अगर वाकई में किसी की जिंदगी को रोशन होते देखना है तो बौलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को देखिएं. जिन्होंने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के बूते पर आज इस मुकाम को पाया हैं. उन्होंने इस बात को साबित किया है की अगर आप सच्चे दिल से किसी चीज को पाना चाहते है तो पूरी कायनात उस चीज को आपसे मिलाने की साजिश में लग जाती हैं.

1999 में आई  फिल्म शूल में एक डायलौग के साथ बौलीवुड में डेब्यू करने वाले नवाज ने कभी नहीं सोचा था की वो कभी बौलीवुड के सुपर स्टार बन जाएंगें. इंडस्ट्री में 12 साल इस्ट्रगल करने के बाद 2012 में आई “गैंग्स औफ वासेपुर” ने नवाज को रातों रात बौलीवुड का स्टार बना दिया. इस फिल्म के बाद नवाज की जिंदगी बदल गई और आने वाली सभी फिल्मों नवाज ने खूब कमाल किया.

फिल्मों के बाद नेटफ्लीक्स की वेब सीरिज “sacred games” उनकी एक्टिंग को सभी वे काफी पसंद किया. इस साल 15 अगस्त को “sacred games season 2” आने वाला है जिसको फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्टिंग के साथ नवाज के स्टाइल में भी काफी आगे है. इसलिए आज हम उनके कुछ स्टाइलिंश लुक लेकर आए है जो डार्क कौम्प्लेक्शन वाले लड़को के लिए परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- वरुण धवन के इन 4 स्टाइलिश लुक्स को जरूर करें फौलो

रौयल ब्लू सूट

अकसर हमने देखा है डार्क कौम्प्लेक्शन वाले लोग रौयल ब्लू कलर से काफी बचते हैं. लेकिन नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को देखकर ऐसा लगता है की ये कलर उनकी पर्सनेलिटी को  काफी कौम्प्लिमेंट दे रहा हैं. आप किसी पार्टी में रौयल कलर सूट को ट्राय कर सकते हैं और साथ में रेड टाई इस लुक को और भी अच्छा बना रही हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...