हकीकत- भाग 2: क्या रश्मि की मां ने शादी की मंजूरी दी?

राइटर- सोनाली करमरकर

रश्मि घर की कमाने वाली अकेली सदस्य थी, जाहिर था कि हर बात उसे पूछ कर की जाती थी. लिहाजा, वह घर के हालात और ठीक करने के लिए जीजान से जुट गई.

समय ‍बीतता गया. भाईबहन बड़े हो गए. मम्मी ने रश्मि से सलाहमशवरा कर के छोटी बेटी की शादी सीधेसादे अभय से कर दी.

पहले तो रश्मि ने कभी इस बात पर गौर नहीं किया, लेकिन अब जब उस की छोटी बहन घर आती और अपने पति और ससुराल वालों के गुण गाती, तो रश्मि को भी शादी करने की चाहत होने लगी.

एक दिन रश्मि ने शरमाते हुए मम्मी से बात छेड़ी. पापा पीछे खड़े हो कर सब सुन रहे थे.

“कैसी बात करती हो बेटी? घर में तुम अकेली कमाने वाली हो. अभी तो तुम्हारा भाई पढ़ रहा है. तुम शादी कर के चली गई, तो हमारा सहारा चला जाएगा. 1-2 साल और रुक जाओ. जब तुम्हारे भाई की नौकरी लगेगी, तो हम तुम्हारा भी ब्याह कर देंगे,” पापा ने उस के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा.

ये भी पढ़ें- Short Story: जवाब ब्लैकमेल का

दिन यों ही बीतते रहे, मौसम बदलते रहे. रश्मि हमेशा सोचती, ‘बस और थोड़ा इंतजार… फिर मेरी जिंदगी में भी बहारें होंगी…’

मगर… बहारें तो आईं, लेकिन रश्मि की जिंदगी में नहीं, भाई की जिंदगी में.

हालात ने अजीब सी करवट ली. घर में रहने वाली पैसों की तंगी के चलते भाई अलग रहना चाहता था. जिस दिन उसे पहली तनख्वाह मिली, उस ने मम्मी के सामने एक लड़की ला कर खड़ी कर दी और बोला, “मम्मी, यह है तुम्हारी होने वाली बहू. मैं अपनी नौकरी लगने तक रुका था. मैं दीदी पर एक और बोझ नहीं डालना चाहता. हम दोनों अगले महीने कोर्ट मैरिज कर रहे हैं…”

“अरे वाह बेटा, अच्छी है तुम्हारी पसंद. मुझे बहू अच्छी लगी. लेकिन बेटा, पहले हमें रश्मि के बारे में सोचना चाहिए. उस की भी तो उम्र बढ़ रही है. पहले उस के हाथ पीले कर दें, बाद में तुम्हारी शादी…”

“एक मिनट मम्मी, हम… मेरा मतलब है कि मैं और मेरी पत्नी शादी के बाद अलग रहने वाले हैं.”

“यह क्या कह रहा है तू ?” मां ने हैरानी से पूछा.

“हां मम्मी, मैं तंग आ गया हूं बचपन से गरीबी में रह कर. अब मैं खुली हवा में सांस लेना चाहता हूं. दीदी की शादी की उम्र अब वैसे भी गुजर चुकी हे. उन के लिए तुम्हें कहां रिश्ता मिलने वाला है? जो जैसा है उसे वैसा ही रहने दो.

ये भी पढ़ें- बदला: सुगंधा ने कैसे लिया रमेश से बदला

“और हां, ध्यान से सुनो… हम दोनों शादी के बाद सीधे हमारे नए घर में चले जाएंगे. हम ने अपने लिए घर देख रखा है. मुझ से किसी बात की उम्मीद मत रखना. हम अब चलते हैं. सीमा को उस के घर छोड़ कर मुझे किसी काम से जाना है,” बात खत्म कर के भाई अपनी मंगेतर सीमा के साथ वहां से चलने को हुआ.

वे दोनों कमरे से बाहर आए तो रश्मि को वहां खड़ी देख कर आंखें चुरा कर निकल गए. भाई को इस तरह से जाते देख कर रश्मि निढाल सी सोफे पर गिर पड़ी. उसे जिंदगी की सारी खुशियां हाथों से छूटती नजर आईं… अपने लोगों का इस तरह रंग बदलना उस के मन में एक सवालिया निशान छोड़ गया.

जिस दिन भाई घर से निकला उस रात कोई भी नहीं सो सका. मम्मी पापा से कह रही थीं, “कैसे करेंगे अब? बेटे ने तो पल्ला झाड़ लिया. वह हमारे बुढ़ापे का सहारा था. बेटी की शादी कैसे करेंगे अब? हमारे पास तो पूंजी भी नहीं है…”

“यहां हमारे खाने के लाले पड़े हैं और तुम्हें बेटी की शादी की पड़ी है? भूल जाओ अब उस की शादी. जिंदगी जिस रफ्तार से चल रही है उसे ऐसे ही चलने दो. उम्र गुजर गई है अब रश्मि की शादी की.

“हर बार लड़का ही सहारा हो, यह जरूरी तो नहीं. लड़की भी तो घर का सहारा बन सकती है. बेटी को पालना अगर हमारा फर्ज है, तो उस का भी फर्ज है हमारा सहारा बनने का. अब सो जाओ,” कह कर उन्होंने करवट बदली, पर सामने रश्मि को देख कर वे चौंक गए.

“अरे, मैं तो बस यों ही गुस्से में कह रहा था. आज बेटे ने साथ छोड़ा है तो जरा सा मायूस हूं, लेकिन तू फिक्र मत कर. सब ठीक हो होगा. एक दिन तुम्हें भी विदा करूंगा. मैं कुछ न कुछ सोचता हूं…” पापा ने बात संभाल तो ली, पर उन के कौन से रूप पर भरोसा करे, रश्मि समझ नहीं पाई.

ये भी पढ़ें- Romantic Story- लव इन मालगाड़ी: मालगाड़ी में पनपा मंजेश और ममता का प्यार

घर के खर्चे अब काफी कम हो गए थे. रश्मि की तनख्वाह बढ़ गई थी. मम्मी थोड़ेथोड़े पैसे जमा करती रहीं. पति को हो न हो, उन्हें अपने बेटी की जरूर फिक्र थी.

एक दिन लड़के वाले रश्मि को देखने आए. लड़कलड़की ने एकदूसरे को पसंद किया. बात आगे बढ़ती गई.

‘अनुपमा’ की ‘नंदिनी’ असल जिंदगी में हैं धाकड़, वायरल हुआ बॉक्सर अवतार

स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. यह शो लगातार टीआरपी लिस्ट में नम्बर वन पर अपना कब्जा जमाए हुए है. इस शो के कलाकार सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वे अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.

तो वहीं अनुपमा की नंदनी यानी अनघा भोसले (Anagha Bhosale) ने एक तस्वीर शेयर किया है, जिसमें बॉक्सर के अवतार में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह बॉक्सिंग का प्रैक्टिस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी के’ एक्टर प्राचीन चौहान गिरफ्तार, लगा छेड़छाड़ का आरोप

 

इस फोटो को शेयर करते हुए अनुपमा की नंदनी ने एक नोट लिखा है. उन्होंने लिखा है कि ‘एक बार फिर से शुरू कर उत्साहित हूं. मैं अपनी बॉक्सिंग फैमिली को पसंद करती हूं. मैंने आप लोगों को बहुत मिस किया.’

 

बता दें कि ‘अनुपमा’  में एक्ट्रेस अनघा भोंसले नंदिनी की किरदार में नजर आ रही है. शो में पारस कलावत यानी समर के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी दिलचस्प है.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में बिंदास बालाएं

 

‘अनुपमा’ सीरियल की बात करे तो शो में हाल ही में अनुपमा और वनराज का तलाक हुआ है और वनराज ने काव्या से शादी कर ली है. एक ही घर में काव्या- वनराज और अनुपमा रहते हैं. काव्या अनुपमा को बिलकुल भी पसंद नहीं करती है. वह अनुपमा को खरी-खोटी सुनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की जीत से भवानी होगी खुश तो पाखी उठाएगी ये कदम

‘कसौटी जिंदगी के’ एक्टर प्राचीन चौहान गिरफ्तार, लगा छेड़छाड़ का आरोप

टीवी का पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी फेम प्राचीन चौहान छेड़छाड़ के मामले में मलाड ईस्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जी हां, बताया जा रहा है कि पुलिस ने लड़की की शिकायत पर प्राचीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 342, 323 और 506(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में बिंदास बालाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pracheen Chauhan (@pracheenchauhan)

 

आपको बता दें कि प्राचीन चौहान ने अपने करियर की शुरूआत टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी’ से की थी. इस शो में एक्टर ने सुब्रतो बसु का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने सात फेरे, सिंदूर तेरे नाम का, कुछ झुकी पलकें जैसे कई बड़े शो में काम किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pracheen Chauhan (@pracheenchauhan)

 

वर्कफ्रंट की बात करे तो प्राचीन चौहान वेब सीरिज ‘शिट्टी आईडियाज ट्रेंडिंग’ में नजर आ रहे हैं. इस सीरिज में पूजा गौर और छवि मित्तल भी दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘राज कौशल’ के निधन से दुखी हैं ‘अनुपमा’ के वनराज, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pracheen Chauhan (@pracheenchauhan)

 

हाल ही में नागिन फेम एक्टर पर्ल वी पुरी को नाबालिग लड़की से बालात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल पर्ल को जमानत मिल गई है. तो वहीं टीवी एक्टर करन मेहरा की पत्नी निशा रावल ने उनके साथ मारपीट करने का गंभिर आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant बनना चाहती हैं मां, कहा ‘अगर पति वापस नहीं आता है तो लेना होगा फैसला’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pracheen Chauhan (@pracheenchauhan)

 

रुह का स्पंदन

रुह का स्पंदन: भाग 1

‘‘डूयू बिलीव इन वाइब्स?’’ दक्षा द्वारा पूरे गए इस सवाल पर सुदेश चौंका. उस के चेहरे के हावभाव तो बदल ही गए, होंठों पर हलकी मुसकान भी तैर गई. सुदेश का खुद का जमाजमाया कारोबार था. वह सुंदर और आकर्षक युवक था. गोरा चिट्टा, लंबा, स्लिम,

हलकी दाढ़ी और हमेशा चेहरे पर तैरती बाल सुलभ हंसी. वह ऐसा लड़का था, जिसे देख कर कोई भी पहली नजर में ही आकर्षित हो जाए. घर में पे्रम विवाह करने की पूरी छूट थी, इस के बावजूद उस ने सोच रखा था कि वह मांबाप की पसंद से ही शादी करेगा.

सुदेश ने एकएक कर के कई लड़कियां देखी थीं. कहीं लड़की वालों को उस की अपार प्यार करने वाली मां पुराने विचारों वाली लगती थी तो कहीं उस का मन नहीं माना. ऐसा कतई नहीं था कि वह कोई रूप की रानी या देवकन्या तलाश रहा था. पर वह जिस तरह की लड़की चाहता था, उस तरह की कोई उसे मिली ही नहीं थी.

सुदेश का अलग तरह का स्वभाव था. उस की सीधीसादी जीवनशैली थी, गिनेचुने मित्र थे. न कोई व्यसन और न किसी तरह का कोई महंगा शौक. वह जितना कमाता था, उस हिसाब से उस के कपड़े या जीवनशैली नहीं थी. इस बात को ले कर वह हमेशा परेशान रहता था कि आजकल की आधुनिक लड़कियां उस के घरपरिवार और खास कर उस के साथ व्यवस्थित हो पाएंगी या नहीं.

अपने मातापिता का हंसताखेलता, मुसकराता, प्यार से भरपूर दांपत्य जीवन देख कर पलाबढ़ा सुदेश अपनी भावी पत्नी के साथ वैसे ही मजबूत बंधन की अपेक्षा रखता था. आज जिस तरह समाज में अलगाव बढ़ रहा है, उसे देख कर वह सहम जाता था कि अगर ऐसा कुछ उस के साथ हो गया तो…

सुदेश की शादी को ले कर उस की मां कभीकभी चिंता करती थीं लेकिन उस के पापा उसे समझाते रहते थे कि वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा. सुदेश भी वक्त पर भरोसा कर के आगे बढ़ता रहा. यह सब चल रहा था कि उस से छोटे उस के चचेरे भाई की सगाई का निमंत्रण आया. इस से सुदेश की मां को लगा कि उन के बेटे से छोटे लड़कों की शादी हो रही हैं और उन का हीरा जैसा बेटा किसी को पता नहीं क्यों दिखाई नहीं देता.

चिंता में डूबी सुदेश की मां ने उस से मेट्रोमोनियल साइट पर औनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने को कहा. मां की इच्छा का सम्मान करते हुए सुदेश ने रजिस्ट्रेशन करा दिया. एक दिन टाइम पास करने के लिए सुदेश साइट पर रजिस्टर्ड लड़कियों की प्रोफाइल देख रहा था, तभी एक लड़की की प्रोफाइल पर उस की नजर ठहर गई.

ज्यादातर लड़कियों ने अपनी प्रोफाइल में शौक के रूप में डांसिंग, सिंगिंग या कुकिंग लिख रखा था. पर उस लड़की ने अपनी प्रोफाइल में जो शौक लिखे थे, उस के अनुसार उसे ट्रैवलिंग, एडवेंचर ट्रिप्स, फूडी का शौक था. वह बिजनैस माइंडेड भी थी.

उस की हाइट यानी ऊंचाई भी नौर्मल लड़कियों से अधिक थी. फोटो में वह काफी सुंदर लग रही थी. सुदेश को लगा कि उसे इस लड़की के लिए ट्राइ करना चाहिए. शायद लड़की को भी उस की प्रोफाइल पसंद आ जाए और बात आगे बढ़ जाए. यही सोच कर उस ने उस लड़की के पास रिक्वेस्ट भेज दी.

सुदेश तब हैरान रह गया, जब उस लड़की ने उस की रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. हिम्मत कर के उस ने साइट पर मैसेज डाल दिया. जवाब में उस से फोन नंबर मांगा गया. सुदेश ने अपना फोन नंबर लिख कर भेज दिया. थोड़ी ही देर में उस के फोन की घंटी बजी. अनजान नंबर होने की वजह से सुदेश थोड़ा असमंजस में था. फिर भी उस ने फोन रिसीव कर ही लिया.

दूसरी ओर से किसी संभ्रांत सी महिला ने अपना परिचय देते हुए कहा, ‘‘मैं दक्षा की मम्मी बोल रही हूं. आप की प्रोफाइल मुझे अच्छी लगी, इसलिए मैं चाहती हूं कि आप अपना बायोडाटा और कुछ फोटोग्राफ्स इसी नंबर पर वाट्सऐप कर दें.’’

ये भी पढ़ें- देवी की कृपा…

सुदेश ने हां कह कर फोन काट दिया. उस के लिए यह सब अचानक हो गया था. इतनी जल्दी जवाब आ जाएगा और बात भी हो जाएगी, सुदेश को उम्मीद नहीं थी. सोचविचार छोड़ कर उस ने अपना बायोडाटा और फोटोग्राफ्स वाट्सऐप कर दिए.

फोन रखते ही दक्षा ने मां से पूछा, ‘‘मम्मी, लड़का किस तरह बातचीत कर रहा था? अपने ही इलाके की भाषा बोल रहा था या किसी अन्य प्रदेश की भाषा में बात कर रहा था?’’

‘‘बेटा, फिलहाल वह दिल्ली में रह रहा है और दिल्ली में तो सभी प्रदेश के लोग भरे पड़े हैं. यहां कहां पता चलता है कि कौन कहां का है. खासकर यूपी, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान वाले तो अच्छी हिंदी बोल लेते हैं.’’ मां ने बताया.

‘‘मम्मी, मैं तो यह कह रही थी कि यदि वह अपने ही क्षेत्र का होता तो अच्छा रहता.’’ दक्षा ने मन की बात कही. लड़का गढ़वाली ही नहीं, अपने इलाके का ही है. मां ने बताया तो दक्षा खुश हो उठी.

Satyakatha: सपना का ‘अधूरा सपना’

 सौजन्य- सत्यकथा

कानपुर जिले के घाटमपुर थाना अंतर्गत एक गांव है बिहारिनपुर. इसी गांव में शिवआसरे परिवार सहित रहता था. उस के परिवार में पत्नी मीना के अलावा 2 बेटियां सपना, रत्ना तथा 2 बेटे कमल व विमल थे. शिवआसरे ट्रक ड्राइवर था. उस के 2 अन्य भाई रामआसरे व दीपक थे, जो अलग रहते थे और खेतीबाड़ी से घर खर्च चलाते थे.

शिवआसरे की बेटी सपना भाईबहनों में सब से बड़ी थी. वह जैसेजैसे सयानी होने लगी, उस के रूपलावण्य में निखार आता गया. 16 साल की होतेहोते सपना की सुंदरता में चारचांद लग गए. मतवाली चाल से जब वह चलती, तो लोगों की आंखें बरबस उस की ओर निहारने को मजबूर हो जाती थीं.

सपना जितनी सुंदर थी, उतनी ही पढ़नेलिखने में भी तेज थी. उस ने पतारा स्थित सुखदेव इंटर कालेज में 9वीं कक्षा में एडमिशन ले लिया था. जबकि उस की मां मीना उसे मिडिल कक्षा से आगे नहीं पढ़ाना चाहती थी, लेकिन सपना की जिद के आगे उसे झुकना पड़ा.

सपना के घर से कुछ दूरी पर शालू रहता था. शालू के पिता बैजनाथ किसान थे. उन के 3 बच्चों में शालू सब से बड़ा था. 17 वर्षीय शालू हाईस्कूल की परीक्षा पास कर चुका था और इंटरमीडिएट की पढ़ाई घाटमपुर के राजकीय इंटर कालेज से कर रहा था.

शालू के पिता बैजनाथ और सपना के पिता शिवआसरे एक ही बिरादरी के थे, सो उन में गहरी दोस्ती थी. दोनों एकदूसरे का दुखदर्द समझते थे. किसी एक को तकलीफ हो तो दूसरे को दर्द खुद होने लगता.

ये भी पढ़ें- Crime- लव वर्सेज क्राइम: प्रेमिका के लिए

बैजनाथ और शिवआसरे बीते एक दशक से गांव में बटाई पर खेत ले कर खेती करते थे. हालांकि शिवआसरे ट्रक चालक था और खेतीबाड़ी में कम समय देता था. इस के बावजूद दोनों की पार्टनरशिप चलती रही. दोनों परिवारों में घरेलू संबंध भी थे. लिहाजा उन के बच्चों का भी एकदूसरे के घर आनाजाना लगा रहता था.

शालू सपना को चाहता था. सपना भी उस की आंखों की भाषा समझती थी. सपना के लिए शालू की आंखों में प्यार का सागर हिलोरें मारता था. सपना भी उस की दीवानी होने लगी. धीरेधीरे उस के मन में भी शालू के प्रति आकर्षण पैदा हो गया.सपना पड़ोस में रहने वाले शालू को न सिर्फ प्यार करती थी, बल्कि वह शादी भी करना चाहती थी.

सपना शालू के मन को भाई तो वह उस का दीवाना बन गया. सपना के स्कूल जाने के समय वह बाहर खड़ा उस का इंतजार करता रहता. सपना उसे दिखाई पड़ती तो वह उसे चाहत भरी नजरों से तब तक देखता रहता, जब तक वह उस की आंखों से ओझल नहीं हो जाती. अब वह सपना के लिए तड़पने लगा था. हर पल उस के मन में सपना ही समाई रहती थी. न उस का मन काम में लगता था, न ही पढ़ाई में.

शालू का शिवआसरे के घर जबतब आनाजाना लगा ही रहता था. घर आनाजाना काम से ही होता था. लेकिन जब से सपना शालू के मन में बसी, शालू अकसर उस के घर ज्यादा जाने लगा. इस के लिए उस के पास बहाने भी अनेक थे.

शिवआसरे के घर पहुंच कर वह बातें भले ही दूसरे से करता, लेकिन उस क ी नजरें सपना पर ही जमी रहती थीं. शालू की अपने प्रति चाहत देख कर उस का मन भी विचलित हो उठा. अब वह भी शालू के आने का इंतजार करने लगी.

दोनों ही अब एकदूसरे का सामीप्य पाने को बेचैन रहने लगे थे. लेकिन यह सब अभी नजरों ही नजरों में था.

शालू की चाहत भरी नजरें सपना के सुंदर मुखड़े पर पड़तीं तो सपना मुसकराए बिना न रह पाती. वह भी उसे तिरछी निगाहों से घूरते हुए उस के आगेपीछे चक्कर लगाती रहती. अब शालू अपने दिल की बात सपना से कहने के लिए बेचैन रहने लगा.

शालू अब ऐसे अवसर की तलाश में रहने लगा, जब वह अपने दिल की बात सपना से कह सके. कोशिश करने पर चाह को राह मिल ही जाती है. एक दिन शालू को मौका मिल ही गया. उस दिन सपना के भाईबहन मां मीणा के साथ ननिहाल चले गए थे और शिवआसरे ट्रक ले कर बाहर गया था. सपना को घर में अकेला पा कर शालू बोला, ‘‘सपना, यदि तुम बुरा न मानो तो मैं तुम से कुछ कहना चाहता हूं.’’

सपना जानती थी कि शालू उस से क्या कहेगा. इसलिए उस का दिल जोरजोर धड़कने लगा. घबराई सी वह शालू की ओर प्रश्नवाचक निगाहों से देखने लगी. शालू ने हकलाते हुए कहा, ‘‘सपना वो क्या है कि मैं तुम्हारे बारे में कुछ…’’

‘‘मेरे बारे में…’’ चौंकने का नाटक करते हुए सपना बोली, ‘‘जो भी कहना है, जल्दी कहिए.’’ शायद वह भी शालू से प्यार के शब्द सुनने के लिए बेकरार थी.

‘‘कहीं तुम मेरी बात सुन कर नाराज न हो जाओ…’’ शालू ने थोड़ा झेंपते हुए कहा.

‘‘अरे नहीं…’’ मुसकराते हुए सपना बोली, ‘‘नाराज क्यों हो जाऊंगी. तुम मुझे गालियां तो दोगे नहीं. जो भी कहना है, तुम दिल खोल कर कहो, मैं तुम्हारी बातों का बुरा नहीं मानूंगी.’’

सपना जानबूझ कर अंजान बनी थी. जब शालू को सपना की ओर से कुछ भी कहने की छूट मिल गई तो उस ने कहा, ‘‘सपना, मैं तुम से बहुत प्यार करता हूं. मुझे तुम्हारे अलावा कुछ अच्छा नहीं लगता. हर पल तुम्हारी ही सूरत मेरी नजरों के सामने घूमती रहती है.’’

शालू की बातें सुन कर सपना मन ही मन खुश हुई, फिर बोली, ‘‘शालू, प्यार तो मैं भी तुम से करती हूं, लेकिन मुझे डर लग रहा है.’’

‘‘कैसा डर सपना?’’ शालू ने आश्चर्य से पूछा.

‘‘यही कि हमारेतुम्हारे प्यार को घर वाले स्वीकार करेगें क्या?’’

‘‘हम एक ही जाति के हैं. दोनों परिवारों के बीच संबंध भी अच्छे हैं. हम दोनों अपनेअपने घर वालों को मनाएंगे तो वे जरूर मान जाएंगे.’’

ये भी पढ़ें- Satyakatha: चरित्रहीन कंचन

उस दिन दोनों के बीच प्यार का इजहार हुआ, तो मानो उन की दुनिया ही बदल गई. फिर वे अकसर ही मिलने लगे. सपना और शालू के दिलोदिमाग पर प्यार का ऐसा जादू चढ़ा कि उन्हें एकदूजे के बिना सब कुछ सूना लगने लगा.

जब भी मौका मिलता, दोनों एकांत में एक साथ बैठते और अपने ख्वाबों की दुनिया में खो जाते. प्यार में वे इस कदर खो गए कि उन्होंने जीवन भर एकदूसरे का साथ निभाने की कसमें भी खा लीं. एक बार मन से मन मिला तो फिर दोनों के तन मिलने में भी देर नहीं लगी.

सपना और शालू ने लाख कोशिश की कि उन के संबंधों की जानकारी किसी को न हो. लेकिन प्यार की महक को भला कोई रोक सका है. एक दिन पतारा बाजार से लौटते समय गांव में ही रहने वाले उन्हीं की जाति के युवक मोहन ने उन दोनों को रास्ते में हंसीठिठोली करते देख लिया. घर आते ही उस ने सारी बात शिवआसरे को बता दी. कुछ देर बाद जब सपना घर लौटी तो शिवआसरे ने सपना को डांटाफटकारा और पिटाई करते हुए हिदायत दी कि भविष्य में वह शालू से न मिले.

सपना की मां मीना ने भी इज्जत का हवाला दे कर बेटी को खूब समझाया. सपना पर लगाम कसने के लिए मां ने उस का घर से बाहर निकलना बंद कर दिया. साथ ही उस पर कड़ी निगरानी रखने लगी. मीना ने शालू के घर जा कर उस के मांबाप से शिकायत की कि वह अपने बेटे को समझाएं कि वह उस की इज्जत से खिलवाड़ न करे.

लेकिन कहावत है कि लाख पहरे बिठाने के बाद भी प्यार कभी कैद नहीं होता. सपना के साथ भी ऐसा ही हुआ. मां की निगरानी के बावजूद सपना और शालू का मिलन बंद नहीं हुआ. किसी न किसी बहाने वह शालू से मिलने का मौका ढूंढ ही लेती थी.

कभी दोनों नहीं मिल पाते तो वे मोबाइल फोन पर बतिया लेते और दिल की लगी बुझा लेते. सपना को मोबाइल फोन शालू ने ही खरीद कर दिया था. इस तरह बंदिशों के बावजूद उन का प्यार बढ़ता ही जा रहा था. दबी जुबान से पूरे गांव में उन के प्यार के चर्चे होने लगे थे.

एक शाम सहेली के घर जाने का बहाना बना कर सपना घर से निकली और शालू से मिलने गांव के बाहर बगीचे में पहुंच गई. इस की जानकारी मीना को हुई तो सपना के घर लौटने पर मां का गुस्सा फट पड़ा, ‘‘बदजात, कुलच्छिनी, मेरे मना करने के बावजूद तू शालू से मिलने क्यों गई थी. क्या मेरी इज्जत का कतई खयाल नहीं?’’

‘‘मां, मैं शालू से प्यार करती हूं. वह भी मुझे चाहता है.’’

‘‘आने दे तेरे बाप को. प्यार का भूत न उतरवाया तो मेरा नाम मीना नहीं.’’ मीना गुस्से से बोली.

‘‘आखिर शालू में बुराई क्या है मां? अपनी बिरादरी का है. पढ़ालिखा स्मार्ट भी है.’’ सपना ने मां को समझाया.

‘‘बुराई यह है कि शालू तुम्हारे चाचा का लड़का है. जातिबिरादरी के नाते तुम दोनों का रिश्ता चचेरे भाईबहन का है. अत: उस से नाता जोड़ना संभव नहीं है.’’ मां ने समझाया.

मांबेटी में नोकझोंक हो ही रही थी कि शिवआसरे घर आ गया. उस ने पत्नी का तमतमाया चेहरा देखा तो पूछा, ‘‘मीना, क्या बात है, तुम गुस्से से लाल क्यों हो?’’

‘‘तुम्हारी लाडली बेटी सपना के कारण. लगता है कि यह बिरादरी में हमारी नाक कटवा कर ही रहेगी. मना करने के बावजूद भी यह कुछ देर पहले शालू से मिल कर आई है और उस की तरफदारी कर जुबान लड़ा रही है.’’ मीना ने कहा.

पत्नी की बात सुन कर शिवआसरे का गुस्सा बेकाबू हो गया. उस ने सपना की जम कर पिटाई की और कमरा बंद कर दिया. गुस्से में उस ने खाना भी नहीं खाया और चारपाई पर जा कर लेट गया. रात भर वह यही सोचता रहा कि इज्जत को कैसे बचाया जाए.

सुबह होते ही शिवआसरे शालू के पिता बैजनाथ के घर जा पहुंचा, ‘‘तुम शालू को समझाओ कि वह सपना से दूर रहे. अन्यथा अंजाम अच्छा नहीं होगा. अपनी इज्जत के लिए वह किसी हद तक जा सकता है.’’

इस घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच दरार पड़ गई. शिवआसरे और बैजनाथ के बीच साझेदारी भी टूट गई. इधर चौकसी बढ़ने पर शालू और सपना का मिलनाजुलना लगभग बंद हो गया था. जिस से दोनों परेशान रहने लगे थे. अब दोनों की बात चोरीछिपे मोबाइल फोन पर ही हो पाती थी.

14 मई, 2021 को शिवआसरे के साले मनोज की शादी थी. शिवआसरे ने घर की देखभाल की जिम्मेदारी भाई दीपक को सौंपी और सुबह ही पत्नी मीना व 2 बच्चों के साथ बांदा के बरुआ गांव चला गया. घर में रह गई सपना और सब से छोटा बेटा विमल.

दिन भर सपना घर के काम में व्यस्त रही फिर शाम होते ही उसे प्रेमी शालू की याद सताने लगी. लेकिन चाचा दीपक की निगरानी से वह सहमी हुई थी.

रात 12 बजे जब पूरा गांव सो गया, तो सपना ने सोचा कि उस का चाचा भी सो गया होगा. अत: उस ने शालू से मोबाइल फोन पर बात की और मिलने के लिए उसे घर बुलाया.

शालू चोरीछिपे सपना के घर आ गया. लेकिन उसे घर में घुसते हुए दीपक ने देख लिया. वह समझ गया कि वह सपना से मिलने आया है. उस ने तब दरवाजा बाहर से बंद कर ताला लगा दिया और बड़े भाई शिवआसरे को फोन कर के सूचना दे दी.

शिवआसरे को जब यह सूचना मिली तो वह साले की शादी बीच में ही छोड़ कर अकेले ही बरुआ गांव से चल दिया. 15 मई की सुबह 7 बजे वह अपने घर पहुंच गया. तब तक शालू के मातापिता सीमा और बैजनाथ को भी पता चल चुका था कि उन के बेटे शालू को बंधक बना लिया गया है. वे लोग शिवआसरे के घर पहले से मौजूद थे. शिवआसरे घर के अंदर जाने लगा तो बैजनाथ ने पीछे से आवाज लगाई.

ये भी पढ़ें- Satyakatha: अधेड़ औरत के रंगीन सपने- भाग 1

इस पर शिवआसरे ने कहा कि वह बस बात कर मामला हल कर देगा और घर के अंदर चला गया. पीछे से बैजनाथ और सीमा भी घर के अंदर दाखिल हुए. लेकिन वे अपने बेटे शालू तक पहुंच पाते, उस के पहले ही शिवआसरे शालू और सपना को ले कर एक कमरे में चला गया और उस में लगा लोहे का गेट बंद कर लिया.

शालू के पिता बैजनाथ व मां सीमा खिड़की पर खड़े हो गए, जहां से वे अंदर देख सकते थे. बैजनाथ ने एक बार फिर शिवआसरे से मामला सुलझाने की बात कही. इस पर उस का जवाब यही था कि बस 10 मिनट बात कर के मामला सुलझा देगा.

इधर पिता का रौद्र रूप देख कर सपना कांप उठी. शिवआसरे ने दोनों से सवालजवाब किए तो सपना पिता से उलझ गई. इस पर उसे गुस्सा आ गया. शिवआसरे ने डंडे से सपना को पीटा. उस ने शालू की भी डंडे से पिटाई की.

लेकिन पिटने के बाद भी सपना का प्यार कम नहीं हुआ. वह बोली, ‘‘पिताजी, मारपीट कर मेरी जान भले ही ले लो, पर मेरा प्यार कम न होगा. आखिरी सांस तक मेरी जुबान पर शालू का नाम ही होगा.’’

बेटी की ढिठाई पर शिवआसरे आपा खो बैठा. उस ने कमरे में रखी कुल्हाड़ी उठाई और सपना के सिर व गरदन पर कई वार किए. जिस से उस की गरदन कट गई और मौत हो गई. इस के बाद उस ने कुल्हाड़ी से वार कर शालू को भी वहीं मौत के घाट उतार दिया.

यह खौफनाक मंजर देख कर शालू की मां सीमा की चीख निकल गई. सीमा और बैजनाथ जोरजोर से चिल्लाने लगे. सीमा ने मदद के लिए कई घरों के दरवाजे खटखटाए लेकिन कोई मदद को नहीं आया.

प्रधान पति राजेश कुमार को गांव में डबल मर्डर की जानकारी हुई तो उन्होंने थाना घाटमपुर पुलिस तथा बड़े पुलिस अधिकारियों को फोन द्वारा सूचना दी. सूचना पाते ही थानाप्रभारी धनेश प्रसाद, एसपी (आउटर) अष्टभुजा प्रताप सिंह, एएसपी आदित्य कुमार शुक्ला तथा डीएसपी पवन गौतम पहुंच गए.

शिवआसरे 2 लाशों के बीच कमरे में बैठा था. थानाप्रभारी धनेश प्रसाद ने उसे हिरासत में ले लिया. आलाकत्ल कुल्हाड़ी भी कमरे में पड़ी थी. पुलिस ने उसे भी सुरक्षित कर लिया. जबकि शिवआसरे के अन्य भाई दीपक व रामआसरे पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गए थे.

पुलिस अधिकारियों ने शिवआसरे से पूछताछ की तो उस ने सहज ही जुर्म कबूल कर लिया और कहा कि उसे दोनों को मारने का कोई गम नहीं है.

पुलिस अधिकारियों ने गांव वालों तथा मृतक शालू के पिता बैजनाथ से पूछताछ की. बैजनाथ ने बताया कि वह और उस की पत्नी सीमा बराबर शिवआसरे से हाथ जोड़ कर कह रहे थे कि बेटे को बख्श दे. लेकिन वह नहीं माना और आंखों के सामने बेटे पर कुल्हाड़ी से वार कर उस की जान ले ली.

पूछताछ के बाद पुलिस अधिकारियों ने मृतक शालू व सपना के शवों को पोस्टमार्टम हेतु हैलट अस्पताल, कानपुर भिजवा दिया.

चूंकि शिवआसरे ने डबल मर्डर का जुर्म कबूल कर लिया था और आलाकत्ल कुल्हाड़ी भी बरामद हो गई थी, अत: थानाप्रभारी धनेश प्रसाद ने बैजनाथ की तरफ से भादंवि की धारा 302 के तहत शिवआसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली और उसे गिरफ्तार कर लिया.

16 मई, 2021 को पुलिस ने अभियुक्त शिवआसरे को कानपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया.

—कथा पुलिस सूत्रों पर आधारित

हाथ से लिखने की आदत न छोड़ें

आज हम कलमदवात से दूर होते जा रहे हैं. सब लोगों के हाथ में स्मार्ट फोन आ गया है तो सारा काम उसी पर हो रहा है. पढ़ाईलिखाई भी, हिसाबकिताब भी, प्रेम संदेश भी और फोटो का लेना और भेजना भी. मगर इस सब के बीच जो चीज खोती जा रही है, वह है हाथ से लिखना. अगर हम हाथ से लिखना बंद कर देंगे तो कुछ सालों में कलम पकड़ना भी हमें मुश्किल लगने लगेगा. जरूरत पड़ने पर कागज पर आड़ेतिरछे शब्द लिखेंगे.

70 साल के बुजुर्ग हरीशजी ने उस दिन  3 चैक खराब किए. उन का एटीएम कार्ड कहीं खो गया था. उस दिन अचानक पैसे की जरूरत पड़ी तो उन के बेटे ने कहा चैक साइन कर दो, मैं बैंक से पैसे निकलवा लाता हूं, मगर वे अपना ही साइन ठीक से नहीं कर पा रहे थे. बारबार तिरछा साइन हो रहा था. इतने दिनों बाद कलम हाथ में पकड़ी तो लिखते समय हाथ कांपने लगे. 2 चैक फाड़ कर फेंकने पड़े. तीसरे चैक पर कहीं ठीक से साइन कर पाए.

उस दिन से हरीशजी और उन की पत्नी रोज अपने दस्तखत बनाने की प्रैक्टिस करते हैं. कभीकभी पुरानी डायरी खोल कर एकाध पेज कुछ लिखते भी हैं. 10 साल पहले तक औफिस में हरीशजी कैसे तेजी से कलम चलाते थे, मगर रिटायर होने के बाद हाथ से कलम छूटी तो लिखने की प्रैक्टिस भी छूटने लगी.

ये भी पढ़ें- समस्या: लोन, ईएमआई और टैक्स भरने में छूट मिले

बूढ़े लोग पहले खूब चिट्ठीपत्री लिखा करते थे. दोस्तोंरिश्तेदारों का हाल चिट्ठियां लिखलिख कर लिया करते थे, मगर अब वे भी नौजवान पीढ़ी की तरह ह्वाट्सएप करने लगे हैं. ह्वाट्सएप पर फोटो और वीडियो भेजने की भी सुविधा है. कुछ ज्यादा लंबा लिखना हो तो लैपटाप से ईमेल भेजने लगे हैं. पेन किसी अलमारी के कोने में पड़ा धूल खाता रहता है.

घर की औरतें पहले सारा हिसाबकिताब डायरी में लिखती थीं. धोबी वाले का हिसाब, दूध वाले का, सब्जी वाले को कितना दियालिया सब रसोई की अलमारी में पड़ी छोटी सी डायरी में लिखा रहता था, मगर अब डायरीकलम की जगह उन के हाथ में भी स्मार्ट फोन है, जिस में सारा हिसाबकिताब रहता है. कलम की जरूरत ही नहीं पड़ती.

तमाम दफ्तरों में कंप्यूटर लग गए हैं. अब वहां बाबुओं को बड़ेबड़े रजिस्टर नहीं संभालने पड़ते हैं, उन पर कोई एंट्री नहीं करनी पड़ती, बल्कि सारा काम कंप्यूटर पर होता है. कंप्यूटर पर फाइलें बनती हैं और प्रिंट निकाल कर हार्ड कौपी तैयार कर ली जाती है और वही अलमारियों में भर दी जाती है.

बीते तकरीबन 2 साल से कोरोना महामारी के चलते स्कूलकालेज बंद हैं. बच्चों की सारी पढ़ाई औनलाइन हो रही है. इम्तिहान औनलाइन हो रहे हैं. इस से बच्चों की लिखने की आदत खत्म होती जा रही है. जो बच्चे पहले क्लास में अपनी कौपी पर तेजी से कलम चलाते हुए टीचर की छोटी से छोटी बात लिख लेते थे, अब कलम उठाते उन के हाथ कांपते हैं. अब लिखने के बजाय दसों उंगलियों से टाइपिंग करते हैं जो औनलाइन क्लास के लिए जरूरी है. अगर यही हाल अगले कुछ साल और रहा तो बच्चे कौपी पर कलम से लिखना ही भूल जाएंगे.

कभी अपनी दादीनानी की पुरानी संदूकची खोलिए. उन के पुराने खत देखिए, जो उन के मातापिता या रिश्तेदारों ने उन्हें लिखे थे. उन की पुरानी डायरी खंगालिए, आप पाएंगे कि कैसे उन कागजों पर मोतियों की तरह सारी बातें उकेरी गई हैं. कितनी सुंदर लिखावट, हर अक्षर बराबरबराबर, जैसे किसी माला में एकजैसे सैकड़ों मोती पिरो दिए गए हों. आज ऐसी सुंदर लिखावट कम ही दिखती है.

पहले स्कूलों में कक्षा 6 तक बच्चे सुलेख लिखते थे. इस के लिए एक अलग पीरियड होता था. सुलेख की किताबें छापी जाती थीं, जिन में पहली लाइन के नीचे 3 खाली लाइन खिंची  होती थीं और जिन में ऊपर की लिखावट की हूबहू नकल उतरवा कर बच्चों की लिखाई को सुधारा जाता था.  अब ऐसी सुलेख वाली किताबें बच्चों को नहीं दी जाती हैं. अब तो पहली कक्षा का बच्चा भी डिजिटल क्लास कर रहा है. जिस उम्र में बच्चों की उंगलियां कलम पकड़ने का सलीका सीखती थीं, उस उम्र में वह टाइपिंग कर रहा है. अब लिखावट सुधारने की तरफ न तो बच्चे ध्यान देते हैं और न ही अध्यापक, जबकि हकीकत यह है कि भविष्य में कामयाब होने के लिए लिखावट का अच्छा होना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें- दुविधा: जब बेईमानों का साथ देना पड़े!

यह बात बिलकुल सही है कि आज के डिजिटल जमाने में आप की लिखावट का बहुत ज्यादा असर आप के भविष्य पर नही पड़ता है, मगर यह बात उन लोगों के लिए सही है जो लोग अपनी पढ़ाईलिखाई पूरी कर के नौकरी कर रहे हैं. वे बच्चे जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं उन की लिखावट अच्छी न होने पर उन के रिजल्ट पर काफी बुरा असर पड़ता है. आखिर कभी तो उन को क्लास रूम में बैठ कर भी लैक्चर अटेंड करने होंगे, लिखित इम्तिहान देने ही होंगे. नौकरी के लिए जाएंगे तो वहां भी लिखित इम्तिहान होगा, जिस में तय समय के अंदर पेपर पूरा करना होगा. अगर लिखने की आदत ही न रही तो कैसे पेपर पूरा करेंगे?

कहा जाता है कि आप की लिखावट से ही पता चलता है कि आप पढ़ने में कैसे हैं. काफी अच्छी तरह से पढ़ने के बावजूद सिर्फ लिखावट के चलते नंबर कम आ सकते हैं, इसलिए लिखने की आदत बनाए रखना कैरियर के लिए जरूरी है.

कुछ नौजवान बहुत क्रिएटिव होते हैं. जवानी में कहानियां, कविताएं, गीतगजल खूब कहे और लिखे जाते हैं. पहले नौजवानों में डायरी लिखने का बड़ा शौक था. हर जवान लड़कालड़की के पास एक डायरी जरूर होती थी, जिस में वे छिपछिप  अपने दिल की बातें लिखा करते थे. प्रेमीप्रेमिका के प्रेमपत्र भी इन्हीं डायरियों में छिपा कर रखे जाते थे. ये लंबेलंबे प्रेमपत्र होते थे और सुंदर लिखावट में लिखे गए होते थे कि पहली ही नजर में पढ़ने वाला दीवाना हो जाए. वह भी बिना किसी गलती और कांटछांट के. मगर आज किसी नौजवान से कह दें कि आधा पेज का पत्र लिख दो तो तमाम गलतियां, काटछांट, ओवरराइटिंग से भरा पत्र ही होगा.

अब जवान लोग ह्वाट्सएप या ईमेल से अपने प्रेम का इजहार करते हैं. यहां गलतियों को तुरंत डिलीट किया जा सकता है. पर अगर गुलाबी पन्ने पर दिल की बात अपने हाथों से लिख कर अपने प्रिय तक पहुंचाई जाए तो क्या वह उसे सालों अपनी किताबों में छिपा कर सहेज कर नहीं रखेगा? हो सकता है आप का भेजा गया गुलाबी पैगाम वह जिंदगीभर संभाल कर रखे.

ये भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर छोटे कारोबारियों पर टूटा कहर

लिखने का अभ्यास न छूटे यह बहुत जरूरी है वरना आने वाली पीढ़ियां कई सदियों के अभ्यास से सीखी गई लिखने की कला को भूल जाएंगे. आज से ही सुलेख का अभ्यास करें. किसी अखबार या किसी पत्रिका में से देख कर लिखने की आदत डालें. इस से कलम पर उंगलियों की पकड़ बुढ़ापे तक कमजोर नहीं होगी. लिखते समय शब्दों पर ध्यान दें और जो शब्द सुंदर नहीं बन रहे हैं, उन को ठीक तरीके से बनाने की प्रैक्टिस करें. आप जितना अधिक लिखेंगे उतना ही आप के लेखन में सुधार आएगा.

ये भी पढ़ें- मौत के मुंह में पहुंचे लोग- भाग 3: मध्य प्रदेश की कहानी

दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 90 साल का रिकॉर्ड

गर्मी ने इस बार सबको जला कर रख दिया है. देश की राजधानी दिल्ली तप रही है. जल रही है दिल्ली-NCR की धरती… इस बार गर्मी का ऐसा तांडव है कि दिल्ली की सड़कें दोपहर को सुनसान होने लगी हैं जहां हलचल हुआ करती थी. इतना ही नहीं कोरोना तो दूर लोग गर्मी के कारण शाम को भी निकलने से कतराने लगे हैं. शाम 5 बजे तक भी कोई पार्क में नहीं दिखता. लोग 6 बजे के बाद घर से बाहर निकलने से पहले सोचने लगे हैं. कोरोना तो है लेकिन अब गर्मी ने भी बुरा हाल कर दिया है.

पारा 44-45 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो रहा है.. जो सामान्य से 6-7 डिग्री से ज्यादा है..90 साल बाद दिल्ली में एक जुलाई सबसे अधिक गर्म दिन रहा. लू के थपेड़ों से बुरा हाल है दिल्ली वालों का..  इस उमस भरी गर्मी से परेशान हैं लोग. दिल्ली में सुबह सात बजे से ही धूप की चुभन महसूस होने लगी है. सुबह सात बजे तक इतनी तेज धूप हो जाती है कि लगता है जैसे सुबह के 10 बज रहे हों. दोपहर तक तो मानो सूर्य देवता अपना रौद्र रूप धारण कर लेते हैं. सूरज सर पर इस कदर चढ़ जाता है जैसे कि बस अब ये जला कर ही मानेगा. यही वजह है कि लोग दिल्ली में बाहर निकलने से परहेज करने लगे हैं. दिल्ली का दिल कहा जाने वाला कनॉट प्लेस और इंडिया गेट जो लोगों से गुलजार रहा करती है.. इन दिनों सुनसान है.

ये भी पढ़ें- जब दूसरे आदमी से प्रेग्नेंट हो जाए शादीशुदा महिला

ऐसा लगता है जैसे आसमान से हो रही आग बरस रही हो इस बीच लोग लू और इस चुभन भरी गर्मी से बचने के लिए  तरह तरह के जतन कर रहे हैं. कोई सड़क किनारे निंबू पानी पीकर गर्मी के कहर को कम करने की कोशिश कर रहा है तो कोई आइसक्रीम खाकर शरीर की तपन से निजात पाने की कोशिश कर रहा है….बाहर निकले लोगों का एक मिनट भी धूप में खड़ा रहना मुसीबत से कम नहीं है..इसलिए सिर्फ वो ही लोग निकल रहे हैं जिनका कुछ काम है पेट के मारे हैं. गर्मी और गर्म हवाओं की वजह से ऑटो ड्राइवर भी छाव का सहारा ढूंढने लगे हैं.. उन्हें सवारी भी नसीब नहीं हो रही है लेकिन क्या करें मजबूर हैं  सूरज ढलने के बाद भी शाम के समय लोगों को उमस की वजह से राहत नहीं मिल रही है क्योंकि शाम को भी गर्म हवाओं का ही झोंका मिलता है.

मौसम विभाग ने क्या कहा ?

खबरों के अनुसार मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बारिश की भी संभावना है…लेकिन मानसून के लिए लोगों को अभी इंतजार करना होगा..सीनियर साइंटिस्ट नरेश कुमार ने बताया कि लोगों को अभी मानसून के लिए कम से कम 1 हफ्ते तक लोगों को इंतजार करना पड़ेगा तब तक गर्मी की तपिश झेलनी पड़ेगी. तो वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मौसम वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है कि  दिल्ली-एनसीआर में  2-3 जुलाई को हल्की बारिश की उम्मीद है, लेकिन यह मानसून की बारिश नहीं होगी. मानसून कब आएगा, इसके बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. फिलहाल 6 दिन तक मानसून की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.

ये भी पढ़ें- दुविधा: जब बेईमानों का साथ देना पड़े!

गर्मी से बचने के उपाय…..

इस वक्त बेहतर यही हैं लोगों के लिए कि वो घर से बाहर बिल्कुल ना निकलें…कोई बहुत आवश्यक कार्य हो तभी निकलें इतना ही नहीं ज्यादा से ज्यदा ठंडे व  पेय पदार्थ का सेवन करें. लू से बचने के लिए निंबू पानी जरूर पीएं…साथ ही कच्चे आम का पना भी बहुत फायदा करता है. गलती से लू लग भी जाए तो प्याज का रस तुरंत पीए और उसे पीस कर अपने पैरों में लगाएं.

डेल्टा वैरियंट को रोकने में यूपी रहा सफल: क्रैग केली

लखनऊ . ऑस्‍ट्रेलिया के संसद सदस्‍य क्रेग केली ने सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्‍यनाथ के कोरोना प्रबंधन की तारिफ की. उन्‍होंने आइवरमेक्टिन के प्रयोग साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्‍टा को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को सराहा है.  सांसद क्रेग केली ने कहा कि 24 करोड़ की आबादी वाले उत्‍तर प्रदेश ने आइवरमेक्टिन टैबलेट का प्रयोग कर  दूसरी लहर पर अंकुश लगाया है.

केली ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय राज्‍य उत्‍तर प्रदेश की जनसंख्‍या 230 मिलियन है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट डेल्‍टा पर लगाम लगाई है. यूपी में आज कोरोना के दैनिक केस 182 है जबकि यूके की जनसंख्‍या 67 मिलियन है और दैनिक केस 20 हजार 479 हैं.

कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए यूपी सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की सलाह अनुसार प्रदेश में आइवरमेक्टिन को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयोग किया इसके साथ ही डॉक्‍सीसाइक्लिन को भी उपचार के लिए प्रयोग में लाया गया. बता दें कि उत्‍तर प्रदेश देश का पहला राज्‍य था जिसने बड़े पैमाने पर रोगनिरोधी और चिकित्‍सीय उपयोग में  आइवरमेक्टिन का प्रयोग किया.

योगी के यूपी मॉडल की चर्चा चारो ओर

योगी के यूपी मॉडल की चर्चा चारो ओर है. कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को बांबे हाईकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट, डब्‍ल्‍यूएचओ ने भी सराहा है. ट्रिपल टी, मेडिकल किट वितरण समेत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य युद्धस्‍तर पर किया गया.

जब दूसरे आदमी से प्रेग्नेंट हो जाए शादीशुदा महिला

बंगला फिल्मों की जानीमानी हीरोइन और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां जैन जल्द ही मां बन जाएंगी, लेकिन उन के पेट में पल रहे बच्चे का पिता कौन है, इस सवाल को ले कर गजब का सस्पैंस बना हुआ है.

महज 30 साल की नुसरत जहां देखने में अभी भी अधखिले गुलाब के फूल सरीखी दिखती हैं, लेकिन हैं वे बहुत बिंदास और बोल्ड जो इस बात की परवाह नहीं करती हैं कि कौन उन के बारे में क्या बक रहा है. अपने होने वाले बच्चे के बारे में आज नहीं तो कल जब भी बोलेंगी, तब एक और धमाका जरूर होगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चहेती नुसरत जहां ने राजनीति में साल 2019 के लोकसभा  चुनाव में मोदी लहर के बीच वह धमाका कर दिखाया था, जिस की उम्मीद खुद ममता बनर्जी को भी नहीं रही होगी. त्रिकोणीय मुकाबले में उन्होंने वशीरहाट सीट से भाजपा के सत्यानन बसु को साढ़े 3 लाख वोटों से करारी शिकस्त दे कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.

इस के चंद दिनों बाद ही नुसरत जहां ने दूसरा धमाका कोलकाता के जानेमाने रईस कारोबारी निखिल जैन से शादी कर के किया था. यह शादी शाही तरीके से ईसाई और हिंदू रीतिरिवाजों से तुर्की में हुई थी. बाद में कोलकाता में भी शादी का रिसैप्शन हुआ था जिस में फिल्म और राजनीति की कई दिग्गज हस्तियों ने इन दोनों को बधाई और आशीर्वाद दिया था.

ये भी पढ़ें- समस्या: लोन, ईएमआई और टैक्स भरने में छूट मिले

संसद पहुंच कर भी नुसरत जहां ने एक और धमाका किया जब वे मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहन कर पहुंची थीं. इस पर मुसलिम कट्टरपंथियों ने उन के खिलाफ फतवे जारी कर दिए थे, क्योंकि इसलाम में सिंदूर और मंगलसूत्र जैसे सुहाग चिह्न हराम हैं.

शादी की पहली सालगिरह पर 19 जून, 2021 को निखिल और नुसरत दोनों ने सोशल मीडिया के जरीए एकदूसरे के लिए फिल्मों जैसा प्यार जताया था, जिस का लब्बोलुआब यह था कि दोनों एकदूसरे के बिना रह नहीं सकते और आपस में बेइंतिहा मुहब्बत करते हैं.

लेकिन अफसोसजनक तरीके से शादी की दूसरी सालगिरह पर दोनों अलगअलग रहे थे और एक नया फसाद वजूद में आ चुका था. दो लफ्जों में कहें तो ब्रेकअप हो चुका था और बकौल निखिल नुसरत दिसंबर, 2020 को ही ससुराल वालों से लड़झगड़ कर अपने मांबाप के घर चली गई थी. यह लड़ाई और ब्रेकअप पैसों को ले कर थे. निखिल का कहना यह था कि नुसरत सारे पैसे और अहम व जरूरी कागजात अपने साथ ले गई थी, जबकि नुसरत का इलजाम यह था कि निखिल और उस के घर वाले पैसों के लालची हैं.

फिर बच्चा किस का

तंग आकर निखिल ने नुसरत के खिलाफ अदालत का रुख किया. इस के बाद नुसरत के पेट से होने की खबर सामने आई. खुद नुसरत ने अपने बढ़ते पेट की तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

इस पर तिलमिलाए निखिल ने दो टूक बयान दे डाला कि नुसरत के पेट में पल रहा बच्चा उन का नहीं है. इस के पहले तलाक के मसले पर यह बयान  दे कर नुसरत ने एक और धमाका कर दिया था कि तलाक की जरूरत ही नहीं है, क्योंकि तुर्की में हुई शादी भारत में कानूनन जायज नहीं है.

इन बातों का फैसला अदालत करती रहेगी, लेकिन बच्चा किस का है, यह सस्पैंस अभी बना रहेगा. बाल की खाल निकालने वाला मीडिया कभी एक भाजपा नेता से तो कभी एक और बंगला कलाकार यश दास गुप्ता से नुसरत का संबंध जोड़ता रहता है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि नुसरत बच्चे के पिता के बाबत कुछ नहीं बोल रही हैं. इतना जरूर वे इशारों में कह चुकी हैं कि उन की शादी शादी नहीं थी, बल्कि वे निखिल के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रही थीं.

इस बात के माने साफ हैं कि एक गैर शादीशुदा औरत अपनी मरजी से किसी के भी बच्चे की मां बनने का हक और आजादी रखती है और इस पर लोगों को बेवजह अपना सिर नहीं दुखाना चाहिए. लेकिन यह बात भी नकारी नहीं जा सकती कि जैसे भी की थी नुसरत ने निखिल से शादी तो की थी और एक साल ब्याहता की तरह ससुराल में रही भी थीं. बाद में खटपट हुई या किसी और से टांका भिड़ा तो उन्होंने ससुराल छोड़ दी.

बच्चा किस का है यह नुसरत ही जानती हैं, लेकिन इस बवंडर से उन की इमेज बिगड़ी है, इस में कोई शक नहीं और हिंदू व मुसलिम कट्टरपंथी खुश हो रहे हैं, इस में भी कोई शक नहीं. निराश वे नौजवान हुए हैं, जो इन दोनों की मिसाल देने लगे थे.

ये भी पढ़ें- दुविधा: जब बेईमानों का साथ देना पड़े!

फर्क क्या है

किसी शादीशुदा औरत के किसी और के बच्चे की मां बनने का यह पहला या आखिरी मामला नहीं था. समाज में नुसरत जैसी औरतों की कमी नहीं है जो कभी मजबूरी में तो कभी मरजी से किसी और के बच्चे की मां बनती हैं. कुछ मामले ढकेमुंदे रह जाते हैं, तो कई पकड़ में भी आ जाते हैं. जो पकड़ में आ जाते हैं उन में दुर्गति औरतों की ही होती है, क्योंकि शौहर कितना भी दरियादिल या चाहने वाला क्यों न हो, यह कभी बरदाश्त नहीं करता कि उस की बीवी किसी और से न केवल जिस्मानी ताल्लुक बनाए, बल्कि उस के बच्चे को जन्म भी दे.

नुसरत सरीखा ही एक मामला पिछले साल दिसंबर में बरेली से सामने आया था जिस में पति का आरोप यह था कि जब उस ने सुहागरात ही नहीं मनाई, तो बच्चा कहां से आ टपका.

प्रेमनगर की रहने वाली कमला (बदला नाम) की शादी नवंबर, 2017 में इज्जतनगर के एक नौजवान शरद (बदला नाम) से हुई थी. कमला के मुताबिक, शौहर और ससुराल वाले पहले दिन से ही उसे दहेज के लिए तंग करने लगे थे, जिस की शिकायत उस ने पुलिस में की थी. बाद में शरद के घर वालों ने उसे जायदाद से बेदखल कर दिया, तो वह उसे ले कर अलग किराए के मकान में रहने लगा.

लेकिन इस से कमला की दुश्वारियां कम नहीं हुईं, क्योंकि शरद शराब के नशे में उस से मारपीट करता था और उस के चालचलन पर भी शक करता था. इसी के चलते वह बच्चे को अपनी औलाद मानने तैयार नहीं था. कमला के सामने यह सवाल मुंह बाए खड़ा है कि अब वह क्या करे.

एक और मामले में तो पति ने पत्नी की हत्या ही कर दी. बीती 28 जून को फिरोजाबाद जिले के जाफरगंज के जगरूप निषाद ने नयागंज थाने में 18 जून को अपनी 26 साला बेटी ज्योति निषाद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराइ थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही ज्योति मायके में रहने लगी थी.

ज्योति के पति राजेश निषाद को शक था कि वह किसी और से पेट से हो गई है जो सच भी लगता है, क्योंकि दोनों अलगअलग रह रहे थे. पुलिसिया छानबीन में ज्योति की लाश चित्रकूट के सती अनसुइया जंगल से बरामद हुई.

जगरूप के मुताबिक, राजेश ने ज्योति को चुपचाप बुलाया और उस की हत्या कर लाश जंगल में फेक दी. राजेश से पूछताछ में पुलिस को कोई खास कामयाबी अभी तक नहीं मिली थी. जाहिर है कि वह बीवी की बेवफाई की आग में जल रहा था और यह बरदाश्त नहीं कर पा रहा था कि भले ही अलग रहे, लेकिन पेट में किसी और का बच्चा लिए घूमे.

ऐसा ही एक सच्चा किस्सा भोपाल का है जिस में पति लक्ष्मण सिंह (बदला नाम) इस बात से परेशान है कि बीवी पेट से हो आई है, जबकि हमबिस्तरी के दौरान वह हर बार कंडोम का इस्तेमाल करता था.

पेशे से ट्रक ड्राइवर लक्ष्मण को यकीन हो चला है कि जब वह बाहर जाता था तब बीवी ने जरूर किसी और से संबंध बनाए होंगे. पैसों की तंगी के चलते वह अभी बच्चा नहीं चाहता था, जबकि बीवी हर समय बच्चे की रट लगाए रहती थी.

अब मुमकिन है कि उस ने यह इच्छा किसी और से पूरी कर ली हो, इसलिए बारबार कहने पर भी बच्चा गिराने को तैयार तैयार नहीं हो रही है. हैरानपरेशान लक्ष्मण उस से छुटकारा पाना चाहता है.

क्या करें शौहर

बीबी पर शक आम बात है खासतौर से उस सूरत में जब वह खूबसूरत हो, हंसमुख हो और पति से ज्यादा अलग रहती हो. लेकिन इस का यह मतलब कतई नहीं कि ऐसे में उस के पेट में पल रहा बच्चा किसी और का ही होगा, लेकिन कुछ हालात में शक की गुंजाइश तो बनी ही रहती है.

ऐसी हालत में पतियों को चाहिए कि वे ठंडे दिमाग से काम लें. बच्चा खुद का है या किसी और का, इस टैंशन से बचने के लिए प्यार से पत्नी से बात करें. अगर जवाब या सफाई देने में वह आनाकानी करे तो शक दूर करने या उसे यकीन में बदलने के लिए डीएनए टैस्ट करवाएं, लेकिन यह आसान काम नहीं है. इस के लिए किसी बड़े वकील से मशवरा करना चाहिए.

अगर पत्नी सीधेसीधे मान ले कि बच्चा किसी और का ही है, तो सब से बेहतर रास्ता तलाक है. मारपीट या हत्या करने से पति की खुद की जिंदगी भी तबाह हो जाती है, जैसे राजेश की हुई. इस से पति को कुछ हासिल नहीं होता.

यह भी हकीकत है कि कोई भी शौहर पत्नी की यह बेवफाई बरदाश्त नहीं कर पाता और ऐसी हालत में उस की रातों की नींद और दिन का चैन हराम हो जाता है और मारे गुस्से के वह जुर्म कर बैठता है, लेकिन इस से कानून को कोई सरोकार नहीं होता कि यह हत्या या हिंसा की यह मुकम्मल वजह थी कि चूंकि बीवी के पेट में किसी और का बच्चा था, इसलिए गुनाह माफ कर दिया जाए.

ये भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर छोटे कारोबारियों पर टूटा कहर

क्या करें पत्नियां

अगर वाकई पेट में पति का नहीं किसी और का बच्चा है, तो इस सच को पति को बता देना चाहिए. वह माफ कर देगा, इस बात की उम्मीद न के बराबर है, क्योंकि यह है तो उस के साथ धोखा ही. इस गलती को छिपाने के लिए दहेज मांगने का इलजाम नहीं लगाना चाहिए. इस से शौहर दूसरे के बच्चे को अपना नहीं लेगा.

अगर पति को महज शक हो तो पहले इसे प्यार से दूर करना चाहिए. उसे भरोसा दिलाना चाहिए और यह नहीं सोचना चाहिए कि वह चालचलन पर शक करते हुए कोई गुनाह कर रहा है. हां, समझाने पर भी बात न बने तो अलग हो जाने या तलाक लेने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता.

न केवल शादी के शुरुआती दिनों में, बल्कि बाद में भी मायके में कम से कम रहना चाहिए और गैर मर्दों तो दूर जीजा और देवर जैसे नजदीकी रिश्तों में भी संभल कर रहना चाहिए, जिस से शौहर को शक करने का मौका ही न मिले.

गैर मर्द से अगर संबंध बनाना मजबूरी हो जाए या कोई जबरदस्ती कर जाए तो तुरंत प्रैग्नैंसी टैस्ट करना चाहिए. इस के लिए पेट से हो आने वाली स्ट्रिप का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर जांच में टैस्ट पौजिटिव आए तो बिना देर किए बच्चा गिरवा लेना चाहिए.

यह काम शहर की किसी भी माहिर लेडी डाक्टर से मिल कर आसानी से और जल्दी भी हो जाता है. पति को इस बात की भनक भी नहीं लगने देनी चाहिए.

और अगर प्यार या किसी दूसरी वजह के चलते दूसरे मर्द के बच्चे की मां बनना ही हो, तो सब से पहले पति से अलग हो जाना ही बेहतर होता है, जिस से न उस का खून जले और न खुद डर डर कर जीना पड़े.

नुसरत जहां की बात और है. वह जिस तबके की है और जिस माहौल में है, उस में ये बातें आईगई हो जाती हैं, क्योंकि ऐसी नामी औरतें पैसों या या सामाजिक हिफाजत वगैरह के लिए किसी की मुहताज नहीं रहतीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें