भोजपुरी फिल्म ‘कुम्भ’ का ट्रेलर नए साल के इस दिन हौगा लौंच, पढ़ें खबर

भोजपुरी सिनेमा के लिए वर्ष 2020 का पहला महीना कई फिल्मों के ट्रेलर सिनेमाघरों में रिलीजिंग के नजरिये से बेहद खास रहने वाला है. नए साल के जनवरी माह में जहां दर्जनों फिल्में रिलीज होंगी, वहीं कई फिल्मों के ट्रेलर भी लांच होंगे. इसी कड़ी में प्रज्ञा फिल्मस क्रिएशन के बैनर तले फिल्माई गई और निर्देशक “मनोज प्रसाद” के निर्देशन में बनी फिल्म “कुम्भ” का ट्रेलर नए साल में 3 जनवरी को यूट्यूब के “वर्ल्ड वाइड रिकार्ड” चैनल से रिलीज किया जाएगा.

यह फिल्म जहां रियल सुपर स्टार कहे जाने वाले आनंद ओझा और खूबसूरत अदाकारा अंजना सिंह की लवस्टोरी के जरिए दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है. वहीं कौमेडी किंग संजय महानंद की कौमेडी भी लोगों को गुदगुदाने के लिए बेताब है. फिल्म में हर्षित श्रीवास्तव, राम सुजन सिंह,संजना सोलंकी,दिनेश पांडे का किरदार भी लोगों पर अपनी अलग छाप छोड़ेगा.

ये भी पढ़ें- नए साल में भोजपुरी की गोल्डन गर्ल मचाएंगी धमाल

फिल्म के पीआरओ आर्यन पांडे ने बताया की फिल्म की कहानी बहुत ही रोमांचक है जिसकी झलकियां ट्रेलर के लौंच होने के बाद मिल जाएगी. इस फिल्म में आनंद ओझा और अंजना की जोड़ी खूब जम रही है. इस लिए फिल्म से जुड़े लोगों को फिल्म से काफी उम्मीदे हैं. फिल्म की निर्माता वंदना श्रीवास्तव और रितेश श्रीवास्तव हैं तथा सह निर्माता अरुण कुमार मिश्रा और ज्योति दिनेश पांडे हैं.

फिल्म का संगीत धनंजय मिश्रा, गीत वीरेंद्र पांडे, आजाद सिंह, पंकज ने दिया है. जबकि एक्शन चन्द्र पंत, कथा पठकथा एम.के.सहाय का है, फिल्म के पीआरओ आर्यन पांडे हैं. आर्यन नें बताया की फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे आनंद ओझा इस फिल्म की कहानी की वजह से इसे अपने  कैरियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म मान रहें हैं. इस फिल्म के जरिये दर्शकों को नया दिखाने की कोशिश की गई है. जिससे भोजपुरी सिनेमा के प्रति लोगों का नजरीया बदल सके. फिल्म में अश्लीलता बिल्कुल भी नहीं है! फिल्म साफ सुथरी व पारिवारिक फिल्म है.

नए साल में भोजपुरी की गोल्डन गर्ल मचाएंगी धमाल

भोजपुरी सिनेमा में बहुत ही कम समय में अपने एक्टिग के जरिये पहचान बनाने वाली गोल्डन गर्ल सोनालिका प्रसाद के लिए नया साल बेहद खास रहने वाला है. टीवी न्यूज़ चैनलो में बतौर एंकर अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली सोनालिका प्रसाद आज के दौर की भोजपुरी में शीर्ष अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं.

सोनालिका ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत निर्देशक रजनीश मिश्रा के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म राजतिलक से की थी, तो किसी ने सोचा नहीं था की यह फिल्म कमाई का रिकार्ड तोड़ेगी. इस फिल्म में गोल्डन गर्ल सोनालिका सुपरस्टार अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के विपरीत नजर आई थी. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. खास करके नई नवेली अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद के दमदार अभिनय को.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने शेयर किया ये VIDEO, बार-बार देख रहे हैं फैन्स

इस फिल्म की सफलता के बाद सोनालिका के सामने फिल्मों की लाइन सी लग गई. वर्ष 2019 उनके एक्टिंग के नजरिए काफी व्यस्तता वाला रहा. वह बहुत ही कम समय में दर्जन भर से ज्यादा फिल्मे कर चुकी है. जिनमे राजतिलक, लैला -मजनू, सडक, धनिया, कलाकार, गुमराह, ओम जय जगदीश, बड़े मिया छोटे मिया, राबिनहूड पांडे प्रमुख हैं.  इन फिल्मों में से अधिकांश नए वर्ष में बड़े पर्दे पर दस्तक देने को बेकरार हैं. वहीं फिल्म बड़े मिया छोटे मिया, ओम जय जगदीश और गुमराह मे अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी जगत के मेगास्टार रवि किशन  के विपरीत नजर आएंगी.
गोल्डन गर्ल सोनालिका प्रसाद ने वर्ष 2019 में बड़े अवार्ड शो सबरंग अवार्ड शो-कोलकाता, सिंगापुर अवार्ड शो, मे भी हिस्सा लिया. जिसमें इन्होने होस्ट कर अपनी मनमोहक परफौरमेंस से सबका दिल जीत लिया था. साथ ही उन्होने बिग मैजिक गंगा चैनल पर प्रसारित लोकप्रिय प्रोग्राम “बिरहा के बाहुबली” में भी जुबली स्टार दिनेश लाल यादव और मनोज सिंह टाइगर उर्फ बतासा चाचा के साथ प्रोग्राम को होस्ट किया.

नए साल को लेकर सोनालिका प्रसाद काफी उत्साहित है क्यों की इस वर्ष उनकी दर्जन भर फिल्में रिलीज जो होंगी. यह दर्शकों पर काफी अच्छा प्रभाव छोड़ेंगी. फिल्हाल अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद अपनी फिल्म “बड़े मिया छोटे मिया”, “गुमराह” और “ओम जय जगदीश” की शूटिंग में व्यस्त हैं.

वेबसीरिज “बलमुआ थानेदार” का ट्रेलर लौंच, नए साल के इस तारीख को होगी रिलीज.

बौलीवुड की राह पर आजकल भोजपुरी भी जाती दिखाई पड़ रही है. क्योंकि भोजपुरी में भी वेबसीरीज ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में निर्देशक व अभिनेत्री स्वाति मित्तल के निर्देशन मे बनी वेबसीरिज “बलमुआ थानेदार” का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में मुख्य भूमिका में सिनेस्टार पवन सिंह उर्फ सुल्तान और अभिनेत्री स्वाति मित्तल हैं. जबकि रुपेश आर बाबू, अविनाश पांडे फतेहपुरी, चिराग पांडे, विभोर शुक्ला और शेखर श्रीवास्तव  भी अहम् भूमिका में नजर आएंगे.

फिल्म के पीआरओ आर्यन पाण्डेय के जरिये मिली जानकारी के अनुसार इस वेब सीरीज की नए साल में 3 जनवरी को रिलीज होने की पुरी उम्मीद हैं. इसकी पुष्टि खुद फिल्म के निर्माता और अभिनेता “पवन सिंह उर्फ सुल्तान” ने की है. इस फिल्म की कहानी बहुत ही दिलचस्प है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘बाप जी’ में सुपरस्टार खेसारीलाल के साथ नजर आने वाले हैं ये बड़े अभिनेता

इस वेबसीरीज  की  शूटिंग वाल्मीकि नगर, फिरोजाबाद और दिल्ली के बेहतरीन लोकेशनों पर हुई है. फिल्म की कहानी को देख कर गैंग्स औफ वासेपुर वाली फीलिंग आने वाली है. आर्यन ने बताया की वेब सीरीज होने के बावजूद भी यह फिल्म अश्लीलता से दूर है. दर्शक इस फिल्म को देख कर रोमांच का अनुभव करेंगे. वेब सीरीज में पवन सिंह उर्फ सुल्तान एक पुलिस औफिसर के  दमदार कैरेक्टर में नजर आएंगे.

इस वेबसीरीज का निर्माण देसी तड़का फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है. फिल्म के अभिनेता सुल्तान ने बताया कि उन्होंने अपने इस किरदार और लुक पर काफी मेहनत की है. उनके अनुसार  फिल्म में पुलिस औफिसर का किरदार निभाना आसान काम नहीं था. लेकिन सिनेमा के प्रति मेरे जूनून ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है. सुल्तान अपनी इस वेबसीरिज को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होने उम्मीद जताई है की उनका ये प्रयास लोगों को काफी पसंद आएगा.

ये भी पढ़ें- “कसम पैदा करने वाले की-2” में  खतरनाक लुक में नजर आएंगे ये भोजपुरी सुपरस्टार

वेबसीरीज ट्रेलर लिंक- 

https://www.youtube.com/watch?v=0Z3cqnPPBn0&feature=youtu.be

भोजपुरी फिल्म ‘बाप जी’ में सुपरस्टार खेसारीलाल के साथ नजर आने वाले हैं ये बड़े अभिनेता

भोजपुरी के बड़े चेहरों से सजी फिल्म ‘बाप जी’ की शूटिंग इन दिनों सिद्धार्थनगर जिले में जोर शोर से चल रही है. इस फिल्म में खेसारी लाल लीड रोल में हैं जब की उनके अपोजिट खुबसूरत अभिनेत्री ऋतू सिंह हैं. फिल्‍म में खेसारीलाल यादव के साथ लंबे वक्‍त बाद एक बार फिर से ऋतु सिंह की वापसी बतौर लीड हो रही है. बिग-बौस से बाहर आने के बाद बाप जी खेसारी लाल की यह पहली फिल्म है.

गोविंदा सागर फिल्म इन्टरटेन्मेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म में मनोज सिंह टाइगर बाप जी के रोल में एक अलग ही लुक में नजर आ रहें है. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के नेपाल से सटे सिद्धार्थनगर जिले के खुबसूरत लोकेशन में की जा रही है.

ये भी पढ़ें- “कसम पैदा करने वाले की-2” में  खतरनाक लुक में नजर आएंगे ये भोजपुरी सुपरस्टार

फिल्म की कहानी बाप बेटे के रिश्ते पर आधारित है जिसमें मनोज सिंह टाइगर सुपरस्टार खेसारी लाल के बाप के रोल में नजर आने वाले हैं. बताया जा रहा है की यह फिल्म बाप-बेटों के रिश्तों में आ रही खटास पर एक पारिवारिक फिल्म है जिसे वर्तमान हालात को नजर में रख कर फिल्माया जा रहा है. यह फिल्म भोजपुरी के बड़े बजट वाली फिल्मों में शामिल है जिसको लेकर यूनिट के लोगों की बड़ी उम्मीदें हैं.

इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले अभिनेता और गायक खेसारी लाल ने फिल्म के कुछ गानों की डबिंग मुम्बई के एक स्टूडियो में पहले ही पूरा कर लिया है. फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्‍यारे लाल यादव हैं. बाप की कहानी अब तक आई फिल्मों से अलग हट कर है जिसे दर्शक काफी पसंद करेंगे. इस फिल्म को लेकर पूरी टीम खासा उत्साहित है.  फिल्म में निगेटिव भूमिका में सीपी भट्ट नजर आने वाले हैं. फिल्म में प्रमुख भूमिका में नजर आ रहें मनोज सिंह टाइगर ने बताया की इस फिल्म के जरिये हम भोजपुरी में दर्शकों को कुछ नया दे पाएंगे.

ये भी पढ़ें- कामसूत्र स्वीकार्य है, मगर सेक्स से परहेज: गीतल पटेल

सिद्धार्थनगर जिले में किये जा रहे फिल्म बाप जी के निर्देशक देव पांडेय हैं व लेखक अरविंद तिवारी हैं. जब की फिल्म में खेसारी लाल, रितु सिंह, किरन यादव, सीपी भट्ट, कृष्णा, जोया खान, प्रकाश,  बृजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा, जैसे नामचीन चेहरे नजर आएंगे.

बाप जी के लुक में मनोज सिंह टाइगर द्वारा फेसबुक पर शेयर की गई तस्वीरों का लिंक- 

“कसम पैदा करने वाले की-2” में  खतरनाक लुक में नजर आएंगे ये भोजपुरी सुपरस्टार

अभिनेता देव सिंह अपने बेहतरीन अभिनय लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार वह जिस फिल्म में काम कर रहें हैं उसमें उनका डरावना लुक अब तक की आई सभी फिल्मों से अलग हट कर है. देव सिंह संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बन रही फिल्म कसम पैदा करने वाली की 2 में निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं. जो यश कुमार इन्टरटेन्मेन्ट” के बैनर तले बन रही है.

इस फिल्म की शूटिंग गुजरात के संजन मे जोर शोर से चल रही है. इस फिल्म में लीड रोल सुपरस्टार अभिनेता यश कुमार मिश्रा एवं अंजना सिंह निभा रहीं हैं. उनके साथ ही आकांक्षा दुबे, देव सिंह, राधे कुमार मिश्रा का किरदार भी अहम् होगा.

ये भी पढ़ें- डिप्रेशन का शिकार हो गई थी ये HOT एक्ट्रेस, अब ‘गुड न्यूज’ से होगी वापसी

भोजपुरी के हरफनमौला अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके देव सिंह कसम पैदा करने वाली की 2 में निभाये जा रहे अपने इस किरदार को लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने फिल्म में इस दमदार रोल के लिए चुनने के लिए निर्देशक संजय श्रीवास्तव व अभिनेता यश कुमार को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने बात-चीत में बताया की फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों ने जो विश्वास मुझ पर किया है जिससे मै चुनौतीपूर्ण किरदार को बहुत ही आसानी से निभा पाने में सफल हो रहा हूं.

देव सिंह नें बताया की वह पहली बार इतने चुनौतीपूर्ण रोल को निभा रहें हैं जिसमें दर्शक उनके अभिनय के दीवाने हो जायेंगे.  देव सिंह भोजपुरी के ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अपनी अलग ही पहचना बनाई है उनकी बेहतरीन फिल्मों में राजतिलक, मैं सेहरा बांध के आउंगा व डमरू, राजा जानी, छलिया, स्पेशल एनकाउंटर, विजेता,लोहा पहलवान प्रमुख रही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने रेड साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटोज, नहीं हटा पाएंगे अपनी नजरें

देव सिंह ने बताया की इस फिल्म की कहानी लव, रोमांस और एक्शन पर आधारित है. फिल्म की कहानी साफ – सुथरी है और इसमें किसी तरह की अश्लीलता नहीं होगी. ऐसे में फिल्म को पूरे परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकेगा. उन्होंने बताया की फिल्म में एक्शन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा वहीं फिल्म के तकनीकी पक्ष पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसलिए फिल्म के किसी भी सीन में बनावटीपन नजर नहीं आयेगा. उन्होंने बताया की फिल्म के सभी गाने कर्णप्रिय होंगे.

उनके अनुसार इस फिल्म का अभिनेता होने के साथ ही फिल्म के निर्माता भी यश कुमार ही हैं. यश कुमार नें निर्माता के रूप में नई पारी शुरू करने पर अपने फेसबुक पर पोस्ट कर खुशी भी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है की एक निर्माता के रूप में ये मेरी नई शुरुआत है. उम्मीद करता हूं आप सभी के विश्वास पे खरा उतरूंगा. माना जा रहा है की “कसम पैदा करने वाले की” की तरह इसका सीक्वेल कसम पैदा करने वाले की -2 भी हिट रहेगा.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी अवॉर्ड शो: सनी लियोनी के ठुमके पर झूमा सिंगापुर

भोजपुरी सिनेमा में क्या है खास, पढ़ें खबर

निर्माता अनिल काबरा इन दिनों सतीश जैन के निर्देशन में भोजपुरी की सर्वाधिक सफल फिल्म ‘हंस झन पगली फंस जबे’ का रीमेक बना रहे हैं जिस की शूटिंग उन्होंने रायपुर में शुरू की है. पूरे 45 दिन में शूटिंग पूरी करने का इरादा है. फिलहाल फिल्म का नाम तय नहीं है. फिल्म ‘हंस जन पगली फंस जबे’ ने 15 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की थी जो उस वक्त सब से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

अनिल काबरा कहते हैं, ‘‘हम भले ही एक सफल फिल्म का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इस की मेकिंग बेहद उच्च तकनीक और कौंसैप्ट से की जा रही है. हमारी कोशिश है कि हम एक ऐसी फिल्म दर्शकों को दें जिसे देखने के बाद वे फिल्म देखने के लिए और लोगों को प्रेरित कर सकें. वहीं दूसरों को बताएं कि भोजपुरी सिनेमा किसी से कम नहीं है. फिल्म की कहानी पर हम ने काफी काम किया है.’’

ये भी पढ़ें- ‘मरजावां’ फिल्म रिव्यू: मैलोड्रामा से भरपूर

क्या इस बार इतिहास दोहराएगी यह फिल्म

2004 में प्रदर्शित अजय सिन्हा निर्देशित फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’ ने भोजपुरी सिनेमा में नए इतिहास का सूत्रपात किया था. वर्तमान सांसद, गायक व अभिनेता मनोज तिवारी के साथ रानी चटर्जी ने इस फिल्म में अभिनय किया था. महज 80 लाख रूपए में निर्मित इस फिल्म ने तहलका मचाते हुए 9 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस फिल्म ने भोजपुरी सिनेमा की दशा व दिशा ही बदल दी थी. उस के बाद भोजपुरी सिनेमा में ऐसी लहर दौड़ी कि सैकड़ों फिल्में बन गईं.

यह अलग बात है कि पिछले 4-5 वर्ष से भोजपुरी सिनेमा एक बार फिर दुर्गति की ओर बढ़ रहा है. ऐसे ही दौर में अजय सिन्हा एक बार फिर अपनी 15 वर्ष पुरानी इसी फिल्म का सीक्वल ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला 2’ ले कर आ रहे हैं. इस बार इस फिल्म में अथर्व  सिंह के साथ नेहा प्रकाश की जोड़ी है. इन दोनों की कैमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- फिल्म रिव्यू: मोतीचूर चकनाचूर

‘ससुरा बड़ा पईसा वाला 2‘ के टीजर की शुरुआत रोमांटिक गाने से होती है जो तकरार में बदल जाती है और फिर पारिवारिक रिश्तों के मायाजाल में बंदूक से निकली एक गोली के साथ खत्म होती है. यानी कि इस फिल्म में मनोरंजन का हर पहलू दर्शकों को देखने को मिलेगा.

साईं इंटरटैनमैंट प्रस्तुत ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला 2’ में अथर्व सिंह और नेहा प्रकाश के साथ संतोष श्रीवास्तव, शिवम सिंह, दिवाकर श्रीवास्तव व प्रशांत रागिनी आदि प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

गायक से अभिनेता बनने की राह पर…

prateek mishra

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में गायक से अभिनेता बनने की पुरानी परंपरा रही है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लोकप्रिय भोजपुरी गायक प्रतीक मिश्रा भी अब अभिनेता के तौर पर सिनेमा के रुपहले परदे पर धमाल मचाने वाले हैं. वे भोजपुरी फिल्म ‘आशिक बनाया आप ने’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं जिस में उन की नायिका हैं फेयर लवली गर्ल ऋतु सिंह. फिल्म की शूटिंग जल्द ही मनोरम व रमणीय स्थलों पर की जाएगी. बौलीवुड अभिनेता राज प्रेमी इस फिल्म में बतौर खलनायक कहर ढाने वाले हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार प्रतीक मिश्रा, ऋतु सिंह, राज प्रेमी, देव सिंह, गुड्डू सिंह आदि हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिनेमा की ‘एंजल गर्ल’ की फिल्म ‘सईयां है अनाड़ी’ की शूटिंग शुरू, पढ़ें खबर

खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘मेरी जंग मेरा फैसला’ को लेकर दर्शक एक्साइटेड

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और नवोदित बाला मुनमुन घोष को लेकर बनी मिथिला टाकिज की भोजपुरी फिल्म ‘मेरी जंग मेरा फैसला’ १५ नवंबर को पुरे देश में एक साथ प्रर्दशित होने जा रही है. इस फिल्म को देखने के लिए लोग पहले से ही काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म को लेकर लंबे वक्त से ही काफी बज़ क्रिएट किया गया है, यही वजह है कि फिल्म की बंपर बुकिंग होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा फिल्म में खेसारीलाल यादव ने दमदार एक्शन सीन किए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘‘सपोर्ट सिस्टम बहुत जरुरी है..’’ -रकुल प्रीत सिंह

इस फिल्म में वो सब है जो आपको पसंद आयेगा…

इसी के साथ मुनमुन घोष भी इस फिल्म में बहुत ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो दर्शकों को लुभाने के लिए डायरेक्टर राजू ने इस फिल्म में वो सब डाला है जो आपको पसंद आयेगा. फिल्म के निर्माता मनोज चौधरी की मानें तो फिल्म ‘मेरी जंग मेरा फैसला’ खत्म होने तक फैंस थोड़ा इमोशनल नजर आयेंगे. और फिल्म की कहानी में काफी ट्विस्ट हैं. लाजवाब फिल्म बनायी है निर्देशक राजू ने. फिल्म के सभी कलाकार दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरेंगे. फैंस को खेसारीलाल यादव का एक्शन सीन, फाइट सीन काफी जबरदस्त लगेगा. इस फिल्म के गीत संगीत भी काफी अलग हैं.

फैंस को चौंकाती नजर आएंगी मुनमुन घोष…

फिल्म के निर्देशक राजू कहते हैं, खेसारीलाल यादव के एक्शन सीन्स के अलावा मुनमुन घोष भी फिल्म में फैंस को चौंकाती नजर आयेगी. वे कहते हैं, जबरदस्त कहानी है ‘मेरी जंग मेरा फैसला’ की और यह फिल्म दर्शकों को जरुर पसंद आयेगी. आदि शक्ती इंटरटेनमेंट प्रस्तुत इस भोजपुरी फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के अपोजिट बंगाली बाला मुनमुन घोष को लांच किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट नें बोला सिद्धार्थ शुक्ला को ‘नामर्द’, भड़क उठीं नताशा सिंह

साथ में होंगे अवधेश मिश्रा, सुबोध सेठ, देव सिंह, संजय वर्मा, मनीष चतुवेर्दी, दिलीप सिंहा, माया यादव, पलक तिवारी, आकांक्षा दूबे, अनिता रावत, पप्पू यादव और रोहित सिंह मटरू. इस फिल्म की कथा, पटकथा और संवाद तैयार किया है एस.के. चौहान ने जबकि संगीत दिया है मधुकर आनंद ने. फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं इकबाल सुलेमान तथा कैमरामैन हैं प्रिंस.

चांदनी सिंह का हौट अंदाज आएगा नजर…

इस फिल्म में यूट्यूब की सनसनी चांदनी सिंह के उपर फिल्माया गया गाना दर्शकों को काफी पसंद आयेगा और चांदनी सिंह इस गाने में काफी हौट लग रही हैं. इस फिल्म के कहानी में काफी ट्विस्ट भी हैं. करीब ढाई घंटे की इस फिल्म को लेकर कुछ लोगों का मानना है कि यह मसाला एंटरटेनमेंट मूवी होगी. वहीं कुछ लोगों को फिल्म के एक्शन से बहुत उम्मीदें हैं.

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को शाहिद कपूर ने दी ये सलाह

दुसरी फिल्मों से काफी अलग होगी ये फिल्म…

आपको बता दें कि मिथिला टाकिज की फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस जाने माने बैनर से अबतक भोजपुरी फिल्म डकैत, राखेला शान भोजपुरिया जवान, हम हई लुटेरे, गुंडई राज, इज्जत और जानलेबू काहो जैसी कामयाब फिल्म बनायी गयी हैं जिन्हे दर्शकों ने खुब पसंद किया है. माना जा रहा है कि इस गेम चेंजर बैनर मिथिला टाकिज की ‘मेरी जंग मेरा फैसला फिल्म दुसरी फिल्मों से काफी अलग होगी और दर्शकों की पसंद पर यह फिल्म भी खरी उतरेगी.

शादी के बंधन में बंधीं भोजपुरी एक्ट्रेस सोनालिका, देखें फोटोज

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहली फिल्म से ही बुलंदियों को छू लेने वाली अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद ने नैनीताल के हसीन वादियों शादी कर ली है. सोनालिका का दूल्हा भोजपुरी के स्टार व गायक भी हैं जिनका नाम है दीपक दिलदार है. इनके साथ रचाई शादी में सोनालिका लाल सुर्ख जोड़े में खुबसूरत नजर आ रहीं हैं. सोनालिका ने शादी रचाने के बाद अपनी तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर भी की है.

फेसबुक अकाउंट से शेयर की शादी की फोटो…

सोनालिका की शादी की बात सुन कर आप भी चौंक गए ना की जिस अभिनेत्री ने अभी भोजपुरी में अपना पांव जमाना शुरू किया था उसने इतनी जल्दी शादी रचा कर अपने पावों पर कुल्हाड़ी क्यों मार ली. तो भाई चौंकिए न सोनालिका ने यह सब रियल लाइफ में नहीं बल्कि रील लाइफ में किया है.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ में  दिखेगी बिग बौस की ये जोड़ी, देखें फोटोज

दीपक दिलदार लाइव आकर अपने प्रशंसकों से हुए रूबरू…

फिल्म की शूटिंग का हिस्सा थी ये शादी…

सोनालिका की शादी की जो तस्वीरें वायरल हो रहीं है वह उनकी आने वाली फिल्म ‘लव के चक्कर में’ के सेट का है. जहां फिल्म के एक सीन के मुताबिक सोनालिका प्रसाद फिल्म के हीरो दीपक दिलदार के साथ शादी रचाती हुई नजर आईं. सोनालिका के शादी की यह तस्वीर भी इसी फिल्म की शूटिंग का एक हिस्सा है. शादी की शूटिंग के दौरान दीपक दिलदार लाइव आकर अपने प्रशंसकों से रूबरू भी हुए थे.

ये भी पढ़ें- ‘‘जैकलीन आई एम कमिंगः अधेड़ उम्र की साधारण प्रेम कहानी’’

शादी के जोड़े में सोनालिका और दीपक की जोड़ी का कोई जवाब नहीं…

सोनालिका की शादी की तस्वीरें जैसे ही वायरल हुई तो इनके फैन बहुत निराश हो गए थे. लेकिन प्रशंसकों को जैसे ही पता चला की सोनालिका के शादी की तस्वीरें फिल्म का हिस्सा थीं तो लोगों ने राहत की सांस ली. वैसे कुछ भी कह लिया जाए लेकिन फिल्म के सेट पर ही शादी के जोड़े में सोनालिका और दीपक दिलदार की जोड़ी खुबसूरत नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- मायानगरी में मौत

नैनीताल में कर रही हैं शूटिंग…

सोनालिका इन दिनों अपनी फिल्म ‘लव के चक्कर में” के चलते नैनीताल में शूटिंग में व्यस्त है. यह फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी है. जो झंकार टेलीमीडिया के बैनर तले बन रही है. इस फिल्‍म के निर्माता संजय रैलहन व विजय रैलहन हैं. निर्देशक मनोज तोमर हैं. फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. डीओपी यश जी, संगीत शिशिर पांडेय और मनोज आर्यन, गीतकार अरूण बिहारी और विनय निर्मल हैं.

ये भी पढ़ें- KBC 11: ‘रावण’ से जुडे़ इस सवाल ने यूपी के टीचर को हराया, हुआ लाखों का नुकसान

Bigg Boss 13: 4 हफ्तों बाद फिनाले में सलमान के साथ धूम मचाएंगे ये भोजपुरी सुपरस्टार

टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टी.आर.पी गेन करने वाला कलर्स टी.वी का रीएलिटी शो बिग बौस के सीजन 13 में अब मामला गंभीर होता दिखाई दे रहा है. वैसे तो बिग बौस के हर सीजन में औडियंस को कुछ ना कुछ नया और अनोखा को देखने को मिलता ही है लेकिन इस सीजन के ट्विस्ट ने कंटेस्टेंटस को हिला कर रख दिया है. दरअसल बिग बौस सीजन 13 में इस बार सबसे बड़ा ट्विस्ट ये है कि औडियंस को इस बार फिनाले सिर्फ 4 ही हफ्तों में देखने को मिल जाएगा. इसी ट्विस्ट के साथ घरवालों के बीच फिनाले तक पहुंचने की रेस शुरू हो चुकी है.

खेसारी लाल यादव लेंगे एंट्री…

ये भी पढ़ें- रानू मंडल: रेलवे स्टेशन से बौलीवुड

सभी कंटेस्टेंटस खुद को फिनाले तक पहुंचाने के लिए जोर शोर से मेहनत कर रहे हैं. फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और इसी के साथ उन सितारों के नाम भी सामने आने लगे हैं जो फिनाले में औडियंस को नजर आने वाले हैं. इन सब के बीच एक बहुच बड़ा नाम सामने आया जो इस बार बिग बौस सीजन 13 के फिनाले में एंट्री लेंगे. आप सब को ये जानकर बेहद खुशी होगी कि इस बार फिनाले में भोजपुरी एंजस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एंट्री लेंगे और दर्शकों को एंटरटेन करेंगे.

सलमान खान के साथ करेंगे स्टेज शेयर…

 

View this post on Instagram

 

#iifa2019

A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

खबरों की मानें को खेसारी लाल यादव को इससे पहने बिग बौस सीजन 13 का कंटेस्टेंट बनने का औफर दिया गया था जिसे उन्होनें अपने बिजी स्कैड्यूल की वजह से ठुकरा दिया था. अब खबरें कुछ ऐसी हैं कि खेसारी लाल यादव बिग बौस सीजन 13 के फिनाले यानी 25 अक्टूबर को सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते दिखाई देंगे, इन सब खबरों के बीच ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की खेसारी लाल यादव के आते ही दर्शकों को शो में जबरदस्त भोजपुरी तड़का देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: ‘टिकट टू फिनाले’ पाने के लिए की

बता दें, खेसारी लाल यादव नें अभी तक इस बात पर कोई बयान नहीं दिया है. अब देखने वाली बात ये होगी की बिग बौस सीजन 13 के फिनाले में खेसारी लाल यादव किस तरह औडियंस को एंटरटेन करने नजर आने वाले हैं.

महारानी बनीं भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे, फोटोज देखकर फैन्स ने किए ये कमेंट्स

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं. इन दिनों आम्रपाली महारानी बनी हुई हैं. दरअसल, आम्रपाली इन दिनों अपनी अप्कमिंग फिल्म राजमहल की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में आम्रपाली महारानी का किरदार निभा रही हैं और अपने इसी करेक्टर के लुक की फोटोज वो शेयर करती रहती हैं. आम्रपाली इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं. अब तक अपने महारानी वाले लुक से आम्रपाली ने 3 फोटोज शेयर की हैं. फैन्स को आम्रपाली का ये लुक बहुत पसंद आ रहा है. देखें फोटोज:

‘मेरे मरद’ गाने पर बनाया टिक टौक वीडियो हुआ वायरल…

 

View this post on Instagram

 

Rajmahal 😍❤️ #introduction #bathing #song

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

आम्रपाली टिक टौक ऐप पर कई वीडियोज बनाती रहती हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने ‘मेरे मरद’ गाने पर ऐसा वीडियो बनाया कि वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो में आम्रपाली के एक्सप्रेशन कमाल के हैं.

ये भी पढ़ें- मैथिली भाषा की फिल्म ‘लव यू दुल्हिन’ की आखिर क्यों रही है इतनी चर्चा

बता दें कि ये गाना आम्रपाली की अप्कमिंग फिल्म ‘शेर सिंह’ का है. इस फिल्म में आम्रपाली के साथ भोजपुरी स्टार पवन सिंह हैं.

 

View this post on Instagram

 

Rajmahal 😍🙈🔥

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे काफी अच्छा रिस्पौन्स मिला है. फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर है. अभी तक फिल्म के 2 गाने ‘मेरे मरद’ और ‘बाबू बाबू’ रिलीज हो गए है. ट्रेलर के साथ-साथ फिल्म के गानों को भी जबरदस्त रिस्पौन्स मिल रहा है.

इसके साथ ही आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म ‘निरहुआ द लीडर’ भी आने वाली है. इस फिल्म में आम्रपाली और निरहुआ लीड रोल में हैं. बता दें कि आम्रपाली और निरहुआ एक साथ जिस भी फिल्म में साथ आते हैं, उसमें धमाल मचा देते हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी के फैन्स दीवाने हैं. इसके साथ ही दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss की ये एक्स कंटेस्टेंट मना रही हैं बौयफ्रेंड

आम्रपाली-निरहुआ की ये फोटो हुई थी वायरल…

 

View this post on Instagram

 

Kisi din banungi main Raja ki Rani ♥️ #nirahuatheleader #songshoot

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

आम्रपाली और निरहुआ की दोस्ती के बारे में सभी को पता है. दोनों साथ में कई फोटोज शेयर करते रहते हैं. कुछ दिनों पहले आम्रपाली ने निरहुआ के साथ एक फोटो शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी. इस तस्वीर में दोनों ने गले में माला पहनी हुई है.

ये भी पढ़ें- फिर हौट लुक में नजर आईं दिशा पटानी, देखें फोटोज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें