भोजपुरी सिनेमा के लिए वर्ष 2020 का पहला महीना कई फिल्मों के ट्रेलर सिनेमाघरों में रिलीजिंग के नजरिये से बेहद खास रहने वाला है. नए साल के जनवरी माह में जहां दर्जनों फिल्में रिलीज होंगी, वहीं कई फिल्मों के ट्रेलर भी लांच होंगे. इसी कड़ी में प्रज्ञा फिल्मस क्रिएशन के बैनर तले फिल्माई गई और निर्देशक "मनोज प्रसाद" के निर्देशन में बनी फिल्म "कुम्भ" का ट्रेलर नए साल में 3 जनवरी को यूट्यूब के "वर्ल्ड वाइड रिकार्ड" चैनल से रिलीज किया जाएगा.
यह फिल्म जहां रियल सुपर स्टार कहे जाने वाले आनंद ओझा और खूबसूरत अदाकारा अंजना सिंह की लवस्टोरी के जरिए दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है. वहीं कौमेडी किंग संजय महानंद की कौमेडी भी लोगों को गुदगुदाने के लिए बेताब है. फिल्म में हर्षित श्रीवास्तव, राम सुजन सिंह,संजना सोलंकी,दिनेश पांडे का किरदार भी लोगों पर अपनी अलग छाप छोड़ेगा.
ये भी पढ़ें- नए साल में भोजपुरी की गोल्डन गर्ल मचाएंगी धमाल
फिल्म के पीआरओ आर्यन पांडे ने बताया की फिल्म की कहानी बहुत ही रोमांचक है जिसकी झलकियां ट्रेलर के लौंच होने के बाद मिल जाएगी. इस फिल्म में आनंद ओझा और अंजना की जोड़ी खूब जम रही है. इस लिए फिल्म से जुड़े लोगों को फिल्म से काफी उम्मीदे हैं. फिल्म की निर्माता वंदना श्रीवास्तव और रितेश श्रीवास्तव हैं तथा सह निर्माता अरुण कुमार मिश्रा और ज्योति दिनेश पांडे हैं.
फिल्म का संगीत धनंजय मिश्रा, गीत वीरेंद्र पांडे, आजाद सिंह, पंकज ने दिया है. जबकि एक्शन चन्द्र पंत, कथा पठकथा एम.के.सहाय का है, फिल्म के पीआरओ आर्यन पांडे हैं. आर्यन नें बताया की फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे आनंद ओझा इस फिल्म की कहानी की वजह से इसे अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म मान रहें हैं. इस फिल्म के जरिये दर्शकों को नया दिखाने की कोशिश की गई है. जिससे भोजपुरी सिनेमा के प्रति लोगों का नजरीया बदल सके. फिल्म में अश्लीलता बिल्कुल भी नहीं है! फिल्म साफ सुथरी व पारिवारिक फिल्म है.