भोजपुरी बेल्ट में सबसे अपने भोजपुरी गानों से लोगों के दिलों पर राज करनें वाली अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) के दो भोजपुरी गाने इस लौकडाउन 3.0 में रिलीज किये गये. जो रिलीज होते ही भोजपुरी बेल्ट में छा गए हैं. आजकल भोजपुरी बेल्ट के हर शख्स की जुबान पर यही गाने हैं.

अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) का हाल ही में भोजपुरी के सर्वाधिक चर्चित गायकों और अभिनेताओं में शुमार रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) के साथ "लॉकडाउन में लूडो" भोजपुरी वीडियो सौंग रिलीज किया गया है. इस वीडियो में रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) नें अपनी आवाज दी है जिसके गीत आर. आर. पंकज (R.R. Pankaj) नें लिखें हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=nA9ksxuTMj8

गाने के संगीत निर्देशक आशीष वर्मा (Ashish Verma) और अरेंजर कैलाश जी और आशीष वर्मा हैं. इसे निर्देशन आशीष यादव (Ashish Yadav) और संपादन सोनू वर्मा (Sonu Verma) नें किया है. डिजिटल की जिम्मेदारी विक्की यादव (Vicky Yadav) नें निभाई है. इस भोजपुरी वीडियो सौंग को रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड (Riddhi Music World) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को लोग बार-बार देख और सुन रहें हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=h6LSzowbSjA&feature=youtu.be

वहीं दूसरा भोजपुरी सौंग (Bhojpuri Song) कोरोना से कैंसिल वियाह हो गया (Corona Se Cancle Biyah Ho Gya) को भी इसी के साथ रिलीज किया गया है. जिसके गीत रौशन सिंह विश्वास (Raushan Singh Vishwas) नें लिखे हैं जब की संगीत प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) नें दिया है. इसके प्रचार का डिजाइन गोपी बाथ (Gopi Bath) नें किया है और सोशल मीडिया की जिम्मेदारी  गौरव सूरी (Gaurav Suri) नें निभाई है. इसे स्पीड रिकौर्ड्स भोजपुरी (Speed Records Bhojpuri) के यूट्यूब चैनल के प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...