सीरियल गुम है किसी के प्यार में आयशा शर्मा और ऐश्वर्या शर्मा की जोड़ी एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई है. खबर आ रही है कि आयशा शर्मा और ऐश्वर्या के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आयशा और ऐश्वर्या की फोटो को देखकर फैंस लगातार सवाल उठा रहे हैं.
दरअसल, इस तस्वीर में दोनों एक -दूसरे को नजर अंदाज कर रही हैं, फैंस को शक हो रहा है कि दोनों के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. ऐसा लग रहा है कि कोल्डवार चल रहा है. हालांकि दोनों ने एक दूसरे को लेकर कई सारे सवाल खड़े किए हैं.
View this post on Instagram
आयशा और ऐश्वर्या गणेश उत्सव में शामिल होने एक साथ पहुंची थी, ऐश्वर्या शर्मा ने आयशा को साथ खड़े होकर फोटो नहीं खिंचवाई हैं. लेकिन इससे पहले होली पर एक साथ तक मस्ती करते देखा गया था. इसके बाद तो दोनों ने साथ में फोटो नहीं डाली है.
दोनों ने सीरियल में एक दूसरे के शौतन का किरदार निभाया है, दोनों को शौतन के तौर पर लड़ते हुए देखा गया है. हालांकि इऩ दोनों की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
दोनों हमेशा साथ में पहले हंसती खेलती नजर आती थी, लेकिन अब दोनों की बीच की दूरियां अच्छी नहीं लग रही है.