अगर वाकई में किसी की जिंदगी को रोशन होते देखना है तो बौलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को देखिएं. जिन्होंने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के बूते पर आज इस मुकाम को पाया हैं. उन्होंने इस बात को साबित किया है की अगर आप सच्चे दिल से किसी चीज को पाना चाहते है तो पूरी कायनात उस चीज को आपसे मिलाने की साजिश में लग जाती हैं.
1999 में आई फिल्म शूल में एक डायलौग के साथ बौलीवुड में डेब्यू करने वाले नवाज ने कभी नहीं सोचा था की वो कभी बौलीवुड के सुपर स्टार बन जाएंगें. इंडस्ट्री में 12 साल इस्ट्रगल करने के बाद 2012 में आई “गैंग्स औफ वासेपुर” ने नवाज को रातों रात बौलीवुड का स्टार बना दिया. इस फिल्म के बाद नवाज की जिंदगी बदल गई और आने वाली सभी फिल्मों नवाज ने खूब कमाल किया.
फिल्मों के बाद नेटफ्लीक्स की वेब सीरिज “sacred games” उनकी एक्टिंग को सभी वे काफी पसंद किया. इस साल 15 अगस्त को “sacred games season 2” आने वाला है जिसको फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्टिंग के साथ नवाज के स्टाइल में भी काफी आगे है. इसलिए आज हम उनके कुछ स्टाइलिंश लुक लेकर आए है जो डार्क कौम्प्लेक्शन वाले लड़को के लिए परफेक्ट है.
ये भी पढ़ें- वरुण धवन के इन 4 स्टाइलिश लुक्स को जरूर करें फौलो
रौयल ब्लू सूट
अकसर हमने देखा है डार्क कौम्प्लेक्शन वाले लोग रौयल ब्लू कलर से काफी बचते हैं. लेकिन नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को देखकर ऐसा लगता है की ये कलर उनकी पर्सनेलिटी को काफी कौम्प्लिमेंट दे रहा हैं. आप किसी पार्टी में रौयल कलर सूट को ट्राय कर सकते हैं और साथ में रेड टाई इस लुक को और भी अच्छा बना रही हैं.
View this post on Instagram
Done with the Official Screening of Raman Raghav 2.0, Obliged with the response. #NawazAtCannes
चैक ग्रे सूट
बौलीवुड में चैक प्रिंट काफी टेंडिग है. सारे स्टार चैक प्रिंट में आए दिन नजर ऐ रहे हैं. अब नवीज को ही देक लीजिए. चैक प्रिंट सूट उनपर कितना जच रहा हैं साथ में प्रिंटेड टाई इस पुरे लुक को कौम्प्लिमेंट दे रही हैं.
ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हैं सूरज पंचोली के ये लुक्स
ट्राय करें नवाज का कैजुअल सूट
इस सूट को आप कैजुअली किसी भी औफिस मिटिंग में ट्राय कर सकते है. इस लुक की सबसे खास बात है की ये सोलिड कलर का काफी अच्छा कौम्बिनेशन है. इस लुक में जो नवाज ने ओपन सूट पहना हो उनपर काफी कूल लग रहा हैं.
ये भी पढ़ें- परफेक्ट लुक के लिए अपनाएं इन बौलीवुड एक्टर्स के ये ब्लैक आउटफिट्स
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के ये लुक आप ट्राय करें और अपने कलर को स्टाइल के बीच में आने ना दे.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ फेम रित्विक अरोड़ा के लुक्स ट्राय कर बनें लड़कियों के फेवरेट