2 सगे भाइयों की साझा प्रेमिका की नफरत का सैलाब : भाग 2

‘‘सर, मयंक की बहन सोनिका के साथ मेरी शादी सन 2017 में हुई थी. सोनिका मानसिक रोगी थी, इसलिए उस से नहीं पटी. वह केवल 5 दिन ससुराल रही फिर मायके चली गई. भाई सुरेंद्र व मयंक के उकसाने पर सोनिका ने दहेज उत्पीड़न का मामला मेरे खिलाफ दर्ज करा दिया था. मामले को रफादफा करने के लिए मयंक व सुरेंद्र 50 लाख रुपए मांग रहे थे. न देने पर जानमाल के नुकसान की धमकी दी थी. इसलिए शक है कि मयंक, सुरेंद्र ने एक अन्य साथी के साथ मिल कर हमारे मांबाप की हत्या कर दी है. आप रिपोर्ट दर्ज कर उचित काररवाई करें.’’ अनूप ने कहा.

पुलिस अधिकारियों के आदेश पर बर्रा थानाप्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने अनूप की तहरीर पर उस के साले मयंक व सुरेंद्र के खिलाफ हत्या की रिपोेर्ट दर्ज कर ली और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया.थाने ला कर उन से कड़ाई से पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने हत्या का जुर्म कुबूल नहीं किया. उन्होंने बहन के विवाद की बात तो स्वीकार की, लेकिन हत्या को नकार दिया.

इधर फोरैंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सबूत जुटाए. टीम ने नीचे बने बाथरूम में बेंजीडाइन टेस्ट किया, जिस में खून निकलने की पुष्टि हुई. जो खून बरामद हुआ, उस का टीम ने ओबीटीआई टेस्ट किया जिस से मानव रक्त की पुष्टि हुई. इस से यह स्पष्ट हो गया कि बाथरूम में खून से सनी वस्तु को धोया गया था. कोमल आई शक के दायरे में

कोमल के हाथ में कट का निशान तथा खून लगा था. टीम ने कोमल के हाथपैर और कपड़ों पर बेंजीडाइन व ओबीटीआई टेस्ट किया, जिस में मानव रक्त की पुष्टि हुई.
अनूप के घर के बाईं ओर अभिषेक कुमार का घर था. उन के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा था. टीम ने इस कैमरे की फुटेज की जांच की तो चौंकाने वाली जानकारी मिली.

फुटेज में एक युवक मुंह पर सफेद कपड़ा लपेटे रात पौने एक बजे अनूप के घर में दाखिल हुआ और फिर वही व्यक्ति रात सवा 2 बजे घर से बाहर निकलते दिखा. आते समय वह खाली हाथ था, लेकिन जाते समय उस के हाथ में एक लाल रंग का थैला था. फोरैंसिक टीम को शक हुआ कि यह युवक कातिलों का साथी हो सकता है, अत: टीम ने फुटेज सुरक्षित कर ली.

फोरैंसिक टीम ने घर के एकएक सामान की जांच की. अलमारी में रखे कोमल के कपड़ों की जांच की तो उस के अधोवस्त्रों में सीमेन की पुष्टि हुई. टीम को शक हुआ कि कोमल ने मृतक दंपति की हत्या से पहले या बाद में कातिल से शारीरिक संबंध बनाए थे या फिर कातिल ने जबरदस्ती कोमल से संबंध बनाए होंगे.

टीम ने अधोवस्त्र (पैंटी) को मैडिकल जांच हेतु सुरक्षित कर लिया. टीम ने घटनास्थल से लगभग 18 नमूने एकत्र किए. डौग स्क्वायड टीम ने खोजी कुतिया को घटनास्थल पर छोड़ा. वह लाशों को सूंघ कर भौंकती हुई घर में चक्कर लगाती रही. एक बार वह प्रथम तल पर भी गई लेकिन चंद मिनट बाद ही वापस आ गई.

दूसरे राउंड में वह भौंकती हुई घर के बाहर निकली और 200 मीटर दूर तक गई. वह वहां चक्कर लगाती रही, फिर वापस आ गई. डौग स्क्वायड टीम न तो आलाकत्ल बरामद कर सकी और न ही कोई अन्य सबूत जुटा पाई. अब तक पुलिस अधिकारियों ने कोमल, अनूप और मृतक मुन्नालाल के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया था. डीसीपी (क्राइम) सलमान ताज पाटिल ने मृतक के मोबाइल फोन को खंगाला तो वह चौंक पड़े.

कोमल के मोबाइल में मिले तथ्य मोबाइल फोन में एक सुसाइड नोट लिखा गया था, ‘2 दिन से हम बहुत उलझन में थे. किसी ने ढंग से खायापिया भी नहीं. बहू ने दहेज उत्पीड़न का केस किया था, उस से और उलझन में रहते थे. इसी मामले में हमारी बेटे से बहस हो गई. अनूप ने हम दोनों को गाली दी और हम को मारा तो हम ने जहर खा लिया.’

मोबाइल फोन पर ड्राफ्ट किए गए इस सुसाइड नोट को पढ़ कर सलमान ताज पाटिल ने अनुमान लगाया कि कातिल बेहद चालाक है. उस ने पहले दंपति को जहर दे कर मारने की कोशिश की और बेटे अनूप को फंसाने की साजिश रची. कामयाब न होने पर दंपति की धारदार हथियार से हत्या कर दी. डीसीपी ने कोमल का मोबाइल फोन चैक किया तो उस के मोबाइल में स्क्रीन शौट लिया गया सुसाइड नोट मौजूद था. लेकिन कोमल ने ट्रूकालर डाटा, काल लौग, वाट्सऐप चैट और वाट्सऐप काल का डाटा डिलीट कर दिया था.

मौसी के प्रेमी से पंगा

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और विवाद

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का बड़ा नाम है क्योंकि यहीं आमतौर पर पिछड़ों, दलितों, मुसलमानों, औरतों और कमजोरों की बातें जोरदार ढंग से रखने की इजाजत हैं. इसे कांग्रेस ने बनवाया और यहीं कांग्रेस के खिलाफ भ्रष्टाचार और नाइंसाफी के मामले सब से ज्यादा उजागर हुए. अब कट्टरपंथी पाखंडों में भरोसा रखने वाले पूजापाठी इस पर कब्जा करना चाहते हैं और इसे नक्सलवादी, अलगाववादी, टुकड़ेटुकड़े गैंग, लैफ्टिस्ट, माम्र्सवादी, अंबेडकरवादी वगैरा से नामों से पुकारते हैं.

हालांकि उसी विश्वविद्यालय के निकले कई आज सत्ता में ऊंचे पदों पर हैं पर फिर भी इस विश्वविद्यालय में कुछ ऐसा माहौल है कि यहां खुली बहस हो ही जाती है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने खास चुन कर यहां सांतिश्री धुलियदी पंडित के वाइस चांसलर बनाया कि इस विश्वविद्यालय पाखंड विरोधियों का सफाया किया जा सकेगा पर इस वाइस चांसलर को तो आजाद ख्यालों के कीड़े ने काट खाया और उन्होंने अंबेडकर लेक्चर सीरीज में पुरखों की कहानियों से अपनेआप साफ होती बात कह डाली कि ङ्क्षहदुओं का शायद ही कोई देवता ब्राह्मïण है.

न राम ब्राह्मïण थे, न कृष्ण, न शिव, न काली, न लक्ष्मी न गंगा, न गौमाता, न हनुमान न जगन्नाथ न वेंक्टेश्वर. गांवगांव बने मंदिरों में जिस देवतादेवी को पूजा जाता है और जिस पर कोई ब्राह्मïण बैठा चंदा जमा कर रहा है, वह ब्राह्मïण है, परशुराम शायद ब्राह्मïण थे पर उन के मंदिर यदाकदा ही हैं और वे भी वहांजहां दूसरे किसी देवीदेवता का एक विशाल मंदिर है.

जवाहर लाल नेहरू जैसे विश्वविद्यालय की जरूरत असल में हर जिले को है. देश के जहालत, पुराने रीतिरिवाजों, दानपुण्य, धर्म और जाति के नाम पर आए दिन होने वाले झगड़ों जिन में सिर्फ तूतू मैंमैं नहीं, दंगे, फसाद, लूट, रेप, रेड शामिल हैं से लोगों को निकालने के लिए जरूरी है कि नई सोच पनपे.

पढ़लिख कर भी हमारे देश के युवक व युवती सोच में हजारों साल पीछे हैं और इस सोच के साथ दकियानूसी तरह से ङ्क्षजदगी जीना तो है ही, अपना समय बर्बाद करना है.

किसी भी गांव कस्बे में चले जाइए. सब से साफ सुंदर चमचमाते मंदिर, मसजिद, गुरूद्वारे, चर्च मिलेंगे. स्कूलकालेज फटेहाल दिखेंगे. खाने की जगहों पर बदबू होगी. सरकारी औफिसों की दीवारों पर पान के निशान मिलेंगे. अदालतों और थानों दोनों में बिखरा सामान होगा.

ङ्क्षजदगी को खुशहाल बनाना है तो ऐसी सोच की जरूरत है तो लोगों के गहरे गढ़े से निकाले, न कि उन्हें उस में फिर से धकेले, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ऐसे चुंबक हैं जो नई सोच वालों को एक छत के नीचे ले आते हैं. कट्टरपंथी धर्म के नाम पर पौवर व पैसा बनाने वाले इन से चिढ़ते हैं. नई वाइस चांसलर का दिल बदला है या नहीं पर उन्होंने जो कहां वह उम्मीद जगाता है कि देश अभी भी पुरातनपंथियों के हाथों बिका नहीं है.

क्यों का प्रश्न नहीं : भाग 1

सुबह के 10 बजे थे. डेरे के अपने औफिस में आ कर मैं बैठा ही था. लाइजन अफसर के रूप में पिछले 2 साल से मैं सेवा में था. हाल से गुजरते समय मैं ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि बाहर मिलने के लिए कौनकौन बैठा है. 10 और 12 बजे के बीच मिलने का समय था. सभी मिलने वाले एक पर्ची पर अपना नाम लिख कर बाहर खड़े सेवादार को दे देते और वह मेरे पास बारीबारी भेजता रहता. 12 बजे के करीब मेरे पास जिस नाम की पर्ची आई उसे देख कर मैं चौंका.

यह जानापहचाना नाम था, मेरे एकमात्र बेटे का. मैं ने बाहर सेवादार को यह जानने के लिए बुलाया कि इस के साथ कोई और भी आया है.

‘‘जी, एक बूढ़ी औरत भी साथ है.’’

मैं समझ गया, यह बूढ़ी औरत और कोई नहीं, मेरी धर्मपत्नी राजी है. इतने समय बाद ये दोनों क्यों आए हैं, मैं समझ नहीं पाया. मेरे लिए ये अतीत के अतिरिक्त और कुछ नहीं थे. संबंध चटक कर कैसे टूट गए, कभी जान ही नहीं पाया. मैं ने इन के प्रति अपने कर्तव्यों को निश्चित कर लिया था.

‘‘साहब, इन दोनों को अंदर भेजूं?’’ सेवादार ने पूछा तो मैं ने कहा, ‘‘नहीं, ड्राइवर सुरिंदर को मेरे पास भेजो और इन दोनों को बाहर इंतजार करने को कहो.’’

वह ‘जी’ कह कर चला गया.

सुरिंदर आया तो मैं ने दोनों को कोठी ले जाने के लिए कहा और कहलवाया, ‘‘वे फ्रैश हो लें, लंच के समय बात होगी.’’

बेबे, जिस के पास मेरे लिए खाना बनाने की सेवा थी, इन का खाना बनाने के लिए भी कहा. वे चले गए और मैं दूसरे कामों में व्यस्त हो गया.

लंच हम तीनों ने चुपचाप किया. फिर मैं उन को स्टडीरूम में ले आया. दोनों सामने की कुरसियों पर बैठ गए और मैं भी बैठ गया. गहरी नजरों से देखने के बाद मैं ने पूछा, ‘‘तकरीबन 2 साल बाद मिले हैं, फिर भी कहिए मैं आप की क्या सेवा कर सकता हूं?’’

भाषा में न चाहते हुए भी रूखापन था. इस में रिश्तों के टूटन की बू थी. डेरे की परंपरा को निभा पाने में शायद मैं फेल हो गया था. सब से प्यार से बोलो, मीठा बोलो, चाहे वह तुम्हारा कितना ही बड़ा दुश्मन क्यों न हो. देखा, राजी के होंठ फड़फड़ाए, निराशा से सिर हिलाया परंतु कहा कुछ नहीं.

बेटे ने कहा, ‘‘मैं मम्मी को छोड़ने आया हूं.’’

‘‘क्यों, मन भर गया? जीवन भर पास रखने और सेवा करने का जो वादा और दावा, मुझे घर से निकालते समय किया था, उस से जी भर गया या अपने ऊपर से मां का बोझ उतारने आए हो या मुझ पर विश्वास करने लगे हो कि मैं चरित्रहीन नहीं हूं?’’

थोड़ी देर वह शांत रहा, फिर बोला, ‘‘आप चरित्रहीन कभी थे ही नहीं. मैं अपनी पत्नी सुमन की बातों से बहक गया था. उस ने अपनी बात इस ढंग से रखी, मुझे यकीन करना पड़ा कि आप ने ऐसा किया होगा.’’

‘‘मैं तुम्हारा जन्मदाता था. पालपोस कर तुम्हें बड़ा किया था. पढ़ायालिखाया था. बचपन से तुम मेरे हावभाव, विचारव्यवहार, मेरी अच्छाइयों और कमजोरियों को देखते आए हो. तुम ने कल की आई लड़की पर यकीन कर लिया पर अपने पिता पर नहीं. और राजी, तुम ने तो मेरे साथ 35 वर्ष गुजारे थे. तुम भी मुझे जान न पाईं? तुम्हें भी यकीन नहीं हुआ. जिस लड़की को बहू के रूप में बेटी बना कर घर में लाया था, क्या उस के साथ मैं ऐसी भद्दी हरकत कर सकता था? सात जन्मों का साथ तो क्या निभाना था, तुम तो एक जन्म भी साथ न निभा पाईं. तुम्हारी बहनें तुम से और सुमन से कहीं ज्यादा खूबसूरत थीं, मैं उन के प्रति तो चरित्रहीन हुआ नहीं? उस समय तो मैं जवान भी था. तुम्हें भी यकीन हो गया…?’’

‘‘शायद, यह यकीन बना रहता, यदि पिछले सप्ताह सुमन को अपनी मां से यह कहते न सुना होता, ‘एक को तो उस ने झूठा आरोप लगा कर घर से निकलवा दिया है. यह बुढि़या नहीं गई तो वह उसे जहर दे कर मार देगी,’’’ बेटे ने कहा, ‘‘तब मुझे पता चला कि आप पर लगाया आरोप कितना झूठा था. मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई. मैं ने मम्मी को भी इस बारे में बताया. तब से ये रो रही हैं. मन में यह भय भी था कि कहीं सचमुच सुमन, मम्मी को जहर न दे दे.’’

मेरे पति के सीमन में शुक्राणु नहीं हैं, हम बच्चे के लिए क्या करें ?

सवाल –

मेरी उम्र 28 वर्ष है. मैं एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हूं. मेरे पति के सीमन में शुक्राणु नहीं हैं. हम बच्चे के लिए क्या करें?

जवाब –

आप के पति की शारीरिक रचना की जांच करनी होगी. स्पर्म बैंक से स्पर्म ले कर डोनर आईयूई का रास्ता प्रभावी साबित हो सकता है. हो सकता है कि आप के पति का स्पर्म कहीं रुक रहा हो. अगर ऐसा है तो उस का भी इलाज संभव है.

जानकारी वीर्य की

वीर्य आदमी के अंडकोष और अंग के मार्ग में मौजूद प्रोस्टै्रट, सैमाइनल वैसिकल और यूरेथल ग्रंथियों से निकले रसों से बनता है. वीर्य में तकरीबन 60 फीसदी सैमाइनल वैसिकल, 30 फीसदी प्रोस्ट्रैट ग्रंथि का रिसाव और केवल 10 फीसदी अंडकोष में बने शुक्राणु यानी स्पर्म होते हैं, जो वीर्य में तैरते रहते हैं. शुक्राणु की मदद से ही बच्चे पैदा होते हैं.

  1. अंडकोष यानी शुक्राशय आदमी के शरीर के बाहर लटके होते हैं, क्योंकि शुक्राणु बनने के लिए शरीर से कुछ कम तापमान की जरूरत होती है.
  2. अगर किसी वजह से अंडकोष अंदर ही रह जाते हैं, तो ये खराब हो जाते हैं. शुक्राशय के 2 काम हैं, शुक्राणु बनाना और पुरुषत्व हार्मोन टैस्ट्रोस्ट्रान बनाना.
  3. टैस्ट्रोस्ट्रान कैमिकल ही आदमी में क्रोमोसोम के साथ लिंग तय करता है. इसी के चलते बड़े होने पर लड़कों में बदलाव होते हैं, जैसे अंग के आकार में बढ़ोतरी, दाढ़ीमूंछें निकलना, आवाज में बदलाव, मांसपेशियों का ताकतवर होना वगैरह.
  4. किशोर उम्र तक शुक्राशय शुक्राणु नहीं बनाते. ये 11 से 13 साल के बीच शुरू होते हैं और तकरीबन 17-18 साल तक पूरी तेजी से बनते हैं.
  5. अंडकोष से निकल कर शुक्राणु इस के ऊपरी हिस्से में इकट्ठा हो कर पकते हैं. यहां पर ये तकरीबन एक महीने तक सक्रिय रहते हैं. शुक्राणु बनने की पूरी प्रक्रिया में 72 दिन का समय लगता है.
  6. किशोर उम्र में बनना शुरू हो कर शुक्राणु जिंदगीभर बनते रहते हैं. हां, अधेड़ उम्र में इस के बनने की रफ्तार धीमी हो जाती है.
  7. शुक्राणु के बनने में दिमाग में स्थित पिट्यूटरी ग्रंथि, एफएसएच हार्मोन व टैस्टीज से निकले टैस्ट्रोस्ट्रान हार्मोन का हाथ होता है. इन हार्मोनों की कमी होने पर शुक्राणु बनना बंद हो जाते हैं.
  8. वीर्य में मौजूद शुक्राणु 2 तरह के होते हैं, 3 3 या 3 4. अगर औरत के अंडे का मिलन 3 3 से होता है, तो लड़की और अगर 3 4 से होता है, तो लड़का पैदा होता है.
  9. मां के पेट में बच्चे का लिंग आदमी के शुक्राणुओं द्वारा तय होता है. इस में औरत का कोई बस नहीं होता है.
  10. वीर्य में सब से ज्यादा रस सैमाइनल वैसिकल ग्रंथि से निकले पानी से होता है. इस में फ्रक्टोज शुक्राणुओं का पोषक तत्त्व होता है. इस के अलावा रस में साइट्रिक एसिड, प्रोस्ट्राग्लैंडिन और फाइब्रोजन तत्त्व भी पाए जाते हैं.
  11. प्रोस्ट्रैट ग्रंथि का रस दूधिया रंग का होता है. इस में साइट्रेट, कैल्शियम, फास्फेट, वीर्य में थक्का बनाने वाले एंजाइम और घोलने वाले तत्त्व होते हैं. इन में अलावा मूत्र में स्थित यूरेथल ग्रंथियों का रिसाव भी वीर्य में मिल जाता है.
  12. स्खलन के समय शुक्राशय से निकले शुक्राणु सैमाइनल वैसिकल व प्रोस्टै्रट के स्राव के साथ मिल कर शुक्र नली द्वारा होते हुए मूत्र नलिका से बाहर हो जाते हैं.

यह भी जानें

* एक बार में निकले वीर्य की मात्रा 2 से 5 मिलीलिटर होती है.

* वीर्य चिकनापन लिए दूधिया रंग का होता है और इस में एक खास तरह की गंध होती है.

* वीर्य का चिकनापन सैमाइनल वैसिकल व पीए प्रोस्टै्रट के स्राव के चलते होता है. अगर पीए अम्लीय है, वीर्य पीला या लाल रंग लिए है, तो यह बीमारी की निशानी है.

* वीर्य से बदबू आना भी बीमारी का लक्षण हो सकता है.

* 2-3 दिन के बाद निकला वीर्य गाढ़ा होता है, क्योंकि इस में शुक्राणुओं की संख्या ज्यादा होती है.

* वीर्य निकलने के बाद जम जाता है. पर इस में मौजूद रसायन फाइब्रोलाइसिन एंजाइम इसे 15-20 मिनट में दोबारा पतला कर देते हैं. अगर वीर्य दोबारा पतला न हो, तो यह बीमारी की निशानी है.

* 4-5 दिन बाद एक घन मिलीलिटर वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या 8 से 12 करोड़ होती है. यानी एक बार में तकरीबन 40 करोड़ शुक्राणु निकलते हैं, पर एक ही शुक्राणु अंडे को निषेचित करने के लिए काफी होता है.

* अगर वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या 6 करोड़ प्रति मिलीलिटर से कम हो, तो आदमी में बच्चे पैदा करने की ताकत कम होती है. अगर 2 करोड़ से कम हो, तो आदमी नामर्द हो सकता है.

* सामान्य शुक्राणु छोटे से सांप की शक्ल का होता है. इस का सिरा गोल सा होता है और सिर पर एक टोपी होती है, जिस को एक्रोसोम कहते हैं. साथ में गरदन, धड़ और पूंछ होती है.

* अगर शुक्राणुओं के आकार में फर्क हो, तब भी बच्चे पैदा करने की ताकत कम हो जाती है. यह फर्क सिर, धड़ या पूंछ में हो सकता है. अगर असामान्य शुक्राणुओं की संख्या 20 फीसदी से भी ज्यादा होती है, तो आदमी नामर्द हो सकता है.

* शुक्राणु वीर्य में हमेशा तैरते रहते हैं. अगर शुक्राणु सुस्त हैं या 40 फीसदी से ज्यादा गतिहीन हैं, तो भी आदमी नामर्द हो सकता है.

* अगर वीर्य में मवाद, खून या श्वेत खून की कणिकाएं मौजूद हों, तो यह भी बीमारी की निशानी है.

* वीर्य या शुक्राणु बनने में खराबी कई बीमारियों के चलते हो सकती है. हार्मोन के बदलाव से शुक्राणुओं की संख्या कम हो सकती है.

* शुक्राशय में कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं, जैसे मम्स, लेप्रोसी, सिफलिस वगैरह.

* ट्यूमर, इंफैक्शन, फाइलेरिया से शुक्राशय खराब हो सकता है.

* शुक्राणु के बनने में प्रोटीन, विटामिन, खासतौर से विटामिन ई की जरूरत होती है.

वीर्य संबंधी गलतफहमियां

*  अगर पेशाब के साथ वीर्य या वीर्य जैसा चिपचिपा पदार्थ निकलता है, तो लोग तनावग्रस्त हो जाते हैं. वे समझते हैं कि उन की ताकत कम हो रही है. नतीजतन, वे कई बीमारियों को न्योता दे बैठते हैं, जबकि वीर्य के निकलने या धातु निकलने से जिस्मानी ताकत में कमी होने का कोई संबंध नहीं है.

* हस्तमैथुन करने या रात को वीर्य गिरने से नौजवान समझते हैं कि इस के द्वारा उन की ताकत निकल रही है और वे तनावग्रस्त हो जाते हैं, जबकि यह सामान्य प्रक्रिया है.

* वीर्य जमा नहीं होता. अगर वीर्य के साथ शुक्राणु बाहर न निकलें, तो शरीर में इन की कमी हो जाती है. इसी तरह शौच जाते समय जोर लगाने से भी कुछ बूंद वीर्य निकल सकता है, इसलिए घबराएं नहीं.

* कुछ लोगों में यह गलतफहमी है कि वीर्य की एक बूंद 40 बूंद खून के बराबर है. यह गलत सोच है. वीर्य जननांगों का स्राव है, जो लार, पसीना या आंसू की तरह ही शरीर में बनता है.

* कुछ लोगों का मानना है कि वे वीर्य गिरने के समय जीवनदायक रस को बरबाद करते रहे हैं.

* अगर वीर्य के निकल जाने से कीमती ताकत का नाश होता है, तो सभी शादीशुदा आदमी कमजोर हो जाते, इसलिए वीर्य और सैक्स संबंध के बारे में गलत सोच न बनाएं, तनाव से दूर रहें और कामयाब जिंदगी का लुत्फ उठाएं.

2 सगे भाइयों की साझा प्रेमिका की नफरत का सैलाब : भाग 3

डाटा डिलीट करने से पुलिस को शक हुआ कि कहीं दंपति की हत्या की साजिश रचने वाली कोमल तो नहीं है. अनूप का मोबाइल फोन खंगालने पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
गहन जांचपड़ताल के बाद पुलिस अधिकारियों ने मृतक मुन्नालाल व उन की पत्नी राजदेवी के शवों का पंचनामा कराया फिर पोस्टमार्टम हेतु पुलिस सुरक्षा में लाला लाजपत राय चिकित्सालय भिजवा दिया.
शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाने के बाद पुलिस अधिकारियोें और फोरैंसिक टीम के सदस्यों ने सिर से सिर जोड़ कर इस
जघन्य कांड के संबंध में विचारविमर्श किया और अब तक की गई जांचपड़ताल की
समीक्षा की.

विचारविमर्श के बाद यह बात सामने आई कि मृतक दंपति के बेटा बेटी में ही कोई एक है, जिस ने कातिलों के साथ मिल कर हत्या की साजिश रची है. पुलिस जांच में मृतक दंपति का बेटा अनूप तो शक के घेरे में नहीं आया, लेकिन दंपति की पालनहार बेटी कोमल शक के दायरे में आ चुकी थी. अत: पुलिस ने कोमल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
कोमल को थाना बर्रा लाया गया. डीसीपी सलमान ताज ने कोमल को महिला पुलिस की सुरक्षा में सामने बिठाया फिर उस से सवालजवाब शुरू किए.
उन्होंने पूछा, ‘‘3 नकाबपोश कातिल घर में कैसे घुसे? घर का दरवाजा खुला था?’’
‘‘सर, मुझे पता नहीं. घर का मुख्य दरवाजा मम्मीजी बंद करती थीं.’’ कोमल ने बताया.
‘‘जब तुम ने नकाबपोशों को घर से भागते देखा था तो शोर क्यों नहीं मचाया था?’’ डीसीपी ने पूछा.
‘‘सर, मैं उन्हें देख कर डर गई थी. शोर मचाती तो वे शायद मुझ पर पलटवार कर सकते थे.’’
‘‘कोमल, तुम यह बताओ कि कातिलों ने तुम्हारे मांबाप की हत्या की, लेकिन तुम्हें क्यों छोड़ दिया. जबकि तुम वहां मौजूद थी?’’
‘‘पता नहीं सर.’’
‘‘तुम ने मातापिता व भाई को बीती रात जूस दिया था. भाई को जूस पीने के बाद उल्टी व चक्कर आने लगे थे. कहीं तुम ने उस जूस में जहर तो नहीं मिलाया था?’’
‘‘नहीं सर, मैं भला ऐसा क्यों करूंगी? हम अकसर जूस बना कर सभी को देते थे. बीती रात भी दिया था. मैं जहर क्यों मिलाऊंगी?’’
‘‘सीसीटीवी फुटेज में एक युवक रात पौने एक बजे तुम्हारे घर दाखिल हुआ फिर सवा 2 बजे हाथ में थैला लिए हुए बाहर आया. क्या उस के लिए तुम्हीं ने दरवाजा खोला था?’’ डीसीपी ने पूछा.

इस प्रश्न से कोमल का चेहरा फक पड़ गया. फिर खुद को संभालते हुए बोली, ‘‘सर, मैं उस के बारे में कुछ भी नहीं जानती. मैं ने किसी के लिए दरवाजा नहीं खोला.’’
डीसीपी सलमान ताज ने उस से अगला सवाल किया, ‘‘तुम ने अपने मोबाइल फोन का डाटा क्यों डिलीट कर दिया? क्या उस में हत्या का रहस्य छिपा था?’’
इस प्रश्न का कोमल ने जवाब नहीं दिया. उस ने चुप्पी साध ली.
तभी उन्होंने अगला सवाल किया, ‘‘तुम्हारे अंडरगारमेंट्स में सीमेन मिला है. क्या तुम ने किसी से फिजिकल रिलेशन बनाए थे?’’
इस प्रश्न का भी कोमल ने जवाब नहीं दिया और चेहरा नीचे झुका लिया.

कोमल ने स्वीकारा दोनों हत्याओं का जुर्म

हर प्रश्न का गोलमोल जवाब दे कर कोमल पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करती रही. लेकिन डीसीपी को यकीन हो गया था कि दंपति हत्या का रहस्य कोमल के पेट में ही छिपा है. अब उस पर सख्ती बरती गई. इस का नतीजा यह हुआ कि कुछ ही देर बाद कोमल टूट गई और उस ने पालनहार मातापिता की हत्या का जुर्म कुबूल कर लिया.
कोमल ने बताया कि उस ने अपने पहले प्रेमी राहुल उत्तम की मदद से हत्या की साजिश रची, फिर राहुल के भाई यानी दूसरे प्रेमी रोहित की मदद से मुन्नालाल व राजदेवी की हत्या कर दी. उस ने भाई अनूप को भी मारने का प्लान बनाया था, लेकिन किस्मत ने उसे बचा लिया.
कोमल ने बताया कि राहुल और रोहित सगे भाई हैं. दोनों फतेहपुर जिले के गांव शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. राहुल सेना में है. वह कोलाबा (मुंबई) के मिलिट्री अस्पताल बेस में सहायक एंबुलेंस चालक है. जबकि उस का छोटा भाई रोहित कर्रही (कानपुर) में रहता है और ईरिक्शा चलाता है. वह दोनों सगे भाइयों की प्रेमिका है. दोनों भाई उस की मौसी के रिश्तेदार हैं.
यह सुनने के बाद वहीं पर मौजूद पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने उस से पूछा, ‘‘तुम ने अपने पालनहार मातापिता का बेरहमी से कत्ल क्यों किया?’’
‘‘सर, मेरे मातापिता मुझे प्रताडि़त करते थे. हर बात पर टोकते थे. भाई के आगे मेरी कोई वैल्यू नहीं थी. भाई अनूप को मांबाप ने सिर पर चढ़ा रखा था. सब उसी की बात मानते थे. ऐसा लगता था कि पूरी जायदाद भी उसी के नाम कर दी जाएगी.
‘‘मां राजदेवी भी मुझे प्रताडि़त करती थी. वह मुझे फोन पर बात नहीं करने देती थी. घर के बाहर जाने पर टोकाटाकी करती थी. मुझे जब पता चला कि मैं उन की कोखजाई नहीं, गोद ली गई बेटी हूं, तब से नफरत और बढ़ गई थी. मुझे ऐसा लगता था कि मातापिता व भाई रास्ते से हट जाएंगे तो करोड़ों रुपए की संपत्ति मुझे मिल जाएगी. और मेरी जिंदगी संवर जाएगी. वह किसी एक प्रेमी से विवाह कर आराम से जिंदगी गुजारेगी.
‘‘प्यार और धन के हवस में अंधी हो कर मैं ने रिश्तों का कत्ल कर दिया. लेकिन यह पता नहीं था कि गहरी साजिश रचने के बावजूद पुलिस इतनी जल्दी पकड़ लेगी. मुझे मांबाप की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है.’’
कोमल के बयान के बाद पुलिस अधिकारियों ने रोहित और राहुल को गिरफ्तार करने के लिए 2 टीमें लगाईं. एसआई प्रमोद व जमाल को राहुल की गिरफ्तारी के लिए फ्लाइट से मुंबई भेजा गया. जबकि इंसपेक्टर दीनानाथ मिश्रा की टीम रोहित को पकड़ने के लिए सक्रिय हुई.

मुंबई आर्मी बेस से प्रेमी राहुल को
किया गिरफ्तार

पुलिस टीम ने रोहित के गांव शाहजहांपुर में छापा मारा, लेकिन वह घर पर नहीं मिला. टीम ने उस के पिता विद्यासागर से उस के अन्य ठिकानों का पता किया फिर ताबड़तोड़ छापे मारे.
इसी बीच टीम को पता चला कि रोहित कानपुर (देहात) के भोगनीपुर तिराहे पर मौजूद है. और वह सूरत भागने की फिराक में है. पुलिस टीम ने 6 जुलाई, 2022 की सुबह दबिश दे कर रोहित को भोगनीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया.
थाना बर्रा में जब उस ने कोमल को पुलिस हिरासत में देखा तो वह सब समझ गया. उस ने बिना हीलाहवाली के डबल मर्डर का जुर्म कुबूल कर लिया. यही नहीं, उस ने हत्या में प्रयुक्त तेज धार वाला चाकू, खून से सने कपड़े, जूता व झोला आदि सामान कर्रही के पास नाले से बरामद करा दिया.
इस सामान को पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित कर लिया. रोहित ने यह भी खुलासा किया कि दंपति की हत्या के पहले उस ने कोमल के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे.
इधर मुंबई गई पुलिस टीम ने कोलाबा (मुंबई) स्थित आर्मी मैडिकल बेस के अधिकारियों को राहुल का अरेस्ट वारंट सौंपा और राहुल को हैंडओवर करने की बात कही. गिरफ्तारी के जरूरी कागजात लेने के बाद अधिकारियों ने राहुल को कानपुर की पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया. इस के बाद राहुल को मुंबई कोर्ट में पेश कर कानपुर पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले आई.
थाना बर्रा में पुलिस अधिकारियों ने उस से पूछताछ शुरू की तो वह सेना की धौंस जमाने लगा और लगाए गए आरोपों को नकारता रहा. अंत में पुलिस अधिकारियों ने उसे झांसे में लिया और उसे बताया कि उसे सरकारी गवाह बना देंगे. सजा कम होगी और नौकरी भी मिलने की संभावना है.

इस के बाद राहुल टूट गया और साजिश रचने का आरोप स्वीकार कर लिया. उस ने स्वीकार किया कि घटना वाली रात कोमल मोबाइल फोन के जरिए उस के संपर्क में थी. उस ने ही घटना के पूर्व नशीली गोलियां भाई रोहित को एक केमिस्ट मित्र के मार्फत मुहैया कराई थीं. उस ने ही भाई रोहित से कहा था कि कोमल जो चाहती है, वह करो.
हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने पहले गिरफ्तार किए गए अनूप के साले मयंक व सुरेंद्र को थाने से घर भेज दिया. क्योंकि दंपति की हत्या में उन का कोई हाथ नहीं था.
चूंकि पुलिस ने डबल मर्डर का खुलासा कर दिया था और कातिलों को गिरफ्तार कर आलाकत्ल भी बरामद कर लिया था, अत: बर्रा थानाप्रभारी दीनानाथ मिश्र ने मृतक के बेटे अनूप को वादी बना कर भादंवि की धारा 302/120 बी के तहत कोमल व रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और दोनों को विधिसम्मत गिरफ्तार कर लिया.

प्यार और संपत्ति के लालच ने
बनाया अपराधी

राहुल हत्या में शामिल नहीं था. पुलिस ने उसे षडयंत्र रचने व उस में शामिल होने का दोषी पाया. पुलिस ने भादंवि की धारा 120बी के तहत राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे भी विधिसम्मत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में प्यार और धन की हवस में रिश्तों के कत्ल की सनसनीखेज कहानी प्रकाश में आई.
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के नरवल थानांतर्गत एक गांव है- प्रेमपुर. इसी गांव में रामचंद्र उत्तम सपरिवार रहते थे. उन के परिवार में पत्नी कृष्णा के अलावा 4 बेटे भैयालाल, मुन्नालाल, राजेलाल तथा छोटेलाल थे. रामचंद्र किसान थे. उन के पास 15 बीघा उपजाऊ भूमि थी, जिस में अच्छी पैदावार होती थी. रामचंद्र ने अपने जीवन काल में ही चारों भाइयों के बीच घर व जमीन का बंटवारा कर दिया था. चारों भाइयों के बीच करीब 4-4 बीघा जमीन हिस्से में आई थी.
मुन्नालाल का मन खेतीकिसानी में नहीं लगता था सो वह सालों पहले छोटे भाई छोटेलाल को साथ ले कर कानपुर आ गए थे. यहां उन्होंने बर्रा-2 की सब्जी मंडी में बिजली की दुकान खोली. दोनों भाइयों की मेहनत और लगन से दुकान अच्छी चलने लगी और आमदनी भी होने लगी. इसी बीच मुन्नालाल की नौकरी फील्डगन फैक्ट्री में लग गई. नौकरी लगने के बाद मुन्नालाल ने बिजली की दुकान भाई छोटेलाल के हवाले कर दी.
समय बीतते मुन्नालाल उत्तम ने बर्रा भाग 2 में यादव मार्केट के पास ईडब्लूएस स्कीम के तहत केडीए की एक कालोनी में फ्लैट ले लिया. फिर उस में परिवार सहित रहने लगे. मुन्नालाल के परिवार में पत्नी राजदेवी के अलावा एक बेटा अनूप था, जिस की उम्र मात्र 2 साल थी.
सन 1998 में मुन्नालाल के भाई छोटेलाल की पत्नी कमला ने 2 जुड़वां बेटियों को जन्म दिया. कमला ने इन का नाम बरखा और कोमल रखा.
छोटेलाल की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. वह 2 बच्चियों का पालनपोषण कैसे करेगा, यही सोच कर मुन्नालाल और उन की पत्नी राजदेवी ने एक बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई. क्योंकि उन का एक ही बेटा था और वह बेटी चाहते थे. छोटेलाल और कमला बच्ची को गोद देने को राजी हो गए.

एक साल की कोमल को लिया था गोद

कोमल की उम्र एक साल थी, तभी मुन्नालाल व राजदेवी ने उसे गोद ले लिया था. उस समय मुन्नालाल के बेटे अनूप की उम्र 4 साल थी. अनूप को बहन के रूप में कोमल मिली तो उस की खुशी का ठिकाना न रहा.

चूंकि मुन्नालाल की बेटी की आकांक्षा पूरी हुई थी, सो उस ने कोमल का नाम आकांक्षा रख दिया. इस के बाद बिना भेदभाव के बड़े लाड़प्यार से कोमल उर्फ आकांक्षा का पालनपोषण किया तथा उसे पढ़ायालिखाया.
मुन्नालाल जितना खयाल अपने बेटे अनूप का रखते थे, उतना ही आकांक्षा का भी रखते थे. इस लाड़प्यार के कारण गलीमोहल्ला तो दूर खास रिश्तेदार भी न जान सके कि कोमल उर्फ आकांक्षा उन की सगी बेटी नहीं है.
कोमल उर्फ आकांक्षा बचपन से ही सुंदर थी. जवान हुई तो उस की सुंदरता में और भी निखार आ गया. कोमल जितनी सुंदर थी, उतनी ही पढ़नेलिखने में भी तेज थी. उस ने बीए करने के बाद 2 वर्षीय बीटीसी के लिए एस.जे. महाविद्यालय, रमईपुर में प्रवेश ले लिया था. वह बीटीसी कर टीचर बनना चाहती थी.

कोमल उर्फ आकांक्षा की मौसी बिंदकी (फतेहपुर) में रहती थी. एक रोज कोमल अपने मम्मीपापा के साथ मौसी के घर विवाह समारोह मे गई. सजीधजी कोमल विवाह समारोह में खास लग रही थी.
इसी विवाह समारोह में कोमल की मुलाकात राहुल उत्तम से हुई. पहली ही नजर में दोनों एकदूसरे के प्रति आकर्षित हुए. शादी समारोह में उन की बात तो ज्यादा न हो सकी. लेकिन वे एकदूसरे के दिल में जरूर समा गए.
राहुल उत्तम के पिता विद्यासागर उत्तम फतेहपुर जनपद के शाहजहांपुर गांव में रहते थे. उन के 2 बेटे राहुल व रोेहित थे. राहुल सेना में था और कोलाबा (मुंबई) में मिलिट्री बेस अस्पताल में सहायक एंबुलेंस चालक था. वह पणजी गोवा बेस से संबद्ध था. दूसरा बेटा रोहित अपराधी प्रवृत्ति का था. वह कर्रही कानपुर में रहता था और ईरिक्शा चलाता था. दोनों भाई कोमल की मौसी के रिश्तेदार थे.

राहुल से हुई मुलाकात बदली प्यार में

कोमल और राहुल की मुलाकात को अभी सप्ताह भी न बीता था कि एक रोज कोमल के इंस्टाग्राम एकाउंट में राहुल की तरफ से फ्रैंड रिक्वेस्ट आई, जिस के बाद एक सप्ताह तक दोनो की इंस्टाग्राम चैट पर ही बात होती रही. इस के बाद दोनों फेसबुक पर भी फ्रैंड बन गए और मैसेंजर से बात होने लगी.
कुछ दिन बाद दोनों की मोबाइल फोन पर बात होने लगी. फोन पर प्यारमोहब्बत की बातें करते.
कुछ माह बाद जब राहुल कानपुर आया तो उस ने कोमल उर्फ आकांक्षा से मुलाकात की. उन का प्यार पहले ही परवान चढ़ चुका था, अत: शारीरिक मिलन में देर नहीं लगी.
राहुल कोमल को अपने एक रिश्तेदार के घर ले जाता था जो बर्रा में रहता था. वहीं राहुल कोमल से शारीरिक संबंध बनाता था. राहुल जब तक रहता था, कोमल उस से मिलती रहती थी.
कोमल को शरीर सुख का चस्का लग गया था. इस सुख को पाने के लिए कोमल ने राहुल के भाई रोहित से दोस्ती कर ली और उस ने रोहित से भी शारीरिक रिश्ता कायम कर लिया. लेकिन कोमल ने इस रिश्ते की भनक राहुल को नहीं लगने दी. रोहित कोमल को अपने ईरिक्शा पर बैठा कर कानपुर शहर की सैर कराने लगा.
इसी बीच कोमल उर्फ आकांक्षा के भाई अनूप की शादी बिंदकी निवासी देवीसहाय की बेटी सोनिका से हो गई. उस का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. 5 दिन ससुराल में रही, उस के बाद वह मायके चली गई. उस ने अनूप के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया.
अनूप के साले मयंक व सुरेंद्र ने मामले को सुलटाने के लिए उस से 50 लाख रुपयों की मांग की. न देने पर जानमाल के नुकसान की धमकी दी. इस धमकी से मुन्नालाल तिलमिला उठे और वह परेशान रहने लगे.
वर्ष 2021 की जनवरी माह में कोमल को पता चला कि वह मुन्नालाल की सगी नहीं बल्कि गोद ली बेटी है. उस के पिता तो छोटेलाल हैं. यह पता चलने के बाद कोमल का व्यवहार मुन्नालाल व राजदेवी के प्रति बदलने लगा.
उसे लगने लगा कि उस के पिता उस की शादी साधारण परिवार में कर देंगे और करोड़ों की संपत्ति अपने बेटे के नाम कर देंगे.

मां राजदेवी को हो गया था कोमल पर शक

राजदेवी फोन पर बात करने पर उसे टोकती थी और घर से निकलने पर भी टोका करती थी. इसलिए वह राजदेवी से भी नफरत करने लगी थी.
अब तक मुन्नालाल फील्ड गन फैक्ट्री से सुपरवाइजर के पद से रिटायर हो चुके थे. उन की आर्थिक स्थिति मजबूत थी. हाईवे किनारे गांव में 4 बीघा जमीन थी, जो करोड़ों की थी. इस के अलावा गुजैनी व नौबस्ता में प्लौट व मकान था, जिन की कीमत कई करोड़ रुपए थी. इस अकूत संपत्ति की जानकारी कोमल उर्फ आकांक्षा को थी. इस पर उस की गिद्धदृष्टि लगी थी.
कोमल की नफरत तब और बढ़ गई, जब मुन्नालाल उस के लिए वर खोजने लगे. कोमल को लगा कि जल्द ही उसे घर से रुखसत कर दिया जाएगा और सारी संपत्ति उस के हाथ से निकल जाएगी.
राजदेवी को भी जानकारी हो गई थी कि कोमल बाहर गुलछर्रे उड़ाने लगी है और किसी दिन उस की इज्जत पर दाग लगा क र फुर्र हो जाएगी. वह भी चाहती थी कि कोमल की शादी जल्द हो जाए.
कोमल ने मांबाप की अकूत संपत्ति की जानकारी अपने दोनों प्रेमियों राहुल और रोहित को दी. संपत्ति के लालच में राहुल और रोहित फंस गए. कोमल ने राहुल से कहा कि वह उस के मातापिता व भाई को ठिकाने लगा दे. उस के बाद वह उस से शादी कर लेगी और बाप की प्रौपर्टी भी उसे मिल जाएगी. फिर दोनों आराम से जिंदगी गुजारेंगे.

5 अप्रैल, 2022 को राहुल छुट्टी पर घर आया. उस के बाद कोमल ने खुल कर राहुल से बात की और पूरे परिवार को नेस्तनाबूद करने की योजना बनाई. इस योजना में उस का भाई रोहित भी शामिल रहा.
राहुल 12 दिन कानपुर शहर रहा. इस बीच लगभग हर रोज दोनों शारीरिक सुख उठाते रहे. 17 मई को राहुल वापस मुंबई चला गया.
राहुल के जाने के बाद कोमल हर रोज मोबाइल फोन पर उस से बात करती थी और अपना दुखड़ा सुना कर उसे हत्या के लिए उकसाती थी. राहुल को भी संपत्ति का लालच आ गया था, अत: उस ने 2 जुलाई, 2022 को अपने भाई रोहित से कहा मार डालो पूरे परिवार को.
योजना के तहत उस ने नशीली गोलियों का इंतजाम अपने एक केमिस्ट दोस्त के सहयोग से किया, फिर रोहित को रामादेवी ओवर ब्रिज पर भेजा. रोहित ने नींद की गोलियों के 10 पत्ते ला कर कोमल को दे दिए. कोमल ने उन गोलियों को पीस कर चूर्ण बना लिया.
4 जुलाई, 2022 की रात 8 बजे कोमल ने मम्मीपापा व भाई को खाना खिलाया, फिर 9 बजे रात को जूसर से अनार व चुकंदर का मिक्स जूस निकाला. इस के बाद निकाले गए जूस में उस ने नशीली गोलियों का चूर्ण मिला दिया. इस जूस को 3 गिलासों में डाल कर कोमल ने मुन्नालाल, राजदेवी व अनूप को दे दिया.
मुन्नालाल और राजदेवी ने तो किसी तरह जूस पी लिया लेकिन अनूप ने 2-3 घूंट ही जूस पिया. उसे जूस कड़वा लगा तो उस ने बाकी जूस नहीं पिया और कोमल से शिकायत की कि जूस कड़वा है. जूस पीने के बाद अनूप का जी मिचलाने लगा और चक्कर सा आने लगा तो वह अपने कमरे में जा कर लेट गया और अंदर से कुंडी लगा ली.
इधर जूस पीने के बाद मुन्नालाल व उन की पत्नी बेसुध हो गए. कोमल ने बेहोशी की फोटो राहुल को भेजी और बताया कि दोनों बेहोश हो गए है. उन की मौत का इंतजार है.

इस के बाद कोमल ने मुन्नालाल के मोबाइल फोन पर सुसाइड नोट टाइप किया फिर अपने फोन पर इस नोट का स्क्रीन शौट लिया. दरअसल, कोमल का प्लान था कि मम्मीपापा ने भाई अनूप के कारण आत्महत्या कर ली, फिर आत्मग्लानि से अनूप ने भी मौत को गले लगा लिया.
लेकिन जब रात 12 बजे तक मुन्नालाल की मौत नहीं हुई और उसे अपना प्लान फेल होता नजर आया तो उस ने तीनों को कत्ल करने की योजना बनाई. इस के लिए उस ने रोहित को मैसेज भेजा और तुरंत घर आने को कहा.
प्लान-ए फेल होने की सूचना उस ने मोबाइल फोन से राहुल को भी दे दी. इस के बाद कोमल ने प्लान-बी बनाया. इस प्लान के तहत अनूप ने पहले मांबाप का कत्ल किया, फिर स्वयं फांसी लगा कर जीवनलीला समाप्त कर ली.

हत्या से पहले बनाए थे शारीरिक संबंध

रात लगभग पौने एक बजे रोहित मुंह पर कपड़ा लपेट कर कोमल के घर पहुंचा. कोमल ने दरवाजा पहले ही खोल रखा था, अत: रोहित आसानी से घर में घुस गया. रोहित घर के अंदर आया तो कोमल ने उसे गले लगा लिया. रोहित भी उस से लिपट गया.
इस के बाद दोनों बिस्तर पर पहुंच गए और दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए. शारीरिक सुख प्राप्त करने के बाद कोमल उस कमरे में आई, जहां मुन्नालाल बेसुध पडे़ थे. उस ने घृणा भरी नजर मुन्नालाल पर डाली फिर रसोई से गोश्त काटने वाला चाकू ले आई.
कोमल ने चाकू रोहित को पकड़ाया और बोली, ‘‘मार डालो मेरे बाप को.’’
रोहित ने चाकू पकड़ा तो वह घबरा गया और उस के हाथ कांपने लगे. तब कोमल ने रोहित के हाथ से चाकू छीन लिया और बाप की गरदन पर वार कर दिया. एक ही वार से मुन्नालाल की गरदन आधी से ज्यादा कट गई और खून का फव्वारा फूट पड़ा. मुन्नालाल कुछ देर छटपटाया, फिर दम तोड़ दिया.
बाप को मौत के घाट उतारने के बाद कोमल उस कमरे में पहुंची, जहां राजदेवी बेसुध पड़ी थी. दोनों ने मिल कर राजदेवी को उठाया और उस कमरे में लाए, जहां मुन्नालाल मरा पड़ा था. यहां रोहित ने चाकू से राजदेवी पर वार किया तो वह छटपटाने लगीं.
इसी छटपटाहट में कोमल ने उस के हाथों को दबोचा तो चाकू से वार करते समय कोमल की अंगुली में कट लग गया. कुछ क्षण छटपटाने के बाद राजदेवी ने भी दम तोड़ दिया. डबल मर्डर करने के बाद भी कोमल और रोहित विचलित नहीं हुए.
बाथरूम में जा कर कोमल और रोहित ने खून से सने हाथपैर व चाकू धोया, फिर कपड़े बदले. कोमल ने अनूप की शर्ट रोहित को पहनने को दी. इस के बाद रोहित ने खून से सने कपड़े तथा चाकू लाल रंग के थैले में डाला फिर मुंह पर सफेद रंग का कपड़ा लपेट कर हाथ में थैला ले कर रात सवा 2 बजे कोमल के घर से निकल गया.

रोहित के घर आने तथा घर से बाहर जाने की तसवीरें बगल के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. इस की जानकारी रोहित को नहीं हुई. घर से निकलने के बाद रोहित ने खून से सने कपड़े, चाकू, जूता व थैला कर्रही स्थित नाले के पास फेंक दिए. उस के बाद वह फरार हो गया.
इधर कोमल रात 3 बजे के आसपास पहली मंजिल पर अनूप के कमरे के बाहर पहुंची और जोरजोर से दरवाजा पीटने लगी. अनूप ने दरवाजा खोला तो सामने कोमल खड़ी थी. वह रोते हुए बोली, ‘‘भैया, जल्दी से नीचे चलो, मम्मीपापा मर गए हैं.’’
अनूप घबरा गया. वह नीचे आया तो देखा कि मांबाप की किसी ने गला काट कर हत्या कर दी है. उस ने घर के बाहर शोर मचाया तो पासपड़ोस के लोग आ गए. इस के बाद अनूप ने डायल 112 पर फोन कर के पुलिस को सूचना दी तो पुलिस की वैन आ गई.
डायल 112 पुलिस ने कंट्रोलरूम को सूचना दी तो पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई. आननफानन में थाना बर्रा पुलिस व पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू की. जांच में प्यार और धन की हवस में रिश्तों के कत्ल का सनसनीखेज खुलासा हुआ.
थाना बर्रा पुलिस ने आरोपी कोमल, रोहित तथा राहुल से विस्तार से पूछताछ करने के बाद उन्हें कानपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जिला जेल भेज दिया गया.द्य

तपस्या- भाग 2 : क्या शिखर के दिल को पिघला पाई शैली?

‘ठीक है बेटी, अगर सुखनंदन भी यही कहेगा तो फिर मैं अब कभी जोर नहीं दूंगा,’ पिताजी का स्वर निराशा में डूबा हुआ था.

तभी अचानक शिखर के पिता को दिल का दौरा पड़ा था और उन्होंने अपने बेटे को सख्ती से कहा था कि वह अपने जीतेजी अपने मित्र को दिया गया वचन निभा देना चाहते हैं, उस के बाद ही वह शिखर को विदेश जाने की इजाजत देंगे. इसी दबाव में आ कर शिखर  शादी के लिए तैयार हो गया था. वह तो कुछ समझ ही नहीं पाई थी.  उस के पिता जरूर बेहद खुश थे और उन्होंने कहा था, ‘मैं न कहता था, आखिर सुखनंदन मेरा बचपन का मित्र है.’

‘पर, पिताजी…’ शैली का हृदय  अभी  भी अनचाही आशंका से धड़क रहा था.

‘तू चिंता मत कर बेटी. आखिरकार तू अपने रूप, गुण, समझदारी से सब का  दिल जीत लेगी.’

फिर गुड्डेगुडि़या की तरह ही तो आननफानन में उस की शादी की सभी रस्में अदा हो गई थीं. शादी के समय भी शिखर का तना सा चेहरा देख कर वह पल दो पल के लिए आशंकाओं से घिर गई थी. फिर सखीसहेलियों की चुहलबाजी में सबकुछ भूल गई थी.

शादी के बाद वह ससुराल आ गई थी. शादी की पहली रात मन धड़कता रहा था. आशा, उमंगें, बेचैनी और भय सब के मिलेजुले भाव थे. क्या होगा? पर शिखर आते ही एक कोने में पड़ रहा था, उस ने न कोई बातचीत की थी, न उस की ओर निहार कर देखा था.

वह कुछ समझ ही नहीं सकी थी. क्या गलती थी उस की? सुबह अंधेरे ही वह अपना सामान बांधने लगा था.

‘यह क्या, लालाजी, हनीमून पर जाने की तैयारियां भी शुरू हो गईं क्या?’ रिश्ते की किसी भाभी ने छेड़ा था.

‘नहीं, भाभी, नौकरी पर लौटना है. फिर अमरीका जाने के लिए पासपोर्ट वगैरह भी बनवाना है.’

तीर की तरह कमरे से बाहर निकल गया था वह. दूसरे कमरे में बैठी शैली ने सबकुछ सुना था. फिर दिनभर खुसरफुसर भी चलती रही थी. शायद सास ने कहा था, ‘अमरीका जाओ तो फिर बहू को भी लेते जाना.’

‘ले जाऊंगा, बाद में, पहले मुझे तो पहुंचने दो. शादी के लिए पीछे पड़े थे, हो गई शादी. अब तो चैन से बैठो.’

न चाहते हुए भी सबकुछ सुना था शैली ने. मन हुआ था कि जोर से सिसक पड़े. आखिर किस बात के लिए दंडित किया जा रहा था उसे? क्या कुसूर था उस का?

पिताजी कहा करते थे कि धीरेधीरे सब का मन जीत लेगी वह. सब सहज हो जाएगा. पर जिस का मन जीतना था वह तो दूसरे ही दिन चला गया था. एक हफ्ते बाद ही फिर दिल्ली से अमेरिका भी.

पहुंच कर पत्र भी आया था तो घर वालों के नाम. उस का कहीं कोई जिक्र नहीं था. रोती आंखों से वह देर तक घंटों पता नहीं क्याक्या सोचती रहती थी. घर में बूढ़े सासससुर थे. बड़ी शादीशुदा ननद शोभा अपने बच्चों के साथ शादी पर आई थी और अभी वहीं थी. सभी उस का ध्यान रखते थे. वे अकसर उसे घूमने भेज देते, कहते, ‘फिल्म देख आओ, बहू, किसी के साथ,’ पर पति से अपनेआप को अपमानित महसूस करती वह कहां कभी संतुष्ट हो पाती थी.

शोभा जीजी को भी अपनी ससुराल लौटना था. घर में फिर वह, मांजी और बाबूजी ही रह गए थे. महीने भर के अंदर ही उस के ससुर को दूसरा दिल का दौरा पड़ा था. सबकुछ अस्तव्यस्त हो गया. बड़ी कठिनाई से हफ्ते भर की छुट्टी ले कर शिखर भी अमेरिका से लौटा था, भागादौड़ी में ही दिन बीते थे. घर नातेरिश्तेदारों से भरा था और इस बार भी बिना उस से कुछ बोले ही वह लौट गया था.

‘मां, तुम अकेली हो, तुम्हें बहू की जरूरत है,’ यह जरूर कहा था उस ने.

शैली जब सोचने लगती है तो उसे लगता है जैसे किसी सिनेमा की रील की तरह ही सबकुछ घटित हो गया था उस के साथ. हर क्षण, हर पल वह जिस के बारे में सोचती रहती है उसे तो शायद कभी अवकाश ही नहीं था अपनी पत्नी के बारे में सोचने का या शायद उस ने उसे पत्नी रूप में स्वीकारा ही नहीं.

इधर सास का उस से स्नेह बढ़ता जा रहा था. वह उसे बेटी की तरह दुलराने लगी थीं. हर छोटीमोटी जरूरत के लिए वह उस पर आश्रित होती जा रही थीं. पति की मृत्यु तो उन्हें और बूढ़ा कर गई थी, गठिया का दर्द अब फिर बढ़ गया था. कईर् बार शैली की इच्छा होती, वापस पिता के पास लौट जाए. आगे पढ़ कर नौकरी करे. आखिर कब तक दबीघुटी जिंदगी जिएगी वह? पर सास की ममता ही उस का रास्ता रोक लेती थी.

‘‘बहूरानी, क्या लौट आई हो? मेरी दवाई मिली, बेटी? जोड़ों का दर्द फिर बढ़ गया है.’’

मां का स्वर सुन कर तंद्रा सी टूटी शैली की. शायद वह जाग गई थीं और उसे आवाज दे रही थीं.

‘‘अभी आती हूं, मांजी. आप के लिए चाय भी बना कर लाती हूं,’’ हाथमुंह धो कर सहज होने का प्रयास करने लगी थी शैली.

चाय ले कर कमरे में आई ही थी कि बाहर फाटक पर रिकशे से उतरती शोभा जीजी को देखते ही वह चौंक गई.

‘‘जीजी, आप इस तरह बिना खबर दिए. सब खैरियत तो है न? अकेले ही कैसे आईं?’’

बरामदे में ही शोभा ने उसे गले से लिपटा लिया था. अपनी आंखों को वह बारबार रूमाल से पोंछती जा रही थी.

‘‘अंदर तो चल.’’

और कमरे में आते ही उस की रुलाई फूट पड़ी थी. शोभा ने बताया कि अचानक ही जीजाजी की आंखों की रोशनी चली गई है, उन्हें अस्पताल में दाखिल करा कर वह सीधी आ रही है. डाक्टर ने कहा है कि फौरन आपरेशन होगा. कम से कम 10 हजार रुपए लगेंगे और अगर अभी आपरेशन नहीं हुआ तो आंख की रोशनी को बचाया न जा सकेगा.

आयशा सिंह और ऐश्वर्या के बीच हो रहा है कोल्डवार , जानें पूरा मामला

सीरियल गुम है किसी के प्यार में आयशा शर्मा और ऐश्वर्या शर्मा की जोड़ी एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई है. खबर आ रही है कि आयशा शर्मा और ऐश्वर्या के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आयशा और ऐश्वर्या की फोटो को देखकर फैंस लगातार सवाल उठा रहे हैं.

दरअसल, इस तस्वीर में दोनों एक -दूसरे को नजर अंदाज कर रही हैं, फैंस को शक हो रहा है कि दोनों के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. ऐसा लग रहा है कि कोल्डवार चल रहा है. हालांकि दोनों ने एक दूसरे को लेकर कई सारे सवाल खड़े किए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monni🦋 (@ayeshu_4_ever_)


आयशा और ऐश्वर्या गणेश उत्सव में शामिल होने एक साथ पहुंची थी, ऐश्वर्या शर्मा ने आयशा को साथ खड़े होकर फोटो नहीं खिंचवाई हैं. लेकिन इससे पहले होली पर एक साथ तक मस्ती करते देखा गया था. इसके बाद तो दोनों ने साथ में फोटो नहीं डाली है.

दोनों ने सीरियल में एक दूसरे के शौतन का किरदार निभाया है, दोनों को शौतन के तौर पर लड़ते हुए देखा गया है. हालांकि इऩ दोनों की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.

दोनों हमेशा साथ में पहले हंसती खेलती नजर आती थी, लेकिन अब दोनों की बीच की दूरियां अच्छी नहीं लग रही है.

बिग बॉस 16 में नजर आएंगी नुसरत जहां! पढ़ें खबर

टीवी जगत का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 16 जल्द ही टीवी पर आने वाला है, उसे लेकर बाजार गर्म होता नजर आ रहा है, लेकिन इस बार शो कि सबसे खास बात यह है कि इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर बंगाल टीएमसी की सांसद नुसरत जहां भी शो का हिस्सा बन रही है.

मेकर्स ने इस शो की पूरी तैयारी कर ली है, शो के लिए कंटेस्टेंट के नाम भी फाइनल हो गए हैं, इस शो को लेकर हर दिन नए नाम सामने आ रहे हैं, हालांकि नुसरत जहां का नाम अभी फाइनल नहीं है कि वह इस शो का हिस्सा बनेगी या नहीं लेकिन मेकर्स ने उन्हें शो में आने के लिए अप्रोच किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat J Ruhii (@nusratchirps)

;

जैसे ही यह खबर सामने आई है नुसरत के फैंस मार्केट में काफी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. अगर बंगाली एक्ट्रेस इस शो का हिस्सा बनेंगी तो इस शो में जबरदस्त ग्लैमर का तड़का लगेगा. फैंस भी इस शो को दिलचस्पी के साथ देखना पसंद करेंगे.

लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि नुसरत जहां इस शो का हिस्सा बनेंगाी या नहीं. बता दें कि नुसरत जहां अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. नुसरत कुछ वक्त पहले अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं थी.

नुसरत जहां ने साल 2019 में निखिल जैन से तुर्की में शादी रचाई थी, उनकी शादी काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ था.

लेकिन शादी के 2 साल बाद ही नुसरत अपनी पति से अलग हो गई थी, नुसरत का एक बेटा भी है जो पैदा होने के बाद लोग उनसे सवाल कर रहे थे कि यह लड़का किसका है.

नुसरत ने एक बयान में बताया था कि उनकी शादी मान्य नहीं थी इसलिए उन्होंने तलाक लिया.

एक रात की उजास : भाग 3

उस किशोर की तरह वह खुशकिस्मत तो थी नहीं कि लेटते ही नींद आ जाती. दृश्य जागती आंखों में किसी दुखांत फिल्म की तरह जीवन के कई टुकड़ोंटुकड़ों में चल रहे थे कि तभी उन्हें हलका कंपन महसूस हुआ. खिड़की, दरवाजों की आवाज से उन्हें तुरंत समझ में आया कि यह भूकंप का झटका है.

‘‘उठो, उठो…भूकंप आया है,’’ उन्होंने किशोर को झकझोर कर हिलाया. और दोनों हाथ पकड़ कर तेज गति से बाहर भागीं.

उन के जागते रहने के कारण उन्हें झटके का आभास हो गया. झटका लगभग 30 सेकंड का था लेकिन बहुत तेज नहीं था फिर भी लोग चीखते- चिल्लाते बाहर निकल आए थे. कुछ सेकंड बाद  सबकुछ सामान्य था लेकिन दिल की धड़कन अभी भी कनपटियों पर चोट कर रही थी.

जब भूकंप के इस धक्के से वह उबरीं तो अपनी जिजीविषा पर उन्हें अचंभा हुआ. वह तो सोच रही थीं कि उन्हें जीवन से कतई मोह नहीं बचा लेकिन जिस तेजी से वह भागी थीं, वह इस बात को झुठला रही थी. 82 साल की उम्र में निपट अकेली हो कर भी जब वह जीवन का मोह नहीं त्याग सकतीं तो यह किशोर? इस ने अभी देखा ही क्या है, इस की जिंदगी में तो भूकंप का भी यह पहला ही झटका है. उफ, यह क्या करने जा रही थीं वह. किस हक से उस मासूम किशोर को वे मृत्युदान करने जा रही थीं. क्या उम्र और अकेलेपन ने उन की दिमागी हालत को पागलपन की कगार पर ला कर खड़ा कर दिया है?

मालतीजी ने मिचमिची आंखों से किशोर की ओर देखा, वह उन से लिपट गया.

‘‘दादी, मैं अपने घर जाना चाहता हूं, मैं मरना नहीं चाहता…’’ आवाज कांप रही थी.

वह उस के सिर पर प्यार भरी थपकियां दे रही थीं. लोग अब साहस कर के अपनेअपने घरों में जा रहे थे. वह भी उस किशोर को संभाले भीतर आ गईं.

‘‘तुम्हारा नाम क्या है?’’

‘‘उदय जयराज.’’

अभी थोड़ी देर पहले तक उन्हें इस परिचय की जरूरत महसूस नहीं हुई थी. मृत्यु की इच्छा ने अनेक प्रश्नों पर परदा डाल दिया था, पर जिंदगी के सामने तो समस्याएं भी होती हैं और समाधान भी.

ऐसा ही समाधान मालतीजी को भी सूझ गया. उन्होंने उदय को आदेश दिया कि अपने मम्मीपापा को फोन करो और अपने सकुशल होने की सूचना दो.

उदय भय से कांप रहा था, ‘‘नहीं, वे लोग मुझे मारेंगे, सूचना आप दीजिए.’’

उन्होेंने उस से पूछ कर नंबर मिलाया. सुबह के 4 बज रहे थे. आधे घंटे बाद उन के घर के सामने एक कार रुकी. उदय के मम्मीपापा और उस का छोटा भाई बदहवास से भीतर आए. यह जान कर कि वह रेललाइन पर आत्महत्या करने चला था, उन की आंखें फटी की फटी रह गईं. रात तक उन्होेंने उस का इंतजार किया था फिर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

उदय को बचाने के लिए उन्होेंने मालतीजी को शतश: धन्यवाद दिया. मां के आंसू तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे.

‘‘आप दोनों से मैं एक बात कहना चाहती हूं,’’ मालतीजी ने भावनाओं का सैलाब कुछ थमने के बाद कहा, ‘‘देखिए, हर बच्चे की अपनी बौद्घिक क्षमता होती है. उस से ज्यादा उम्मीद करना ठीक नहीं होता. उस की बुद्घि की दिशा पहचानिए और उसी दिशा में प्रयत्न कीजिए. ऐसा नहीं कि सिर्फ डाक्टर या इंजीनियर बन कर ही इनसान को मंजिल मिलती है. भविष्य का आसमान हर बढ़ते पौधे के लिए खुला है. जरूरत है सिर्फ अच्छी तरह सींचने की.’’

अश्रुपूर्ण आंखों से उस परिवार ने एकएक कर के उन के पैर छू कर उन से विदा ली.

उस पूरी घटना पर वह पुन: विचार करने लगीं तो उन का दिल धक् से रह गया. जब उदय अपने घर वालों को बताएगा कि वह उसे नींद की गोलियां खिलाने वाली थीं, तो क्या गुजरेगी उन पर.

अब तो वह शरम से गड़ गईं. उस मासूम बचपन के साथ वह कितना बड़ा क्रूर मजाक करने जा रही थीं. ऐन वक्त पर उस की बेखबर नींद ने ही उन्हें इस भयंकर पाप से बचा लिया था.

अंतहीन विचारशृंखला चल पड़ी तो वह फोन की घंटी बजने पर ही टूटी. उस ओर उदय की मम्मी थीं. अब क्या होगा. उन के आरोपों का वह क्या कह कर खंडन करेंगी.

‘‘नमस्ते, मांजी,’’ उस तरफ चहकती हुई आवाज थी, ‘‘उदय के लौट आने की खुशी में हम ने कल शाम को एक पार्टी रखी है. आप की वजह से उदय का दूसरा जन्म हुआ है इसलिए आप की गोद में उसे बिठा कर केक काटा जाएगा. आप के आशीर्वाद से वह अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करेगा. आप के अनुभवों को बांटने के लिए हमारे इष्टमित्र भी लालायित हैं. उदय के पापा आप को लेने के लिए आएंगे. कल शाम 6 बजे तैयार रहिएगा.’’

‘‘लेकिन मैं…’’ उन का गला रुंध गया.

‘‘प्लीज, इनकार मत कीजिएगा. आप को एक और बात के लिए भी धन्यवाद देना है. उदय ने बताया कि आप उसे नींद की गोलियां खिलाने के बहाने अपने घर ले गईं. इस मनोवैज्ञानिक तरीके से समझाने के कारण ही वह आप के साथ आप के घर गया. समय गुजरने के साथ धीरेधीरे उस का उन्माद भी उतर गया. हमारा सौभाग्य कि वह जिद्दी लड़का आप के हाथ पड़ा. यह सिर्फ आप जैसी अनुभवी महिला के ही बस की बात थी. आप के इस एहसान का प्रतिदान हम किसी तरह नहीं दे सकते. बस, इतना ही कह सकते हैं कि अब से आप हमारे परिवार का अभिन्न अंग हैं.’’

उन्हें लगा कि बस, इस से आगे वह नहीं सुन पाएंगी. आंखों में चुभन होने लगी. फिर उन्होंने अपनेआप को समझाया. चाहे उन के मन में कुविचार ही था पर किसी दुर्भावना से प्रेरित तो नहीं था. आखिरकार परिणाम तो सुखद ही रहा न. अब वे पापपुण्य के चक्कर में पड़ कर इस परिवार में विष नहीं घोलेंगी.

इस नए सकारात्मक विचार पर उन्हें बेहद आश्चर्य हुआ. कहां गए वे पश्चात्ताप के स्वर, हर पल स्वयं को कोसते रहना, बीती बातों के सिर्फ बुरे पहलुओं को याद करना.

उदय का ही नहीं जैसे उन का भी पुनर्जन्म हुआ था. रात को उन्होंने खाना खाया. पीने के पानी के बरतन उत्साह से साफ किए. हां, कल सुबह उन्हेें इन की जरूरत पड़ेगी. टीवी चालू किया. पुरानी फिल्मों के गीत चल रहे थे, जो उन्हें भीतर तक गुदगुदा रहे थे. बिस्तर साफ किया. टेबल पर नींद की गोलियां रखी हुई थीं. उन्होंने अत्यंत घृणा से उन गोलियों को देखा और उठा कर कूड़े की टोकरी में फेंक दिया. अब उन्हें इस की जरूरत नहीं थी. उन्हें विश्वास था कि अब उन्हें दुस्वप्नरहित अच्छी नींद आएगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें