सरस सलिल विशेष
टीवी के जानेमाने एक्टर रवि दुबे अपनी इंटेंस एक्टिंग से सभी के पसंदीदा है. आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करने वाले रवि की फैन फौलोविंग काफी है. ना सिर्फ लड़कियां बल्की लड़के भी उनको काफी फौलो करते है. रवि एक्टिंग, डांसिंग और फिटनेस के कारण तो फैंस का दिल जीतते ही है पर उनकी एक क्वालिटी ऐसी है जो उनके बाकी एक्टर्स से अलग करती है और वो है दोस्ती. जी हां रवि, करन वाही और रित्विक धनजानी की दोस्ती को फैंस खासा पसंद करते है, इस दोस्ती की एक झलक हम रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में देख चुके है. उनकी पत्नी सरगुन मेहता भी उनकी इस क्वालिटी पर फिदा है. रवि काफी स्टाइलिंश भी है जिसके चलते वो जब भी अपनी फोटोज शेयर करते है तो फैंस फोटोज पर लाइक्स और कमेंट्स की बारिश कर देते है. चलिए देखने है रवि दुबे के कुछ खास स्टाइलिश लुक्स को...
COMMENT