जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रभाव बढ़ते जा रहा है और यहां तक की भारत सरकार (Indian Government) ने इस खतरनाक बिमारी को देखते हुए स्कूल (School), कौलेज (College), शौपिंग मौल्स (Shopping Malls), मूवी थिएटर्स (Movie Theatres), नाइट क्लब्स (Night Clubs) आदि कुछ दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है. जहां एक तरफ सरकार कोरोना वायरस से सावधान रहने के लिए इतना सब कर रही है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बिमारी का बुरी तरह से मजाक बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में’ – भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी
पौपुलर लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर ने किया ऐसा ट्वीट...
पिछले कुछ दिनों से एक भोजपुरी (Bhojpuri) गाना काफी वायरल हो रहा है जिसका नाम है “लहंगा में वायरस कोरोना घुसल बा” (Lehenga Mein Corona Virus Ghusal Ba). कई लोगों ने इस गाने की कड़े शब्दों में बुराई भी की. वहीं बौलीवुड (Bollywood) के पौपुलर लिरिसिस्ट (Lyricist) मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) जिन्होनें बौलीवुड इंडस्ट्री को तेरी मिट्टी (Teri Mitti) जैसे कई खूबसूरत गाने दिए हैं, वे इस गाने को देख काफी गुस्सा हुए और एक ट्वीट (Tweet) कर लोगों से जवाब मांगा कि क्या ऐसी खतरनाक बिमारी का मजाक उड़ाना ठीक है?
ये भी पढ़ें- होली पर रिलीज खेसारीलाल यादव की इस फिल्म को मिली धमाकेदार शुरुआत, देखें फोटोज
ट्वीट कर पूछा ये सवाल...
एक #BhikhariThakur के भोजपुरी गीत थे, जो आज भी साहित्य में ऊँची जगह रखते हैं, एक ये लोग हैं जो जिन्होंने इतनी सुंदर भाषा का तमाशा बना के रख दिया है. क्या एक ख़तरनाक बीमारी का इस तरह मज़ाक़ बनाना सही है..??? अपनी राय दीजिए. #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/RbGt9SKFyk
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल