भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. ऐसा लगता है कि मोनालिसा को सुर्खियां बटोरना बेहद अच्छे से आता है तभी तो वे कभी अपनी फोटोज को लेकर तो कभी वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. मोनालिसा (Monalisa) के फैंस उनके प्रति इतने वफादार हैं कि जैसे ही मोनालिसा अपनी कोई भी फोटो अप्लोड करती है उसी समय उनके फैंस उस फोटो को वायरल कर देते हैं.
ये भी पढ़ें- Monalisa के इस Tik-Tok वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, साथ ही शेयर की हॉट Photos
भोजपुरी फिल्मों की पौपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ना केवल भोजपुरी फिल्मों में दिखाई देती हैं बल्कि वे टेलिवीजन के भी कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं मोनालिसा की कुछ ऐसी फोटोज जिन्हें उनके फैंस ने काफी प्यार दिया है और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते भी मोनालिसा की फोटोज को लगातार वायरल किया है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Zee5 पर देखिए भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की ये 5 सुपरहिट फिल्में बिल्कुल फ्री
View this post on Instagram
The Best Thing About Memories…. Is Making Them 🤷♀️😇😍…. #goodmorning #world #bts #fhm #shoot
तो ये थी मोनालिसा की कुछ चुनिंदा फोटोज जिसे उनके फैंस ने काफी प्यार दिया है और लॉकडाउन के दौरान भी वायरल किया है. मोनालिसा की फैन फौलोविंद इस कदर है कि उनके फैंस उनकी फोटोज और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं कि कब वे अपनी फोटो शेयर करें और कब उनके फैंस को वायरल करने का मौका मिले.