते सभी पारस छाबड़ा पर भी काफी गुस्सा होते नजर आए क्योंकि सभी सदस्यों का मानना ये था की पारस टास्क में चीटिंग कर रहे हैं और सही से फैसला नहीं ले पा रहे. इसी बीच पारस की भी काफी सदस्यों से लड़ाई होती दिखाई दी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि के साथ रिश्ते को लेकर भड़कीं अरहान की गर्लफ्रेंड, पुलिस में दर्ज की शिकायत

टास्क को कर दिया गया रद्ध…

गुस्से में आकर रश्मि देसाई के साथ मिलकर कई सदस्यों ने टास्क की कुछ चीजों को नुकसान पहुंचाया और तोड़ फोड़ की तो इसी कारण टास्क को रद्ध कर दिया गया. जब पारस ने सिद्धार्थ से उनकी असीम के साथ लड़ाई की बात की तो सिद्धार्थ ने बताया कि जिस तरह से असीम उनके कान के पास आकर चिल्लाता है तो उनसे बरदाश्त नहीं होता. अब देखने वाली बात ये होगी की इन दोनों की दुश्मनी कहां पर जाकर खत्म होगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि ने की अरहान के साथ शादी की प्लैनिंग, इस कंटेस्टेंट से की दिल की बात

पारस हुए घर से बाहर…

आपको बता दें. बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा को कुछ दिनों के लिए घर से बाहर कर दिया गया क्योंकि टास्क के चलते उनकी उंगली पर चोट लग गई थी और उसकी सर्जरी के लिए उन्हें घर से बाहर जाना पड़ेगा. इसी दौरान पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल काफी रोती हुईं दिखाई दी और उन्होनें असीम को बताया कि वे पारस से बेहद प्यार करती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: खतरे में पड़ी सिद्धार्थ की कैप्टेंसी, असीम ने चली ये चाल

Bigg Boss 13: रश्मि के साथ रिश्ते को लेकर भड़कीं अरहान की गर्लफ्रेंड, पुलिस में दर्ज की शिकायत

कलर्स टीवी के बेहद पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस का सीजन 13 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. जहां एक तरफ घर में लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिग बौस के घर में प्यार के फूल भी खिल रहे हैं. जी हां, जैसा कि हम सबने देखा कि सोमवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट अरहान खान ने बिग बौस के घर में दोबारा एंट्री मार कर रश्मि देसाई से अपने प्यार का इजहार किया और उन्हें वे रिंग भी दिखाई जो वे बाहर से उनके लिए लाए थे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि ने की अरहान के साथ शादी की प्लैनिंग, इस कंटेस्टेंट से की दिल की बात

एक्स गर्लफ्रेंड ने लगाया अरहान पर आरोप…

इसी के साथ साथ एक और शख्स का नाम बेहद सुर्खियों में बना हुआ है और वो नाम है अमृता धनोआ का. आपको बता दें कि अमृता धनोआ अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. जैसे जैसे अरहान का नाम रश्मि के साथ जुड़ता जा रहा है वैसे वैसे अमृता अरहान की पोल खोलती दिखाई दे रही हैं. जी हां, अमृता ने बताया कि वे और अरहान 5 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे हैं और इतना ही नहीं बल्कि काम ना होने पर अरहान ने उनसे 5 लाख रूपए तक लिए थे जो अरहान ने अभी तक वापस नहीं किए हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: खतरे में पड़ी सिद्धार्थ की कैप्टेंसी, असीम ने चली ये चाल

पुलिस स्टेशन में दर्ज की शिकायत…

अमृता धनोआ ने अरहान के खिलाफ पुलिस में कंम्पलेंट भी दर्ज करवाई है और मीडिया के सामने रिपोर्ट तक दिखाई है. अमृता का दावा है कि उन्होंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अरहान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और ये सब सुनते ही रश्मि देसाई के फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर में एंट्री के साथ ही शुरू हुई विशाल और मधुरिमा की लड़ाई, देखें Video

क्या करेंगे अरहान खान…

सबसे बड़ी बात का खुलासा जो अमृता ने किया है वो ये है कि रिलेशनशिप में होते हुए भी अरहान ने काफी बार उन्हें धोखा दिया था तो इसी बात को ले कर उन्होनें रश्मि और अरहान के रिश्ते को लेकर भी बयान दिया है कि ये सब एक ड्रामा है और कुछ भी नहीं. अब देखने वाली बात ये होगी कि अरहान खान इस सब बातों पर कैसा रिएक्ट करेंगे. खैर ये सब तो तभी पता चलेगा जब अरहान खान बिग बौस के घर से बाहर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: वाइल्डकार्ड एंट्री ले अरहान ने किया प्यार का इजहार, रश्मि ने किया इंग्नोर

Bigg Boss 13: रश्मि ने की अरहान के साथ शादी की प्लैनिंग, इस कंटेस्टेंट से की दिल की बात

कलर्स टीवी के बेहद पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस का सीजन 13 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. जहां एक तरफ घर में लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिग बौस के घर में प्यार के फूल भी खिल रहे हैं. जी हां, जैसा कि हम सबने देखा कि सोमवार के एपिसोड में 3 वाइल्डकार्ड एंट्रीज हुई हैं जिसमें से विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली, रश्मि देसाई के बेहद करीबी दोस्त अरहान खान और बिग बौस सीजन 13 की ही एक्स कंटेंस्टेंट शेफाली बग्गा का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: खतरे में पड़ी सिद्धार्थ की कैप्टेंसी, असीम ने चली ये चाल

अरहान ने किया अपने प्यार का इजहार…

अरहान खान ने घर में एंट्री मारते ही सबसे पहले रशमि देसाई से अपने प्यार का इजहार किया और उन्हें बताया कि वे उनके लिए कुछ लाए हैं. इसके बाद माहिरा के कहने पर अरहान ने रश्मि को अपने घुटनों पर बैठ कर प्रोपोज किया और उन्हें वे रिंग दिखाई जो वे उनके लिए लाए थे. वो बात अलग है कि ना अरहान ने रश्मि को रिंग पहनाई और ना ही रश्मि ने रिंग पहनी पर इतना तो तय है कि रश्मि और अरहान के प्यार की शुरूआत तो हो ही चुकी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर में एंट्री के साथ ही शुरू हुई विशाल और मधुरिमा की लड़ाई, देखें Video

आरती सिंह के साथ की प्लैनिंग…

इसी के चलते बीते एपिसोड में रश्मि देसाई अपनी दोस्त आरती सिंह से अपनी शादी की बात करती नजर आईं. आरती सिंह रश्मि देसाई से उनकी शादी की प्लैनिंग के बारे में बात करते हुए पूंछती हैं कि क्या वे गर्मियों में शादी करने वाली हैं तो इसका जवाब देते हुए रश्मि कहती हैं कि फरवरी तक तो हम यहीं बिग बौस के घर में फंसे हुए हैं तो वे इस बारे में घर जाने के बाद ही सोचेंगी. रश्मि अपने दिल की बात आरती सिंह से कहती हैं की वे काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: वाइल्डकार्ड एंट्री ले अरहान ने किया प्यार का इजहार, रश्मि ने किया इंग्नोर

शादी को लेकर नहीं करेंगी कोई खुलासा…

इसी दौरान जब आरती उनके आगे की प्लैनिंग के बारे में पूंछती हैं तो रश्मि कहती हैं कि वे इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लेना चाहतीं. रश्मि आरती को बताती हैं कि जो रिंग अरहान लाए हैं वो उनकी बहन ने ही उनके लिए डिजाइन की है. रश्मि के बयान से पता चल रहा है कि अभी वे अपनी शादी को लेकर कोई खुलासा नहीं करना चाहतीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ और असीम ने किया शहनाज का मुंह काला, देखें वीडियो

Bigg Boss 13: घर में एंट्री के साथ ही शुरू हुई विशाल और मधुरिमा की लड़ाई, देखें Video

जैसा कि आप सब जानते हैं कि बिग बौस का सीजन 13 बाकी सीजन के मुकाबले काफी सफल रहा है और इस बात की घोषणां किसी और ने नहीं बल्कि खुद बिग बौस ने कुछ दिन पहले ही की थी. बिग बौस शो के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है कि बिग बौस सीजन 13 को 5 हफ्तों का एक्सटेंशन मिल गया है. बीते एपिसोड में आपने देखा घरवालों ने 3 वाइल्डकार्ड एंट्रीज का स्वागत काफी अच्छे से किया जिसमें से अहरान खान, शेफाली बग्गा और मधुरिमा तुली शामिल थे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: वाइल्डकार्ड एंट्री ले अरहान ने किया प्यार का इजहार, रश्मि ने किया इंग्नोर

अहरान खान ने किया रश्मि देसाई को प्रोपोज…

इन तीनों की एंट्री से पहले बिग बौस ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया था जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को इन 3 वाइल्डकार्ड एंट्रीज को इग्नोर करना था. इसी के चलते अहरान खान ने रश्मि देसाई को प्रोपोज किया और अपने दिल की बात बोली तो वहीं दूसरी तरफ शेफाली बग्गा ने घर में आते ही शहनाज गिल से माफी मांगी और शहनाज ने भी बिग बौस का इग्नोर करने का आदेश भूलकर शेफाली बग्गा को गले लगा लिया. खैर, अरहान खान और शेफाली बग्गा तो पहले बिग बौस के घर में रह चुके हैं पर सभी दर्शकों की नजर इस समय मधुरिमा तुली पर टिकी हुई है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ और असीम ने किया शहनाज का मुंह काला, देखें वीडियो

विशाल मधुरिमा को देख हुए काफी हैरान…

दरअसल, मधुरिमा तुली कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं और दोनो ने साथ में डांस रिएलिटी शो नच बलिए सीजन 9 में हिस्सा लिया था. इस दौरान दोनो में काफी लड़ाइयां हुईं और यही वजह है कि दर्शक ये देखने के लिए एक्साइटिड थे कि विशाल आदित्य सिंह मधुरिमा को देख कैसे रिएक्ट करेंगे. पहले पहले तो दोनो ने एक दूसरे से कोई बात नहीं की, वो बात अलग है कि विशाल उन्हें देख काफी हैरान हे गए थे और बिग बौस से बात करने की गुजारिश कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: कैप्टन बनते ही सिद्धार्थ करने लगे रश्मि से Flirting, देखें वीडियो

मैं घर में खुद के लिए आई हूं, तुम्हारे लिए नहीं…

इसके बाद खुद मधुरिमा तुली विशाल से बात करने आती हैं और उनसे कहती हैं कि घर में आने से पहले उन्होनें मीडिया के सामने उनके बारे में गलत क्यों बोला. इसी के चलते दोनो की काफी बहस हो जाती है और विशाल कहते हैं कि उन्हें उनसे फर्क नहीं पड़ता तो वहीं, मधुरिमा कहती हैं कि वो घर में खुद के लिए आई हैं न कि उनके लिए. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या ये दोनो अपने बीते झगड़े सुलझा पाएंगे या फिर दोनो के बीच लड़ाई और बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सबके सामने सिद्धार्थ ने किया शहनाज को किस, रश्मि ने दिया ऐसा रिएक्शन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें