Monalisa के इस Tik-Tok वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, साथ ही शेयर की हॉट Photos

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. ऐसा लगता है कि मोनालिसा को सुर्खियां बटोरना बेहद अच्छे से आता है तभी तो वे कभी अपनी फोटोज को लेकर तो कभी वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर मोनालिसा अपनी एक टिक-टॉक वीडियो (Tik Tok Video) को लेकर लाइमलाइट में आ गई है.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर की वेब सीरीज के इस सीन पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ तो काजन राघवानी ने कर डाला ऐसा पोस्ट

इस वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. अपने क्यूट अंदाज में मोनालिसा बौलीवुड डायलॉग पर एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में भी मोनालिसा ने लिखा है कि,- “Full on Over Acting…” इसी के साथ ही उन्होनें अपने कैप्शन में कुछ हैशटैग्स भी इस्तेमाल किए है जैसे कि- #love #acting #passion #comedy #fun #masti #laughter.

 

View this post on Instagram

 

Aapka Kya Tha? Haan Namak 🧂… 😃😃🤪… Full On Over Acting… #love #acting #passion #comedy #fun #masti #laughter

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इस वीडियो को देखने के बाद मोनालिसा (Monalisa) के फैंस के अलग अलग रिएक्शन्स (Reactions) देखने को मिल रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी मोनालिसा के फैंस उनकी इस वीडियो की भी बेहद तारीफ कर रहे हैं. इस टिक टॉक (Tik Tok) वीडियो को मोनालिसा ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से शेयर किया है और इस वीडियो को अब तक 1 लाख 21 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Zee5 पर देखिए भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की ये 5 सुपरहिट फिल्में बिल्कुल फ्री

 

View this post on Instagram

 

On world environmental day, lets pledge to make this planet sustainable. #Coexist #worldenvironmentday2020

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इतना ही नहीं बल्कि मोनालिसा को नेचर के प्रति भी काफी लगाव है और ऐसा उनकी लेटेस्ट फोटोज को देख कर कहा जा सकता है. हाल ही में मोनालिसा ने अपनी लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा है कि, On world environmental day, lets pledge to make this planet sustainable. #Coexist #worldenvironmentday2020.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने दिखाया बोल्ड अवतार, Photos देख उड़ जाएंगे होश

Lockdown में भोजपुरी एक्ट्रेसेस का Tik Tok जलवा , देखें Videos

देश में कोरोना के संक्रमण में कोई कमी नहीं आ रही है और Lockdown के पहले चरण के बाद दूसरे फेज को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में सभी की तरह भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग भी Lockdown का पालन करते हुए फिल्मों की शूटिंग बंद कर अपनें घरों में समय काट रहें हैं.

 

View this post on Instagram

 

#comedy #instadaily #instagood #insta #instagram #instacool #instamood #instacool

A post shared by Pakkhi Hegde (@pakkhihegde) on

इस Lockdown के बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हीरोइनों के टिक टॉक वीडियोज उनके इन्स्टाग्राम एकाउंट पर खूब वायरल हो रहें हैं. भोजपुरी से जुड़ी सभी टौप की एक्ट्रेसेस अपने-अपने घरों से फनी (Funny) वीडियोज बना कर अपने फैन्स का मनोरंजन करती नजर आ रहीं हैं. टिक टॉक (Tik Tok) पर जलवा बिखेरनें वाली इन हीरोइनों में पाखी हेगड़े (Pakkhi Hegde), प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit), रानी चटर्जी (Rani Chatarji), मोनालिसा (Monalisa), और मनी भट्टाचार्य (Mani Bahttacharya) का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अंजना सिंह ने Lockdown के दौरान बांटा गरीबों में राशन, देखें Photos

भोजपुरी हीरोइनों में टिक टॉक पर वीडियो बनाने के मामले में पाखी हेगड़े (Pakkhi Hegde) का नाम सबसे ऊपर है. वह हर रोज टिक टॉक वीडियो बना कर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करती रहतीं हैं. टिक टॉक पर बनाये जाने वाले उनके वीडियोज बेहद फनी होते हैं जिसे देख कर आप अपनीं हंसी नहीं रोक पायेंगे. इन वीडियोज पर लोग ढेर सारे कमेन्ट कर उनकी तारीफ भी करते हैं. पाखी अपने इन वीडियोज पर आने वाले सभी कमेन्ट पर रिप्लाई भी देती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Kiska bacha Aisa hoga 😂😂😂 #mahadev #mahadevkideewani #jaiparshuramji

A post shared by GARGI PANDITT (@priyanka_pandit_) on

टिक टॉक पर फनी वीडियोज बनाने के मामले में अभिनेत्री प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) भी पीछे नहीं हैं. वह आये दिन अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कौमेडी से भरपूर टिक टॉक (Tik Tok) वीडियो अपलोड करती रहतीं हैं. उन्होंने हाल ही में एक बच्चे की की नकल उतारनें वाला वीडियो डाला है. जिसपर यूजर्स ने ढेर सारे फनी कमेन्ट भी किये हैं.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri एक्ट्रेस की अदाएं देख उड़ जाएंगे होश, देखें Viral Photos

 

View this post on Instagram

 

Kbhi na khatam hone wala lockdown 😂😂😂 40 April tk 🤦🏻‍♀️🤦🏻‍♀️🤦🏻‍♀️

A post shared by GARGI PANDITT (@priyanka_pandit_) on

भोजपुरी की सर्वाधिक व्यस्त अभिनेत्रियों में शामिल रानी चटर्जी (Rani Chatarji) दूसरे अभिनेत्रियों से हट कर डांस के टिक टॉक (Tik Tok) वीडियोज बनाती हैं.

 

View this post on Instagram

 

#quratinelife #belikethis #stayhome #staysafeeveryone ,❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हौट और सेक्सी मानी जाने वाली मोनालिसा (Monalisa) अपने होम क्वारंटाइन को बहुत ही मजेदार तरीके से बिता रहीं हैं. वह अपनें फैन्स के लिए आये दिन टिक टॉक (Tik Tok) वीडियो बना कर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड करती रहतीं हैं.

ये भी पढ़े- New Bhojpuri Song ‘हाई हिल के सेंडिल’ ने मचाया धमाल, देखें Video

मनी भट्टाचार्य (Mani Bahttacharya भोजपुरी और बांग्ला की जानी मानी ऐक्ट्रेस है. वह इस समय Lockdown के चलते अपने घर में ही समय बिता रहीं हैं. ऐसे में वह अपनें बोरियत को कम करनें के लिए टिक टॉक (Tik Tok) वीडियो का सहारा लें रहीं हैं. वह आये दिन अपने टिक टॉक वीडियोज शेयर करती रहतीं हैं.

 

View this post on Instagram

 

Main To Nahi Piti …. 🚬… 🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️ #lol #laugh #smile #enjoy #fun #quarantine #stayhome

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri सिनेमा की सेल्फी क्वीन मानी जाती है ये एक्ट्रेस, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

“Dil Mein Hai Chor Tere “…. Sab pata hai mujhe 🥰🙃🤷‍♀️😂…. #tiktok #videos #romantic #quarantine #life #have #fun

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

 

View this post on Instagram

 

#Happy Pet Day #mammasboy #bruno❤

A post shared by Mani Bhattachariya (@mani_bhattachariya) on

Lockdown में ऐसे फैंस का दिल बहला रही हैं मोनालिसा, शौर्ट ड्रेस में गिराई बिजलियां

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी और बेहद पौपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ज्यादातर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. मोनालिसा के फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और उनकी हर फिल्म, हर वीडियो और यहां तक की हर फोटो पर भी फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं और बहुत ही जल्द वायरल भी कर देते हैं. भोजपुरी फिल्मों की क्वीन (Bhojpuri Queen) मोनालिसा सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0 में इस भोजपुरी गायिका के हुए 2 गाने रिलीज, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

You Will Find Me chasing The Sun…. #goodmorning #beautiful #day #sunkissed #me #expression #happy #positivevibes

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी बिमारी के चलते पूरा देश लौकडाउन (Lockdown) है, ऐसे में सभी फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग भी रुकी हुई है. इसी के चलते सभी एक्टर्स अपने अपने घरों में कैद हैं और सोशल मीडिया के जरिए ही अपने फैंस के साथ अपने दिल की बातें शेयर कर रहे हैं. लौकडाउन के चलते कोई भी अपनी मर्जी से कहीं नहीं घून पा रहा और ऐसा कहा जा सकता है कि अपने घरों में रह कर हर कोई अब परेशान हो चुका है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने इस वेब सीरीज में निभाया बोल्ड किरदार, देखें Hot Photos

 

View this post on Instagram

 

I Am A Scorpio, I Have Different Mood Swings …. Yesss Its Meeeee 🤷‍♀️…. #goodmorning #different #mood

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे अपने मूड स्विंग्स (Mood Swings) फैंस के सामने ला रही हैं. ऐसे में मोनालिसा अपनी हर फोटो में एक अलग ही एक्सप्रेशन (Expression) देती दिखाई दे रही हैं. किसी फोटो में वे हंस रहीं है किसी में वे शर्माती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन एक बात तो तय है कि मोनालिसा अपनी हर फोटो में इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि किसी को भी उनसे प्यार हो जाए.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri के इस गाने ने रिलीज होते ही मचाया इंटरनेट पर धमाल, देखें Video

मोनालिसा के फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और उनकी हर फोटो पर उनकी तारीफों से भरे कमेंट्स करते रहते हैं. मोनालिसा अपनी हर एक्टिविटी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस तक पहुंचाती ही रहती है. लौकडाउन में भी मोनालिसा अपनी फिटनेस का खूब खयाल रख रही हैं और इस बात का सबूत है उनकी योगा वीडियोज जो कि वे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं और साथ ही अपने फैंस को भी फिट रहने के लिए प्रेरित करती हैं.

ये भी पढ़ें- बोल्ड साड़ी लुक में कहर बरसा रही हैं Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, देखें Photos

Bhojpuri क्वीन मोनालिसा ने पति के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, कैप्शन में लिखी ये बात

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी और बेहद पौपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ज्यादातर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. मोनालिसा के फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और उनकी हर फिल्म, हर वीडियो और यहां तक की हर फोटो पर भी फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं और बहुत ही जल्द वायरल भी कर देते हैं. भोजपुरी फिल्मों की क्वीन (Bhojpuri Queen) मोनालिसा सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भोजपुरी एक्ट्रेसेस का Tik Tok जलवा , देखें Videos

 

View this post on Instagram

 

Kissed By The Sun… And I Couldn’t Stop Posing 🥰🤷‍♀️❤️❤️❤️…. #goodmorning #sunkissed #poser #happyme #selflove

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा आए दिन अपनी ग्लैमरस (Glamourous) और हौट (Hot) फोटोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से फैंस के साथ शेयर करती ही रहती हैं और फैंस भी इस इंतजार में होते हैं कि कब मोनालिसा की कोई फोटो या वीडियो आए और वे उनपर जमकर प्यार बरसा सकें. यही कारण है मोनालिसा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 मिलियल (3 Million) से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं.

हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे काफी सुंदर लग रही हैं. इन फोटोज में मोनालिसा ने ब्लैक कलर का टौप (Black Top) और ब्लू कलर की शौर्ट्स (Blue Shorts) पहनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ उनके पति विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) भी काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. मोनालिसा ने ये फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि,- “Happy ‘Jab We Met’ for the first time my love. Its 12 years today. Love You. #coactor #friend #lover #husbandwife #marriage #bonding #loveyou #togetherness #happiness”.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri एक्ट्रेस की अदाएं देख उड़ जाएंगे होश, देखें Viral Photos

 

View this post on Instagram

 

Be Happy With What You Have…. Be Excited About What You Want …. ❤️❤️ #happy #selflove #picoftheday #red

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा के इस कैप्शन से साफ पता चलता है कि वे 12 साल पहले आज ही के दिन पहली बार मिले थे. उनके फ्रेंड्स और फैंस भी इस मौके पर मोनालिसा को कमेंट्स में बधाई देते नजर आ रहे हैं और मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह के बीच ऐसा ही प्यार बना रहे इसकी दुआ भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि मोनालिसा की शादी टेलिविजन इंडस्ट्री का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss) के 10वें सीजन में हुई थी.

ये भी पढ़ें- New Bhojpuri Song ‘हाई हिल के सेंडिल’ ने मचाया धमाल, देखें Video

#Coronavirus Lockdown: मोनालिसा ने शेयर की पूल की फोटो, फैंस को दिया से मैसेज

जैसा कि हम सब जानते हैं कि पूरे देश में एक साथ काफी बड़ी मुसीबत आई हुई है और इस मुसीबत का नाम है कोरोना वायरस (Corona Virus) जो रोज काफी लोगों की जान ले रहा है. इस बिमारी को सरकार ने महामारी घोषित किया हुआ है और साथ ही भारत को 21 दिन के लिए यानि 14 अप्रैल तक लौकडाउन (Lockdown) कर दिया है. इस मुसीबत की घड़ी में आज हर किसी ने अपने आप को अपने घर में कैद कर लिया है फिर चाहे वे बौलीवुड सेलेब्रिटीज हो या फिर आम इंसान.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: कोरोना से लड़ने के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने दिए 1 लाख रुपए

मोनालिसा ने शेयर की हौट फोटोज…

ऐसे में काफी बौलीवुड सेलेब्रिटीज सामने आए हैं जो कि अपने फैंस को अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं और सलाह के साथ ही वे टिप्स भी दे रहे हैं कि हम घर में बैठे बैठे किस प्रकार अपना समय बिता सकते हैं. इसी के साथ ही भोजपुरी (Bhojpuri) क्वीन मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी नई-नई फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- #Lockdown: इस लौक डाउन में क्या कर रहीं है भोजपुरी एक्ट्रेसेस

कैप्शन में कही ये बात…

इसी बीच मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वे काफी हौट दिखाई दे रही हैं. इन फोटोज में मोनालिसा अपने स्वीमिंग पूल के पास मल्टी कलर बिकिनी पहनी हुई नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होनें अपने फैंस से रिक्वेस्ट की है कि सभी अपने-अपने घरों में रहें. आपको बता दें, इन फोटोज के कैप्शन में मोनालिसा ने लिखा है कि,- “When I Used To Go For A Swim… #waterbaby …. #throwback …. Abhi main Har Waqt Ghar Pe Hun… Aaplog bhi Rahiye Please… #lockdown #quarantine #stayhome #staysafe”

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बताए हाथ धोने के तरीके, देखें Video

फैंस देते हैं उनकी हर फोटो को भरपूर प्यार…

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब उन्होनें अपनी हौट फोटोज शेयर की हो बल्कि वे अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी हौट और ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी प्यार भी देते हैं.

ये भी पढ़ें- मिस इंगलैंड को पसंद हैं लालू यादव

#lockdown: इस लौक डाउन में क्या कर रहीं है भोजपुरी एक्ट्रेसेस

कोरोना (Corona) के कहर कहर के चलते देश भर में लगाये गये लौक डाउन (Lockdown) के चलते सभी लोग अपने ही घरों में कैद हो कर रह गए हैं चाहे वह नौकरीपेशा व्यक्ति हो या मजदूर. इसके चपेट में आने से बचने का केवल यही एक तरीका बचा है की हम सोशल डिस्टेन्स का ख्याल रखें. फिर ऐसे में सेलिब्रिटीज कैसे पीछे रहें आखिर अपनी जान तो सभी को प्यारी होती है. भोजपुरी (Bhojpuri) से जुड़े ऐसे ही एक्टर्स क्या कर रहें है उससे जुडी तस्वीरें इन सेलेब्रेटीज द्वारा अपने  सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की जा रहीं हैं. जिसमें कोई घर में काम करता नजर आ रहीं है तो कोई खेलती हुई. कोई घर में योगा और वर्कआउट करती नजर आ रही है तो कोई कोरोना से बचने की अपील कर  रहीं है. ऐसे में भोजपुरी से जुड़े कुछ फेमस हिरोंइनों के सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों की पड़ताल कर यह जाननें की कोशिश की वह लौक डाउन के बीच क्या कर रहीं हैं आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही ऐक्ट्रेस के रूटीन के बारें में.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बताए हाथ धोने के तरीके, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा में अपने खूबसूरती और सोख व चंचल अदाओं से तहलका मचाने वाली मोनालिसा (Monalisa) नें बड़े ही खबसूरत अंदाज में अपने बेडरूम में बेड पर लेट कर किताब पढ़ते हुए की तस्वीर शेयर की है और लिखा की इस तूफ़ान में घर ही आश्रय है, मेरे अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ. “किताब” (Home Is A Shelter From Storms… All Sorts Of Storms 🙏🙏🙏… #self #quarantine with my best friend #book #stayhome #staysafe #homesweethome).

 

View this post on Instagram

 

Staying safe….& enjoying my leisure time!!😘 #stayhome #besafeeveryone #hometime❤️ #coronavirusoutbreak⚠️ #bealeart

A post shared by Kanak Pandey (@iamkanakpandey) on

भोजपुरी अभिनेत्री कनक पाण्डेय (Kanak Pandey) नें अपने घर में अकेले ही कैरम खेलते की तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा है “सुरक्षित रहना …. और मेरे खाली समय का आनंद लेना !!”. (Staying safe….& enjoying my leisure time!! #stayhome #besafeeveryone #hometime #coronavirusoutbreak  #bealeart).

ये भी पढ़ें- मिस इंगलैंड को पसंद हैं लालू यादव

वहीं रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) नें इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बहुत ही निराले अंदाज में नजर आ रहीं हैं. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है #wearefirefighter #gocoronago “ चाहे कुछ भी हो जाए घर से बाहर नहीं जाउगी”. i love my family i love my india .. #goodmorning #instapost #love #lifestyle #athom.

 

View this post on Instagram

 

#gharparbaithoindia #stayhome #staysafe #coronasebacho #covid19 #jantacurfew #pmmodi #narendramodi #pmmodiji @narendramodi

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

भोजपुरी के खुबसूरत हीरोइनों में शुमार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अभी हाल ही में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए हाथ धोने के तरीकों के बारे में बतातीं नजर आई थी. एक बार वह फिर इस लौक डाउन के बीच लोगों से कोरोना से बचे रहने की अपील करती हुई नजर आ रहीं हैं. अक्षरा सिंह ने अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने मुहं पर मास्क लगा रखा है और हाथ में एक तख्ती है. जिस पर हैज टैग के निशाँ के साथ लिखा है “जनता कर्फ्यू हम सब घर पर रहेंगे धन्यवाद उन सबों को जो हमारा जीवन बचानें के लिए काम कर रहें हैं. घर पर रहें सुरक्षित रहें”.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर ने बनाया Corona Virus पर गाना तो भड़के ये गीतकार, कही ये बड़ी बात

 

View this post on Instagram

 

Day first #🤣 #21days #challenge #corona ab bas bhi karona 🤯 take care guys be safe n be healthy #🦋

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

ऐक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने एक फोटोपोस्ट कर उसके कैप्सन में लिखा है “पहला दिन” “इक्कीस दिन चैलेन्ज” “कोरोना अब बस करो ना”  (Day first #🤣 #21days #challenge #corona ab bas bhi karona 🤯 take care guys be safe n be healthy).

अभिनेत्री पूनम दूबे (Poonam Dubey) ने अपने घर से ही वर्कआउट की वीडियो शेयर की है और उसके कैप्सन में लिखा है घर में रहें सुरक्षित रहें और जो आपको पसंद हो वो करें. जैसे की मै घर का काम, वर्कआउट , टीवी देखना, मम्मी के साथ खूब सारी बातें, भाई के साथ खेलना और बहुत सारी मस्ती. लेकिन प्लीज घर पर ही रहें. #isolation #quarantine #familytime #stayawayfromcoronavirus

ये भी पढ़ें- ‘ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में’ – भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने शेयर की ऐसी बोल्ड फोटो, देखकर फैन्स भी हो गए दंग

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी कई फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब मोनालिसा ने अपनी लेटेस्ट फोटो में बोल्डनेस का ऐसा तड़का लगाया है कि आप भी देखकर चौंक जाएंगे.

दरअसल, मोनालिसा ने जो फोटो शेयर की है वो एक पूल के पास है. मोनालिसा ने इस दौरान हौट आउटफिट पहना है जो उनकी बोल्डनेस को और बढ़ा रहा है. भोजपुरी क्वीन की इस फोटो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सचमुच डर गई थी – रितु सिंह

 

View this post on Instagram

 

Optimism Is A Happiness Magnet … #goodmorning #thursday #vibes #fhm #magazine #shoot #bts #throwback

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इससे पहले ब्लैक बिकिनी में मचाया धमाल…

 

View this post on Instagram

 

Peace , Love 💓 , Nature and Bikinis 👙🥰….

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा ने इससे पहले ब्लैक बिकिनी में एक फोटो शेयर की थी. एक्ट्रेस की इस फोटो ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी.

ये भी पढ़ें- इस बड़े भोजपुरी अभिनेता ने किया आर्यन पांडे को पर्सनल पीआरओ के तौर पर साइन, पढ़ें खबर

बिग बौस में आने के बाद मोनालिसा का हुआ ट्रांसफौर्मेशन…

मोनालिसा, बिग बौस में भी आ चुकी हैं. शो में उनकी और विक्रांत की शादी भी हुई थी. मोनालिसा और विक्रांत ने शो से बाहर आकर फिर घर बसाया. मोनालिसा भले ही इस शो की विनर नहीं रहीं, लेकिन शो से बाहर आने के बाद वह काफी बदल गईं. मोनालिसा अब पहले से काफी ग्लैमरस और हौट हो गई हैं.

इतना ही नहीं, मोनालिसा खुद को फिट रखने के लिए जिम भी जाती हैं. वह अपने वर्कआउट की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Its Beginning To Look A Lot Like 🤷‍♀️… #saturdayvibes #saturdaymood

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

बता दें कि मोनालिसा 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. भोजपुरी सिनेमा में उन्हें काफी पसंद किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस है. फैंस उनके भोजपुरी फिल्म में जल्द ही कमबैक करने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- निरहुआ और आम्रपाली की नई भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर लौंच, खतरनाक लुक में दिखेंगे ये विलेन

इन दिनों मोनालिसा शो ‘नजर’ में काम कर रही हैं. इस शो में वह डायन का किरदार निभा रही हैं. मोनालिसा के काम को काफी पसंद किया जा रहा है.

इसके अलावा इन दिनों वह एक कौमेडी शो में भी बतौर जज के तौर पर नजर आ रही हैं.

नए साल में दिखा भोजपुरी क्वीन मोनालिसा का नया अंदाज, फोटोज देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बिग बौस में आने के बाद से मोनालिसा काफी बदल गई हैं. मोनालिसा अब पहले से ज्यादा ग्लैमरस और हौट हो गई हैं. इतना ही नहीं, हाल ही में मोनालिसा ने एक फोटोशूट कराया है जिसमें उन्हें देखकर आप भी चौंक जाएंगे. मोनालिसा का अंदाज, उनकी हौटनेस किसी बौलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही. दरअसल, मोनालिसा ने एफएचएम इंडिया के लिए फोटोशूट कराया है जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार सामने आया है.

मोनालिसा ने फोटोशूट के 4 फोटोज शेयर की हैं. एक में मोनालिसा ने स्पार्कलिंग ड्रेस पहना है. इस फोटो में उनके एक्सप्रेशन भी काफी अट्रैक्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Hotness के मामले में किसी से कम नहीं है भोजपुरी स्टार रवि किशन की बेटी, देखें फोटोज

 

View this post on Instagram

 

Thank you FHM Fantasy for having Me this month. Couldn’t get a better start to 2020! Always hardworking! 💫 …. Posted @withrepost • @fhmindia Unabashed, relentless and hard-working 💥 Meet our FHM Fantasy for the month of January, @aslimonalisa _ Photography: Yash Vikram Bhadauria (@yash_v_bhadauria ) HMU: Sapna Mahadev Mhatre (@sapna_eyecandysalon01 ) Location Courtesy: Vice – Global Tapas Bar, Mumbai (@vicetapasbar ) _ Wardrobe Courtesy: Dress: Vero Moda Shoes: Tresmode Earrings: H&M Speaker: Rocker Thunder Speaker by Zoook (@zoook_india ) _ #fhm #fhmindia #monalisa #monalisainterview #actor #actorslife #actress #actresslife #photoshoot #magazinephotoshoot #fhmfantasy #januaryissue #fashion #nazar #soapopera

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

दूसरी फोटो में मोनालिसा ने हौट स्कर्ट के साथ फर वाला टौप पहना है.

तीसरी फोटो में मोनालिसा ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक एंड सिल्वर स्पार्कलिंग स्कर्ट पहनी है. इस फोटो में मोनालिसा का लुक एक वर्किंग वुमन जैसा लग रहा है.

ये भी पढ़ें- सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों के निर्देशन में ब्रांड बन चुकें हैं ‘चन्द्र पन्त’

वहीं चौथी फोटो में मोनालिसा सबसे ज्यादा हौट लग रही हैं. इसमें मोनालसा ने डेनिम शौर्ट स्कर्ट के साथ एक हॉट ब्लू टौप पहना है और इसके ऊपर सिल्वर जैकेट पहना है.

मोनालिसा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, आज मैं जो कुछ भी हूँ वो ऑडियंस की वजह से हूँ. उनके प्यार और सपोर्ट की वजह से मैं यहाँ पहुँचीं हूँ. वो मेरे परिवार की तरह हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘जन्मदाता’ के सेट पर बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज

गौरतलब है कि मोनालिसा को हाल ही में मोस्ट स्टाइलिश वैम्प के लिए अवॉर्ड दिया गया. मोनालिसा इन दिनों शो नजर में डायन का किरदार निभा रही हैं और इसी शो के लिए उन्हें अवॉर्ड दिया गया. बता दें कि मोनालिसा भले ही शो में डायन का किरदार निभा रही हैं, लेकिन वो शो में सबसे ज़्यादा स्टाइलिश होती हैं.

बाथटब फोटोशूट ने मचाया तहलका…

 

View this post on Instagram

 

Candles, Music , Bubbles, Bliss … #shoot #workmodeon #nazar #upcoming #waterbaby

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

कुछ दिनों पहले मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ ऐसी फोटोज शेयर की थीं कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था. दरअसल, मोनालिसा ने बाथटब फोटोशूट कराया था जिसमें उनका काफी बोल्ड और हॉट अवतार दिखा. मोनालिसा के इन फोटोज के शेयर करते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल के गई थी. मोनालिसा ने इस दौरान ब्लैक बिकिनी पहनी थी जिसमें वो काफी हॉट लग रही थीं. फैन्स भी मोनालिसा का ये अवतार देखकर चौंक गए थे.

ये भी पढ़ें- ‘गुमनाम हो जाते हैं लेटलतीफ’ – कनक यादव

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने शेयर किया ये VIDEO, बार-बार देख रहे हैं फैन्स

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी कई वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपना नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मोनालिसा, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ के ‘मुकाबला’ गाने पर डांस कर रही हैं.

‘मुकाबला’ गाने पर किया धमाकेदार डांस…

इस वीडियो में मोनालिसा वाकई ज़बरदस्त डांस कर रही हैं. उनके एक्सप्रेशन भी काफी शानदार हैं. मोनालिसा के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वैसे मोनालिसा को डांस करने का काफी शौक है. वो अपने डांस के कई वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इतना ही नहीं, सेट पर जब भी काम से ब्रेक मिलता है तो उस समय भी वो डांस करती हैं.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: इस साल बौलीवुड में रही इन गानों की धूम

 

View this post on Instagram

 

Can’t Control Dancing On This Iconic Song And The Iconic Step…. #Muqabla #song #masti #fun #selfie #video #onset

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

वेस्टर्न लुक्स में बरपाती हैं कहर…

मोनालिसा जितनी खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स में लगती हैं, उतनी ही हॉट वो वेस्टर्न लुक्स में लगती हैं. मेवाड़ियां के फैन्स को उनका ग्लैमरस अंदाज सबसे ज़्यादा पसंद है.

बाथटब वीडियो भी हुआ था वायरल…

इससे पहले मोनालिसा ने अपना बाथटब वीडियो शेयर किया था जो उनके शो नजर से जुड़ा था. मोनालिसा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें- नोरा फतेही को स्कूटर पर लेकर भागे ये बौलीवुड

 

View this post on Instagram

 

Candles, Music , Bubbles, Bliss … #shoot #workmodeon #nazar #upcoming #waterbaby

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों वो शो नजर में काम कर रही हैं. इस शो में मोनालिसा एक डायन का किरदार निभा रही हैं. मोनालिसा के इस कैरेक्टर को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

वैसे बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा के हर बड़े कलाकार के साथ काम कर चुकी हैं. भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ उनकी जोड़ी को फैन्स काफी पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Tonight 🔥🔥… #nazar at 11pm on @starplus

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी है. भोजपुरी सिनेमा में उन्हें काफी पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे मोटी फीस लेने वाली एक्ट्रेस है. फैंस उनके भोजपुरी फिल्म में जल्द ही कमबैक करने का इंतजार कर रहे हैं.

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने रेड साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटोज, नहीं हटा पाएंगे अपनी नजरें

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. अब हाल ही में मोनालिसा ने रेड साड़ी में अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. मोनालिसा इस साड़ी में बेहद सुंदर लग रही हैं. साड़ी के साथ मोनालिसा ने सिंपल रेड बिंदी लगाई है जो उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है. फैन्स को भी मोनालिसा का ये अवतार बेहद पसंद आ रहा है तभी सभी कमेंट्स में उनकी तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी अवॉर्ड शो: सनी लियोनी के ठुमके पर झूमा सिंगापुर

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️🥰….

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

वैसे मोनालिसा जितनी खूबसूरत इंडियन आउटफिट में लगती हैं उतनी ही हौट वे वेस्टर्न आउटफिट्स में लगती हैं.

इससे पहले बाथटब का वीडियो हुआ था वायरल…

 

View this post on Instagram

 

Candles, Music , Bubbles, Bliss … #shoot #workmodeon #nazar #upcoming #waterbaby

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी डायरेक्टर्स की पहली पसंद बनीं चांदनी सिंह, देखें ग्लैमरस फोटोज

मोनालिसा ने कुछ दिनों पहले अपना बाथटब का वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था. मोनालिसा का ये बाथटब वीडियो शो ‘नजर’ से था. लेकिन मोनालिसा के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी.

मोनालिका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों वो शो नजर में काम कर रही हैं. इस शो में मोनालिसा एक डायन का किरदार निभा रही हैं. मोनालिसा के इस करेक्टर को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

वैसे बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा के हर बड़े कलाकार के साथ काम कर चुकी हैं. भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ उनकी जोड़ी को फैन्स काफी पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Dreaming …. 🤷‍♀️🏊‍♀️

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी है. भोजपुरी सिनेमा में उन्हें काफी पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे मोटी फीस लेने वाली एक्ट्रेस है. फैंस उनके भोजपुरी फिल्म में जल्द ही कमबैक करने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर रवि किशन की खूबसूरत बेटी ने इस फिल्म में किया डेब्यू, ट्रेलर हुआ लौन्च

बता दें कि मोनालिसा बिग बॉस में आने के बाद से काफी बदल गई हैं. बिग बॉस से आने के बाद मोनालिसा और ग्लैमरस हो गई हैं. इसके साथ ही वो खुद को फ़िट रखने के लिए वर्कआउट भी करती हैं.

गौरतलब है कि बिग बॉस में ही मोनालिसा ने विक्रांत से शादी की थी. दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और प्रोफेशनली भी दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें