हाल ही में बौलीवुड इंडस्ट्री ने एक टेलेन्टिड एक्टर खो दिया है जिसका नाम था सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput). सुशांत ने रविवार को अपने मुंबई वाले घर में आत्महत्या कर ली जिसकी वजह से सभी परेशान हैं. खबरों की माने को वे 6 महीने से डिप्रेशन में थे क्योंकि सभी ये बात जानते थे कि बौलीवुड इंडस्ट्री उन्हें नहीं अपना रही है. हालांकि उन्होनें कई ऐसी फिल्में की गई हैं जो कि फैंस को काफी पसंद आई हैं लेकिन उन्हें अपनी एक भी फिल्म के लिए कोई अवार्ड नहीं दिया गया.

candle-march

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: खेसारीलाल से लेकर अक्षरा तक, इन भोजपुरी एक्टर्स को भी हैं सुशांत के जाने का गम

ऐसे में फैंस का मानना है कि बड़े बड़े एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स सिर्फ स्टार किड्स (Star Kids) को ही आगे ले जाना चाहते हैं ना कि उन एक्टर्स को जो खुद से स्ट्रगल करके वहां पहुंचे हैं. इस सब के बीच 3 नाम काफी तेजी से फैल रहे हैं जो कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैला रहे हैं और वे नाम है करन जौहर (Karan Johan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सलमान खान (Salman Khan) का.

सुशांत सिह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस उनके जाने से काफी दुखी हैं और यहां तक की कई फैंस को भड़के हुए भी नजर आ रहे हैं. यहीं कारण है कि सुशांत के फैंस ने उन्हें न्याय दिलाने के लिए पटना में कैंडन मार्च (Candle March) निकाली हैं. इस कैंडल मार्च में फैंस के हाथों में बड़े बड़े बैनर थे जिसमें #boycott_nepotism जैसी चीज़ें लिखी हुई थी.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों रानी चटर्जी ने लिया सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला, ऐसे दी फैंस को जानकारी

statue

इतनी ही नहीं बल्कि फैंस ने करण जौहर (Karan Johan) और सलमान खान (Salman Khan) के पुतले तक जलाए और ये अपील की कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को जल्द से जल्द न्याय मिले. सोशल मीडिया पर तो उनके फैंस लगातार ही अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और करण जौहर के खिलाफ तरह तरह के मीम्स (Memes) भी शेयर कर रहे हैं. आप इन फोटोज में देख सकते हैं कि तरह सुशांत के फैंस भड़के हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शादी से पहले 6 साल तक तलाकशुदा आदमी के साथ लिव इन में थी मोनालिसा, जानें क्या है सच

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...