पिछले कुछ दिनों से नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण काफी सुर्खियों मे हैं. इंडियन आइडल शो में दोनों के घरवालों ने इनका रिश्ता भी पक्का कर दिया था, लेकिन वो शो का हिस्सा था. शो में दोनों की शादी की बात भी हुई. लेकिन बात अभी यहीं नहीं रुकी है. अब सिंगर कुमार सानू ने, आदित्य नारायण की तरफ से नेहा कक्कड़ के लिए एक स्पेशल गिफ्ट दिया है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विकास ने शहनाज के सामने खोली असीम की पोल, गर्लफ्रेंड के लेकर कही ये बात
दरअसल हाल ही में शो में कुमार सानू आए और अपने साथ वह आदित्य की तरफ से नेहा के लिए स्पेशल चुनरी लाए. इसके बाद उन्होंने हिमेश रेशमिया के साथ मिलकर ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की सौन्ग भी गाया. वहां मौजूद बाकी कंटेस्टेंट्स ने भी नेहा के लिए गाना गाया.
ये भी पढ़ें- शराब पीते हुए पकड़े गए लव-कुश, नायरा-कार्तिक ऐसे देंगे सजा
नेहा के साथ बेटे की शादी की खबरों पर उदित नारायण ने कही यह बात...
बता दें कि काफी दिनों से यह खबरें आ रही हैं कि नेहा और आदित्य जल्द ही एक दूसरे से शादी करने वाले हैं. नेहा और आदित्य ने तो इस पर कोई कमेंट नहीं किया, लेकिन आदित्य के पापा उदित नारायण ने इस पर अपनी बात रखी है.