सरस सलिल विशेष
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) कि कहानी दिन ब दिन एक अलग ही मोड़ लेती दिखाई दे रही है. पिछले काफी दिनों से लव-कुश (Luv-Kush) की वजह से कार्तिक-नायरा (Kartik Naira) काफी परेशान थे लेकिन अब लव-कुश की वजह से कायरव (Kairav) भी गलत रास्ते पर चल चुका है जिसके कारण अब कार्तिक-नायरा और भी ज्यादा परेशान हो गए हैं. बीते एपिसोड में कार्तिक (Mohsin Khan) के सामने लव-कुश की सारी असलीयत सामने आ गई है और उसको नायरा (Shivangi Joshi) का साथ ना देने की गलती का एहसास भी हो गया है.
COMMENT