4 जुलाई को जब मैं ऐसे ही गूगल पर खबरें सर्च कर रहा था तो पता चला कि अपने जमाने की मशहूर हिंदी फिल्म अदाकारा माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा का उसी दिन जन्मदिन था.
माला सिन्हा को कौन नहीं जानता है. उन्होंने 'प्यासा', 'हिमालय की गोद में', 'दो कलियां', 'अनपढ़', 'आंखें' जैसी तमाम फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का मनोरंजन किया था. पर आज हम उन की नहीं, बल्कि उन की बेटी प्रतिभा सिन्हा की बात करेंगे, जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर हीरोइन ऐंट्री तो मारी थी, पर वे अपनी मां जितनी प्रतिभाशाली नहीं निकलीं.
याद नहीं आया कुछ? अरे, वही गोरे रंग की नाटे कद वाली प्रतिभा सिन्हा जिन्होंने आमिर खान की फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' के मशहूर गाने 'परदेसीपरदेसी जाना नही...' में बंजारन बन कर डांस किया था. वैसे, उन्होंने साल 1992 में फिल्म 'महबूब मेरे महबूब' से डैब्यू किया था, पर चंद फिल्मों के बाद ही फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह गई थीं.
ये भी पढ़ें- धर्म के नाम पर औरतों को भरमाता सोशल मीडिया
फिल्मी दुनिया में तो प्रतिभा सिन्हा ने ज्यादा नाम नहीं कमाया था, पर निजी जिंदगी में वे अपने एक अफेयर को ले कर बड़ी बदनाम हुई थीं. वही 'पति पत्नी और वो' वाला किस्सा. दरअसल, वे गुलशन कुमार के खून का इलजाम झेल रहे शादीशुदा संगीतकार नदीम की तथाकथित प्रेमिका थीं और उन से शादी करना चाहती थीं. यह बात उन की मां माला सिन्हा को पसंद नहीं थी, जबकि नदीम यही कहते थे कि वे प्रतिभा को बतौर हीरोइन जानते हैं. इस से ज्यादा उन दोनों के बीच कुछ नहीं है.