कलर्स टीवी (Colors Tv) के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) का 10वां सीजन भी अपने अंजाम तक पहुंच गया है. इस शो के हर सीजन को फैंस का भरपूर प्यार मिला है और फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने इस बार भी पूरी कोशिश कर इस सीजन को सफल बनाया है. आपको यह जान कर खुशी होगी कि 6 साल बाद इस सीजन की विनर एक लड़की बनी है.
View this post on Instagram
Khatron ke khiladi new episodes now on air. Saturday and Sunday only on colors.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा ने दिखाई कश्मीरी अदाएं, फैंस के उड़े होश
बीती रात ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 (Khatron Ke Khiladi 10) ने अपना विनर चुन लिया है और इस विनर का नाम है करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna). आपको बता दें, कि करिश्मा तन्ना ने करण पटेल (Karan Patel) और धर्मेश (Dharmesh) को पिछे छोड़ते हुए इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस दौरान रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने भी करिश्मा की सराहना करते हुए कहा कि, “मैं हमेशा से ये ट्रॉफी एक लड़की को देना चाहता था और तुमने मेरी ये इच्छा आज पूरी कर दी है”.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल