सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) कि कहानी दिन ब दिन एक अलग ही मोड़ लेती दिखाई दे रही है. पिछले काफी दिनों से लव-कुश (Luv-Kush) की वजह से कार्तिक-नायरा (Kartik Naira) काफी परेशान थे लेकिन अब लव-कुश की वजह से कायरव (Kairav) भी गलत रास्ते पर चल चुका है जिसके कारण अब कार्तिक-नायरा और भी ज्यादा परेशान हो गए हैं. बीते एपिसोड में कार्तिक (Mohsin Khan) के सामने लव-कुश की सारी असलीयत सामने आ गई है और उसको नायरा (Shivangi Joshi) का साथ ना देने की गलती का एहसास भी हो गया है.

ये भी पढ़ें- कायरव की इस हरकत से कार्तिक को होगा अपनी गलती का एहसास, देगा नायरा का साथ

मनीष हुआ लव-कुश को सजा दिलाने के सख्त खिलाफ...

कायरव की हरकतें और उसे बिगड़ता देख कार्तिक को यह भी एहसास हो गया है कि उसे बहुत पहले ही नायरा का साथ देकर लव-कुश को उनके कीए की सजा दिलवा देनी चाहिए थी. ऐसे में अब कार्तिक-नायरा ने ये फैसला किया है कि वे दोनों लव-कुश को सजा दिलवा कर ही रहेंगे. इसी के चलते कार्तिक नायरा का ये फैसला उन पर भारी भी पड़ने वाला है क्योंकि मनीष लव-कुश को सजा दिलाने के सख्त खिलाफ है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...