लाल चूड़ा पहने पारस छाबड़ा के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखीं Rubina Dilaik, Viral हुईं Photos

बिग बॉस 14 की विनर रुबिना दिलैक एक बार फिर अपने ग्लैमरस अदाज से फैंस का दिल जीत रही हैं. जी हां एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल रुबिना दिलैक ने अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए फोटोशूट करायी हैं.

इस तस्वीर में एक्ट्रेस लाल रंग का चूड़ा पहने हुए नजर आ रही हैं. रुबिना दिलैक और बिग बॉस 13 फेम एक्टर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) इस तस्वीर में रोमांटिक पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 फेम Nikki Tamboli की बढ़ी डिमांड, मिले 3 बॉलीवुड फिल्मों की ऑफर

मिली जानकारी के अनुसार,  दोनों का एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो जल्दी ही रिलीज होने वाला है. उन दोनों को फैंस स्क्रिन पर एक साथ देखने के लिए खूब एक्साइटेड हैं.

सोशल मीडिया पर दोनों के फोटो पर एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘अब तो पावरी होगी तो वहीं कई फैन्स ने लिखा है कि वो इस गाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

आपको बता दें कि पारस छाबड़ा ‘बिग बॉस 13’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे और 14वें सीजन में वह एजाज़ खान की प्रॉक्सी देवोलीना भट्टाचार्जी को सपॉर्ट करने के लिए पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने शेयर किया बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए ये खूबसूरत Video

Bigg Boss 14 में हो सकती है पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई की एंट्री, फोटो हुई Viral

टेलीविजन के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों खूब धमाल देखने को मिल रहा है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस में पहले दिन से तूफानी सीनियर्स यानी कि एक्ट कंटेस्टेंट हिना खान (Hina Khan), गौहर खान (Gauhar Khan) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का राज चल रहा है. तूफानी सीनियर्स ने सभी कंटेस्टेंट्स को अपने कब्जे में कर रखा है और कंटेस्टेंट्स को सीनियर्स की मर्जी के बिना कोई भी चीज नहीं मिलती.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में सीनियर हिना खान को इम्प्रेस करते नजर आए ये कंटेस्टेंट्स, पढ़ें खबर

बिग बॉस (Bigg Boss) फैंस के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आपको बता दें कि बिग बॉट सीजन 13 (Bigg Boss 13) बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल सीजन साबित हुआ था और तो और इस सीजन के हर कंटेस्टेंट ने फैंस के दिनों में एक अलग ही जगह बनाई थी. ऐसे में बिग बॉस सीजन 13 से जुड़े 2 फाइनलिस्ट सीजन 14 में नजर आने वाले हैं.

खबरों की माने तो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के बेहतरीन कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में दिखाई दे सकते हैं. कुछ समय पहले पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की एक फोटो शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा था कि, “रश्मि देसाई और मेरी खुस फुस शुरू हो चुकी है”.

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश रैपर के अंदाज में दिखाई दिए जसलीन मथारू के साथ अनूप जलोटा, देखें Photos

अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर कब पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की एंट्री बिग बॉस 14 में होगी और जब पारस और रश्मि की एंट्री इस शो में होगी तो तूफानी सीनियर्स का क्या हाल होगा ये देखना काफी मजेदार होने वाला है.

ये भी पढ़ें- निक्की तम्बोली के नाखून से बिगड़ा सारा गुरपाल का चेहरा, आंखों में आई चोट

Bigg Boss 14 में कदम रखने से पहले पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड का दिखा बोल्ड अंदाज, देखें Photos

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की सफलता के बाद एक सवाल जो बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस के दिलों में है वो ये है कि इस बार यानी कि बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में कौन कौन से नए कंटेस्टेंट्स दिखाई देने वाले वाले हैं. सूत्रों की माने तो इस बार बिग बॉस के मेकर्स ने बिग बॉस 13 के फिइनलिस्ट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की एक्स गर्लफ्रेंड पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) को अप्रोच किया है.

ये भी पढ़ें- मलयालम रोमांचक फिल्म‘‘ अंजाम पथिरा’’का रिलायंस इंटरटेनमेंट कर रहा है हिंदी रीमेक

आपको बता दें कि पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद पौपुलर और बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो कि इन दिनों ‘सब टीवी’ (Sab TV) के शो ‘बालवीर रिटर्न्स’ (Baalveer Returns) में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस पवित्र पुनिया इससे पहले ‘ये हैं मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) और ‘नागिन 3’ (Naagin 3) जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स में दिखाई दे चुकी हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं तो ऐसे में वे आए दिन अपनी हॉट और बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Tσ ƚԋҽ ԃιʋιɳҽ, ɱιʂƈԋιҽʋσυʂ ʂραɾƙ ιɳ ყσυ. . . . . #pavitrapunia

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

फैंस भी एक्ट्रेस पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) की फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं और जैसे ही वे अपनी कोई हॉट फोटो शेयर करती हैं तो बिना देरी किए उनके फैंस उनकी फोटोज पर जमकर प्यार बरसाना शुरू कर देते हैं. इसी कड़ी में पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) ने एक ऐसा फोटोशूट अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसे देख उनके फैंस के दिल जोरों से धड़कने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में नजर आएंगी ‘इश्कबाज’ फेम मानसी श्रीवास्तव, इंटर्व्यू के दौरान कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

🧶🦩

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

हाल ही में पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) ने साड़ी पहन एक फोटोशूट अप्लोड किया है जिसमें वे अपनी अदाओं और पतली कमर से सबको दीवाना कर रही हैं. इन फोटोज पर अब तक 23 हज़ार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस पवित्र पुनिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्फियों में रह चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

Hɪᴍ: 𝙒𝙝𝙖𝙩 𝙮𝙤𝙪 𝙩𝙝𝙞𝙣𝙠𝙞𝙣𝙜 𝙖𝙗𝙤𝙪𝙩? Hᴇʀ: 𝙊𝙪𝙧 𝙋𝙤𝙬𝙚𝙧!

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के 43वें जन्मदिन पर जानिए उनके पौपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट, पढ़ें खबर

अकांक्षा पुरी (Akansha Puri) से पहले पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और पवित्र पुनिया के दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन यह बात एक्ट्रेस ने हर बार मीडिया से छिपाने की कोशिश की और यही कहती नजर आईं कि वे और पारस सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि टीवी की इतनी खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस जब बिग बॉस के घर में जाएंगी को क्या जलवे बिखेरेंगी.

 

View this post on Instagram

 

🍭

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

कुछ इस अंदाज में मनाया पारस ने माहिरा की मां का जन्मदिन, देखें Photos

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के (Bigg Boss 13) 13वें सीजन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और यहां तक की इस सीजन के सभी कंटेस्टेंटस को बहतरीन पौपुलैरिटी मिली थी जिसकी वजह से बिग बौस ने ये खुद ऐलान किया था कि बाकी सीजन के मुताबिक बिग बौस के सीजन 13 ने सबसे ज्यादा टी.आर.पी (TRP) गेन की है. इस सीजन की सबसे खास बात ये भी थी कि यहां सभी कंटेस्टेंट के काफी स्ट्रौंग कनेक्शन बने थे जो कि सभी दर्शकों को बेहद पसंद आए.

 

View this post on Instagram

 

#pahira #paraschhabra #mahirasharma #colors #biggboss13

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने किया सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का सपोर्ट, सुसाइड के बाद खुद भी हो रहे हैं ट्रोलिंग का शिकार

आज हम यहां बात करेंगे कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की. शो के दौरान पारस और माहिरा दोनो ही काफी स्ट्रौंग कंटेस्टेंट के रूप में नजर आए और शुरू से लेकर अंत तक दोनो ने एक दूसरे का खूब साथ दिया. शो के बाद भी दोनो को एक साथ कई बार देखा गया और पारस और माहिरा दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना भी लगा रहा.

सभी को ऐसा लग रहा था कि दोनो एक दूसरे को पसंद करते हैं और हो सकता है कि पारस और माहिरा एक दूसरे के साथ ही शादी भी कर लें, लेकिन दोनो को ही मीडिया में ये कहते सुना कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं. हाल ही में पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के घर उनकी मां का जन्मदिन मनाने भी पहुंचे थे और इस सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- सुशांत की सुसाइड के बाद इन स्टार किड्स की फिल्मों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

Bigg boss ne meri aankh khol di 👁 #biggboss #abrakadabraparaschhabra #paraschhabra

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

इन फोटोज में पारस छाबड़ा माहिरा शर्मा की मां के बर्थडे का केट कर करवा रहे हैं और साथ ही केक माहिरा के फेस पर भी लगा रहे हैं. इन दोनों के बीच की यहीं मस्ती लोग बिग बौस के घर में काफी पसंद करते थे. आपको बता दें कि पिछले दिनों ही पारस छाबड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड अकांशा के नाम का टैटू अपने हाथों से रिमूव करा लिया है और उस टैटू की जगह पारस ने बिग बौस की आंख वाला टैटू बनवा लिया है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की टी-शर्ट्स देख उड़ जाएंगे होश, ऐसे दिखाते थे अपना अकेलापन

पारस ने चुनी पार्टनर लेकिन शहनाज को पसंद नहीं आया दुल्हा, कहीं सिद्धार्थ तो नहीं वजह

जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रभाव बढ़ते जा रहा है और यहां तक की भारत सरकार (Indian Government) ने इस खतरनाक बिमारी को देखते हुए स्कूल (School), कौलेज (College), शौपिंग मौल्स (Shopping Malls), मूवी थिएटर्स (Movie Theatres), नाइट क्लब्स (Night Clubs) आदि कुछ दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है. इन सब के साथ ही टीवी इंडस्ट्री (TV Industry), फिल्म शूटिंग (Film Shooting) और तो और फिल्म रिलीज तक पोस्टपोंड कर दी गईं है.

ये भी पढ़ें- कार्तिक को मिला अपनी बेटी ‘कायरा’ से जुड़ा ये सबूत, जल्द आ सकता है ये ट्विस्ट

कोरोना वायरस के चलते खत्म कर दिया शो…

इसी को देखते हुए बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) फेम पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के शो ‘मुझसे शादी करोगे’ (Mujhse Shaadi Karoge) के मेकर्स ने इस शो को बंद करने का फैसला ले लिया है. इसी के साथ ही कलर्स टीवी (Colors TV) पर टेलिकास्ट शो मुझसे शादी करोगे का फिनाले शूट किया जा चुका है. हालांकि इस शो के मेकर्स ने इस शो का फिनाले 27 मार्च को तय किया था लेकिन कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रभाव के चलते मेकर्स ने फिनाले एपिसोड शूट करके सभी को उनके घर भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखे सिद्धार्थ शुक्ला, फोटो हुई Viral

सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार करती हैं शहनाज गिल…

खबरों की माने तो बिग बौस सीजन 13 की एंटरटेनर और दर्शकों की फेवरेट शहनाज गिल ने अपने लिए कोई भी दुल्हा नहीं चुना है. शहनाज के मुताबिक वे सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) से प्यार करती हैं और वे सिर्फ और सिर्फ सिद्धार्थ के साथ ही अपनी जिंदगी गुजारना चाहती हैं. बात करें पारस छाबड़ा कि तो उन्होनें अपना हमसफर इस शो में चुन लिया है.

ये भी पढ़ें- जल्द दुल्हन बनने वाली हैं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, जानें कौन है दुल्हा?

पारस छाबड़ा ने चुना इनको अपना लाइफ पार्टनर…

जी हां, पारस छाबड़ा ने अपनी लाइफ पार्टनर के तौर पर वाइल्ड कार्ड एंट्री आंचल खुराना (Aanchal Khurana) को चुना है जो कि शो में 2 हफ्ते पहले ही आईं थी. अब ये तो हुई पारस छाबड़ा और शहनाज गिल की बात लेकिन इस शो में एक और जोड़ी बनी है जो अक्सर एक दूसरे के साथ दिखाई दिया करते थे और ये जोड़ी है बलराज स्याल (Balraj Sayal) की और अंकिता श्रीवास्तव (Ankita Srivastava) की. बलराज और अंकिता अक्सर शो में एक दूसरे के साथ अपनी बोन्डिंग शेयर करते दिखाई देते थे और अब ऐसा देखने में आ रहा है कि ये दोनो कंटेस्टेंट एक दूसरे को ही अपना दिल दे बैठे हैं.

ये भी पढ़ें- Disha Patani की यह Photo हुई Viral, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

‘सिडनाज’ आने वाले हैं इस गाने में नजर…

दर्शकों की फेवरेट जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के रिलेशन का क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन यह जोड़ी बहुत ही जल्द एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं जिसका नाम है ‘भुला दूंगा’ (Bhula Dunga) और इस गाने को अपनी आवाज दी है दर्शन रावल (Darshan Raval) ने. शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी ने बिग बौस सीजन 13 के घर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं और तो और दर्शकों ने इस जोड़ी का नाम ‘सिडनाज’ (Sidnaaz) रख दिया था.

ये भी पढ़ें- एक साथ रोमांस करते दिखे असीम रियाज और हिमांशी खुराना, नए गाने का पोस्टर आउट

शहनाज गिल से शादी करने आए कंटेस्टेंट ने कहा, आप मुझे पसंद नहीं आई

शहनाज गिल (Shehnaz Gill) बिग बौस (Bigg Boss) के बाद अब शो मुझसे शादी करोगे (Mujhse Shaadi Karoge) में नजर आ रही हैं. इस शो में वह अपने लिए दूल्हा ढूंढ रही हैं. लेकिन हाल ही में शो में एक कंटेस्टेंट ने शहनाज के साथ खूब बहस की. दरअसल, कंटेस्टेंट मयंक अग्निहोत्री (Mayank Agnihotri) और शहनाज के बीच खूब बहस हुई. इतना ही नहीं, इस दौरान मयंक ने ये तक कह दिया कि उन्हें शहनाज पसंद नहीं आई हैं. मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया है जिसमें शहनाज कहती हैं, ‘यहां जितनी देर भी हो, इज्जत से रहो, नहीं तो गेट लोस्ट. यहां पर कौन्ट्रोवर्सी मत करो. जिस चीज के लिए यहां आए हो वो तो कर नहीं रहे.’

इसके बाद मयंक कहते हैं, ‘मैं यहाँ कोई कौन्ट्रोवर्सी नहीं कर रहा. ये मेरा एटीट्यूड है. मुझे आप पसंद नहीं आई.’ अब मयंक की इस बात को सुनने के बाद शहनाज क्या करेंगी ये तो आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल

सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ी इस याद को शहनाज गिल ने जलाया…

शहनाज अभी भी कई बार कहती हैं कि वह सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) से प्यार करती रहती हैं, लेकिन लास्ट के एपिसोड में शहनाज ने कुछ ऐसा किया था जिसे देखकर फैन्स चौंक गए थे. दरअसल, लास्ट के एक एपिसोड में शहनाज का दूल्हा बनने आए कंटेस्टेंट्स में से एक कंटेस्टेंट शहनाज को टेडी बियर गिफ्ट करता है जिसपर ‘सिडनाज’ (Sidnaz) का टैग लगा होता है. शहनाज को लेकर ये गिफ्ट पसंद नहीं आया और वह गुस्सा हो जाती हैं.

शहनाज उनसे कहती हैं, ‘जो आपने ये खेला ‘सिडनाज’, बहुत हो गए ड्रामे. आप जिस चीज के लिए आए हो उसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी.’

ये भी पढ़ें- Kasautii Zindagii Kay 2 की शूटिंग से ब्रेक लेकर ‘कोमोलिका’ पहुंची दुबई, शेयर की हौट फोटोज

सिद्धार्थ के साथ अपना रिश्ता बढ़ाना चाहती हैं शहनाज…

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने सिद्धार्थ को लेकर कहा था, ‘मैं सिद्धार्थ से प्यार करती हूं और उनके साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ाना चाहती हूं, लेकिन ये सब उन पर निर्भर करता है.’

शहनाज ने कहा था, ‘बिग बौस के घर में मेरी तरफ से एक तरफा प्यार ही दिखा है. मैं दूसरे का दिमाग नहीं पड़ सकती, लेकिन अपनी फीलिंग्स जरूर बता सकती हूं. अगर वह इस रिश्ते को बिग बौस के बाहर भी जारी रखना चाहेंगे तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है.’

ये भी पढ़ें- Mujhse Shaadi Karoge: ये टीवी स्टार बनना चाहते हैं शहनाज गिल का दूल्हा, देखें Video

Mujhse Shaadi Karoge: ये टीवी स्टार बनना चाहते हैं शहनाज गिल का दूल्हा, देखें Video

बिग बौस (Bigg Boss) और परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) का एक अनोखा रिस्ता बन गया है तभी तो अभिनेता परितोष त्रिपाठी बिग बौस में कौमेडी क्लब की होस्टिंग करने के बाद अब बहुत जल्द शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की शादी में शिरकत करने वाले हैं. आपको बता दें कि कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे शो ‘मुझसे शादी करोगी’ (Mujhse Shaadi Karoge) जिसमे बिग बौस 13 (Bigg Boss 13) के प्रतियोगी शहनाज गिल और पारस छाबड़ा अपने लिए जीवन साथी की तलाश कर रहे हैं. अभिनेता परितोष त्रिपाठी भी शहनाज को अपनी दुल्हनिया बनाना चाहते है जिसके लिए वो अलग अलग किरदार में शहनाज को रिझा रहे हैं की वो परितोष को अपना दूल्हा बना ले.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर बनी रश्मि देसाई और आसिम के भाई की जोड़ी, देखें VIDEO

अनेक रूप में दिखाई देंगे परितोष त्रिपाठी…

जैसा की शो का प्रोमो दिलचस्प है उसी प्रकार इस शो में परितोष के कई रूप दर्शको को दिखाई देंगे. कभी बाराती तो कभी दूल्हा तो कभी दुल्हन के रिश्तेदार और अपने हर किरदार से दर्शकों को भरपूर हंसाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Finale : 34 साल की हुई रश्मि देसाई, 14 सालों में इतना बदल गया है लुक

परितोष त्रिपाठी का कहना है…

 

View this post on Instagram

 

#shehnaazgill #sidharthshukla #paritoshtripathi #manishpaul #paraschabbra #mahirasharma #jasleenmatharu #sidnaaz

A post shared by Mujh se shadi karoge🔥 (@mujhse_shadi_karoge_) on

इस पर परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) का कहना है कि “यह बहुत ही दिलचस्प और मजेदार शो है दर्शको को बहुत पसंद आएगा. इस शो में मनोरंजन का पूरा डोज है जैसे की पारस छाबड़ा (Paras Chhabra), शहनाज गिल (Shehnaz Gill), मनीष पौल (Manish Paul) और परितोष त्रिपाठी. मैं कई किरदार में और अपने अलग अलग अंदाज में शहनाज को इम्प्रेस करूंगा. अब यह उनपर है की वो पसंद करती है या नहीं. फिर भी दर्शको को हंसाने का कोई भी मौका नहीं छोडूंगा और मेरा शायराना अंदाज भी देखने को मिलेगा.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिनाले की रात फैंस को मिलेगा ऐसा सरप्राइज, होगी कैटरीना की एंट्री

शो की तैय्यारियों में जुट गए हैं परितोष त्रिपाठी…

 

View this post on Instagram

 

Guys do follow for more updates. #shehnaazgill #shehnaazkishaadi #siddharthshukla #parasvchhabrra #paritoshtripathi #sidnaaz

A post shared by mujhse shaadi karoge (@mujhse_shaadi_karoge__) on

इस शो के लिए हमेशा की तरह परितोष जमकर तैयारी में लग गए हैं और अपने अलग अलग किरदार में कौमेडी की प्रेम भरी कविताओं का तड़का लगाएंगे. परितोष अपनी कवितावों और कौमेडी से दर्शको का मनोरंजन करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. उम्मीद है दर्शकों को एक ही शो में परितोष त्रिपाठी के अनेक किरदार खूब पसंद आएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Siddharth ने बताई Rashami से झगड़े की असली वजह, देखें Video

Bigg Boss 13: Siddharth ने बताई Rashami से झगड़े की असली वजह, देखें Video

बिग बौस सीजम 13 (Bigg Boss 13) के लिए ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि बाकी सीजनों के मुकाबले सीजन 13 काफी दिलचस्प और हंगामों भरा रहा है. इस सीजन का इतना सफल होने के पीछे कई कारण हैं पर उन सब में से एक सबसे बड़ा कारण ये भी है कि इस बार कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ के बारे में भी दर्शकों को जानने को मिला है और दर्शकों ने भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Rajat Sharma के सामने हुई Siddharth-Rashami की बोलती बंद, जानें क्यों उड़े होश

आखिर क्या था सिद्धार्थ-रश्मि का सच…

पिछले एपिसोड में हमने जाने माने न्यूज एंकर रजत शर्मा (Rajat Sharma) को बिग बौस के घर के अंदर आते देखा और साथ ही रजत शर्मा ने रश्मि देसाई (Rashami Desai), असीम रियाज (Asim Riaz), पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) पर कई आरोप लगाए जिसके चलते उन सबको सभी के सामने सच्चाई बतानी पड़ी. हालांकि इन आरोपों का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है और आज के एपिसोड में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) समेत बाकी कंटेस्टेंट पर भी कई आरोप लगने बाकी हैं. बात की जाए सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के रिश्ते की तो जब से बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत हुई है तब से ही दर्शक इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की गहरी दोस्ती दुश्मनी में कैसे बदल गई.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिनाले के दिन फैंस को मिलेगा ऐसा सरप्राइज, होगी कैटरीना की एंट्री

सिद्धार्थ ने खोली रश्मि की पोल…

न्यूज एंकर रजत शर्मा (Rajat Sharma) ने रश्मि (Rashami) से सवाल करते वक्त उनके अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ रिश्ते के बारे में पूछा और साथ ही सिद्धार्थ के बारे में भी पूछा. जब सिद्धार्थ से रश्मि के बारे में पूछा गया तब सिद्धार्थ ने उनके झगड़े की असल वजह बताते हुए कहा कि, “मैं रश्मि देसाई को काफी पसंद करता था और वे मुझे बहुत अच्छी लगती थीं पर उनके सीरियल दिल से दिल तक (Dil Se Dil Tak) के दौरान उन्होनें मेरे खिलाफ कई शिकायतें लिखीं जो कि सारी की सारी झूठी थीं. तब से उनकी और मेरी लड़ाई शुरू हुई थी.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रातों रात ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर, पारस की गेम पर पड़ेगा असर

हर महीने बदलते रहते हैं रिलेशनशिप्स…

रजत शर्मा ने एक और बात सिद्धार्थ से रश्मि को लेकर पूछी जिसका जवाब सुन रश्मि समेत बाकी सब हैरान रह गए. रजत शर्मा ने जब सिद्धार्थ से ये पूछा कि अब आपका रश्मि के साथ रिलेशनशिप स्टेटस क्या है तो इसके जवाब में सिद्धार्थ ने कहा कि “रश्मि के रिलेशनशिप्स हर महीने बदलते रहते हैं.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विकास ने शहनाज के सामने खोली असीम की पोल, गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बात

अब देखने वाली बात ये होगी कि रजत शर्मा द्वारा लगाए जाने वाले इन आरोपों से घर का माहौल किस तरह से बदल जाएगा.

Bigg Boss 13: Rajat Sharma के सामने हुई Siddharth-Rashami की बोलती बंद, जानें क्यों उड़े होश

बिग बौस (Bigg Boss) सीजन 13 का फिनाले (Finale) जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे शो के मेकर्स हर दिन को काफी दिलचस्प बनाते दिखाई दे रहे हैं और साथ ही बिग बौस शो के फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जितवाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. बीते सोमवार के वार में सलमान खान (Salman Khan) ने सभी कंटेस्टेंटस् के साथ खूब मस्ती की और साथ ही सलमान ने सभी को एक टास्क भी दिया जिसमें सभी को एक एक करके घरवालों के पापों की पोट्ली भरनी थी और साथ ही कारण भी देना था. इस टास्क के दौरान रश्मि देसाई (Rashami Desai) के पास सबसे ज्यादा रश्मि देसाई की पोट्ली भरती दिखाई दी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिनाले के दिन फैंस को मिलेगा ऐसा सरप्राइज, होगी कैटरीना की एंट्री

रजत ने किया सलमान को कटघरे में खड़ा…

बीते एपिसोड में जाने माने न्यूज़ एंकर रजत शर्मा (Rajat Sharma) ने भी बिग बौस के स्टेज पर एंट्री मारी और साथ ही उन्होनें सलमान को कटघरे में खड़ा कर उनसे सवाल पूछने का मौका हाथ से ना जाने दिया. रजत शर्मा के सवालों का सिलसिला आज भी बरकरार रहने वाला है क्योंकि आज के एपिसोड में न्यूज़ एंकर रजत शर्मा बिग बौस के घर के अंदर जाएंगे और साथ ही सभी कंटेस्टेंटस् पर जमकर आरोप लगाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रातों रात ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर, पारस की गेम पर पड़ेगा असर

सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की खुलेगी पोल…

बिग बौस के मेकर्स ने आज के एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें रजत शर्मा सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla), रश्मि देसाई (Rashami Desai) समेत सभी घरवालों से तीखे और कड़वे सवाल पूछ उनकी जमकर क्लास लगाने वाले हैं. प्रोमो के मुताबिक रजत शर्मा सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई से उनके रिश्ते से जुड़ी सच्चाई बताने को कहेंगे और साथ ही वे सिद्धार्थ पर ये आरोप लगाएंगे कि वे किसी की बात नहीं सुनते हैं बल्कि सिर्फ अपनी बात ही मनवाते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विकास ने शहनाज के सामने खोली असीम की पोल, गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बात

कौन हाने वाला है घर से बेघर…

ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि शो के आखिरी हफ्ते में रजत शर्मा की बिग बौस के घर में अदालत कौनसा नया हंगामा लाने वाली है. साथ ही आपको बता दें कि बीते वीकेंड के वार में सलमान ने किसी को बी घर से बेघर नहीं किया है बल्कि सभी नोमिनेटिड कंटेस्टंटस् को ये चेतावनी देकर गए हैं कि वे किसी भी समय घर से बेघर हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सलमान के मुंह से निकला शो के विनर का नाम, आप भी सुनकर रह जाएंगे दंग

इस समय घर से बेघर होने के लिए 3 सद्स्य नोमिनेटिड हैं जिसमें से शहनाज गिल (Shehnaz Gill), आरती सिंह (Aarti Singh) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) का नाम शामिल है.

Bigg Boss 13: रातों रात ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर, पारस की गेम पर पड़ेगा असर

बिग बौस का सीजन 13 (Bigg Boss 13) अब फिनाले (Finale) से ज्यादा दूर नहीं है और जो कि फिनाले नजदीक आ चुका है तो घर के हर सदस्य ने अपनी गेम स्ट्रौंग कर ली है और सभी कंटेस्टेंटस् बिग बौस की ट्रौफी जीतने के लिए सर से एड़ी तक का जोर लगा रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के साथ साथ बिग बौस शो के दर्शक भी अपने चहीते कंटेस्टेंट को जितवाने के लिए काफी महनत कर रहे हैं. कोई सोशल मीडियो पर पोस्ट करके अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहा है तो कोई उनके लिए वोट कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विकास ने शहनाज के सामने खोली असीम की पोल, गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बात

क्या सच में पारस की वजह से माहिरा पहुंची इतनी आगे…

बिग बौस के घर के अंदर एक शख्स ऐसा है जिसे ज्यादातर ये ताना सुनने को मिलता है कि ‘वे अकेली कुछ भी नहीं है, अगर वो गेम में इस मुकाम तक पहुंची हैं तो सिर्फ कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की वजह से’. जी हां अब तक तो आप समझ ही चुके होंगे कि यहां बात और किसी की नहीं बल्कि माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की हो रही है. जब भी उन्हें कोई ये बोलता है कि वे अपनी बात खुद नहीं रख पाती और उनका हर बात पर स्टैंड पारस लेते हैं तो वे गुस्से से आग बबूला हो जाती थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सलमान के मुंह से निकला शो के विनर का नाम, आप भी सुनकर रह जाएंगे दंग

माहिरा होने वाली हैं घर से बेघर…

पर अब ऐसा लग रहा है कि माहिरा शर्मा बहुत ही जल्द बिग बौस के घर से बेघर होने वाली हैं. खबरों के अनुसार इस हफ्ते मिड वीक इविक्शन (Mid Week Eviction) होने वाला है जिसमें बिग बौस माहिरा शर्मा को घर से बाहर का रास्ता दिखाने वाले हैं. पिछले कुछ समय से ऐसा देखने में आ रहा है कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा एक साथ मिलकर गेम खेल रहे हैं और दोनो को किसी और से कोई लेना देना नहीं है. हालांकि पारस और माहिरा के अनुसार वे दोनो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं लेकिन दर्शकों के साथ साथ घर के सदस्यों को भी इन दोनो का रिश्ता दोस्ती से बढ़ कर ही लगता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बिग बौस ने खोली इन 2 कंटेस्टेंटस की पोल, पारस-माहिरा का चढ़ा पारा

पारस की मां ने भी दी थी चेतावनी…

देखा जाए तो बिग बौस शो के फैंस बिग बौस के इस फैसले से काफी खुश हैं और साथ उनका कहना ये भी है कि माहिरा को तो पहले ही घर से बाहर कर देना चाहिए था. यहां तक की जब पारस का मां बिग बौस के घर के अंगर आईं थी तब उन्होनें भी पारस को ये चेतावनी (Warning) दी थी कि उन्हें माहिरा के इतना क्लोज़ (Close) नहीं आना चाहिए और अपनी गेम पर ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Weekend Ke Vaar में फूटा सलमान का गुस्सा, सिद्धार्थ-असीम को दिखाया बाहर का रास्ता

अब देखने वाली बात ये होगी माहिरा शर्मा के शो से निकलने के बाद पारस छाबड़ा का क्या हाल होने वाला है और क्या अब पारस अपनी गेम पर ध्यान दे कर फिनाले में पहुंच पाएंगे या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें