बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में दर्शकों को लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. हाल ही में बिग बौस हाउस में राखी सावंत (Rakhi Sawant), कश्मीरा शाह (Kashmera Shah),  विकास गुप्ता (Vikas Gupta), अर्शी खान (Arshi Khan), राहुल महाजन (Rahul Mahajan) और मनु पंजाबी (Manu Punjabi) की एंट्री हुई है. जिससे कंटेस्टेंट और भी नई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.

घर में आए ये नए सदस्य हर कंटेस्टेंट के लिए नए-नए चैलेंजे लेकर आए हैं. तो आइए जानते हैं, इस शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में...

jasmin-and-aly

शो में दिखाया गया कि जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) अपने दोस्त अली गोनी (Aly Goni) के साथ अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने दुनिया को कहा अलविदा

दरअसल घर में आई नयी सदस्य कश्मीरा शाह सबसे पहले जैस्मिन को निशाना बनाती है. कश्मीरा ने ये भी कह दिया कि अली गोनी, जैस्मिन के कारण घर से बेघर हो गया. वो जैस्मिन से कहती हैं कि आपने रुला रुलाकर अली गोनी को बाहर भेज दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

इसके बाद कश्मीर बोलती हैं कि अगर आपको जाना था तो आप चली जातीं. जैस्मिन उनको जवाब देते हुए कहती हैं कि हम दोनों का तीन साल का रिश्ता है और जो वह बोलता है वही होता है.

तो वहीं कश्मीरा, जैस्मिन को ताना मारते हुए कहती हैं, मास्टरस्टाक माई ब्यूटी.  तो उधर विकास गुप्ता भी जैस्मिन को ताना मारते हुए कहते हैं कि वह 22 साल की दिखती है और इस घर में भी एक जैसा काम करती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...