Balika Vadhu 2 की आनंदी बनेगी नायरा, देखें शिवांगी जोशी का नया लुक

स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायारा जल्द ही टीवी पर वापसी करने जा रही है. जी हां, सही सुना आपने. नायारा यानी    शिवांगी जोशी जल्द ही पॉपुलर सीरियल बालिका वधू 2 में धमाकेदार एंट्री मारेंगी.

ऐसे में शिवांगी जोशी के फैंस इस खबर से काफी खुश है कि वह टीवी सीरियल में एक बार फिर दिखाई देंगी. इसी बीच शिवांगी जोशी का लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आईए दिखाते हैं, शिवांगी जोशी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें.

ये भी पढ़ें- अनुपमा देगी वनराज का साथ तो बापूजी रखेंगे ये शर्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @kaira_liveforever

 

दरअसल इन तस्वीरों में रणदीप रॉय और शिवांगी जोशी नजर आ रहे हैं. फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर में शिवांगी जोशी अपने कोस्टार रणदीप रॉय के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- TMKOC: दुल्हन बनी रीटा रिपोर्टर, नहीं दिखी टप्पू और बबीता जी की जोड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KAIRA SHIVIN ♥️ (@d.durga.566)

 

शिवांगी जोशी ने काफी दिनों से ‘बालिका वधू 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.  उन्होंने शूटिंग के दौरान एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं. फैंस को शिवांगी जोशी के नया अवतार काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh (@munni8979)

 

खबरों के अनुसार सीरियल ‘बालिका वधू 2’ में जल्द ही लीप आने वाला है. लीप आने के बाद शिवांगी जोशी, श्रेया पटेल को रिप्लेस करेंगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को किडनैप करेगा विराट के बचपन का दोस्त, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RR fangirl🤍 (@randeeprai_destiny)

 

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की इस एक्ट्रेस ने उड़ाए फैंस के होश, शेयर की हॉट फोटोज

साल 2016 में ‘सोनी टीवी’ (Sony TV) के पौपुलर सीरियल ‘बड़े भैय्या की दुल्हनिया’ (Bade Bhaiyya Ki Dulhania) से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली हॉट एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. उर्फी हाल ही में ‘स्टार प्लस’ (Star Plus) के सबसे हिट सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) में नजर आई थीं. इस सीरियल में उर्फी ने शिवानी भाटिया का किरदार निभाया था जो कि दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

 

View this post on Instagram

 

📚 📸 @rk_fotografo

A post shared by Urfi (@urf7i) on

ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस से नाखुश हैं सुशांत के घरवाले, पटना पुलिस स्टेशन में दर्ज की शिकायत

आपको बता दें कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) के चर्चाओं में बने रहने का कारण कुछ और नहीं बल्कि उनकी हॉट और ग्लैमरस फोटोज हैं. हाल ही में उर्फी ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी कुछ ऐसी फोटोज शेयर की है जिसे देख फैंस के होश उड़ गए हैं. उर्फी आए दिन अपनी हॉट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस भरपूर प्यार देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Why you acting like you shy ? #instadaily #instagood 📸 @rk_fotografo

A post shared by Urfi (@urf7i) on

वैसे देखा जाए तो उर्फी का पूरा सोशल मीडिया अकाउंट उनकी सेक्सी और ग्लैमरस फोटोज से भरा हुआ है. इन सभी फोटोज में उर्फी जावेद (Urfi Javed) सच में कयामत ढ़ा रही हैं और किसी अप्सरा से कम नही लग रहीं.

ये भी पढ़ें- ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की विनर बनी ये हॉट एक्ट्रेस, फैंस ने इस अंदाज में दी बधाई

 

View this post on Instagram

 

Bitches hating on me , it don’t even make sense ! #instagood #instadaily 📸 @mr._mk_photographer

A post shared by Urfi (@urf7i) on

बात करें उर्फी जावेद (Urfi Javed) की प्रोफेशनल लाइफ की तो वे इन दिनों सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay) में तनीशा चक्रबर्ती के किरदार में दिखाई दे रही हैं. उर्फी की फैन फौलोविंग का अंदाजा हम उनके इंस्टाग्राम फौलोवर्स देख कर ही लगा सकते हैं जो कि 9 लाख से भी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा ने दिखाई कश्मीरी अदाएं, फैंस के उड़े होश

 

View this post on Instagram

 

No way , no sir ! I don’t let the fame get to me but you gotta be kidding me ! #instagood #potd #ootd #instadaily

A post shared by Urfi (@urf7i) on

Coronavirus की वजह से घर में कैद ‘कार्तिक’ ने किया कुछ ऐसा, क्या आ रही है ‘नायरा’ की याद?

पूरे वर्ल्ड में फैले कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से भोरत में हुए लौकडाउन (Lockdown) की वजह से हर इंसान परेशान है. आम आदमी से लेकर बौलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) तक ने खुद को अपने-अपने घरों में कैद कर लिया है. भारत में लौकडाउन का कारण खुद के साथ साथ बाकी सब को बचाना भी है. ऐसे में कई बौलीवुड स्टार्स अपने-अपने घरों से फैंस के लिए वीडियोज बना कर सोशल मीडिया पर अप्लोड कर रहे हैं और साथ ही टिप्स दे रहे हैं कि घरों में रहकर कैसे खुद को एंटरटेंन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ट्विटर पर फूटा इमरान हाशमी का गुस्सा, Lockdown को लेकर कही ये बड़ी बात

स्टार प्लस (Star Plus) का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai ) लंबे समय से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है और इसका कारण इस शो में लीड रोल निभा रहे आर्टिस्ट कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) है. दरअसल दर्शकों को कार्तिक और नायरा की जोड़ी बेहद पसंद है. कार्तिक उर्फ मोहसीन खान (Mohsin Khan) और नायरा उर्फ शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने भी इन दिनों खुद को सेल्फ आइसोलेट कर रखा है और दोनों ही अपने-अपने घरों में कैद हैं.

ऐसे में कार्तिक (Kartik) यानि मोहसीन खान (Mohsin Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे एक अतरंगी काम कर रहे हैं जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल इन दिनों हर कोई अपने घरों में रहकर परेशान हो गया है और ऐसे में कार्तिक अपने घर में बैठ कर एक मकड़ी से बात कर रहे हैं. जी हां, एक मकड़ी कार्तिक के घर की खिड़की पर आ बैठी जिससे कार्तिक बातचीत करने लग गए. कार्तिक यानी मोहसिन खान की ये हरकत देखकर हमें तो यहीं लगता है कि शायद उन्हें अपनी नायरा यानी शिवांगी जोशी की याद आ रही है. तभी तो उनकी याद में वो ऐसी हरकते करते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान ऐसे टाइम बिता रहे हैं Amitabh Bachchan, घर में ही बना डाला जिम

 

View this post on Instagram

 

🌱

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

सुनने में तो ये अजीब ही है लेकिन ये वीडियो इस बात का सबूत है कि लोगों का अपने घरों में टाइम बड़ी ही मुश्किल से कट रहा है. जहां एक तरफ कार्तिक अपने घर की मकड़ियों से बात कर रहे हैं तो वही दूसरी तरफ कार्तिक की को-स्टार नायरा यानि शिवांगी जोशी दूर पहाड़ो में अपना समय बिता रही है. शिवांगी ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी फोटो शेयर की है जो कि टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड की है.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: कोरोना से लड़ने वाले लोगों को सपना ने ऐसे किया सैल्यूट, भर आई आंखे

कार्तिक को मिला अपनी बेटी ‘कायरा’ से जुड़ा ये सबूत, जल्द आ सकता है ये ट्विस्ट

दर्शकों का पसंदीदा सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) में इन दिनों काफी इंट्रस्टिंग ट्रैक चल रहा है. जहां एक तरफ कार्तिक (Mohsin Khan) और नायरा (Shivangi Joshi) ने लव-कुश को सजा दिलवा कर राहत की सांस ली ही थी कि अब एक नई कहानी सामने आई है जिसमें कार्तिक (Kartik) को ये लग रहा है कि कुछ साल पहले जो उसकी बेटी कायरा (Kaira) की मौत हुई थी वे जिंदा है. कार्तिक को ये शक तक हुआ जब वे गायू के सीढ़ियों से गिरने के बाद उसको अस्पताल ले गया और वहां उसने सुना कि लीला (Leela) नाम की नर्स को कैंसर है.

ये भी पढ़ें- जिंदा है कार्तिक-नायरा की बेटी ‘कायरा’, 7 साल बाद सामने आएगा सच

कार्तिक के सामने आई लीला की सच्चाई…

कार्तिक को याद आया कि लीला वही नर्स है जिसने नायरा (Naira) की प्रेग्नेंसी के दौरान उसकी काफी मदद की थी तो इसी के चलते कार्तिक लीला की मदद करने का सोचता है लेकिन लीला कार्तिक को इग्नोर करती है और साथ ही उसका फोन भी नहीं उठाती. ये सब देख कार्तिक (Kartik) को ऐसा लगता है कि जरूर लीला उससे उसकी बेटी से जुड़ा कोई सच छिपा रही है. इसके बाद लीला ने कार्तिक के लिए एक चिट्ठी भिजवाई जिसमें उसने साफ-साफ लिखा था कि आपकी बेटी जिंदा है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta में आएगा नया ट्विस्ट, क्या जिंदा है कार्तिक-नायरा की बेटी ‘कायरा’?

10 लाख रूपए में बदल दी थी बच्ची…

दरअसल लीला के कैंसर का लास्ट स्टेज है और उसके पास अब कुछ ही दिन बचे हैं तो इस दौरान वे कार्तिक (Kartik) को सब सच बता देना चाहती है कि उसने अस्पताल में किसी से 10 लाख रुपए लिए थे कार्तिक की बेटी को बदलने के लिए. साथ ही लीला ने उस इंसान की फोटो भी कार्तिक को भेजी जिसने उससे ये सब करवाया था. ये सब पढ़ कर कार्तिक के पैरों तले जमीन खिसक गई.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta में खत्म हो जाएगी नायरा की कहानी, कायरव और कार्तिक को ऐसे कहेगी अलविदा

कार्तिक ने न्यूजपेपर में पढ़ा…

कार्तिक (Kartik) ने फैसला लिया कि जब तक वे अपनी बेटी कायरा (Kaira) को नहीं ढूंढ़ निकालता तब तक वे नायरा (Naira) को इस बारे में कुछ नहीं बताएगा. खबरों कि माने तो कार्तिक के हाथ एक ऐसा सबूत लगने वाला है जिससे कि वे अपनी बेटी को ढूंढ़ सकता है. कार्तिक एक न्यूजपेपर में चाइल्ड ट्रैफिंकिंग (Child Trafficking) ने जुड़ा एक आर्टिकल पढ़ेगा जिसके बाद उसके होश उड़ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- होली पर लव-कुश का पर्दाफाश करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसे होगा खुलासा

क्या इस शख्स ने किया था ये सब…

ऐसे में कार्तिक अपनी बेटी की तलाश करने के लिए पुलिस की भी मदद लेगा. आपको बता दें, खबरों के अनुसार कीर्ति (Kirti) के पहले पति आदित्य (Aditya) ने ही कार्तिक-नायरा की बेटी को मरी हुई बच्ची से बदलवा दिया था जिसके बाद कार्तिक-नायरा को यही लगा था कि उन दोनो की बेटी मरी हुई ही पैदा हुई है.

ये भी पढ़ें- सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल

जिंदा है कार्तिक-नायरा की बेटी ‘कायरा’, 7 साल बाद सामने आएगा सच

स्टार प्लस (Star Plus) का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) में कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) की जिंदगी से तो जैसे सारी खुशियां चली ही गई हैं. आए दिन इस सीरियल में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर हो जाता है जिससे कि कार्तिक-नायरा (Kartik-Naira) परेशान हो जाते हैं. इतनी कोशिशों के बाद कार्तिक-नायरा ने मिलकर लव-कुश को सजा दिलाई लेकिन कार्तिक और नायरा की कहानी में तो जैसे हर दिन एक अलग ट्विस्ट नजर आता है और शायद यही वजह है कि इतने समय से ये सीरियल दर्शकों के दिलों में बस चुका है और सिर्फ सीरियल ही नहीं बल्कि इस सीरियल के लीड आर्टिस्ट मोहसीन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) भी दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta में आएगा नया ट्विस्ट, क्या जिंदा है कार्तिक-नायरा की बेटी ‘कायरा’?

क्या जिंदा है कार्तिक-नायरा की बेटी…

पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि गायू के सीढ़ियों से गिरने की वजह से कार्तिक और नायरा इसे वही हस्पताल ले कर जाते है जहां कुछ साल पहले कार्तिक और नायरा की बेटी की मौत हुई थी. हस्पताल का माहौल देख नायरा का काफी गहरा सदमा लगता है और वे बाहर आकर गार्डन में बैठ जाती है और खूब रोती है. इसके बाद कार्तिक नायरा को सम्भालता है और उसे घर लेकर जाता है. खबरो की माने को कार्तिक को जल्द ही इस बात की भनक लगने वाली है कि उसकी बेटी जो कुछ साल पहले मर गई था वे जिंदा है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta में खत्म हो जाएगी नायरा की कहानी, कायरव और कार्तिक को ऐसे कहेगी अलविदा

कार्तिक करेगा लीला की मदद…

जी हां, बात करें आने वाले एपिसोड्स की तो कार्तिक और नायरा की जिंदगी में एक नया तूफान आने वाला है जिसे देख सभी के होश उड़ जाएंगे. दरअसल अस्पताल पहुंचते ही कार्तिक को ये सुनने में आएगा कि लीला नाम की एक नर्स को कैंसर है. आपको बता दें, लीला वही नर्स है जिसने कीर्ति और नायरा का प्रेग्नैंसी के टाइम खूब साथ दिया था और जब कार्तिक को ये पता चलेगा कि लीला को कैंसर है तो वे उसकी मदद करने की कोशिश करेगा.

ये भी पढ़ें- होली पर लव-कुश का पर्दाफाश करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसे होगा खुलासा

कार्तिक को होगा लीला पर शक…

जैसे ही कार्तिक लीला को फोन करेगा तो लीला काफी डर जाएगी और कार्तिक का फोन नहीं उठाएगी. लीला कार्तिक को इग्नोर करना शुरू करेगी और कार्तिक लीला के इस तरह के बिहेवियर को देख काफी शौक्ड होगा. इस दौरान कार्तिक को लीला पर शक होगा कि कहीं ना कहीं लीला उसकी बेटी से जुड़ा सच उससे छिपा रही है. इसी शक के चलते कार्तिक लीला को ढूंढ़ने की खूब कोशिश करेगा.

ये भी पढ़ें- सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल

इन सब के चलते कार्तिक ये फैसला लेगा कि वे नायरा को इस बारे में कुछ नहीं पता चलने देगा ताकि नायरा को अपने पुराने जख्म दुबारा याद ना आ पाएं. आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि कार्तिक-नायरा को एक लैटर मिलेगा जिससे उन्हें पता चलेगा कि उन दिनों की बेटी जिंदा है.

Yeh Rishta में आएगा नया ट्विस्ट, क्या जिंदा है कार्तिक-नायरा की बेटी ‘कायरा’?

स्टार प्लस (Star Plus) का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) में कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) की जिंदगी से तो जैसे सारी खुशियां चली ही गई हैं. आए दिन इस सीरियल में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर हो जाता है जिससे कि कार्तिक-नायरा (Kartik-Naira) परेशान हो जाते हैं. कार्तिक-नायरा की कहानी में तो जैसे हर दिन एक अलग ट्विस्ट नजर आता है और शायद यही वजह है कि इतने समय से ये सीरियल दर्शकों के दिलों में बस चुका है और सिर्फ सीरियल ही नहीं बल्कि इस सीरियल के लीड आर्टिस्ट मोहसीन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) भी दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta में खत्म हो जाएगी नायरा की कहानी, कायरव और कार्तिक को ऐसे कहेगी अलविदा

सीढियों से गिरी गायू…

बीते एपिसोड्स में आपने देखा कि कार्तिक-नायरा (Kartik-Naira) ने काफी मुश्किलों का सामना करते हुए लव-कुश (Luv-Kush) को सजा दिलवा दी है और साथ ही त्रिशा (Trisha) के न्याय भी मिल चुका है. यह सब खत्म करके दोनों अपने प्यार भरे पल गुजार ही रहे थे कि इतने में गायू जो कि मां बनने वाली है कि सीढियों से गिर जाती है और कार्तिक-नायरा दोनों दौड़ कर उसके पास जाते हैं. गायू को इस हालत में देख कार्तिक घरवालों को आवाज़ देने ही वाला होता है कि इतने में गायू उसे रोक देती है.

ये भी पढ़ें- होली पर लव-कुश का पर्दाफाश करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसे होगा खुलासा

नायरा को लगा गहरा सदमा…

गायू की बात मानते हुए कार्तिक-नायरा बिना किसी को बताए उसे हौस्पिटल ले जाते हैं लेकिन कार्तिक जिस हौस्पिटल में गायू को लेकर जाता है वहीं कुछ साल पहले कार्तिक और नायरा की बेटी की मौत हुई थी. नायरा को हौस्पिटल पहुंचते ही गहरा सदमा लगता है और वे तुरंत वहां से निकल कर बाहर गार्डन में आकर बैठ जाती है जहा उसे ढूंढते हुए कार्तिक भी पहुंच जाता हैं.

ये भी पढ़ें- सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल

नायरा की सारी पुरानी यादें हुईं ताज़ा…

वहां सभी बच्चों को खेलता देख नायरा अपनी बेटी को याद कर खूब रोती है और कार्तिक उसे चुप कराने की कोशिश करता है. नायरा की सारी पुरानी यादें ताज़ा हो जाती है जिससे वह हद से ज्यादा इमोश्नल हो जाती है. घर आते ही वह कायरव को देखती है और देखते ही उसे गले लगा कर रोने लगती है. ऐसे में सीरियल के अपकमिंग ट्रैक का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कायरव (Kairav) को उसकी बहन मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- लव-कुश की वजह से कार्तिक-नायरा ने छोड़ा घर, कायरव से भी हुए दूर

क्या कार्तिक और नायरा की बेटी आएगी वापस…

खबरों की माने तो शो के मेकर्स अब इस सीरियल में एक अलग ही ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं जिसमें आने वाले एपिसोड्स में कार्तिक और नायरा की बेटी के वापस आने की पूरी पूरी उम्मीद लगाई जा सकती है.

Yeh Rishta में खत्म हो जाएगी नायरा की कहानी, कायरव और कार्तिक को ऐसे कहेगी अलविदा

स्टार प्लस (Star Plus) का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) ने अलग ही ट्रैक पकड़ लिया है. ऐसा देखने में आ रहे है कि त्रिशा (Trisha) को न्याय और लव-कुश (Luv-Kush) का सजा दिलाने में कार्तिक (Mohsin Khan) और नायरा (Shivangi Joshi) को काफी समय से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स आए दिन दर्शकों को चौंकाने के लिए कोई ना कोई नया ट्विस्ट तैय्यार ही रखते हैं.

ये भी पढ़ें- होली पर लव-कुश का पर्दाफाश करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसे होगा खुलासा

नायरा की मौत की फोटोज आईं सामने…

बात करें आने वाले एपिसोड की तो मेकर्स ने शो को ऐसा ट्विस्ट दिया है जिसे देख दर्शकों के होश उड़ने वाले हैं और यहां तक की दर्शकों को बड़ा झटका भी लग सकता है. लंबे समय से दर्शकों के दिल पर राज करने वाली कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) की जोड़ी हमेशा के लिए टूटने वाली है. आने वाले एपिसोड्स की कुछ फोटोज सामने आई हैं जिसमें साफ दिखाई दे रहा है शो के अंदर नायरा की मौत होने वाली है. जी हां, खबरों की माने तो त्रिशा (Trisha) के इंसाफ दिलाते दिलाते नायरा खुद मौत के घाट उतरने वाली है.

ये भी पढ़ें- सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल

वकील झावेरी ने किया नायरा पर हमला…

बात करें शो की कहानी की तो त्रिशा का केस कमजोर करने के लिए लव-कुश का वकील झावेरी (Jhaveri) नायरा पर हमला करने का फैसला लेगा. नायरा झावेरी का ये प्लैन समझ जाएगी और उसे चकमा देने की कोशिश करेगी लेकिन नायरा की तमाम कोशिशों के बाद भी वे अपने प्लैन में सफल नहीं हो पाएगी. ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल लंबे समय से दर्शकों के फेवरेट बना हुआ है लेकिन नायरा की इस हालत में तस्वीरें देख दर्शकों का तो जैसे दिल ही टूट जाएगा.

ये भी पढ़ें- लव-कुश की वजह से कार्तिक-नायरा ने छोड़ा घर, कायरव से भी हुए दूर

कार्तिक और कैरव की हुई हालत खराब…

इस दौरान कार्तिक और कायरव नायरा की ऐसी हालत देख कर अपनी सुध-बुध खो बैठेंगे और तो और कार्तिक और कायरव की फोटोज देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि नायरा की मौत के बाद वे दोनों अंदर से टूट जाएंगे. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर इन फोटोज के पीछे कितनी सच्चाई है लेकिन इतना तो तय है कि नायरा की मौत की खबर सुन इस शो के फैंस को काफी दुख होने वाला है.

ये भी पढ़ें- कायरव की इस हरकत से कार्तिक को होगा अपनी गलती का एहसास, देगा नायरा का साथ

होली पर लव-कुश का पर्दाफाश करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसे होगा खुलासा

स्टार प्लस (Star Plus) का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) ने अलग ही ट्रैक पकड़ लिया है. ऐसा देखने में आ रहे है कि त्रिशा (Trisha) को न्याय और लव-कुश (Luv-Kush) का सजा दिलाने में कार्तिक (Mohsin Khan) और नायरा (Shivangi Joshi) को काफी समय से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) की जिंदगी में कोई ना कोई नया तुफान आ जाता है जिससे कि उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. बीते एपिसोड्स में आपने देखा कि कार्तिक का एक्सीडेंट हो गया है जिस वजह से डौक्टर ने उसे घर पर ही आराम करने को कहा है.

ये भी पढ़ें- सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल

होली के दौरान लव-कुश करेंगे अपने गुनाह कुबूल…

कार्तिक को लगी गंभीर चोटों की वजह से अब सारे काम और कोर्ट कचहरियों के चक्कर अकेले नायरा को ही लगाने पड़ रहे हैं. खबरों की माने तो इस शो में एक नया ट्विस्ट आने वाला है और तो और आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को खूब हंगामें देखने को मिलने वाले हैं. जी हां, बात करें शो के आने वाले एपिसोड की कार्तिक और नायरा कुछ ऐसा प्लैन कर रहे हैं होली के दौरान लव-कुश अपने आप ही अपनी गलती कुबूल कर लेंगे.

ये भी पढ़ें- लव-कुश की वजह से कार्तिक-नायरा ने छोड़ा घर, कायरव से भी हुए दूर

भांग के नशे में उगलेंगे सारी सच्चाई…

जहां एक तरफ होली का जश्न हो रहा होगा वहीं दूसरी तरफ कार्तिक और नायरा लव-कुश के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में लगे होंगे और इसी दौरान वे दोनों एक प्लैन बनाएंगे जिससे कि लव-कुश खुद अपने मुंह से ही अपने गुनाह सबके सामने रख डालेंगे. होली के प्रोग्राम में लव-कुश दोनों भांग के नशे में डूबे होंगे जिसका फायदा उठा कर कार्तिक नायरा इन दोनों के मुंह से इनका सच उगलवा लेंगे. ऐसे में देखना ये होगा कि गोयनका परिवार अब लव-कुश को बचाने के लिए क्या कदम उठाएंगे.

ये भी पढ़ें- कायरव की इस हरकत से कार्तिक को होगा अपनी गलती का एहसास, देगा नायरा का साथ

नायरा और झावेरी के बीच होगी जमकर लड़ाई…

त्रिशा की अगली सुनवाई में नायरा और झावेरी के बीच जमकर बहस होने वाली है जिसके चलते नायरा झावेरी पर कार्तिक के एक्सीडेंट का भी इल्जाम लगाएगी. इतना ही नहीं बल्कि नायरा और झावेरी के बहस के चलते नायरा गुस्से में झावेरी का कौर्लर तक पकड़ती दिखाई देगी. अब देखने वाली बात ये होगी कि कार्तिक और नायरा की त्रिशा को न्याय दिलाने की लड़ाई में और कौन कौन सी मुश्किलें आ सकती हैं.

ये भी पढ़ें- शो में आया नया ट्विस्ट, एक बार फिर अलग हुईं कार्तिक-नायरा की राहें

सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) कि कहानी दिन ब दिन एक अलग ही मोड़ लेती दिखाई दे रही है. पिछले काफी दिनों से लव-कुश (Luv-Kush) की वजह से कार्तिक-नायरा (Kartik-Naira) काफी परेशान थे लेकिन अब लव-कुश की वजह से कायरव (Kairav) भी गलत रास्ते पर चल चुका है जिसके कारण अब कार्तिक-नायरा और भी ज्यादा परेशान हो गए हैं. बीते एपिसोड्स में आपने देखा कि कार्तिक (Mohsin Khan) और नायरा (Shivangi Joshi) गोयनका परिवार से दूर जाने का फैसला कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- लव-कुश की वजह से कार्तिक-नायरा ने छोड़ा घर, कायरव से भी हुए दूर

सुरेखा ने लगाया कायरव पर चोरी का इल्जाम…

कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) सिर्फ और सिर्फ त्रिशा (Trisha) को इंसाफ दिलाने के लिए अपना घर छोड़ रहे हैं क्योंकि बाकी सब इस केस को खत्म करना चाहते हैं ताकी उनकी और उनके परिवार की इज्जत समाज में बनी रहे. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सुरेखा (Surekha) कायरव (Kairav) पर चोरी का इल्जाम लगाती है जबकी चोरी कायरव ने नहीं बल्कि इस चोरी के पीछे भी लव-कुश (Luv-Kush) का ही हाथ है. कायरव पर चोरी का इल्जाम सुन सभी को झटका लगता है और कार्तिक-नायरा (Kartik-Naira) के तो जैसे पैरों के नीचे से जमीन ही निकल जाती है.

ये भी पढ़ें- कायरव की इस हरकत से कार्तिक को होगा अपनी गलती का एहसास, देगा नायरा का साथ

दादी करेगी नायरा का ब्लैकमेल…

जैसा कि हम सब जानते हैं कि कार्तिक और नायरा गोयनका हाउस छोड़ चुके हैं और इसी के चलते नायरा अपने बेटे कायरव को छोड़ कर नहीं जाना चाहती थी पर वे कुछ नहीं कर सकती क्योंकि उसके लिए त्रिशा को भी इंसाफ दिलाना बेहद जरूरी है. आने वाले एपिसोड्स में कायरव अपने मम्मा पापा के जाने से काफी परेशान होने वाला है लेकिन फिर भी उसे अपनी गलती का एहसास नहीं होगा. इसी के चलते दादी भी कायरव को लेकर नायरा को ब्लैकमेल करने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- शो में आया नया ट्विस्ट, एक बार फिर अलग हुईं कार्तिक-नायरा की राहें

नायरा और कार्तिक दिलाना चाहते हैं लव-कुश को सजा…

दादी नायरा से ये कहती दिखाई देगी कि उसे त्रिशा का साथ छोड़ कर ये केस यहीं खत्म कर देना चाहिए और अपने बेटे कायरव पर ध्यान देना चाहिए. शो में ऐसा देखने को मिलने वाला है कि नायरा दादी की ये बात मानने से बिल्कुल इंकार कर देगी और कार्तिक के साथ मिलकर लव-कुश के खिलाफ ठोस सबूत ढूंढेगी जिससे कि लव-कुश को उनके कीए की सख्त से सख्त सजा मिल सके.

ये भी पढ़ें- फिर अलग हुए कार्तिक-नायरा, लव-कुश बने वजह

ये सब देख हम सब इस बात का अच्छे से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये सब करना कार्तिक-नायरा के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या कार्तिक-नायरा मिलकर लव-कुश के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर पाते हैं और त्रिशा को इंसाफ दिला पाते हैं या नहीं.

लव-कुश की वजह से कार्तिक-नायरा ने छोड़ा घर, कायरव से भी हुए दूर

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) कि कहानी दिन ब दिन एक अलग ही मोड़ लेती दिखाई दे रही है. पिछले काफी दिनों से लव-कुश (Luv-Kush) की वजह से कार्तिक-नायरा (Kartik Naira) काफी परेशान थे लेकिन अब लव-कुश की वजह से कायरव (Kairav) भी गलत रास्ते पर चल चुका है जिसके कारण अब कार्तिक-नायरा और भी ज्यादा परेशान हो गए हैं. बीते एपिसोड में कार्तिक (Mohsin Khan) के सामने लव-कुश की सारी असलीयत सामने आ गई है और उसको नायरा (Shivangi Joshi) का साथ ना देने की गलती का एहसास भी हो गया है.

ये भी पढ़ें- कायरव की इस हरकत से कार्तिक को होगा अपनी गलती का एहसास, देगा नायरा का साथ

मनीष हुआ लव-कुश को सजा दिलाने के सख्त खिलाफ…

कायरव की हरकतें और उसे बिगड़ता देख कार्तिक को यह भी एहसास हो गया है कि उसे बहुत पहले ही नायरा का साथ देकर लव-कुश को उनके कीए की सजा दिलवा देनी चाहिए थी. ऐसे में अब कार्तिक-नायरा ने ये फैसला किया है कि वे दोनों लव-कुश को सजा दिलवा कर ही रहेंगे. इसी के चलते कार्तिक नायरा का ये फैसला उन पर भारी भी पड़ने वाला है क्योंकि मनीष लव-कुश को सजा दिलाने के सख्त खिलाफ है.

ये भी पढ़ें- शो में आया नया ट्विस्ट, एक बार फिर अलग हुईं कार्तिक-नायरा की राहें

कार्तिक और नायरा ने किया घर छोड़ने का फैसला…

इसी को लेकर मनीष और कार्तिक के बीच काफी बहस भी हुई जिसके बाद कार्तिक और नायरा दोनों ने घर छोड़ने का फैसला भी कर लिया. कार्तिक ने अब जाकर ये ठान लिया है कि वे हर मोड़ पर नायरा का साथ देगा और लव-कुश के खिलाफ सारे सबूत इकठ्ठे कर उनको सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेगा और त्रिशा को इंसाफ दिलवा कर रहेगा.

ये भी पढ़ें- फिर अलग हुए कार्तिक-नायरा, लव-कुश बने वजह

कायरव ने कार्तिक के साथ चलने से किया इंकार…

ऐसे में कार्तिक और नायरा को कायरव से भी दूर होना पड़ेगा क्योंकि जब कार्तिक कायरव को लेने जाएगा तो उसको ऐसा लगेगा कि कहीं कार्तिक उसे भी पुलिस के हवाले ना कर दी इस वजह से वे उनके साथ जाने से साफ मना कर देगा. ऐसा देखने में आ रहा है कि कार्तिक और नायरा का लव-कुश को सजा दिलवाना इतना आसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- लव-कुश पर यूं फूटेगा कार्तिक का गुस्सा, घरवालों के खिलाफ जाकर नायरा लेगी ये फैसला

अब देखने वाली बात ये होगी की आखिर कैसे कार्तिक और नायरा मिलकर लव-कुश को सजा दिलाएंगे और कार्तिक और नायरा के घर छोड़ने के फैसले से उनको किस किस परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें