टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. फैंस को कहानी का ट्रैक काफी पसंद आ रहा है. शो में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि काव्या ने शाह हाउस अपने नाम कर लिया है. उसने शाह परिवार को खूब खरी-खोटी सुनाया. उसने बापूजी की सरेआम बेईज्जती भी की. इतना ही नही काव्या ने अनुपमा-वनराज के बच्चों को भी खूब सुनाया. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या के इस हरकत से शाह परिवार हैरान है तो वनराज पूरी तरह बिखर गया है. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज परिवार में अपना सम्मान वापस पाने के लिए और काव्या को सबक सिखाने के लिए नई चाल चलेगा.
ये भी पढ़ें- TMKOC: दुल्हन बनी रीटा रिपोर्टर, नहीं दिखी टप्पू और बबीता जी की जोड़ी
View this post on Instagram
शो के एक प्रोमो के अनुसार वनराज कह रहा है कि वह अपने परिवार के लिए वहीं वनराज शाह है, जो उनके लिए कुछ भी कर सकता है. शो के आने वाले एपिसोड में वनराज एक नए लुक में नजर आएगा.
शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या ने शाह हाउस पर अपना अधिकार जमाया है तो वहीं वनराज यह कोशिश कर रहा है कि उसकी जिंदगी पहले की तरह हो जाए. वह शाह परिवार के सामने उसे एक और मौका देने के लिए रिक्वेस्ट करता है.
ये भी पढ़ें- Film Review- बंटी और बबली 2: पुराने स्थापित ब्रांड को भुनाने की असफल कोशिश
View this post on Instagram
शो में आप ये भी देखेंगे कि वह अनुपमा की मदद लेगा. इसके बाद अनुपमा वनराज का साथ देगी और बापूजी से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करेगी है कि वह वनराज को एक मौका जरूर दें.
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ बापूजी अनुपमा से यह कहते हैं कि वह वनराज को एक मौका जरूर देंगे लेकिन अनुपमा को उनकी एक शर्त माननी पड़ेगी. बापूजी अनुपमा से कहते हैं कि अगर वह अनुज को अपना जीवनसाथी चुनने के लिए तैयार हो जाएगी तो वे वनराज का साथ देंगे. शो में अब ये देखना होगा कि क्या अनुपमा बापूजी की ये शर्त मानेगी?