बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने से सभी को गहरा सदमा लगा है. सभी के दिलों में ये सवाल है कि आखिर क्यों सुशांत ने अपने दर्द या अपनी प्रोब्लम किसी के साथ शेयर नहीं की और आत्महत्या कर ली. सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने वाकई में लोगों को हिला कर रख दिया है.

 

View this post on Instagram

 

Perhaps, the difference between what is miserable, and that, which is spectacular, lies in the leap of faith… #selfmusing 💫

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के लिए फैंस ने पटना में किया कैंडल मार्च, मांग रहे हैं इंसाफ

ऐसे में इन दिनों बौलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों के असली चेहरे भी सामने आ रहे हैं जिनकी वजह से कुछ सेल्फ मेड एक्टर्स डिप्रेशन का शिकार बन जाते हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से उनके फैंस ने इस मुद्दे को नेपोटिज्म (Nepotism) का मुद्दा करार कर दिया है जिसमें सबसे ज्यादा नाम जो सामने आ रहा है वो है करण जौहर (Karan Johan) और सलमान खान (Salman Khan) का.

 

View this post on Instagram

 

अपना ग़म ले के कहीं और न जाया जाये घर में बिखरी हुई चीज़ों को सजाया जाये जिन चिराग़ों को हवाओं का कोई ख़ौफ नहीं उन चिरागों को हवाओं से बचाया जाये ———————- बाग़ में जाने के आदाब हुआ करते हैं किसी तितली को न फूलों से उड़ाया जाये घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूं कर लें किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाये ~ निदा फ़ाज़ली Good morning 🙏❤️✊🦋🌪 ☀️

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

लोगों का ये मानना है कि स्टार किड्स को बड़े ही आराम से फिल्में भी मिल जाती हैं और उन्हें इंडस्ट्री में किसी तरह की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता क्योंकि उनके पीछे उनके गोडफादर होते हैं लेकिन जो एक्टर स्ट्रगल करके खुद से वहां पहुंचता है उसे कुछ नामचीन लोगों द्वारा नहीं अपनाया जाता और उनके कहने पर उन्हें काम भी नहीं मिलता.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: खेसारीलाल से लेकर अक्षरा तक, इन भोजपुरी एक्टर्स को भी हैं सुशांत के जाने का गम

 

View this post on Instagram

 

So Relatable 🙏🙏🙏🙏 #sushantsinghrajput

A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial) on

इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) सामने आई हैं और बौलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों की क्लास लगा रही हैं. संभावना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होनें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने का दुख व्यक्त करे हुए कहा कि,- ‘लोग नहीं सोच रहे हैं कि इंडस्ट्री ने एक शानदार कलाकार और बेहतरीन इंसान खो दिया है. जब भी ऐसा कुछ होता है तो लोग कहते हैं कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था लेकिन बहुत कम लोग सोचते हैं कि उसने ऐसा क्यों किया ?’

 

View this post on Instagram

 

#sushantsinghrajput

A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial) on

ये भी पढ़ें- जानें क्यों रानी चटर्जी ने लिया सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला, ऐसे दी फैंस को जानकारी

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने आगे बताया कि उन्हें एक बड़ी बौलीवुड फिल्म से रातों-रात हटा दिया गया जबकि वे 7 दिन की शूटिंग पूरी भी कर चुकी थीं. संभावना सेठ वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद बौलीवुड के जाने-माने लोगों की क्लास लग रही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...