Indian Idol 2020 : इस कंटेस्टेंट की आवाज सुनकर जज भी हो जाएंगे हैरान, देखें Video

छोटे पर्दे का मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 2020’ (Indian Idol 2020) में हर दिन कंटेस्टेंट बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. शो के जज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) को ये जिम्मेदारी दी गई है कि उन्हें इन सिंगर्स में से सबसे टैलेंटेड सिंगर्स को आगे बढ़ने का मौका देना है.

इस सिंगिंग रिएलिटी शो के अपकमिंग एपिसोड में थिएटर राउंड होने वाला है. थिएटर राउंड के जरिए शो में टॉप 14 कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली हैं.

बता दें कि मेकर्स ने शो से जुड़ा एक प्रोमो जारी किया है. प्रोमो के अनुसार सभी कंटेस्टेंट्स की आवाज सुनकर नेहा कक्कड़ की खुशी का कोई भी ठिकाना नही हैं. इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि नेहा कक्कड़ के साथ-साथ विशाल डडलानी और हिमेश रेशमिया नचिकेत नाम के एक कंटेस्टेंट को देखकर चौंक जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : क्या जैस्मिन भसीन ने अली गोनी संग अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया ?

 

प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नचिकेत सीधा थिएटर राउंड में आकर सभी का दिल जीतने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- सनी देओल का कोरोना रिपोर्ट आया पाजिटीव, ट्वीट कर दी जानकारी

शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट आकाश कुमार दुबे की इंटरेस्टिंग कहानी सुनाकर हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और  विशाल डडलानी लोट-पोट हो गए. दरअसल आकाश दूबे ने जजों को बताया कि उन्हें अपने पिता से बहुत डर लगता है. जब उन्होंन इस डर के पीछे की वजह जजों को सुनाई तो विशाल डडलानी और नेहा कक्कड़ का हाल हंस- हंसकर बुरा चुका था.

जल्द ऑन एयर होने जा रहा है इंडियन आइडल 12, क्या नेहा और आदित्य की फिर से होगी लव स्टोरी शुरू?

सोनी टीवी के सबसे बड़े सिंगिग रिएलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) दर्शकों के बीच काफी पौपुलर है और साथ ही दर्शकों का फेवरेट भी है. यही वजह है कि रिएलिटी शो इंडियन आइडल का एक सीजन जैसे ही खत्म होता है तभी से ही दर्शक इसके अगले सीजन के इंतजार में जुट जाते हैं. इंडियन आइडल के 11वां सीजन ने काफी लोकप्रीयता हासिल की थी और इस सीजन के विनर सन्नी हिंदुस्तानी (Sunny Hindustani) रहे थे. इस सीजन में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और उदित नायारण (Udit Narayan) के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) की लव स्टारी भी स्टार्ट हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

Its time to relive some fantastic performances from the #AuditionRound of #IndianIdol11 tonight at 8:30 PM.

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट की बहन शाहीन को मिली रेप और जान से मारने की धमकी तो लिया ये बड़ा फैसला

अब बात करें इंडियल आइडन (Indian Idol) के अगले सीजन यानी कि सीजन 12 की तो दर्शकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है कि इंडियन आइडल सीजन 12 जल्द ही ऑन एयर होने वाला है. खबरों की माने तो इंडियन आइडल सीजन 12 इस साल अक्टूबर तक टीवी पर ऑन एयर हो जाएगा. हालांकि इस शो को लेकर सोनी टीवी (Sony TV) या मेकर्स ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है.

आपको बता दें, कि खबरों के अनुसार इंडियन आइडल के अगले सीजन में भी हर बार की तरह नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ही बतौर जज दिखाई देंगे. कुछ समय पहले शो के मेकर्स ने दर्शकों के साथ इस शो का प्रोमो शेयर किया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और तो और इस प्रोमो में खुद आदित्य नायारण (Aditya Narayan) परफोर्म करते नजर आ रहे थे और साथ ही इस बात की जानकारी भी दे रहे थे कि इस बार इंडियन आइडल के ऑडिशंस ऑनलाइन ही हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अपने फार्म हाउस वाले खेत में काम करते दिखाई दिए भाईजान, फोटो हुई वायरल

खबरें तो कुछ ऐसी भी थी कि इंडियन आइडल के साथ साथ सबका पसंदीदा शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) भी ऑन एयर किया जाएगा लेकिन अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जो कि इस समय कोरोना के संकट से जूझ रहे हैं तो अब ये कहना थोड़ा मुश्किल होगा कि शो कौन बनेगा करोड़पति कब टीवी पर ऑन एयर होगा.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने शेयर किया अपना लेटेस्ट Bikini फोटोशूट, देख कर फैंस के उड़े होश

नेहा कक्कड़ को मिला शादी का शगुन, आदित्य नारायण की तरफ से इस शख्स ने दी लाल चुनरी!

पिछले कुछ दिनों से नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण काफी सुर्खियों मे हैं. इंडियन आइडल शो में दोनों के घरवालों ने इनका रिश्ता भी पक्का कर दिया था, लेकिन वो शो का हिस्सा था. शो में दोनों की शादी की बात भी हुई. लेकिन बात अभी यहीं नहीं रुकी है. अब सिंगर कुमार सानू ने, आदित्य नारायण की तरफ से नेहा कक्कड़ के लिए एक स्पेशल गिफ्ट दिया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विकास ने शहनाज के सामने खोली असीम की पोल, गर्लफ्रेंड के लेकर कही ये बात

दरअसल हाल ही में शो में कुमार सानू आए और अपने साथ वह आदित्य की तरफ से नेहा के लिए स्पेशल चुनरी लाए. इसके बाद उन्होंने हिमेश रेशमिया के साथ मिलकर ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की सौन्ग भी गाया. वहां मौजूद बाकी कंटेस्टेंट्स ने भी नेहा के लिए गाना गाया.

ये भी पढ़ें- शराब पीते हुए पकड़े गए लव-कुश, नायरा-कार्तिक ऐसे देंगे सजा

नेहा के साथ बेटे की शादी की खबरों पर उदित नारायण ने कही यह बात…

बता दें कि काफी दिनों से यह खबरें आ रही हैं कि नेहा और आदित्य जल्द ही एक दूसरे से शादी करने वाले हैं. नेहा और आदित्य ने तो इस पर कोई कमेंट नहीं किया, लेकिन आदित्य के पापा उदित नारायण ने इस पर अपनी बात रखी है.

हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उदित ने कहा था, ‘नेहा बहुत ही प्यारी लड़की है और वह गाती भी अच्छा हैं. मुझे नेहा बहुत पसंद है और सिर्फ हमें ही नहीं वह सभी को काफी पसंद है. नेहा ने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से एक खास पहचान बनाई है. मैं उनके गाने भी सुनता रहता हूं.’

नेहा और आदित्य को लेकर उन्होंने कहा था, ‘दोनों एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं, लेकिन आगे का मुझे नहीं पता. टीवी पर दोनों को लेकर खबरें तो आ रही है, लेकिन मुझे नहीं पता कि दोनों शादी कर रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो मुझे तो खुशी होगी कि वह हमारी की फैमिली का हिस्सा होंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सलमान के मुंह से निकला शो के विनर का नाम, आप भी सुनकर रह जाएंगे दंग

रानू मंडल: रेलवे स्टेशन से बौलीवुड

लेखक- रविंद्र शिवाजी दुपारगुडे 

ये वक्त से लड़ कर अपना नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे. कल क्या होगा उस की कभी न सोचो, क्या पता कि कल वक्त खुद अपनी लकीर बदल दे.पंक्तियां तब सार्थक हो जाती हैं जब हम रानू मंडल जैसे लोगों के बारे में सुनते हैं. कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. ऐसा ही कुछ रानू मंडल के साथ हुआ.

अपनी सुरीली आवाज के दम पर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई और आज वह ऐसी जगह मौजूद हैं, जहां पहुंचना उन लोगों का सपना होता है, जो संगीत की दुनिया में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- रानू मंडल को क्यों दिया मौका, हिमेश रेशमिया ने

कुछ दिनों पहले तक पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर रानू मंडल नाम की उम्रदराज महिला अकसर पुरानी फिल्मों के गीत गा कर भीख मांगती थी. इस तरह उसे पेट भरने लायक पैसे मिल जाते थे.

ऐसे ही एक दिन वह भीख मांगतेमांगते मशहूर गायिका लता मंगेशकर का गाया हुआ फिल्म शोर का गीत ‘एक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है…’ गा रही थी. यह गीत इतना कर्णप्रिय लग रहा था कि उधर से गुजरने वाले लोगों के पैर वहां रुक गए.

ये भी पढ़ें- सनी लियोनी ने धूमधाम से मनाया बेटी का बर्थडे, इस तरह दिखी पूरी फैमिली

लोग इस बात से ताज्जुब में थे कि उस भीख मांगने वाली महिला की आवाज हूबहू लता मंगेशकर की आवाज से मिल रही थी. लोगों की उस भीड़ में सौफ्टवेयर इंजीनियर अतींद्र चक्रवर्ती भी शामिल थे. वह गाती हुई महिला का वीडियो बनाने लगे.

बाद में अतींद्र ने उस की वीडियो को यूट्यूब पर डाल दिया. इस के बाद यह वीडियो वायरल हो कर लाखों लोगों तक पहुंच गया. लोगों ने रानू मंडल की आवाज की बहुत तारीफ की.

यह वीडियो वायरल होते हुए मशहूर सिंगर और अभिनेता हिमेश रेशमिया के पास पहुंचा तो वह रानू मंडल की आवाज से बेहद प्रभावित हुए. उन्होंने रानू मंडल से मुलाकात की. उस की आवाज को गहराई से परखा.

उन्हें लगा कि अगर रानू मंडल को कुछ ट्रेंड कर दिया जाए तो वह अच्छी गायिका बन सकती हैं. इसलिए वह रानू को स्टूडियो ले गए. पहले उन्होंने रानू को अच्छा लुक दिया. उन का मेकओवर किया. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘हैप्पी हार्डी ऐंड हीर’ के लिए ‘तेरी मेरी, मेरी तेरी…’ गीत भी गवाया.

इस गीत से रानू मंडल सोशल मीडिया के माध्यम से रातोंरात दुनिया भर में मशहूर हो गईं. हिमेश रेशमिया के एक ही कदम से रानू मंडल सेलिब्रिटी की कतार में खड़ी हो गईं. इस के बाद तो फिल्म इंडस्ट्री की नामीगिरामी शख्सियतों सलमान खान, अमिताभ बच्चन आदि ने भी रानू मंडल की आवाज की बहुत तारीफ की.

साल 1979 में एक फिल्म प्रदर्शित हुई थी ‘सरगम’, जिस में अभिनेत्री जयाप्रदा और अभिनेता ऋषि कपूर पर एक गाना फिल्माया गया था. ‘डफली वाले डफली बजा’ उन दिनों यह गाना काफी मशहूर हुआ था. इस गाने को मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर ने गाया था. वही गाना अब रानू मंडल की आवाज में उन के दूसरे अलबम के रूप में सामने आया है.

हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल की आवाज में जो गाना रिकौर्ड कराया है, रानू मंडल को उस गाने का पारिश्रमिक 6 लाख रुपए मिला. रानू मंडल के बारे में अब काफी नईनई जानकारियां सामने आ रही हैं. जैसे कि वह पहले मुंबई में ही रहती थीं. तब उन्हें रानी बौबी नाम से जाना जाता था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: ‘टिकट टू फिनाले’ पाने के लिए की

रानू ने बताया कि उन के पति अभिनेता फिरोज खान के यहां खाना बनाने का काम करते थे. तब वह पति के साथ किचन में अकसर गीत गुनगुनाती रहती थी. एक दिन खुद फिरोज खान ने उन की मधुर आवाज की तारीफ की थी.

पति की मौत के बाद रानू को मुंबई छोड़ कर वापस रानाघाट आना पड़ा. रानू ने बताया कि उस का जन्म किसी फुटपाथ पर नहीं हुआ था बल्कि एक अच्छे परिवार में हुआ था. 6 साल की उम्र में ही वह अपने परिजनों से अलग हो गई थीं. उन्हें उन की बहन ने पालापोसा.

रानू मंडल ने काफी संघर्ष किए. उन्हें लता मंगेशकर के गीत बहुत प्यारे लगते थे. इसलिए जब भी मौका मिलता, वह उन के गीत गाती रहती थीं.

कहते हैं कि गरीबी में अपने सगेसंबंधी भी साथ छोड़ जाते हैं. यही रानू मंडल के साथ भी हुआ. उन की बेटी सती राय ने खुद उन का साथ छोड़ दिया था, तब रानू रानाघाट स्टेशन पर पहंचीं. इस के बाद तो प्लेटफार्म ही उन का घर बन गया. वहीं पर गाने गा कर वह भीख मांगतीं और वहीं सो जातीं. लेकिन अब रानू के सितारे गर्दिश से निकल कर चमकने लगे तो वही बेटी मां से मिली.

रानू ने गिलेशिकवे भुला कर बेटी को गले लगाया और कह दिया कि जो हो गया, वह बीता पल था. मेरी बेटी अपनी परेशानियों के कारण मुझ से दूर थी. मैं उसे बिलकुल दोष नहीं दूंगी. जबकि सती राय का कहना है कि मुझे खुद मेरे पति ने छोड़ दिया, जिस से मेरी जिंदगी भी दुख और दर्द से भरी हुई है.

उस ने कहा कि डिप्रेशन के कारण मां ने हमारा घर छोड़ दिया था. पिता की मृत्यु के बाद भी मां हमारे साथ 8 सालों तक रहीं. डिप्रेशन का शिकार बनने के कारण वह परिवार के साथ नहीं रहती थीं. उन्होंने खुद ही घर छोड़ा था. उस के बाद हमारा सपंर्क नहीं रहा.

कई बार रिश्तेदार मां के बारे में बताते थे कि तुम्हारी मां यहां हैं, वहां हैं. पर निजी जिंदगी की तकलीफों के कारण हम ने मां की तरफ ध्यान नहीं दिया. सती राय ने अपनी मां के मैनेजर अतींद्र चक्रवर्ती पर भी गंभीर आरोप लगाए. उस ने कहा कि अतींद्र उसे उस की मां से मिलने नहीं देते. इतना ही नहीं, वह उस की मां के पैसों का भी गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. पर अच्छीखासी अंगरेजी बोलने वाली रानू मंडल ने ही बेटी और अपने मैनेजर के बीच सुलह करवा दी.

अब तक रानू मंडल ने 3 गाने रिकौर्ड किए हैं और अभी कई स्टेज शो के उन्हें औफर मिल रहे हैं. यही नहीं, भोजपुरी फिल्म निर्माताओं ने भी अपनी फिल्मों में रानू की आवाज का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है. आइटम डांसर राखी सावंत ने भी कहा है कि मंदाकिनी बोरा के गाए उन के ‘छप्पन छुरी’ गाने के रिमिक्स वर्जन को रानू मंडल की आवाज दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं सपना चौधरी, फोटोज से उड़ाए फैंस के

रानू मंडल को क्यों दिया मौका, हिमेश रेशमिया ने किया ये खुलासा

सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद स्टार बनीं रानू मंडल को आज-कल बौलीवुड से काफी गाने के औफर मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर रानू का वीडियो वायरल होने के बाद हिमेश रेशमिया ने उन्हें मौका दिया अपनी फिल्म में गाना गाने का. हिमेश का ऐसा करने के बाद से उनकी खूब तारीफ हुई. इसके बाद हिमेश के इस कदम को सबने खूब सराहा था.

रानू मंडल का गाना बना ग्लोबल नंबर वन…

हाल ही में हिमेश रेशमिया ने खुलासा किया कि उन्होंने रानू को ये मौका क्यों दिया. हिमेश ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, मैं फिल्म तेरी मेरी कहानी के लिए एक फीमेल वौयस ढूंढ रहा था. जब मैंने रानू की आवाज सुनी तो मुझे उनकी आवाज में एक कनेक्ट लगा. मैंने उन्हें अगले दिन बुला लिया. उन्होंने गाना गाया और मैंने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट किए. मैंने और कुछ भी नहीं किया और फिर वो इतिहास बन गया. वो गाना फिर ग्लोबल नंबर वन बन गया.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल ने अपनी फिल्म ‘बागी’ की कमाई बाढ़ पीड़ितों में की दान

इंस्टाग्राम पोस्ट से किया एक और खुलासा…

बता दें, कि हाल ही में हिमेश ने रानू मंडल के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो में रानू मंडल गा रही थीं और उनके साथ उदित नारायण ने भी अपनी आवाज दी है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए हिमेश ने लिखा, ‘मुझे मेरे क्रिएटिव स्वाभाव ने बोला है कि ‘अपनी आने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के अगले क्लासिकल रोमांटिक सोन्ग “कह रही हैं नज़दीकियां” के लिए, मुझे सबसे टैलेंटेड और लेजेंडरी सिंगर को लेना चाहिए, फीचरिंग उदित नारायण, रानू मंडल, हिमेश रेशमिया और पायल देव, म्यूजिक इंडस्ट्री का ये खास दिन लता मंगेश्कर जी के जन्मदिन पर’.

ये भी पढ़ें- इस तारीख को रिलीज होगी बिहार क्रिकेट टीम में हावी

आपको बता दें कि सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहीं रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के गाने ‘तेरी मेरी कहानी’ से बौलीवुड में अपना डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने हिमेश के साथ कई गाने रिकौर्ड किए थे. अब रानू मंडल का ये नया गाना भी हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ का ही है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें