टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) इन दिनों बिग बौस 13 के घर में दर्शकों का दिल जीतने में काफी कामयाब रही हैं. रश्मि देसाई के फैंस उनको जितवाने के लिए सर से एड़ी तक को जोर लगा रहे हैं और जमकर उन्हें वोट्स कर रहे हैं. खैर, एक बात तो साफ है कि रश्मि देसाई भले ही बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) जीते या ना जीते पर रश्मि देसाई ने अपने फैंस का दिल जरूर जीत लिया है. 13 फरवरी को रश्मि देसाई का 34वां जन्मदिन था जिसके चलते देश भर से उनके फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी और साथ ही उनके लिए बिग बौस (Bigg Boss) जीतने की मनोकामना भी की.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Siddharth ने बताई Rashami से झगड़े की असली वजह, देखें Video
पुरानी फोटोज देख हो जाएंगे हैरान...
आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं रश्मि देसाई की कुछ ऐसी फोटोज जिसे देख आप जरूर हैरान रह जाएंगे. दरअसल पहले की रश्मि देसाई और अब की रश्मि देसाई में बहुत फर्क आ गया है और वे पहले से भी कई ज्यादा सुंदर और ग्लैमरस हो गई हैं. रश्मि देसाई को शुरू से ही फैशन का काफी शौंक रहा है और उनकी पुरानी फोटोज देख कर ये कहने बिल्कुल गलत नहीं होगा कि रश्मि देसाई को शुरू से ही फैशन के मामसे में अप-टू-डेट रहने की आदत है.
रश्मि की क्यूट स्माइल पर जान छिड़कते हैं फैंस...