हरियाणा की डांसिंग क्वीन और ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं सपना चौधरी अपने डांस और अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया से कुछ दिनों का ब्रेक लेने का फैसला किया है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए दी. सपना चौधरी ने बताया कि वह लगातार कुछ दिनों तक सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं रहेंगी. ‘Bigg Boss‘ कंटेस्टेंट ने पोस्ट में सोशल मीडिया को अलविदा कहने की वजह भी जाहिर की.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हाल ही में मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक लाइव शो के दौरान अचानक सपना चौधरीकी तबीयत बिगड़ गई थी. उस दौरान वह ‘दिल्ली की गर्मी’ सॉन्ग पर डांस कर रही थीं. लेकिन अचानक उन्हें पेट में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया था. ऐसे में खुद का ख्याल रखने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया को कुछ दिनों के लिए अलविदा कह दिया है.
सपना चौधरी ने पोस्ट कर बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, जिसके कारण वह अपडेट नहीं रहेंगी. उन्होंने इस बारे में बताते हुए लिखा, “राम राम… तबीयत ठीक न होने के कारण अपडेट नहीं रहूंगी. माफ करना जल्द मिलेंगे.”
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में सपना चौधरी का गाना ‘लाल दुपट्टा…’ रिलीज हुआ है, इस गाने में सपना चौधरी का जबरदस्त डांस तो है ही, साथ ही रेणुका पवार ने भी अपनी आवाज का जादू चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.