पुरुषों को भी हो सकता है प्रेगनेंसी का एहसास, जानें कैसे?

किसी भी लड़की के लिए प्रेग्नेंसी जीवन के उन खास पलों में से एक है जो काफी अहम होता है. इस एहसास को पुरुषो कभी अनुभव नही कर सकते है पर सोचिए की अगर हम कहे की प्रेग्नेंसी के दौरान जैसा महिलाएं महसूस करती है वैसा ही किसी पुरुष को भी गर्भावस्था के लक्षण महसूस हो तो आप मानेंगे? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि पुरुषों को भी गर्भावस्था के लक्षण महसूस हो सकते हैं. यह एक प्रकार का सिंड्रोम होता है जो पुरुषों को ठीक वैसे ही लक्षण महसूस कराता है जिसे महिलायें गर्भवती होने पर करती हैं इसे सिंपथेटिक प्रेगनेंसी जिसे कौवौड सिंड्रोम (Couvade syndrome) के नाम से भी जाना जाता है. इस स्थिति में स्वस्थ आदमी को भी गर्भावस्था के लक्षणों का आभास होता है.

क्या है कौवौड सिंड्रोम

एक रीसर्च के मुताबिक कौवौड सिंड्रोम आम हो सकता है, और ये कोई घोषित मानसिक बीमारी नहीं है. हालांकि आगे और भी रीसर्च से यह निर्धारित करने की जरूरत है कि कौवौड सिंड्रोम मनोवैज्ञानिक कारणों वाली कोई शारीरिक स्थिति है या नहीं. कौवौड सिंड्रोम के जुड़े लक्षणों की सूचनाओं के आधार पर व्यापक रूप से भिन्न हैं और आमतौर पर गर्भावस्था के पहले और तीसरे ट्राइमेस्टर के दौरान ही होते हैं.

ये भी पढ़ें- इस घरेलू नूस्खे से दूर करें सांसों की बदबू

शरीर में कैसे आते है बदलाव

इस स्थिती में शरीर में लक्षणों आम होते है जैसे पेट में दर्द, सूजन, भूख में परिवर्तन, सांस की समस्याएं, दांत में दर्द, पैर में ऐंठन, पीठ दर्द और मूत्र या जननांग में जलन.

इसके मनोवैज्ञानिक लक्षणों में नींद आने में समस्या, चिंता, अवसाद, कम कामेच्छा, थकान और बेचैनी जैसे लक्षण शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पिता बनने के लिए नींद लेना है जरुरी, जाने क्यों

कौवौड सिंड्रोम से घबराएं नहीं

चाहे कौवौड सिंड्रोम असली है या नहीं, खास बात यह है कि एक पिता बनना भावनात्मक और तनावपूर्ण रूप से रोमांचक हो सकता है. अगर आपकी साथी भी गर्भवती हैं तो तनाव प्रबंधन करने के लिए कदम उठाएं और पिता बनने के लिए तैयार हो जाएं. आप इसके लिये डाक्टर से सलाह ले सकते हैं या फिर अपने मित्रों और परिवार के लोगों से इस संबंध में प्रोत्साहन ले सकते हैं. अपने साथी से भी इस संबंध में बात करें. ये कोई खातरनाक सिंड्रोम नही है बल्कि ये एक समान्य है.

कमाल का है गमछा : जब सलमान ने लपेटा था गले में गमछा

अप्रैल से ले कर सितंबर तक भारत के मैदानी इलाकों में गरमी और बरसात का मौसम रहता है. कभी चिलचिलाती जानलेवा लू तो कभी बादल बरसने के बाद उमस भरी चिपचिपाती गरमी.

शहरों में तो लोग छाते या टोपी से अपना बचाव कर लेते हैं, पर गांवदेहात में इन चीजों का चलन ज्यादा नहीं है. हां, वहां की लड़कियां शहर की लड़कियों की तरह चुन्नी वगैरह से खुद को ढक कर धूप के हमले से खुद को बचा लेती हैं, पर लड़कों को छाते और टोपी का झंझट ज्यादा रास नहीं आता है.

इस सब में उन का साथी बनता है गमछा. यह अमूमन सूती कपड़े से बने छोटे आकार के तौलिए जैसा होता है, पर मोटाई में तौलिए से कम पतला.

ये भी पढ़ें- लड़कियों को मैसेज भेजने से पहले लड़के जान लें ये बातें

जरूरत और फैशन

गांवकसबों में गमछा तकरीबन हर उम्र के आदमी के काम का होता है. बूढ़ों के लिए मक्खीमच्छर भगाने का साधन तो जवान लड़कों के गले में बंधा देशी मफलर. हिंदी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान ने ऐसा ही गमछा अपने गले के इर्दगिर्द लपेटा था, जो अपनेआप में एक फैशन ट्रेंड बन गया था. उस के बाद तो बड़े शहरों के साप्ताहिक बाजारों में ऐसे गमछे ज्यादा मात्रा में बिकने के लिए आने लगे थे. गांवदेहात में तो नौजवानों ने सलमान खान की तरह गले में रंगबिरंगे गमछे लपेट कर सोशल मीडिया पर खूब वीडियो और फोटो अपलोड किए थे.

कोरोना में काम का

इतना ही नहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट शुरू होने के बाद जब चौथी बार देश को संबोधित किया था, तब उन का मुंह भी गमछे से ढका हुआ था. बाद में उन्होंने उसे अपने गले में लपेट लिया था.

बिहार और उत्तर प्रदेश समेत देश के बहुत से इलाकों में लोग आम जिंदगी में गमछे का काफी इस्तेमाल करते हैं. दूरदराज के इलाकों में कोरोना महामारी से बचने के लिए बनाए गए मास्क तो नहीं मिलेंगे, ऐसे में गमछा उन के बचाव में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. यह नाक और मुंह पर मास्क का काम देगा तो तेज धूप में सिर को ढकने का काम भी करेगा. ज्यादा तेज आंधी आ जाए तो आंखों को धूलमिट्टी के नुकसान से बचाएगा.

चूंकि गमछा सूती और पतला होता है, इसलिए इसे संभालने का भी झंझट नहीं रहता है. धोना और सुखाना भी आसान काम. जुकाम है तो छींक आने पर यह ओट का काम करता है और गरमी लगे तो हाथ के पंखे की तरह हिला कर हवा के मजे भी लिए जा सकते हैं. कुछ खाया तो जमीन पर बिछा कर बैठ गए और आराम करना है तो तह कर के सिर के नीचे दबाया और बना लिया तकिया.

ये भी पढ़ें- शादीशुदा मर्द का चसका

जब फिल्मी सितारे गमछे के टशन से नहीं बच पाए हैं, तो भला नेता क्यों पीछे रहेंगे. छोटे उभरते नेताओं की यह पहली पसंद होता है. सफेद कमीजपैंट और गले में गमछा. समझ लीजिए, नेताजी भाषण देने को तैयार. बाकी अगर गमछे के फुल मजे लेने हों तो देख आइए कोई भोजपुरी सिनेमा. परदे पर हीरो और बगल वाली सीट पर कोई सीटी बजाता मनचला, दोनों के गले में गमछा दिख ही जाएगा.

‘अर्जुन रेड्डी’ के इस एक्टर से सीखिए स्टाइल मंत्रा

अर्जुन रेड्डी फेम और तेलुगु सुपर स्टार विजय देवरकोंडा अपनी एक्टिंग और लुक्स के लिए काफी पौपुलर है. साउथ ही नही पूरे इंडिया में उनके फैंस की कमी नहीं है. विजय देवरकोंडा ने तेलुगु सिनेमा को काफी सुपरहिट फिल्में दी है. ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘गीता गोविंदम’ जैसी ब्लौकबस्टर फिल्म से वो करोड़ों लोगो को दिल में एक खास जगह बनाने में कामियाब रहे. उनके गाना इन्कम इन्कम सोंग यूट्यूब पर इतना पौपुलर हुआ की कई बौलीवुच सोंग्स को भी पीछे छोड़ दिया है, अव तक इस गाने को 70 करोड़ लोगों ने देख चुका हैं. इस पौपुलेरिटी के साथ ही विजय देवरकोंडा यंग लोगों के बीच अपनी स्टाइल के लिए भी फैमस हैं. इसलिए आज हम लेकर आए उनके कुछ ऐसे लुक्स जिसे ट्राय करने से आप भी काफी स्टाइलिंश लगेंगे.

विजय का फुल वाइट लुक

वाइट कलर को पीस (PEACE) कलर के नाम से  भी जाना जाता है. इस लुक में विजय काफी शांत लग रहे है जिससे वो और भी ज्यादा अच्छे लग रहे हैं. इस फुल वाइट सूट को आप किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकते है. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा की इस सूट के साथ विजय ने क्रीम  कलर के शूज पहने है जो काफी अच्छा लुक दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

The art of living.

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

ये भी पढ़ें- शादी या पार्टी में ट्राय करें शोएब इब्राहिम के लुक

प्रिंटेड शर्ट में विजय

प्रिंटेड शर्ट का भी अपना अलग ही टेस्ट होता है अब विजय की इस शर्ट को ही देख लिजिए. जिग जेग और ट्रेंगल प्रिंट वाली इस शर्ट में विजय काफी कूल लग रहे है. अगर आप कौलेज गोइंग स्टूडेंट है और कुछ नया ट्राय करना चाहते है तो इस लुक जरुर ट्राय करें.

 

View this post on Instagram

 

What?

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

विजय का साइड स्ट्रीप कोट

आजकल साइड स्ट्रीप पेंट तो काफी लोग ट्राय करते है पर विजय के कोट की साइड स्ट्रीप फैशन मे काफी यूनीक है और देखने में काफी अच्छा लग रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

Stare.

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

ये भी पढ़ें- 43 की उम्र में भी इतने स्टाइलिश हैं राजीव 

विजय का डिजाइनर पेंट लुक

विजय की डिजाइनर काफी क्लासी लग रही है, पार्टी वियर इस पेंट का लुक काफी अच्छा लग रहा है. इस लुक आप किसी पब पार्टी में जरुर ट्राय कर सकते हैं.

तो ये थे विजय देवरकोंडा के कुछ खास लुक्स जिसे ट्राय कर आप भी काफी स्टाइलिंश लग सकते हैं.

डार्क कौम्प्लेक्शन के लिए परफैक्ट है नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के ये लुक्स

अगर वाकई में किसी की जिंदगी को रोशन होते देखना है तो बौलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को देखिएं. जिन्होंने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के बूते पर आज इस मुकाम को पाया हैं. उन्होंने इस बात को साबित किया है की अगर आप सच्चे दिल से किसी चीज को पाना चाहते है तो पूरी कायनात उस चीज को आपसे मिलाने की साजिश में लग जाती हैं.

1999 में आई  फिल्म शूल में एक डायलौग के साथ बौलीवुड में डेब्यू करने वाले नवाज ने कभी नहीं सोचा था की वो कभी बौलीवुड के सुपर स्टार बन जाएंगें. इंडस्ट्री में 12 साल इस्ट्रगल करने के बाद 2012 में आई “गैंग्स औफ वासेपुर” ने नवाज को रातों रात बौलीवुड का स्टार बना दिया. इस फिल्म के बाद नवाज की जिंदगी बदल गई और आने वाली सभी फिल्मों नवाज ने खूब कमाल किया.

फिल्मों के बाद नेटफ्लीक्स की वेब सीरिज “sacred games” उनकी एक्टिंग को सभी वे काफी पसंद किया. इस साल 15 अगस्त को “sacred games season 2” आने वाला है जिसको फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्टिंग के साथ नवाज के स्टाइल में भी काफी आगे है. इसलिए आज हम उनके कुछ स्टाइलिंश लुक लेकर आए है जो डार्क कौम्प्लेक्शन वाले लड़को के लिए परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- वरुण धवन के इन 4 स्टाइलिश लुक्स को जरूर करें फौलो

रौयल ब्लू सूट

अकसर हमने देखा है डार्क कौम्प्लेक्शन वाले लोग रौयल ब्लू कलर से काफी बचते हैं. लेकिन नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को देखकर ऐसा लगता है की ये कलर उनकी पर्सनेलिटी को  काफी कौम्प्लिमेंट दे रहा हैं. आप किसी पार्टी में रौयल कलर सूट को ट्राय कर सकते हैं और साथ में रेड टाई इस लुक को और भी अच्छा बना रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Done with the Official Screening of Raman Raghav 2.0, Obliged with the response. #NawazAtCannes

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

चैक ग्रे सूट

बौलीवुड में चैक प्रिंट काफी टेंडिग है. सारे स्टार चैक प्रिंट में आए दिन नजर ऐ रहे हैं. अब नवीज को ही देक लीजिए. चैक प्रिंट सूट उनपर कितना जच रहा हैं साथ में प्रिंटेड टाई इस पुरे लुक को कौम्प्लिमेंट दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हैं सूरज पंचोली के ये लुक्स

ट्राय करें नवाज का कैजुअल सूट

इस सूट को आप कैजुअली किसी भी औफिस मिटिंग में ट्राय कर सकते है. इस लुक की सबसे खास बात है की ये सोलिड कलर का काफी अच्छा कौम्बिनेशन है. इस लुक में जो नवाज ने ओपन सूट पहना हो उनपर काफी कूल लग रहा हैं.

ये भी पढ़ें- परफेक्ट लुक के लिए अपनाएं इन बौलीवुड एक्टर्स के ये ब्लैक आउटफिट्स

 

View this post on Instagram

 

#Repost @missmalini with @get_repost ・・・ @nawazuddin._siddiqui is incredibly talented and he proves it with every single performance. In fact, his latest film, Thackeray, is his highest opening film as a solo actor till date. The viewers in India seem to have loved him playing the larger than life character. The movie which was made in about Rs. 20 crores is being reported to have made Rs. 16 crores at the box-office already. Here’s wishing you a big congratulations, @nawazuddin._siddiqui! We hope you continue to do such amazing work. – @clumsyismynormal, Bollywood Blogger💫 Follow @missmalinibollywood for your filmy fix📹✨ . . . . . #NawazuddinSiddiqui #Bollywood #Actor #thackeray #Movie #BoxOffice

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के ये लुक आप ट्राय करें और अपने कलर को स्टाइल के बीच में आने ना दे.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ फेम रित्विक अरोड़ा के लुक्स ट्राय कर बनें लड़कियों के फेवरेट

आपकी पर्सनैलिटी पर खूब जचेंगे ‘कंटेम्पररी किंग’ टेरेंस लुईस के ये लुक्स

अक्सर आपने देखा होगा कि डांसर्स काफी ढ़ीले-ढ़ाले कपड़े पहनते हैं जैसे कि लोवर और टीशर्टस्, लेकिन हम आज आपको एक ऐसे डांसर के बारे में बताएंगे जिनके ना सिर्फ डांस की दुनिया दीवानी है बल्कि उनके लुक्स भी लोगों में काफी पौपुलर हैं. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं कंटेम्पररी डांस फोर्म के किंग यानी टेरेंस लुईस की. टेरेंस का डांस फोर्म जितना पौपुलर है उससे कई ज्यादा पौपुलर उनका फैशन है. तो हम आपको दिखाते हैं टेरेंस लुईस के कुछ ऐसे लुक्स जिसे ट्राय कर आप किसी को भी आसानी से इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आपका रंग भी है सांवला तो ट्राय करें डांस गुरू रेमो डिसूजा के ये फैशन टिप्स

ट्रेंडी शूज़…

इस लुक में टेरेंस नें व्हाइट कलर की शर्ट के ऊपर ब्लैक कलर का बेस कोट और साथ ही ग्रे कलर का स्टाइलिश ब्लेजर कैरी किया हुआ है. इस लुक के साथ जो टेरेंस नें ट्रेंडी शूज़ पहने हुए हैं वो वाकई काबिल-ए-तारीफ हैं. उन्होनें ब्लैक कलर के कीलों वाले शूज़ पहने हुए जो कि आप कल काफी ट्रेंड में हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी है स्टाइलिश कपड़ों के शौकीन, तो ट्राय करें ये स्लोगन टी-शर्ट्स

स्टाइलिश हाई नेक जैकेट…

इस लुक में टेरेंस लुईस नें ब्लैक कलर की ‘rugged’ जींस के साथ ब्लैक कलर की ही हाई नेक जैकेट कैरी की हुई है जो काफी स्टाइलिश दिख रही है. इस लुक के साथ टेरेंस नें मल्टीकलर शूज पहने हुए हैं जो कि काफी फंकी लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Winter Parties में ट्राय करें आयुष्मान खुराना के भाई के ये लुक्स

पार्टी वियर लुक…

इस पार्टी वियर लुक में टेरेंस नें ब्लैक कलर की शर्ट के साथ ब्लैक कलर का ट्राउसर पहना हुआ है. इस लुक के साथ उन्होनें व्हाइट कलर का ब्लेजर कैरी किया हुआ है जो कि इस लुक के साथ काफी सूट कर रहा है. आप भी टेरेंस का ये लुक किसी भी पार्टी में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- दिखना चाहते हैं सबसे अलग, तो जरूर ट्राय करें ‘Rugged’ जींस

फंकी लुक…

इस फंकी लुक में टेरेंस नें ब्लैक कलर की शर्ट के साथ ब्लू कलर की ‘rugged’ जींस पहनी हुई है और साथ ही इसके ऊपर उन्होनें ब्लू कलर की फंकी जैकेट कैरी की हुई है जो कि इस लुक में चार चांद लगा रही है. इस लुक के साथ टेरेंस नें गोल्डन कलर के ट्रेंडी शूज़ पहने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आपको भी है नए हेयरस्टाइल्स रखने का क्रेज तो जरूर फौलो करें ये ट्रेंडी लुक्स

दिखना चाहते हैं सबसे अलग, तो जरूर ट्राय करें ‘Rugged’ जींस

युवाओं में हर लेटेस्ट ट्रेंड फौलो करने की चाह हमेशा से ही रही है फिर चाहे वे ट्रेंड कैसा भी हो. आजकल लड़के लड़कियां दोनों को लेटेस्ट डिजाइनर जींस पहनना बेहद अच्छा लगता है और जींस का एक ट्रेंड जो काफी समय से चलता आ रहा है वो है ‘rugged’ जींस पहनने का ट्रेंड. इस प्रकार की जींस या तो घुटनों से या फिर जांघों से फटि या फिर उधड़ी होती है. दिखने वे ऐसी जींस काफी स्टाइलिश लगती है और टीनेजर्स को काफी प्रभावित करती हैं.

ज्यादातर लड़के ‘rugged’ जींस कौलेज या कैसुअल वीयर्स में पहनना पसंद करते हैं. आम लड़कों से ले कर बौलीवुड एक्टर्स तक में ऐसी जींस का खूब चलन देखने को मिला है. तो अगर आपनें अभी तक ‘rugged’ जींस पहनना शुरू नहीं किया है तो हम आपके लिए ले कर आए हैं ऐसे ‘rugged’ जींस के डिजाइन्स जिन्हें बौलीवुड एक्टर्स ने बेहद शौंक से पहना है.

ये भी पढ़ें- अगर आपको भी है नए हेयरस्टाइल्स रखने का क्रेज तो जरूर फौलो करें ये ट्रेंडी लुक्स

अक्षय कुमार…

52 साल की उम्र में भी अक्षय कुमार नें अपने आप को इस कदर फिट रखा हुआ है कि उनके लुक्स से कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा लकता. अक्षय नें ब्लू कलर की ‘rugged’ जींस ब्लैक कैसुअल टी शर्ट के साथ पहनी हुई है जो कि काफी ट्रेंडी लग रही है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं इन एक्टर्स के ये इंडो वेस्टर्न लुक, देखें फोटोज

सलमान खान…

बौलीवुड के भाइजान यानी सलमान खान का फैशन के मामने में कोई मुकाबला नहीं है और शायद इसी वजह से लाखों लड़कियां उनकी दिवानी हैं. सलमान की ‘rugged’ जींस इतनी इम्प्रेसिव है कि इसे ट्राय कर आप किसी भी लड़की को इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है शाहरुख खान के ये लुक्स

कार्तिक आर्यन…

बौलीवुड के चौकलेटी बौय और हर लड़की के क्रश कार्तिक आर्यन हर लेटेस्ट ट्रेंड को फौलो करते दिखाई देते हैं तो वे ‘rugged’ जींस का फैशन कैसे छोड़ सकते हैं. इस फोटो में कार्तिक नें ब्लैक प्लेन टी शर्ट के ऊपर यैल्लो कलर की जैकेट और साथ ही ब्लैक कलर की ‘rugged’ जींस पहनी हुई है.

ये भी पढ़ें- इस दिवाली ट्राय करें कार्तिक के ये स्टाइलिश कुर्ते और लूट लें महफिल

शाहिद कपूर…

हैंडसम हंक शाहिद कपूर के लुक्स बेहद पौपुलर हैं और इसी बीच उनकी ‘rugged’ जींस पहने एक फोटो सामने आई है जिसे उन्होनें व्हाइट राउंड नैक टी शर्ट और कार्गो जैकेट के साथ पहनी हुई है. इस लुक में शाहिद बेहद डैशिंग नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल से लेकर कौलेज तक ट्राय करें रित्विक के ये 4 लुक्स

शादी या पार्टी में ट्राय करें शोएब इब्राहिम के लुक

टीवी के जाने माने एक्टर शोएब इब्राहिम छोटो पर्दे के स्टार है जिन्होंने अलग-अलग जौनर में एक्टिंग कर ये बता दिया की वो कितने मंछे हुए कलाकार है. सोशल मीडिया में खासा पौपुलर शोएब अपने फैंस के लिए रेगुवर फोटोज शेयर करते रहते है जिससे उनके काम की सारी इंफौर्मेशन उनके चाहने वालों तक पहुंचती रहती हैं. शोएब ने 2011 में आए टीवी सीरियल “ससुराल सिमर का” का में ‘प्रेम राजेंद्र भारद्वाज’ का रोल निभाया जिससे वो काफी पौपुलर हुए. इस सीरियल के बाद प्रेम की फैंन फौलोविंग भी काफी बढ़ गई. उनकी फैन फौलोविंग की बात की जाए तो अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फौलोवर्स हैं. एक्टिंग के साथ-साथ शोएब काफी स्टाइलिश है जिसके कारण फैंस उनके ड्रेसिंग को भी फौलो करते हैं. इसलिए आज हम लेकर आए है शोएब के कुछ इंडियन्स लुक जिसे आप किसी भी फेस्टिवल पर ट्राय कर सकते हैं.

ग्री पठानी में शोएब

शोएब के इस लुक की अगर बात करें तो ये काफी अच्छा लग रहा हैं. ग्रीन कलर की इस पठानी में शोएब का लुक काफी क्लासी लग रहा है. सिल्क की इस पठानी की बाद की जाने पासे किसी भी ट्रेडिशनल इवेंट पर ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

प्लेन कुर्ती विद डिजाइलर कोटी

इस लुक सबसे अच्छी बात है इसका कौम्बिनेशम, डार्क ब्लू और ब्लेक डिजाइनर कोटी शोएब पर काफी जच रही हैं. शादी संगीत के लिए ये लुक परफेक्ट साबित होगा.


ब्लेक कुर्ती पजामा में मचाया धमाल

ब्लेक कलर किसे पसंद नहीं होता, अब शोएब को ही देख लिजिए. इस इंडियन लुक में वो कितने अच्छे लग रहे है. ब्लेक कुर्ता पजामा के साथ पठानी गमझा इस लुक को कंप्लीट कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

I am not where I need to be, but ALHAMDULILLAH I am not where I used to be. #jummahmubarak

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

येलों डिजाइनिंग इंडियन आउटफिट

अगर आपको जल्द ही किसी शादी में जाना है और आप सोच रहे है की क्या पहना जाए तो ये लुक आपके लिए एक परफेक्ट औपशन  है. साइड और फ्रंट कट वाले इस कुर्ते की खास बात है की ये आपको एक यूनिक लुक देगा जो किसी भी फंग्शन के लिए परफेक्ट रहेंगा.

 

View this post on Instagram

 

Dekho magar pyaar se…. 😉 #varun #jeetgayitohpiyaamorre #shoaibibrahim

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

बदलते मौसम में ट्राय करें वरूण धवन के ये 4 लुक्स

फिल्म ‘स्टूडेंट औफ द इयर’ से लेकर आज तक वरूण धवन करोड़ो लड़कियों की जान बन चुके है. अपने चौकलेटी बौय वाली इमेज के साथ उनकी क्यूट स्माइल पर छोटे से लेकर बड़े पर्दे की सभी एक्ट्रेसस फिदा हैं. वरूण ने अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म ‘माई नेम इज़ खान’ में करण जोहर के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर बनने से की थी. इसके बाद वरूण एक के बाद एक हिट फिल्मे कर सबका दिन जीतते चले गए. एक्टिंग और फिटनेस के साथ ही वरूण स्टाइल आइकन भी है. इसलिए आज हम आपके लिए वरूण के कुछ स्टाइलिश लुक लेकर आए हैं. जिसे आप ट्राय कर कूल दिख सकते हैं.

ट्राय करें वरूण धवन का कैजुअल लुक…

 

View this post on Instagram

 

Zafar ka style ✨✨✨Miss my hair @dabbooratnani @the.vainglorious @aalimhakim

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वरूण धवन ने अपने इस कैसुअल लुक में ब्लू कलर की राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक प्रिंटेड जैकेट पहने दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ वरूण ने ब्लू कलर की जींस और स्पोर्टस शूज पहने हैं. इस लुक को आप कौलेज या केजुअल मिटिंग के लिए ट्राय कर सकते है.

ये भी पढ़ें- हर जगह के लिए परफेक्ट है हिमांश कोहली के ये 4 लुक्स

वरूण धवन इन ब्लैक…

वरूण धवन ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक फोर्मल लुक शेयर किया था जिसमे वे काफी डैशिंग लग रहे है. वरूण ने अपने इस लुक में केवल ब्लैक कलर के कपडे पहने है जैसे कि, ब्लैक शर्ट, ब्लैक ब्लेजर, ब्लैक ट्राउसर और यहां तक की इस आउट-फिट के साथ वरूण ने ब्लैक कलर के ही शूज पहने हुए है. वरूण के इस लुक को आप अपने किसी भी फैमिली फंक्शन में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते है.

ये भी पढ़ें- ट्रेंड में हैं लड़कों की ये कलरफुल शर्ट्स

ट्राय करें वरूण धवन का फंकी लुक…

 

View this post on Instagram

 

Digital influencer of the year @the.vainglorious

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

इस फंकी लुक में वरूण धवन ने व्हाइट कलर की राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक कलर की फंकी जैकेट पहनी हुई है और साथ ही वे ग्रे कलर की जींस के साथ ब्राउन कलर के शूज पहने नज़र आ रहे हैं. इस लुक को आप अपनी डेली-रूटीन या इंस्टीट्यूट में ट्राय कर सकते है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ पत्नियों के लिए ही नहीं पतियों के लिए भी जरूरी है

वरूण धवन इन व्हाइट ट्रेडिशनल आउट-फिट…

 

View this post on Instagram

 

Salaam. Last night wearing @manishmalhotra05 📷 @manav.manglani

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वरूण धवन अपने इस ट्रेडिशनल आउट-फिट में व्हाइट कलर के कुर्ते के साथ व्हाइट कलर की सलवार पहने दिखाई दे रहे है. इस आउट-फिट मे वरूण काफी स्वीट लग रहे है. आप भी वरूण के इस लुक को अपने फैमिली फंक्शन्स और ट्रेडिशनल फंक्शन्स मे ट्राय कर सकते है.

बता दें, वरूण धवन की लास्ट फिल्म कलंक को दर्शको द्वारा ज्यादा प्यार ना मिलने पर वे अपनी आने वाली फिल्मो पर काफी मेहनत कर रहे है. खबरो की माने तो अगले साल वरूण धवन की दो फिल्मो की अनाउंसमेंट हो चुकी है जिसमें से पहली फिल्म है ‘स्ट्रीट डांसर’, और अगली फिल्म सारा अली खान के साथ है जिसका नाम है ‘कूली नम्बर 1’. फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ की रिलीज डेट 24 जनवरी 2020 बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- फिर फैशन में लौटी दाढ़ी, जानें क्या है वजह

Written By; Karan Manchanda

ट्रेंड में हैं लड़कों की ये कलरफुल शर्ट्स

टीवी के जानेमाने एक्टर रवि दुबे अपनी इंटेंस एक्टिंग से सभी के पसंदीदा है. आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करने वाले रवि की फैन फौलोविंग काफी है. ना सिर्फ लड़कियां बल्की लड़के भी उनको काफी फौलो करते है. रवि एक्टिंग, डांसिंग और फिटनेस के कारण तो फैंस का दिल जीतते ही है पर उनकी एक क्वालिटी ऐसी है जो उनके बाकी एक्टर्स से अलग करती है  और वो है दोस्ती. जी हां रवि, करन वाही और रित्विक धनजानी की दोस्ती को फैंस खासा पसंद करते है, इस दोस्ती की एक झलक हम रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में देख चुके है. उनकी पत्नी सरगुन मेहता भी उनकी इस क्वालिटी पर फिदा है. रवि काफी स्टाइलिंश भी है जिसके चलते वो जब भी अपनी फोटोज शेयर करते है तो फैंस फोटोज पर लाइक्स और कमेंट्स की बारिश कर देते है. चलिए देखने है रवि दुबे के कुछ खास स्टाइलिश लुक्स को…

ट्राय करें कलरफुल शर्ट्स

अगर आप भी कलर्स को काफी पसंद करते है तो रवि के इस लुक को जरुर ट्राय करें. रवि की इस रेडिश पीच कलर शर्ट और वाइट पेंट काफी अच्छी लग रही है. इस शर्ट का प्रिंट ऐसा है की इसको आप किसी भी वेकेशन ट्रिप पर ट्राय कर सकते है साथ में रेड शूज इस पुरे लुक को एक अलग ही कौम्प्लिमेंट दे रहा है.

वाइट पेंट के साथ ट्राय करें कलरफुल शर्ट्स

रवि के इस लुक की बात करें तो वाइट पेंट के साथ कलरफुल शर्ट काफी अच्छी लग रही है. वाइट बर्नआउट पेंट के साथ आप अगर कलरफुल शर्ट ट्राय करते है तो वो काफी एट्रेक्टिव लगती है.

कलरफुल जैकेट भी है ट्रेंड में

अगर आपको जैकेट का शौक है और आप कुछ अलग ट्राय करना चाहते है तो रवि का ये लुक परफेक्ट है. रेड कलर की इस जैकेट में वो किसी रोबिन हुड से कम नहीं लग रहे है.

 

View this post on Instagram

 

Styled by @anusoru Hair @arun5779 Make up @shyamyadav12366

A post shared by Ravi Dubey (@ravidubey2312) on

पठानी के साथ ट्राय करें फ्लावरी कोटी

अगर आप कुछ इंडियन लुक ट्राय करना चाहते है और उसमे कुछ अलग ट्राय करना चाहते है तो रवि का ये लुक परफेक्ट है. इस लुक में पूरा ध्यान इस कोटी ने खीच लिए है. येलो कुर्ते के साथ पीच कलर की कोटी काफी अच्छी लग रही है इस लुक को आप किसी भी फंक्शन पर ट्राय कर सकते है. ये कोम्बिनेशन किसी भी शेड कलर के लिए परफेक्ट है.

लड़कों पर भी खूब जंचता है पीला रंग, यकीन न हो तो देखें ‘अलादीन’ के ये लुक्स

सिद्धार्थ निगम छोटे और बड़े पर्दे के उन एक्टर में शुमार है जो इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग, मार्शलआर्टस और डांस तीनों के लिए जाने जाते है. महज 18 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने कई सारे सीरियल्स और रियालिटी शो में काम करके अपने टेलेंट से लोगों का दिल जीता. सिद्धार्थ ने अपने कैरियर की शुरुआत बौलीवुड की ब्लोक बस्टर फिल्मों में से एक साल 2013 में आई धूम 3 से की जिसमें उन्होंने छोटे साहिर और समर के डबल रोल किया था. जिसके बाद से वो सभी की नजरों में आ गई. इसके बाद वो ‘महाकुंभ’, ‘सम्राट अशोक’, ‘झलक दिखलाजा’, ‘पेशवा बाजीराव’, और ‘चंद्र नंदनी’, जैसे पौपुलर शो में नजर आए, फिलहाल सिद्धार्थ सब टीवी के शो अलादिन में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने में लगे है. सिद्धार्थ अपने लुक्स के भी काफी पौपुलर है इसलिए आज हम लेकर आए है उनके कुछ खास लुक किसे आप ट्राय जरुर करें.

येलो जैकेट को करें फैसन में ट्राय

सिद्धार्थ के इस लुक की सबसे खास बात है इसको कलर कौम्बिनेशन, जो इस लुक को काफी रिच लुक दे रहा है. लाइट औरेंज कलर की टी-शर्ट के साथ येलो जैकेट इस इस लुक काफी वाइब्रेंट और क्लासी बना रही है. अगर आप कुछ कूल ट्राय करना चाहते है तो ये लुक आपके लिए परफैक्ट है.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड हीरों से कम नहीं इस टीवी एक्टर के लुक, 

वाइट के साथ ट्राय करें चेक प्रिंट

वाइट एक ऐसा कलर है जिसके साथ कुछ भी ट्राय करों वो अच्छा ही लगता है लेकिन अगर आप इसके साथ चेक प्रिंट की औवर शर्ट ट्राय करते है को ये आपको एक डिफरेंट लुक को देगा ही साथ ही साथ ये आपको कंफर्ट भी पहुंचाएगा. लाइट कलर आपकी स्कीन के लिए काफी अच्छा होता है. इसमें कम गरमी लगती है.

ट्राय करें शोर्ट्स और शर्ट

अगर आप कोई वेकेशन का प्लान करे तो ट्राय करें की आप काफी रिलेक्स कपड़े पहने जिससे आपको कंफर्ट भी मिलेगा और आप फैशनेबल भी दिखेंगें. सिद्धार्थ के इस लुक को ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

Which pose is better👻 ————— #siddharthnigam #thesiddharthnigam #travel #blessed #fanlove

A post shared by Siddharth Nigam (@thesiddharthnigam) on

ये भी पढ़ें-‘बहूबेगम’ के इस एक्टर के फैशन ने मचाया धमाल, देखें 

टाई नही अब बो का है जमाना

इस लुक में सिद्धार्थ ने जो मस्टर्ड कलर का कोट पहना है वो काफी अच्छा लुक दे रहा है पर  पूरा ध्यान उनकी बो टाई ने लिआ है. सन ग्लासेज वाली इस बो टाई में उनके लुक काफी अगल हो गया है. इस लुक को आप किसी पार्टी में जरुर ट्राय कर सकते हैं.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें