भोजपुरी के बड़े चेहरों से सजी फिल्म 'बाप जी' की शूटिंग इन दिनों सिद्धार्थनगर जिले में जोर शोर से चल रही है. इस फिल्म में खेसारी लाल लीड रोल में हैं जब की उनके अपोजिट खुबसूरत अभिनेत्री ऋतू सिंह हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ लंबे वक्त बाद एक बार फिर से ऋतु सिंह की वापसी बतौर लीड हो रही है. बिग-बौस से बाहर आने के बाद बाप जी खेसारी लाल की यह पहली फिल्म है.
गोविंदा सागर फिल्म इन्टरटेन्मेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म में मनोज सिंह टाइगर बाप जी के रोल में एक अलग ही लुक में नजर आ रहें है. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के नेपाल से सटे सिद्धार्थनगर जिले के खुबसूरत लोकेशन में की जा रही है.
ये भी पढ़ें- “कसम पैदा करने वाले की-2” में खतरनाक लुक में नजर आएंगे ये भोजपुरी सुपरस्टार
फिल्म की कहानी बाप बेटे के रिश्ते पर आधारित है जिसमें मनोज सिंह टाइगर सुपरस्टार खेसारी लाल के बाप के रोल में नजर आने वाले हैं. बताया जा रहा है की यह फिल्म बाप-बेटों के रिश्तों में आ रही खटास पर एक पारिवारिक फिल्म है जिसे वर्तमान हालात को नजर में रख कर फिल्माया जा रहा है. यह फिल्म भोजपुरी के बड़े बजट वाली फिल्मों में शामिल है जिसको लेकर यूनिट के लोगों की बड़ी उम्मीदें हैं.
इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले अभिनेता और गायक खेसारी लाल ने फिल्म के कुछ गानों की डबिंग मुम्बई के एक स्टूडियो में पहले ही पूरा कर लिया है. फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारे लाल यादव हैं. बाप की कहानी अब तक आई फिल्मों से अलग हट कर है जिसे दर्शक काफी पसंद करेंगे. इस फिल्म को लेकर पूरी टीम खासा उत्साहित है. फिल्म में निगेटिव भूमिका में सीपी भट्ट नजर आने वाले हैं. फिल्म में प्रमुख भूमिका में नजर आ रहें मनोज सिंह टाइगर ने बताया की इस फिल्म के जरिये हम भोजपुरी में दर्शकों को कुछ नया दे पाएंगे.