कलर्स टीवी (Colors TV) के सबसे बड़े रिएलीटी शो बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के हर कंटेस्टेंट ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई थी और शायद यही कारण है कि हर सीजन के मुकाबले बिग बॉस का सीजन 13 सुपरहिट रहा और इस सीजन ने सबसे ज्यादा पौपुलैरिटी गेन की. भले ही इस सीजन के विनर टेलिवीजन इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) रहे लेकिन शो में आए हर कंटेस्टेंट में कुछ अलग ही बात थी.

 

View this post on Instagram

 

Masla saara toh iss sukoon ka hi hai meri jaan..!! 😜💫. Swipe 👉🏻 . . . Dress - @kirensandhu_designer @tiara_gal

A post shared by Mahira Sharma (@officialmahirasharma) on

ये भी पढ़ें- तापसी और कंगना में छिड़ी जंग, तापसी ने ऐसे लगाई ट्रोल करने वालों की क्लास

ऐसे में बिग बॉस के घर में एक कंटेस्टेंट ऐसी आई जो भले ही टॉप 5 में नही पहुंची लेकिन अपनी खूबसूरत अदाओं से सबका दिल जीत लिया और उस कंटेस्टेंट का नाम है माहिरा शर्मा (Mahira Sharma). आपको बता दें कि माहिरा शर्मा कश्मीर की रहने वाली हैं लेकिन कुछ समय से वे अपने काम की वहज से वे मुंबई में ही रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Kese hai aap 💚

A post shared by Mahira Sharma (@officialmahirasharma) on

माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने शो के दौरान कई बार अपनी कश्मीरी अदाएं दिखाईं जैसै कि कश्मीर का पहनावा और सभी ने उनकी इस पर्सनैलिटी का तारीफ भी की और तो और बिग बॉस कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) तो जैसे उन पर फिदा ही हो गए. शो के दौरान उन्होनें कई उर्दू शब्दों का भी इस्तेमाल किया जिससे कि ये साफ पता चलता है कि वे कश्मीर से अभी भी काफी जुड़ी हुई हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...