भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. ऐसा लगता है कि मोनालिसा को सुर्खियां बटोरना बेहद अच्छे से आता है तभी तो वे कभी अपनी फोटोज को लेकर तो कभी वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर मोनालिसा अपनी एक टिक-टॉक वीडियो (Tik Tok Video) को लेकर लाइमलाइट में आ गई है.
इस वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. अपने क्यूट अंदाज में मोनालिसा बौलीवुड डायलॉग पर एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में भी मोनालिसा ने लिखा है कि,- “Full on Over Acting…” इसी के साथ ही उन्होनें अपने कैप्शन में कुछ हैशटैग्स भी इस्तेमाल किए है जैसे कि- #love #acting #passion #comedy #fun #masti #laughter.
इस वीडियो को देखने के बाद मोनालिसा (Monalisa) के फैंस के अलग अलग रिएक्शन्स (Reactions) देखने को मिल रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी मोनालिसा के फैंस उनकी इस वीडियो की भी बेहद तारीफ कर रहे हैं. इस टिक टॉक (Tik Tok) वीडियो को मोनालिसा ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से शेयर किया है और इस वीडियो को अब तक 1 लाख 21 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.