बिग बॉस 14 की विनर रुबिना दिलैक एक बार फिर अपने ग्लैमरस अदाज से फैंस का दिल जीत रही हैं. जी हां एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल रुबिना दिलैक ने अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए फोटोशूट करायी हैं.
इस तस्वीर में एक्ट्रेस लाल रंग का चूड़ा पहने हुए नजर आ रही हैं. रुबिना दिलैक और बिग बॉस 13 फेम एक्टर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) इस तस्वीर में रोमांटिक पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 फेम Nikki Tamboli की बढ़ी डिमांड, मिले 3 बॉलीवुड फिल्मों की ऑफर
#excited #staytuned https://t.co/Jyn64CQX05
— Asees Kaur (@AseesKaur) March 7, 2021
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों का एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो जल्दी ही रिलीज होने वाला है. उन दोनों को फैंस स्क्रिन पर एक साथ देखने के लिए खूब एक्साइटेड हैं.
.@RubiDilaik will appear in a music video.
Coming soon ! pic.twitter.com/Vujj0KOrl4
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) March 7, 2021
सोशल मीडिया पर दोनों के फोटो पर एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘अब तो पावरी होगी तो वहीं कई फैन्स ने लिखा है कि वो इस गाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पारस छाबड़ा ‘बिग बॉस 13’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे और 14वें सीजन में वह एजाज़ खान की प्रॉक्सी देवोलीना भट्टाचार्जी को सपॉर्ट करने के लिए पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने शेयर किया बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए ये खूबसूरत Video